Himachal News: भूषण ज्वेलर्स की तीनों बहुओं ने आपदा राहत कोष में दी दो माह की सैलरी, सीएम सुक्खू से हुई प्रभावित ddnewsportal.com

Himachal News: भूषण ज्वेलर्स की तीनों बहुओं ने आपदा राहत कोष में दी दो माह की सैलरी, सीएम सुक्खू से हुई प्रभावित  ddnewsportal.com

Himachal News: भूषण ज्वेलर्स की तीनों बहुओं ने आपदा राहत कोष में दी दो माह की सैलरी, सीएम सुक्खू से हुई प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में इस बार की बरसात भारी तबाही लेकर आई। प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कई लोंगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। लेकिन दुख की इस घड़ी में प्रदेश की जनता भी सरकार के साथ खड़ी रही। यही कारण है कि प्रदेश सरकार के आपदा राहत कोष में जनता ने दिल खोलकर दान दिया। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स सोलन की तीन बहुओं ने भी अपनी सैलरी के लाखों रुपये सीएम आपदा राहत कोष को दान किए है। बुधवार को कुलभूषण गुप्ता की अगुवाई में तीनों बहुएं मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने विनय गुप्ता की मौजदूगी में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह

सुक्खू से मुलाकात कर आपदा राहत कोष में अपने दो महीने की सैलरी पांच लाख एक हजार रूपये का चैक सीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यह राशि आपदा प्रभावितों के पुर्नउत्थान में सहयोग करेगी। बता दें कि भूषण ज्वेलर्स अक्सर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेता है। 
मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने विनय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने अपनी बचत से 51 लाख रूपये की राशि राहत कोष में दान की, जो बहुत बड़ी बात है। वह सीएम सुक्खू के इस कदम से बहुत प्रभावित हुई कि जब प्रदेश का मुखिया अपनी पूरी जमा पूंजी जनता के लिए दान दे सकते हैं तो हम आम जनता को भी इसमे जरूर सहयोग करना चाहिए। इसीलिए हमने अपनी दो माह की सैलरी आपदा राहत कोष में दान देने का फैसला लिया।