प्रतिभा सिंह गिरफ्तार....... 21 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

प्रतिभा सिंह गिरफ्तार.......  21 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रतिभा सिंह और अन्य नेता।

प्रतिभा सिंह गिरफ्तार.......

21 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

4 हजार प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती 
फ्लैगशिप कार्यक्रमों का ब्योरा तलब 
शिमला में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन 
दही-लस्सी-दूध से बने उत्पाद भी महंगे
Alert: व्हाट्सएप भी हो रहा हैक
हाटी समुदाय सौगात के करीब
उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य: सुखराम
65 लाख की पेयजल योजना समर्पित
6 मुख्य बिंदुओं पर प्रदेश का विकास: सैजल
तो 27 जुलाई से करेंगे हड़ताल 
नम्बरदारों ने रखी अपनी ये मांगें
सड़क हादसे में एक की मौत
दो हिस्सों में मिला युवक का शव

सिरमौर जिला में आज 25 मामले....... और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

स्थानीय (सिरमौर)

1- डाॅ. सैजल ने सिरमौर में गिनाई सरकार की उपलब्धियां।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलम्बन, स्वरोजगार और सम्मान इन छः मुख्य बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दे रही है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री ने आज नौहराधार में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर आवागामन की सुविधा, उच्च गुणवता और संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ लोगों के कल्याण हेतू अनेकों योजनाऐ चलाकर उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर स्वाबलम्बी बनाने के अतिरिक्त प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 से 70 वर्ष किया तथा अब इसे घटाकर 60 वर्ष किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलाकर मरीज का 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उसी तर्ज पर प्रदेश में हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी अनूठी पहल है जिसके तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोग जो 8 घातक रोगों  से जिसमें कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त है उनके इलाज तथा देखभाल के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 3 हजार रुपये की राशि प्रतिमाह सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जा रही है। सहारा योजना के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है जिससे स्वस्थ प्रदेश की परिकल्पना भी साकार हो रही है। गम्भीर रोग से ग्रस्त जिला सिरमौर में 500 से अधिक मरीज इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिन्हें प्रति माह 3 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा करवाई जा रही है जो मुश्किल के समय में पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं छुटा है जिसे किसी न किसी रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो, उसमें चाहे युवा, महिला, बुजुर्ग, मेहनतकश मजदूर, दिव्यांगजन, विधवा सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार की महिला को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है, जिसके तहत प्रदेश में प्रत्येक परिवार की रसोई को धुआं मुक्त बना दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के बेरोजगार युवा- युवतियों को स्वरोजगार चलाने के लिए महत्वाकाक्षीं मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना चलाकर एक करोड़ रूपये तक का ऋण 25, 30 तथा 35 प्रतिशत की दर से अनुदान उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वाबलम्वीं बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पश्चात, स्वास्थ्य मंत्री ने नव स्तरोन्नत हुए प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के शुभारंभ करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के भराडी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था। उन्होंने कहा कि भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से यहा के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है तथा वर्तमान में प्रदेश में 1800 से अधिक चिकित्सक स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि सरकार द्वारा शीघ्र ही 500 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगवाये। स्वास्थ्य मंत्री ने भराडी महिला मण्डल भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने नव स्तरोन्नत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीडीसी संगडाह मेला राम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, अनुसूचित जाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान, अध्यक्ष भाजपा मण्डल रेणुका जी सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष विजेन्द्र, उपमण्डल दण्डाधिकारी संगडाह विक्रम नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत नौहराधार राजेन्द्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ राजन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। 

2- उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम की वर्चुअल बैठक में ऊर्जा मंत्री ने लिया भाग।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर/2047 के उपलक्ष्य पर 25 से 31 जुलाई 2022 तक देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में केंद्रीय ऊर्जा एवं एनआरई मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस बैठक में सभी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के सभी जिलों में दो

स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में देश में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों तथा आमजन को योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया 31 जुलाई को कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में इस कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई को पांवटा साहिब तथा 29 जुलाई को राजगढ़ में होगा। 
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने खोदरी माजरी पंचायत में 65 लाख से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस योजना से क्षेत्र के लगभग 6663 लोग लाभान्वित होंगे। पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में यमुना नदी तथा बाता नदी के तटीयकरण पर 276 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पांवटा जल शक्ति मण्डल के अर्न्तगत 19 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हैं जिसमे 11 पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 8 पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन पेयजल योजनाओं पर 23 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं, जिससे 50 पंचायतो के 119 गॉंव के 29315 परिवार लाभान्वित होंगे। पांवटा मण्डल के अर्न्तगत 5 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं जिनकी अनुमानित लागत सात करोड़ रुपए है। इसके अतिरिक्त, पांच सिंचाई योजनाएँ भी स्वीकृत हुई हैं, जिनकी अनुमानित लागत 18 करोड़ रुपए है। इन सभी योजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत पांवटा मण्डल के अर्न्तगत 4 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं जिनकी अनुमानित लागत 4 करोड़ रुपए है जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि एन.डी.बी. के अर्न्तगत एक प्रोजेक्ट की प्रशासनिक स्वीकृति 27 करोड़ की प्राप्त हो चुकी है, जिसमें

ट्रांसगिरी क्षेत्र की 16 पंचायतों के 23 गांव के 33 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके अतिरिक्त ए.डी.बी. के अर्न्तगत एक प्रोजेक्ट की प्राशासनिक स्वीकृति 13 करोड़ रुपए की प्राप्त हो चुकी है, जिससे 5 पंचायतों के 13 गांव की 10 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित  होगी।
उन्होंने बताया कि पांवटा शहर के मल निकास कि एक योजना चलाई गई है जिसका जोन-1 व जोन-2 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा योजना सुचारू रूप से चल रही है। इसके अतिरिक्त, जोन-3 का कार्य प्रगति पर है, जिसकी  अनुमानित लागत 16.61 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पांवटा शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण की स्वीकृत हुई है, जिसकी अनुमानित लागत 8.94 करोड़ रुपए है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पांवटा साहिब मण्डल में प्रधानमंत्री कषि सिंचाई योजना के अर्न्तगत गिरी सिचांई योजना नहर के दाहिने तट पर 1 योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसकी अनुमानित लागत 37.48 करोड़ रुपए है जिसका कवरेज क्षेत्र 1662.01 हेक्टयर है। इसी प्रकार बाहिने तट पर 1 योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसकी अनुमानित लागत 33.25 करोड़ रुपए है जिसका कवरेज क्षेत्र 1333.76 हेक्टयर है।
इस अवसर पर ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल, अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड दर्शन सिंह, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- तो 27 जुलाई के बाद हड़ताल पर जाएंगे इस संघ के कर्मी...

जिला सिरमौर जल रक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जल रक्षकों को 12 साल की बजाय 8 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। साथ ही इनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए। यदि ऐसा नही होता है तो 27 जुलाई के बाद जल रक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जल रक्षकों ने डीसी सिरमौर के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है। उपाध्यक्ष जल रक्षक संघ जिला

सिरमौर हरिचंद ठाकुर ने कहा कि जल रक्षकों को 12 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाता है। ऐसे में सरकार से लगातार यह मांग की जा रही है कि उन्हें 12 साल की बजाय 8 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। वही जल रक्षकों का यह भी कहना है कि उन्हें मौजूदा समय में मात्र 4500 रुपए वेतन मिलता है जिससे घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार से वह वेतन बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे गए ज्ञापन में जल रक्षकों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि 27 जुलाई तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जाता है तो जल रक्षक अपना कार्य बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।

4- रोटरी पाँवटा ने की शहर को हरा-भरा रखने की शुरूआत।

रोटरी पांवटा ने प्रधान राकेश रहल के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ व हरा भरा रखने की मुहिम की शुरुआत की। प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन शांति स्वरुप गुप्ता व अन्य रोटरी मेंबर्स ने बद्रीनगर चौक से वाई प्वाइंट तक नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के बीच पौधारोपण किया। पहले चरण में सैकड़ों पौधे रोपे गए। पौधारोपण पूरी तरह

से वन विभाग से तालमेल बिठा कर किया गया। मुख्य रूप से उन पौधों को तरजीह दी गई जिनकी लंबाई ज्यादा न बढ़े जिससे वे यातायात में बाधा न पहुंचाए। इस प्रोजैक्ट के दौरान प्रधान रहल, शान्ति स्वरूप गुप्ता, अरुण शर्मा, डॉक्टर सबलोक, अनिल सैनी, कविता गर्ग, राकेश गर्ग, अरविंद मारवाह, जी के शर्मा व अन्य रोटेरियन पौधे लगाते दिखे। प्रधान रहल ने बताया कि रोटरी हर साल की भांति इस वर्ष भी समाज के लिए समर्पित रहेगा व अपने शहर को साफ सुथरा वा हरा भरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

5- रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं: मंजूर अली

पाँवटा साहिब उपमंडल की माजरा उपतसील के नम्बरदारों की एक विशेष बैठक हिमाचल प्रदेश नम्बरदार महासंघ के उपप्रधान मंजूर अली मलिक की अध्यक्षता में माजरा में हुई। जिसमें नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार ठाकुर और फील्ड कानूनगो दिनेश कुमार चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। नम्बरदारों ने मंजूर अली मलिक की अगुवाई में तहसीलदार को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान नम्बरदारों ने अपनी कुछ मांगे और समस्याएं तहसीलदार जी के सामने रखी

जिसमेंनम्बरदारों का मानदेय भता प्रति तिमाही उनको दिया जाए। राजस्व का मामला इकट्ठा करने के लिए नई डालवाच दी जाये। रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं और सभी सम्मानित नम्बदारो को पहचान पत्र दिए जायें आदि मांगे शामिल रही। तहसीलदार इन्द्र कुमार ठाकुर ने नम्बरदारो कि सभी समस्याओं को जल्दी से जल्दी हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में नम्बरदार मंजूर अली मलिक, निर्मल सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौधरी, सोमपाल, जाकिर हुसैन, नाजर अली, राकेश जंग, दलगंजन सिंह, यासीन अली, सुरेन्द्र पाल, देशराज, जयपाल सिंह, मलकीयत सिंह और निराजन सिंह आदि नम्बरदार मौजूद रहे।

6- खड़ी बस से टकराई मोटरसाइकिल, एक युवक की मौत।

पांवटा साहिब से किलोड़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हो गया है। भुगरणी के समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई। जिससे एक को गंभीर चोट लगी है और दूसरा दूसरे की मौत हो गई है। दोनों युवक अपने घर से बुधवार सुबह 11 बजे से पांवटा साहिब के लिए निकले हुए थे लेकिन जब युवक देर रात तक घर नहीं आए तो घर वालों को चिंता सताने लगी। रात को

जैसे तैसे करके संपर्क किया तो पता चला कि भुंगरणी के पास दोनों युवक का एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस के मुताबिक विश्वनाथ पुत्र तिलक नाथ पुरुवाला वाले का रहने वाला था उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां से जय कृष्ण पुत्र काका राम पुरुवाला को प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

7- पांवटा- कल से 18 से अधिक आयु वर्ग को लगाया जाएगा बूस्टर डोज।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 से अधिक आयु वर्ग को 22 जुलाई 2022 को 15 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बागरण, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भाटावाली, उप स्वास्थ्य केंद्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटरी ब्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र टारु भैला, उप स्वास्थ्य केंद्र पोका, उप स्वास्थ्य केंद्र परदुनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ इन सभी केन्द्रों में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।

(हिमाचल)

1- हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली में गिरफ्तार। 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने कीशखबर आई है। गुरूवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के समन के विरोध में दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। सभी को विरला मंदिर पुलिस थाने में रखा गया है। 
प्रतिभा सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी कर केंद्र सरकार कांग्रेसी

नेताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकती है। कांग्रेस पूरी तरह से गांधी परिवार के साथ है। जिस तरह मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस उससे घबराने वाली नहीं है। प्रतिभा सिंह की गिरफ्तारी पर हिमाचल कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता देवेंद्र बुशेहरी ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि बीते आठ सालों से देश में किसी भी विरोधी को बोलने नहीं दिया जा रहा है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है। उसके खिलाफ ED, CBI और इनकम टैक्स लगा दी जाती है और झूठे मुकदमे बनाकर आवाज को दबा दिया जाता है। समाचार लिखे जाने तक रिहाई की सूचना नही आई थी। 

2- 28 को कैबिनेट- 4 हजार प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती एजेंडे में, कारोना पर बंदिशें...

हिमाचल प्रदेश की कैंसल हुई कैबिनेट की बैठक 28 जुलाई को होने जा रही है। बैठक के लिए एजेंडा फाइनल किया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 4,000 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती और यूजीसी पे स्केल पर कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में बैठक होगी। शिक्षा विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के करीब 4700 शिक्षकों को हरियाणा की तर्ज पर यूजीसी पे स्केल दिया जाएगा। एक वर्ष का एनटीटी डिप्लोमा करने वाले शिक्षक बन सकेंगे। शिक्षक भर्ती में आंगनबाड़ी वर्करों को भी प्राथमिकता मिलेगी। बीते कई माह से शिक्षा विभाग के दोनों प्रस्ताव लटके हैं। शिक्षकों को यूजीसी पे स्केल देने के लिए शिक्षा विभाग ने विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर वित्त महकमे को भेजा है। पे स्केल देने के लिए करीब 450 करोड़ का सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा। वर्ष 2016 से शिक्षकों को इसका एरियर भी मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से 39 माह के लिए यूजीसी पे स्केल की आधी राशि प्रदेश सरकार को दी जाएगी। बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने इस मामले को जल्द हल करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उधर, एक वर्ष का नर्सरी टीचर

ट्रेनिंग (एनटीटी) का डिप्लोमा करने वाले प्री प्राइमरी शिक्षक बन सकेंगे। नर्सरी-केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए 4,000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी। बीते कई माह से प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला फाइलों में ही घूम रहा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त एनटीटी संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले ही भर्ती में शामिल होंगे। प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 70 फीसदी पद एनटीटी, अर्ली चाइल्ड हुड केयर कोर्स करने वालों और 30 फीसदी पद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से भरने का प्रस्ताव है। एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जानी है। शिक्षा विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव में दस विद्यार्थियों से अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने और शिक्षकों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय करने की सिफारिश की गई है।

3- फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सीएम जयराम ठाकुर ने सभी सरकारी विभागों से ब्योरा किया तलब।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की सख्ती के बाद फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सीएम जयराम ठाकुर ने सभी सरकारी विभागों से ब्योरा तलब किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसकी जानकारी प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही कॉन्फ्रेंस में भी देनी है। यह कॉन्फ्रेंस 24 जुलाई को प्रस्तावित बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार चुनावी साल में केंद्र ने हिमाचल

प्रदेश सरकार से पूछा है कि किस योजना में कितनी तरक्की हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्य सचिव आरडी धीमान समेत कई प्रशासनिक सचिवों को बुलाया और उनसे पूछा कि किस योजना का काम कहां तक पहुंचा है। योजनाओं में ढील को उन्होंने दुरुस्त करने को कहा। इस संबंध में विस्तृत डाटा तैयार करने को कहा। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग से राज्य सरकार को पत्र आया है। इसमें स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। इस बारे में एक विस्तृत डाटा बेस भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये है योजनाएं- 

स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना (जेएनएनयूआरएम), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

4- शिमला में कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन।

सोनिया गांधी की ईडी की ओर से पूछताछ के बीच शिमला में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस के कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंदर सुक्खू भी प्रदर्शन में शामिल हुए। सुक्खू ने केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस खूब आक्रामक मुद्रा में

है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मामले बना कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। भाजपा की नीतियों और निर्णयों के विरोध में शिमला में ईडी के कार्यालय के समक्ष आज प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

5- हाटी समुदाय को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात, ड्राफ्ट को मंजूरी, कैबिनेट नोट तैयार..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जल्द जनजातीय दर्जा मिल सकता है। यही नहीं, गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा भी मिल सकता है। हाटी समुदाय पांच दशकों से जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रहा है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जनजातीय विभाग ने हिमाचल सरकार की ओर से भेजे गए ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट नोट को विभिन्न विभागों की संस्तुति के लिए भेज दिया गया है। इन विभागों की संस्तुति मिलने के बाद इसे केंद्रीय कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। वर्तमान में मानसून सत्र जारी है और इस दौरान जब भी केंद्रीय कैबिनेट की जैसे ही बैठक होती है, उसमें इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए लाया जाएगा। चर्चा के बाद केंद्रीय कैबिनेट सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजाति और गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दे सकती है। यदि इसे जौनसार बाबर की तर्ज पर अनुच्छेद 342 के तहत कैबिनेट पारित करती है तो यह अध्यादेश राष्ट्रपति की संस्तुति से भी लागू हो सकता है। कैबिनेट इसे लोकसभा के मानसून सत्र में

भी चर्चा के लिए ले जा सकती है। हाटी समुदाय 1967 से जनजातीय दर्जा देने की मांग करता आ रहा है, क्योंकि इसी वर्ष केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के जौनसार बाबर को जनजातीय दर्जा दे दिया था। जौनसार बाबर और गिरिपार क्षेत्र के मध्य में  टौंस नदी ही है। इसे आधार बनाते हुए हाटी समुदाय भी ट्राइबल का दर्जा मांग रहा है।
उधर, केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन शास्त्री ने कहा कि इस तरह की जानकारी मिली है। जल्द ही गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख हाटियों को जनजातीय दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह से मिला था। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जौनसार बाबर की तर्ज पर गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा जल्द दिया जाएगा। 

6- अब दही, लस्सी और दूध से बने उत्पाद भी महंगे।

खाद्य वस्तुओं पर पांच फीसदी जीएसटी लागू होने से अब दही, लस्सी और दूध से बने उत्पाद महंगे हो गए हैं। अमूल और मेट्रो कंपनी ने दही के दाम में चार से पांच रुपये और लस्सी के पैकेट में एक रुपये प्रति किलो की दर से वृद्धि कर दी है। अमूल का दही पहले बाजार में 65 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। नई दरें लागू होने के बाद 69 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 750 मिलीलीटर लस्सी का पैकेट पहले 20 रुपये में बिकता था, लेकिन अब एक रुपये वृद्धि के बाद 21 रुपये में बिक रहा है। दूध से अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने भी 25 जुलाई तक दही और लस्सी समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल के दुकानदारों रजनीश कुमार, सुरेश और प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि अमूल कंपनी के दही के दाम में प्रति किलो 4 रुपये की वृद्धि और लस्सी में एक रुपये की वृद्धि हुई है। मेट्रो कंपनी ने भी दही के दाम वृद्धि कर दी है। मेट्रो कंपनी के डीलर तेज प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि दही पूर्व में मटके में 90 रुपये किलो था, जो अब 95 रुपये किलो हो गया है। इसी तरह पाउच में दही पहले 65 रुपये किलो था, लेकिन अब 70 रुपये किलो कर दिया है। दुकानदारों और डीलरों का कहना है कि कंपनी ने पांच फीसदी जीएसटी की आड़ में 11 से 12 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं। इससे ग्राहकों के साथ दुकानदारों और डीलरों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। दुकानदारों का मुनाफा काफी कम हो गया है। इससे आने वाले समय में कई दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होने वाला है। ग्राहकों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

7- सतर्क नही हुए तो आपका WhatsApp Account भी हो सकता है Hack: राठौर 

साइबर अपराधियों द्वारा अब लोगों के व्हाट्सएप एकाउण्ट को हैक कर उनके मित्रों से किसी आपातकालीन समस्या का हवाला देते  हुए अवैध रुप से पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे मामले साइबर सेल शिमला के पास भी पंहुच रहे हैं जिसके बाद सेल ने एडवाइजरी जारी की है। सेल के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि अपराधियों द्वारा इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने के लिए नये तरीके अपनाये जारहे हैं, जिनके बारे मे जानना जरूरी है।

अपराध करने का तरीका-

सर्वप्रथम साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के सिम को 2g से 4g में अपग्रेड करने या नेटवर्क कनेक्टविटी को बेहतर बनाने का हवाला देते हुए लोगों के पास ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर फोन किया जाता है जिसमें उपरोक्त  समस्याओं के निराकरण हेतु लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे कॉल फावर्डिंग का कोड डायल कराया जाता है जिससे सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर आने वाले सभी फोन, डायल  कराये गये नंबर पर डायवर्ट हो जाती है। 
उदाहरण के लिए जैसे यदि किसी रिलायंस जियो के नंबर पर आने वाले सभी कॉल को डायवर्ट करना है तो मोबाइल में एक कोड डायल करने पर कॉल डायवर्ट हो जाती है। इसी प्रकार सभी टेलीकॉम कंपनियों के अलग-अलग डायवर्ट कोड हैं।
पुनः साइबर अपराधियों द्वारा अपने मोबाइल में व्हाट्सएप  को खोलकर उसमें पीड़ित के मोबाइल नंबर को डाला जाता है, मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन व व्हाट्सएप एक्सेस के लिए सर्वप्रथम टेक्स्ट मैसेज जाता है, जब एप मे ओटीपी नही डाली

जाती तो कुछ समय पश्चात ओटीपी प्राप्त  करने हेतु कॉल का ऑप्शन साइबर अपराधियों द्वारा चुना जाता है जिसपर व्हाट्सएप द्वारा ओटीपी डिलीवर्ड करने हेतु कॉल  किया जाता है, चूंकि उस नंबर पर आने वाले सभी कॉल पहले से ही साइबर अपराधी के मोबाइल पर डायवर्ट होते हैं। जिससे व्हाट्सएप की ओटीपी डिलीवरी कॉल साइबर अपराधी के मोबाइल नंबर पर जाती है जहां से ओटीपी प्राप्त कर पीड़ित के व्हाट्सएप का एक्सेस साइबर अपराधियों द्वारा ले लिया जाता है तथा टू स्टेप वेरीफिकेशन भी लगा दिया जाता है जिससे पीड़ित पुनः अपने व्हाट्सएप खाते का एक्सेस नही ले पाता है।
अब साइबर आपराधियों द्वारा पीड़ित के परिचित, मित्रों इत्यादि से तमाम प्रकार की समस्याओं का हवाला देते हुए अवैध रुप से पैसे की मांग की जाती है। इस ट्रैप में फँसकर लोग साइबर ठगों को अपना मित्र समझकर पैसे ट्रांसफर कर देते है।

बचाव के तरीके-

बिना जांचे-परखे किसी अनजान कॉल पर बताये गये कोड इत्यादि अपने मोबाइल में डायल न करें।
हमेशा अपने सोशल मीडिया के खातों का मजबूत पासवर्ड बनाये जिसमें संख्या, अक्षर व चिह्न तीनों हो।
अपने सोशल मीडिया खातों पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन लगा कर रखें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि कोई पैसे की मांग कर करता है तो बिना जांचे परखे पैसे ट्रांसफर न करे।
अपनी किसी भी समस्या के समाधान हेतु गूगल से ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर ना निकाले , हमेशा संबंधित की ऑफिशियल बेवसाइट से ही संपर्क सूत्र ढूंढे।

8- प्रशिक्षु छात्र का दो हिस्सों मे मिला शव, पुलिस जुटी जांच में।

हिमाचल प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज बिलासपुर (कलोल) के लापता प्रशिक्षु का शव दो हिस्सों में मिला है। अंकित कुमार झंडूता उपमंडल के तहत समोह गांव का निवासी था। वह 14 जुलाई से लापता था। समोह जंगल में बकरियां चरा रहे एक व्यक्ति को आधा शव दिखाई दिया। सूचना पर झंडूता थाना पुलिस पहुंची।

छानबीन की गई तो शव का दूसरा हिस्सा बरोहा के पास बोरी में मिला। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंचे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-