हिमाचल चुनाव: नही थमी बगावत....... 23 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल चुनाव: नही थमी बगावत.......  23 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल चुनाव: नही थमी बगावत.......

23 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

IGMC: नए ओपीडी भवन पर संकट
भाजपा-कांग्रेस-आप के स्टार प्रचारक
डैमेज कंट्रोल: कोई माना कोई नहीं
भाजपा विधायक लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
31 को कुल्लू-मंडी में प्रियंका गांधी
प्रतिभा का प्रचार दीवाली के बाद से
सुखराम चौधरी है लाखों के कर्जदार
हिमाचल में सिर्फ ग्रीन पटाखे 8 से 10
हिंदू त्यौहारों से खिलवाड़ मंजूर नही: अरूण 
खेलकूद निखारती है प्रतिभा: चौहान
स्कूली बच्चों की सुंदर रंगोली
बिना परमिट सफेदा पर जुर्माना 

(आज की तस्वीर) भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, कोहली बने स्टार।

स्थानीय (सिरमौर)

1- सुखराम चौधरी पर लाखों की है देनदारियां।

पाँवटा साहिब से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के साथ हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इस ब्यौरे के मुताबिक उनकी करीब 70 लाख रूपये की देनदारियां है। हलफनामे के मुताबिक पांवटा साहिब विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी के

पास 27,76,408 रुपये, पत्नी शशिबाला के पास 47,55,541 रुपये, बेटी गीतांजलि चौधरी के नाम 19,67,735 रुपये, बेटी नवनीत चौधरी के नाम 1,54,819 रुपये, बेटी अनुराधा चौधरी के नाम 6,17,048 रुपये की चल संपति है। इसके साथ साथ सुखराम चौधरी के नाम 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपति भी है। सुखराम चौधरी ने अपनी बेटी नवनीत चौधरी की शिक्षा के लिए 16,65,278 रुपये का कर्ज भी लिया है। और उनके पास 69,04,722 रुपये की देनदारियां भी है।

2- राजनैतिक: डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क कर रहे सुखराम चौधरी।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में पाँवटा साहिब में भी राजनैतिक दल घर घर दस्तक दे रहे हैं। पाँवटा साहिब से भाजपा के उम्मीदवार व निवर्तमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी डोर टू डोर जन संपर्क में जुट गये हैं। रविवार को सुबह सुखराम चौधरी ने पाँवटा के बूथ न० 7 ग्राम बैंकुआ में डोर-टू-डोर जन-सम्पर्क अभियान में भाग लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान बलबीर धीमान, भाजपा प्रदेश ओ.बी.सी. मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुखराम चौधरी ने जनता से विकास के नाम पर

वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस पांच वर्ष के कार्यकाल में पाँवटा साहिब में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जो मांगा वो उन्होंने दिया। इतना विकास पिछले 25 वर्ष में नही हुआ। पैयजल और सिंचाई के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। इस विकास कार्य की निरंतरता को आगे बढ़ाने के लिए जनता उनका फिर से साथ दें और भाजपा को जीताकर फिर सरकार बनाने में सहयोग करें। मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि लोगो ने मिलकर मिल रहे रुझान बता रहे हैं कि पाँवटा के साथ-साथ समस्त प्रदेश में पुनः कमल खिलेगा। इस दौरान  रमेश चंद्र, राम प्रसाद, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गगन कुमार, राजकुमार, सुरेश कुमार, नंद लाल, प्रेम कुमार, गौरव कुमार आदि भी मौजूद रहे। 

3- खेलकूद प्रतियोगिता से उभरती है युवाओं की प्रतिभा: चौहान

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के नघेता स्कूल प्रांगण में चूड़ेश्वर क्रिकेट क्लब नघेता राजतोउ द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मजदूर युवा नेता प्रदीप चौहान ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रदीप चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ दुर्गम क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है, जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। प्रदीप चौहान ने बताया कि आज के समय में युवा नशे की ओर

बढ़ रहा है और खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को नशे से दूर कर सकता है उन्होंने क्लब के सभी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहाड़ी इलाकों में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत जरूरी है ताकि युवा नशे से दूर रह कर आगे बढ़ सके और देश का नाम रोशन कर सकें। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में 46 टीमें भाग ले रही है। क्लब पिछले 5 वर्षों से लगातार यह टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इससे पहले चूड़ेश्वर क्रिकेट क्लब नघेता राजतोउ क्लब के प्रधान मनोज पुंडीर ने मुख्य अतिथि को टोपी और शाॅल पहना कर सम्मानित किया। आयोजन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, रजत भारद्वाज, सुदेश शर्मा, रमन, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक, अखिल, सुशील, पंकज, नितिन, तनुज, विपिन, अजय, परवीन, सोनू, अमित, योगेश आदि युवा भी मौजूद रहे।

4- Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल के बच्चों ने बनाई सुंदर रंगोली।

पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबी जीत कोर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दीवाली पर विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली बनाई। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि विद्यालय में सभी अध्यापकों-अध्यापिकाओं द्वारा एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस

अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और अध्यापक -अध्यापिकाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधक जुगल किशोर गुप्ता ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओ एवं विद्यार्थियों को दीपावली की बधाई दी।

5- दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस अंदाज में मनाई दीवाली...

पाँवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल केरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने दीपोत्सव का पर्व अलग अंदाज में मनाया। बचचों ने दीवाली के मौके पर स्कूल प्रांगण में सुंदर रंगोली बनाई। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय में

सभी अध्यापकों-अध्यापिकाओं द्वारा एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और अध्यापक-अध्यापिकाओ ने भी बच्चों का सहयोग किया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओ एवं विद्यार्थियों को दीपावली की बधाई भी दी।

6- पटाखों पर देवी-देवताओं के चित्र नही होंगे मान्य: अरूण

हिंदू जागरण मंच (युवा) सिरमौर के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे पर प्रकाश की, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की समान प्रतीकात्मक जीत का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन कुछ षड्यंत्रकारियों द्वारा हमेशा दीपावली पर्व को टारगेट किया जाता है। हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जाता है। जैसे पटाखों पर प्रतिबंध

लगाना तथा पटाखों पर देवी-देवताओं के चित्र लगाना, इस प्रकार का काम किया जाता है। जिससे हिंदू आस्थाओं को आघात पहुंचाने का कार्य किसी षड्यंत्र के तहत किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों पर ही ज्ञान देने की बात कुछ लोगों द्वारा की जाती है। हिंदुओं के त्यौहारों को कम प्रभावशाली दिखाने का  प्रयास किया जा रहा है, इस बात को प्रत्येक सनातनी हिंदू को समझना चाहिए। हिंदू त्योहारों के माध्यम से ही राष्ट्र को संदेश देने का कार्य किया जाता है। हमारे पूर्वज इस राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने के लिए अलग-अलग माध्यम से चेतना और जनचेतना का आगाज करते रहे हैं। आज हिंदू त्यौहार हमारी आस्थाओं का केंद्र है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारियों द्वारा सोचे समझे षड्यंत्र के तहत इन त्योहारों को दूषित करने का प्रयास किया जाता है। हमे इन षड्यंत्रकारी मक़सद को कामयाब नही होने देना है। 
 
7- बिना परमिट सफेदा पकडने पर बड़ा जुर्माना।

पावंटा वन विभाग की टीम ने लकड़ी लें जाने के लिए जारी होने वाला परमिट लिए बगैर सफेदे की लकड़ी लें जाता एक ट्रैक्टर पकड़ा है, जिससे 33000 का जुर्माना वसूल किया गया है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि सामूहिक गश्त पर निकली

माजरा वन परिक्षेत्र की ब्लॉक-स्तरीय टीम को रात 9 बजे के आसपास बातापुल से नीचे एक ट्रैक्टर के अवैध रूप से लकड़ी ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। पीछा करने पर सत्तीवाला के समीप ट्रैक्टर को रोका गया। ट्रैक्टर चालक लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। बिना परमिट व सूर्यास्त के बाद लकड़ी परिवहन करने के जुर्म में चालक से भारतीय वन अधिनियम की धारा 41 के तहत वाहन जब्त किया गया व रू 33000 जुर्माना वसूला गया है। 

(हिमाचल)

1- IGMC- चुनाव के बाद ही अब ओपीडी को नये भवन में शुरू करने की अनुमति।

शिमला आईजीएमसी में बने नए ओपीडी भवन का सरकार ने चुनाव आचार संहिता से पहले उद्घाटन तो कर दिया था लेकिन आज तक ओपीडी शुरू नहीं हो पाई है। चुनाव के बाद ही अब ओपीडी को शुरू करने की अनुमति मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस भवन पर एनजीटी की तलवार लटकी है। वहीं अब चुनाव आचार संहिता भी लगी है, ऐसे में ओपीडी भवन के शुरू होने का लोगों को फिर से इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव आचार संहिता हटने व एनजीटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ओपीडी पुराने से नए भवन में शिफ्ट होगी। आपको बता दें कि आईजीएमसी में प्रदेशभर से सैंकड़ों मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं। अगर भवन में बन रही ओपीडी शुरू हो जाती तो यहां पर

मरीजों को धक्के खाने को मजबूर न होना पड़ता। इन दिनों आईजीएमसी में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो गई है। एक दिन में 3000 से 3500 के बीच ओपीडी रहती है। आईजीएमसी में नए भवन की बात की जाए तो यह शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी। 13 मंजिल इस इमारत की ऊंचाई 47 मीटर है। इससे पहले हाईकोर्ट की 10 मंजिला बिल्डिंग शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग मानी जा रही थी। इसकी ऊंचाई करीब 36 मीटर है। ओपीडी ब्लॉक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पूरे भवन में लिफ्टों का प्रावधान किया गया है।

नए भवन में ये ओपीडी होंगी शिफ्ट :- 

नए ओपीडी भवन में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, काॢडयोलॉजी, रेडियोथैरेपी, डर्मेटोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, आई ओपीडी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, ईएनटी, सीटीवीएस और पैथेटिक सर्जरी ओपीडी ब्लॉक तैयार किए हैं, इसमें नई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। सभी विभागों की सारी ओपीडी नए भवन में शिफ्ट होनी है। इसके अलावा सभी अल्ट्रसाऊंड, एक्स-रे भी इसी ब्लॉक में होंगे।

2- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मल्लिकार्जुन और...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आनंद शर्मा, मुकुल

वासनिक, राजीव शुक्ला, भूपिंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खु, रणदीप सिंह सुरजेवाला, विप्लव ठाकुर, सचिन पायलट, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, धनी राम शांडिल, प्रताप सिंह बाजवा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुप्रिया श्रीनेत, आशा कुमारी, संजय दत्त, तजिंद्र पाल सिंह बिट्टु, गुरकीरत सिंह कोहली, कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, विक्रमादित्य सिंह, चंद्र कुमार, श्रीनिवास बीवी, विनय कुमार, डीवीएस राणा, अमरिंदर सिंह बराड़, अलका लांबा, राजेश लीलोथिया और आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है।

3- भाजपा में मोदी सहित ये प्रमुख नेता स्टार प्रचारक।

बीजेपी ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पीएम मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एचएम शाह, सीएम ठाकुर, एमपी सीएम एसएस चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी, कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या आदि शामिल हैं। 

4- आम आदमी पार्टी के 20 स्टार प्रचारक हैं ये...

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री

भगवंत मान प्रचार करने हिमाचल आएंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढा, सतेंद्र जैन, सरदार हरजोत सिंह बैंस, दुर्गेश पाठक, अजय दत्त, सुरजीत सिंह ठाकुर, सरदार हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, लालचंद, ब्रह्म शंकर शर्मा, आईडी भंडारी, रमा गुलेरिया, कर्नल नरेंद्र पठानिया तथा कैप्टन प्रशांत शामिल हैं।

5- भाजपा की बगावत: कोई माना कोई नही...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लिए अपने ही जिले में हो रही बगावत को शांत करना मुश्किल होता जा रहा है। उनके अपने विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व मंत्री रिखिराम कौंडल के बेटे राजकुमार कौंडल ने नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर के फोन के बाद भी झंडूता से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन किया है। नड्डा की अपनी सीट सदर से भी सुभाष शर्मा ने सीधे बगावत की है और नामांकन किया है। नड्डा ने राजकुमार कौंडल से फोन पर बात कर उनसे आग्रह किया था कि वह पार्टी के विरुद्ध जाकर चुनाव में न उतरें। लेकिन कौंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को तरजीह न देते हुए झंडूता विधानसभा से नामांकन भरा है। वहीं, प्रचार में भी जुट गए हैं। राजकुमार कौंडल भाजपा के पूर्व मंत्री दिवंगत रिखी राम कौंडल के पुत्र हैं। वह अपनी ग्राम पंचायत घराण के प्रधान भी हैं। राजकुमार कौंडल ने साफ किया है कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। सुभाष शर्मा का कहना है कि अगर नड्डा उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे भी तो भी वह अब कोई बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सदर के लोगों ने बेटा मानकर उन्हें न केवल प्यार और साथ दिया है बल्कि चुनाव के लिए चंदा भी दे रहे हैं।
वही, टिकट कटने के बाद नाराज हुए भरमौर के भाजपा विधायक जिया लाल ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाकर समझाया, जिसके बाद उन्होंने एलान किया है कि वह पार्टी के

खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिया लाल ने सोशल मीडिया पर नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि नड्डा के बुलाए जाने के बाद उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।
इस बार भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। सरकार नहीं, रिवाज बदलेंगे। उल्लेखनीय है कि जिया लाल भरमौर से डॉ. जनक राज को भाजपा का टिकट दिए जाने से नाराज थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी।

6- प्रियंका गांधी 31 अक्तूबर को कुल्लू और मंडी में।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 31 अक्तूबर को सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोड शो और दोपहर बाद मंडी में चुनावी जनसभा करेंगी। प्रियंका की प्रदेश भर में आठ रैलियां कराने की तैयारी है। पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे। पूर्व राष्ट्रीय

अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश में प्रचार के लिए आने के आसार कम ही हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र भी तैयार है। घोषणापत्र में बीते दिनों जारी की गईं दस गारंटियों के अलावा समाज के सभी वर्गों से संबंधित मामले शामिल किए गए हैं। किसी राष्ट्रीय नेता के माध्यम से ही घोषणापत्र को जारी करने की योजना बनाई गई है। 25 अक्तूबर के बाद घोषणापत्र जारी करने की तारीख तय होगी।

7- प्रतिभा सिंह 25 अक्तूबर से शुरू करेंगी प्रचार।

कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए बीते कई दिनों से पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली में डटी थी। दीपावली के बाद

25 अक्तूबर से प्रतिभा सिंह प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगी। चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी आने वाले दिनों में प्रदेश का दौरा करेंगे।

8- हिमाचल में सिर्फ ग्रीन पटाखे और वो भी इस समय तक...

हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर 24 अक्तूबर को केवल ग्रीन पटाखे चलाए जा सकेंगे और ये पटाखे रात आठ से 10 बजे के बीच चलाने का निर्देश है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के तहत दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस, नववर्ष पर पटाखे चलाने का शेड्यूल जारी किया है। इस संबंध में संबंधित

अधिकारियों और विभागों को निर्देश का पालन करवाने को कहा गया है। पर्यावरण प्रभावित न हो इसके लिए ग्रीन पटाखों को ही चलाने की अनुमति दी गई है। प्रदेश के कई शहरों में बढ़ते उद्योगों व लोगों की लापरवाही या अन्य कारणों से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसी कारण राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नवंबर 2020 में ग्रीन क्रेकर्स चलाने और समय निर्धारित करने का निर्देश जारी किया था। अब बाजार में बिक रहे पटाखों की जांच की जाएगी और निर्धारित मानकों के अनुसार न पाए जाने वाले पटाखों के चालान किए जाएंगे।

क्या हैं ग्रीन पटाखे:- 

ग्रीन पटाखों की पहचान के लिए इनके पैकेट पर यूनिक लोगो और क्यूआर कोड लगा होगा। यह पटाखे अन्य पटाखों की तरह ही चलेंगे, आवाज भी होगी और तेज रोशनी भी होगी, लेकिन इससे धुआं कम होगा। इन पटाखों में एल्युमिनियम और बेरियमलियम साल्ट का इस्तेमाल कम होता है। इसमें सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा कम होती है, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-