तो पुरानी पैंशन बहाल....... 27 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
तो पुरानी पैंशन बहाल.......
27 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कैबिनेट के बड़े फैसले
वीरभद्र सिंह के काम से जीत
AAP बढ़ाएगी समर्थन मूल्य
नई जिम्मेदारी के बाद गरजे हर्ष वर्धन
नींबू की चोरी सीसीटीवी में कैद
पांवटा आयेंगे सांसद प्रो. सिकंदर
कार्यकारी अध्यक्ष के गो बैक के नारे
विभाग हादसे के इंतजार में
सिरमौर: इस योजना को 14 करोड़
कल से मौसम देगा राहत
सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 14 करोड़ रुपए का होगा निवेश।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में 55 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार के दौरान जिला सिरमौर के सभी 55 आवेदन कर्ताओं के मामलों को मंजूरी प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित बैंकों को भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के दौरान जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 14 करोड़ 30 लाख रुपए का निवेश प्रस्तावित है जिस पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए का अनुदान देने की योजना है। उपायुक्त ने बताया कि
इस योजना के तहत युवाओं को अपना रोजगार आरंभ करने के लिए 1 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाता है तथा महिलाओं व अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदनकर्ताओं को ऋण पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है जबकि सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान हिमाचल सरकार द्वारा किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत आज कृषि, दुग्ध उत्पादन, फार्मा उद्योग, पिकअप, जेसीबी, फर्नीचर, रेस्टोरेंट, शटरिंग, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, प्रिंटिंग प्रेस व ईकोटूरिज्म इत्यादि व्यवसायों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि साक्षात्कार में चयनित सभी आवेदनकर्ताओं की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात् एक माह के भीतर ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि युवा जल्द से जल्द अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार कर जिला उद्योग केंद्र तथा यूको लीड बैंक को भेजना सुनिश्चित करें ताकि ऋण लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
2- हाटी समीति और क्षेत्र के लोगों के संघर्ष का है नतीजा: प्रदीप
सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान का कहना है कि यदि गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित होता है तो यह क्षेत्र की जनता और हाटी समीति के दशकों के संघर्ष का परिणाम होगा। कुछ नेता बेवजह इसका श्रेय लेने की कौशिशे कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कि यह महाखुमलियों और जनता के सब्र के टूटते बांध के कारण होगा। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता ने कहा कि जनजातीय दर्जे की मांग अगर पूरी होती है तो वह भी उसका स्वागत करते है। लेकिन यदि ये विधानसभा चुनाव सिर पर होने के चलते सिर्फ लालीपॉप दिया जा रहा हो तो कतई गिरीपार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के विधायक व प्रदेश सरकार में उर्जा
मंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। परंतु उनके विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार की 7 पंचायतें आज भी विकास के तरस रही है। इन पंचायतों को भी ट्राईबल एरिया घोषित किया जा सकता था ताकि यहां के विकास को चार चांद लग सकते थे। परंतु बड़ी विडंबना का विषय है कि मंत्री विकास नहीं चाहते, लोगों को बस गुमराह करना चाहते हैं। मौजूदा समय में पांवटा साहिब में भ्रष्टाचार, खनन माफिया, युवा बेरोजगार जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं जो लोगों के लिए परेशानी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि गिरिपार को यदि जनजाति दर्जे की मांग पूरी हुई है तो इसका पूरा श्रेय क्षेत्र के लोगों और केंद्रीय हाटी समिति को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत की है। सवा तीन लाख लोग के दिन रात संघर्ष और खूमलियों की वजह से प्रदेश और केंद्र सरकार जागी है। अब सिर्फ नेता इसका श्रेय लेना चाहते हैं जबकि मेहनत किसी और ने की और मलाई कोई और खाना चाह रहा है।
3- एबीसीआई कंपनी की हड़ताल हुई खत्म, काम पर जुटे।
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर फोरलेन का काम कर रही ABCi कंपनी के स्थानीय श्रमिक जो कई दिन से धूप गर्मी हड़ताल पर बैठ अपना हक मांग रहे थे, उनकी मांगों को प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक में उनका वाजिब हक लिखित समझोता से दिलवा कर दोबारा काम पर लगाया गया। श्रमिकों पे इसके लिए एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार वेद
प्रकाश अग्निहोत्री, पुलिस प्रशासन, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा का विशेष आभार जताया है। देश की तरक्की श्रमशक्ति को खुश रखे बिना मुमकिन नही है। अधिकतर श्रमिक आस पास की पंचायतों के ही मूल निवासी थे और उनके द्वारा भी इस प्रयास और मध्यस्थता के लिए अनिंद्र सिंह नॉटी का आभार जताया है।
4- सतौन: क्या किसी हादसे के इंतजार में है विभाग, तस्वीरों में देखिए स्कूल की हालत।
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शड़ियार मे स्कूल भवन खस्ताहाल स्थिति में है। जिस कारण कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शड़ियार के एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और राकेश शर्मा आदि ने बताया कि स्कूल का भवन काफी समय से खस्ताहाल है। स्कूल की तरफ से उच्च अधिकारियों
को भवन के खस्ताहाल होने और भवन को गिराने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारी व प्रशासन को भेज चुके हैं। जिसके बाद एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया था। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया की स्कूल का भवन खस्ताहाल है तथा स्कूली बच्चे के लिए खतरा बना हुआ है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए प्रशासन को समय रहते इस और ध्यान देना चाहिए।
5- रेणुका जी: सवर्ण संगठन ने लगाये विनय कुमार गो बैक के नारे।
जिला सिरमौर के लाना चेता क्षेत्र में रेणुका के विधायक विनय कुमार को उस लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जब वह क्षेत्र के पनारा गांव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। लानाचेता पहुंचने पर सवर्ण समाज एवं क्षेत्रीय संगठन के लोगों ने रोक लिया तथा गो बैक के नारे व मुर्दाबाद के नारे लगाए। यहां पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष इक्कठे हुए और बीच सड़क में बैठकर विनय कुमार की गाड़ी को रोक दिया गया। सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गो बेक के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक को काले झंडे भी दिखाए गए। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्ण समाज व क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास जरूर किया गया मगर सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और विधायक के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक विनय कुमार को लाना चेता होते हुए पनारा पहुंचना था मगर इन्हें
लाना चेता में ही रोक दिया। सवर्ण कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और सवर्ण एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी। काफी देर समझाने के बावजूद इन्हें जाने दिया गया तब विनय कुमार पनारा गांव के लिए निकले। इस घटना के तुरंत बाद कई लाइव वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। सवर्ण समाज के उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर अध्यक्ष सुनील ठाकुर, अशोक ठाकुर ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि धर्मशाला व शिमला में हमारे सवर्ण भाइयों को काफी परेशान व प्रताड़ित किया गया। किसी भी नेता ने सवर्ण समाज की पैरवी नहीं की यहां तक जब सवर्ण समाज के लोगों को जेलों में डाला गया तब भी किसी ने मुंह तक नहीं खोला। अब समय आ गया है कि इन लोगों को हम गांव में नही घुसने दिया जाएगा। आगे अभी विस चुनाव आने है तब प्रचार में कई दलों के लोग आएंगे मगर इन लोगों का बहिष्कार किया जाएगा। लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने सवर्णों के साथ भेदभाव किया है।
6- सांसद सिकंदर कुमार के दौरे को तैयारियां, एससी मोर्चा ने की बैठक।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पाँवटा साहिब में आयोजित हुई। बैठक में सभी को सूचित किया गया कि नव नियुक्त राज्यसभा सांसद प्रोफेसर सिकंदर कुमार 4 मई 2022 को सिरमौर दौरे पर आएंगे। इस दौरान सिकन्दर कुमार जिला अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में
भाग लेंगे व इस प्रवास पर वह अनुसूचित जाति बहुलय बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे व उनको अपना मार्गदर्शन देंगे। बैठक में राज्यसभा सांसद के प्रवास को लेकर रूप रेखा बनाई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, भाजपा जिला सिरमौर प्रभारी अरुण फाल्टा, महामंत्री हितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, बलवीर धीमान, सुंदर कुमार, दीपक मलनहंस आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
7- अपने विस क्षेत्र में पंहुचे कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विनय, ग्रामीणों ने किया स्वागत।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाना चेता, ग्राम पंचायत चोकर व नौहराधार पंचायत के सीमावर्ती इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुँचने फूल मालाओं व जोरदार नारों के साथ भव्य स्वागत किया। आज तीन पंचायत लाना चैता, चोकर व नोहराधार के क्षेत्र को जोड़ती हुई सड़क गवालियों से पनारा सड़क मार्ग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस दौरान क्षेत्र के 12 परिवारों ने रेणुका भाजपा से तंग आकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा तथा आगामी 2022 के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रण लिया। इनमें जोगिंदर सिंह ग्राम कुटवी , वेद प्रकाश ग्राम पनारा , रीनू ग्राम पनारा, कपिल ग्राम चाड , हरिचंद ग्राम भोग से, वीरेंद्र ग्राम पनारा से, यशपाल ग्राम घुसान से, यशवंत सिंह, दिलावर सिंह, ईश्वर, भीम सिंह, सतपाल कमाल इत्यादि सभी को कांग्रेस पार्टी में जोड़ते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
(हिमाचल)
1- कैबिनेट डिसिजन: पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने को स्वीकृति।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम को मृत्यु एवं सेवानिवृति ग्रेच्यूटी तथा सेवानिवृत अवकाश नगदीकरण की लम्बित देनदारियों के भुगतान के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बैंकों से 110 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गारन्टी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने को स्वीकृति प्रदान की। जिला परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 12500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये, सदस्य का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6000
रुपये, जबकि पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6500 रुपये, सदस्य का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत प्रधान का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये, उप-प्रधान का मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये तथा सदस्य का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिमाह करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने लगभग 43 वर्षों के उपरान्त शिमला योजना क्षेत्र के लिए विकास योजना को स्वीकृति प्रदान की। अभी तक अंतरिम विकास योजना लागू की जा रही थी।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला की ग्राम पंचायत झुंगी को विकास खण्ड गोहर से अलग कर इसे विकास खण्ड निहरी में शामिल करने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने सोलन जिले के जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल सृजित कर यहां विभिन्न श्रेणियों के छः पद भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला शिमला के बलगार में लोक निर्माण विभाग का नया अनुभाग खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने कृषि यंत्रीकरण पर केन्द्र प्रायोजित उप मिशन के तहत कस्टम हायरिंग केंद्रीय योजना के अन्तर्गत कृषि कार्य हेतु खरीदे गए ट्रैक्टरों के पंजीकरण के लिए कम से कम 5 कनाल कृषि योग्य भूमि होने की शर्त में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सोलन योजना क्षेत्र की विकास योजना में संशोधन प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति उप मंडल बग्गी-द्वितीय के अन्तर्गत हटगढ़ में जल शक्ति विभाग का अनुभाग और जल शक्ति उप मंडल गोहर के अन्तर्गत सैंज में एक अनुभाग खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मण्डी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग उपमंडल पधर के अन्तर्गत बल्ह रोपा
(चौहार घाटी) में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला में इंस्ट्रक्टर फूड एंड बेवरेज सर्विस असिस्टेंट का एक पद, स्टेट ऑफ द आर्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में इंस्ट्रक्टर कोपा का एक पद व इंस्ट्रक्टर सूचना प्रौद्योगिकी का एक पद, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन का एक पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के सुरला शैक्षणिक खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोलावाला के गांव रिगड़वाला में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में मण्डी जिला की ग्राम पंचायत कसौड़ के बांदल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों का सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डी जिले की ग्राम पंचायत तांदी के बाखली में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा
महाविद्यालय एवं अस्पताल चम्बा में 200 बिस्तर क्षमता के भवन निर्माण के लिए वन विभाग के वन्य जीव विंग के पांच पुराने एवं असुरक्षित सरकारी भवनों को गिराने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में बीएससी पैरा मेडिकल टैक्नोलॉजी के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की वर्तमान 26 सीटों को बढ़ाकर 54 सीटें करने के लिए अनिर्वायता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया। बैठक में सिरमौर जिला की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ में आवश्यक पदों के सृजन सहित जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला में पीजी विद्यार्थियों के सटाइपेंड में अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 8000 रुपये की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला की रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ददाहु तहसील के गांव कंडोबेला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने चालू वित्त वर्ष से हिमाचल प्रदेश के कतिपय प्रवर्गों के वेतन और भत्तों पर आयकर का संदाय अध्यादेश, 2022 को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की। अब मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, उपापध्यक्ष और विधायक व्यक्तिगत रूप से आयकर भरेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत तीन वर्षाें के लिए प्रीमियर दरों को 1000 रुपये अथवा 365 रुपये तथा इसकी वैधता को तीन वर्ष बढ़ाने को भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में इस योजना के अन्तर्गत नए कार्डों का पंजीकरण वर्ष भर करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
2- वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेगी कांग्रेस: प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में उतरेगी। संगठन में अब फेरबदल नहीं किया जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की जाएंगी। बुधवार को राजधानी शिमला स्थित अपने निजी आवास हॉली लाज में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला होगा। आम आदमी पार्टी को सिरे से नकारते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 12 सालों से काम कर रही थी, वहां की परिस्थितियां अलग थीं। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की गैर मौजूदगी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने उपचुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री को लेकर हाईकमान फैसला लेगा। अभी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए विशेष तौर पर सोनिया गांधी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्होंने एक महिला को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप कर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़वा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाया है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रदेश में सभी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगी। प्रदेश के लोग सत्ता परिवर्तन की राह पर हैं। भाजपा सरकार की नीतियों व फैसलों ने आज प्रदेश को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट होकर रह गई है।
3- भाजपा सरकार में चरम पर रहा भ्रष्टाचार: हर्ष वर्धन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष एवं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान आज भाजपा सरकार पर खूब बरसे। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश में कर्मचारियों के तबादले के लिए डीओ नोट के भी पैसे लिए जा रहे हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव को एकजुटता के साथ लड़कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में तीसरे पार्टी का कोई जनाधार नहीं है आप आदमी पार्टी में महत्वाकांक्षी लोग जा रहे हैं। जिससे कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला
नहीं है। हर्षवर्धन चौहान ने जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा की जयराम ठाकुर हेलिकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री हैं। सड़कों के बहुत खस्ताहाल है। साथ ही कहा कि प्रदेश में स्कूल, अस्पतालों तथा अन्य विभागों को पद खाली चले हुए हैं और बैरोज़गारी बहुत फैल गई है जिससे युवा बहुत परेशान घूम रहे हैं। प्रदेश पर यह सरकार कर्ज को बढ़ाकर 70 हजार करोड़ तक पंहुचा गई है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी अपनी आवाज को भी नहीं उठा सकते। पिछले दिनों शिमला में शांतिपूर्ण धरना देने वाले कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई गई जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र का जनजातीय मुद्दा सभी सरकारों ने उठाया है अगर केंद्र सरकार जनजाति मुद्दे को घोषित करते हैं तो उसका हम स्वागत करेंगे।
4- AAP सत्ता मे आते ही बढ़ाएगी सेब का समर्थन मूल्य: ऋषि
दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चार विस क्षेत्रों के प्रभारी राकेश ऋषि ने रोहडू में पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार ने बागवानों की अनदेखी की है। जो सुविधाएं बागवानों को मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी बागवानों की समस्याओं को समझ रही है। बागवानों का सी ग्रेड सेब सस्ते दामों पर सरकार खरीदती है। सेब खरीदने के बाद बागवानों को कई सालों तक पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है। इसलिए सेब के समर्थन मूल्य को आम
आदमी पार्टी बढ़ाएगी। बागवानों से जुड़े सभी मुद्दों को पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में लाएगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में परिवर्तन की लहर शुरू हुई है। इसका नतीजा पंजाब में आया है। अब हिमाचल में भी परिवर्तन होगा। प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के दोस्ताना मैच से परेशान हो गई है। दोनों दलों ने हिमाचल को कर्ज को बोझ में डाला है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली भारत का एकमात्र ऐसा प्रदेश है। जो कर्ज मुक्त है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार हिमाचल से बिजली खरीदती है और उसे मुफ्त दिल्ली के लोगों को देती है। दिल्ली में पेयजल से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों को निशुल्क दी जा रही हैं। वहीं बिजली पैदा करने वाले हिमाचल में लोगों को बिजली के बिल देने पड़ रहे हैं। इस बार हिमाचल में इतिहास रचा जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के आप संयोजक बीपीएस वालिया भी मौजूद रहे।
5- पूर्व मुख्य सचिव पार्थ सार्थी मित्रा का निधन।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव पार्थ सार्थी मित्रा का निधन हो गया है। वे काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका उपचार चल रहा था। मित्रा के खिलाफ हिमाचल में धारा-118 के तहत जमीन खरीद की मंजूरी मामले में विजिलेंस जांच चल रही थी। धूमल सरकार में जब वह राजस्व सचिव थे, उस
दौरान धारा-118 के तहत जमीन खरीद को लेकर मंजूरी देने में गड़बड़ी के आरोप उन पर लगे थे। बाद में वह वीरभद्र सरकार में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर भी रहे थे। पी. मित्रा मूल रूप से दिल्ली से थे। हिमाचल में ठियोग और अन्य जगहों पर भी उनकी संपत्तियां हैं। पी मित्रा 1978 बैच के आईएएस अधिकारी थे। 1956 में उनका जन्म हुआ था।
6- अब नींबू की होने लगी है चोरी, यहां सीसीटीवी केमरे में हुई कैद।
नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बढ़ते दाम को देखते हुए नींबू की चोरी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब बाजार में पुलिस थाना से करीब 150 मीटर दूर नैहरियां रोड पर सब्जी की दुकान मेें से करीब चार किलोग्राम नींबू चोरी हो गए। चोर दुकान में रखे सेब और आम को भी उठा ले गया। सब्जी विक्रेता सुबह अपनी दुकान को खोलने गया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सब्जियां बिखरी थीं और नींबू के साथ सेब व आम चोरी हो गए थे। पुलिस से की शिकायत में सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी दुकान से चार किलोग्राम नींबू, 10 किलोग्राम आम व 10 किलोग्राम सेब, गल्ले में पड़े कुछ रुपये व कुछ अन्य सब्जियां चोरी हो गई हैं। इन दिनों बाजार में नींबू 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बीते दिनों इसका भाव तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपये तक पहुंच गया था। तपती गर्मी में नींबू की डिमांड तो खूब है, लेकिन दाम बढ़ने से लोग सोच विचार कर ही इसे खरीद रहे हैं।
7- मौसम अपडेट- कल से करवट बदल सकता है मौसम।
हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 28 से 30 अप्रैल तक पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व किन्नौर में आंधी चलने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को मौसम साफ रहा। बारिश होने से गर्मी के साथ सूखे से भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में करीब दो महीने से पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इस कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं। जंगल की आग भी बेकाबू हो रही है। प्रदेश भर में जंगलों में आग भड़की हुई है। कई दिन तक जंगल सुलग रहे हैं। बारिश होने पर ही जंगल की आग शांत होने की उम्मीद है। वहीं गर्मी से भी राहत मिलेगी।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-