Paonta Sahib: आर्यन तथा पियूष ठाकुर का नारा रहा सबसे बेहतर, तारूवाला स्कूल में देहरादून से पंहुचे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आर्यन तथा पियूष ठाकुर का नारा रहा सबसे बेहतर, तारूवाला स्कूल में देहरादून से पंहुचे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आर्यन तथा पियूष ठाकुर का नारा रहा सबसे बेहतर, तारूवाला स्कूल में देहरादून से पंहुचे...

पाँवटा साहिब के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में भारतीय मानक ब्यूरो कार्यालय देहरादून की ओर से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अनंत भास्कर ने ब्यूरो की ओर से रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया। विद्यालय के भारतीय मानक ब्यूरो क्लब के छात्र सदस्यों ने इसमें भाग लिया तथा मानक से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की।

कार्यशाला के अंत में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं क्लास के आर्यन तथा पियूष ठाकुर की टीम प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर 11वीं कक्षा के लक्की शर्मा तथा युवराज राणा रहे। तृतीय स्थान पर 12वीं कक्षा के रोहन सिंह व अमन ठाकुर तथा चतुर्थ स्थान पर वैभव कपूर व विशाल रहे। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1000 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपए, तृतीय पुरस्कार 500 रूपये तथा चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 250 रुपए नकद दिए जाएंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। इस कार्यशाला में मानक ब्यूरो क्लब के मेंटर अध्यापक राजेंद्र चौहान, बलवीर चौधरी, गीता राम, राजेंद्र सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।