HP Weather Update: राज्य के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, मौसम विभाग बोला, चलेगा अंधड़ भी... ddnewsportal.com
HP Weather Update: राज्य के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, मौसम विभाग बोला, चलेगा अंधड़ भी...
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 25 नवंबर की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार
हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 26 से 29 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 27 नवंबर को मैदानी व निचले भागों में भी बारिश हो सकती है। इसी दिन कुछ भागों में बिजली चमकने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि, 25 नवंबर तक सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
➡️ लगातार ताजा अपडेट्स के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें