डिपुओं में फिर घटा आटा-चावल का कोटा ddnewsportal.com

डिपुओं में फिर घटा आटा-चावल का कोटा  ddnewsportal.com

डिपुओं में फिर घटा आटा-चावल का कोटा

जानियें, इस माह उपभोक्ताओं को कितने किलोग्राम मिलेगा, मंहगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं में आटा-चावल का कोटा फिर घट गया है। इस माह उपभोक्ताओं को 12 किलोग्राम आटा व 5 किलोग्राम चावल मिलेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस माह डिपुओं में सस्ते राशन का कोटा घटा दिया है। बीते 3 माह से डिपुओं में आटा व चावल का कोटा लगातार घट रहा है। वहीं इस माह की ऐलोकेशन भी डिपो संचालकों के पास पहुंच गई है। डिपो संचालकों के पास पहुंची ऐलोकेशन के मुताबिक इस माह चावल के कोटे में 1 किलोग्राम की कटौती हुई है। बीते जून माह में उपभोक्ताओं को 13 किलोग्राम आटा और 5.30 किलो चावल दिए गए थे। जून माह में भी यह कटौती की गई थी। जबकि मई माह में उपभोक्ताओं को डिपुओं में 14 किलो आटा और 6 किलो चावल दिए गए थे।


उपभोक्ताओं का कहना है कि डिपुओं में पहले ही आटा कम दिया जा रहा है। कई साल पहले डिपुओं में 20 से 22 किलो आटा सबसिडी पर दिया जाता था लेकिन अब यह कोटा 12 किलो तक पहुंच गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक ओर सरकार गरीब लोगों को सस्ता राशन पहुंचाने की बात करती है वहीं कोटे में कटौती कर रही है जबकि एक परिवार का 12 किलो आटा पर्याप्त नहीं है। मंहगाई के दौर में यह लोगों के साथ अन्याय है। हालांकि इस माह दालों के दामों में कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है।