.......तो बीच नदी फंसे अधिकारी 16 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

.......तो बीच नदी फंसे अधिकारी      16 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

.......तो बीच नदी फंसे अधिकारी

16 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

रैहली मेला ठियोग राज्य स्तरीय
ठियोग-कसुम्पटी को करोड़ों की सौगात 
कांग्रेस नेताविहीन-मुद्दाविहीन पार्टी: सीएम
एनडीए के आठ वर्ष स्वर्णिम: कश्यप
नड्डा-जयराम के आगमन को तैयारियां शुरू
हिमाचल में 42 सीटर विमान
रजत पदक विजेता विकास का वेलकम
बसों की हड़ताल से जनता परेशान
बिना हेल्मेट मोटरसाइकिल पर नेता
सोलन के युवक-युवतियां कबड्डी स्टेट चैंपियन
वकीलों की हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन
मौसम : तीन दिन फिर भारी बारिश

सिरमौर जिला में आज 18 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- मोटरसाइकिल पर बिना हेल्मेट तिरंगा रैलियां, वो भी नेताओं की मौजूदगी में। उठे सवाल...

बीते दिवस स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां पंचायत व गांव स्तर तक भी कार्यक्रम का आयोजन क, हर घर पर तिरंगा फहराया गया वहीं तहसील व उपमंडल स्तर पर रंगारंग देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं शहरों में युवाओं ने तिरंगा रैलियां भी निकाली। तिरंगा रैलियां निकाली गई जो गर्व और उत्हाह को

दर्शाता है। ये अच्छी बात है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर में दो मोटरसाईकिल रैलियां ऐसी भी निकली जिसमें 90 फीसदी से अधिक चालक बिना हेल्मेट के सवार होकर रैलियों में निकले। एक रैली माजरा क्षेत्र में निकली तो दूसरी गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र में। दोनो ही मोटरसाइकिल रैलियों में सैंकडों बाईक और स्कूटी पर बैठकर युवाओं और लोगों ने भाग लिया। अहम यह रहा कि इन रैलियों में भाजपा के वर्तमान और पूर्व नेता भी शामिल हुए। बल्कि आंजभोज की रैली तो भाजपा के एक पूर्व नेता ने ऐसे आयोजित की जैसे कि किसी को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हो। इन रैलियों की बिना हेल्मेट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर पुलिस प्रशासन की कार्य

प्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब इतनी बड़ी मोटरसाइकिल रैलियां निकल रही हो और एक भी चालक हेल्मेट न पहने हुआ हो तो पुलिस क्या कर रही थी। एक आम आदमी यदि जल्दी में बाजार जाते हुए हेल्मेट पहनना भूल जाएं तो उसका चालान पक्का है। लेकिन यदि भाजपा के वर्तमान और पूर्व नेताओं की रैलियों में नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है तो चुप्पी क्यों। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शैयर कर कमेंट भी किये जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पंहुचेगी और कानून व नियम के तहत कार्रवाई जरूर होगी। 

2- वकीलों के धरने के समर्थन में पहुंचे पाँवटा साहिब के ये कांग्रेसी नेता।

पांवटा साहिब में एडीजे कोर्ट की स्थाई मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे वकीलों के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। इन नेताओं में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन शामिल रहे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पोंटा साहिब और शिलाई के अधिवक्ता जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

लेकिन सरकार की वकीलों की मांग के प्रति उदासीनता का खामियाजा क्षेत्र के हजारों लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधिवक्ताओं की मांग को पूरा नहीं किया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे। इस मौके पर हिमोत्कर्ष संस्था के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने भी अपनी संस्था की तरफ से वकीलों की इस मांग को समर्थन दिया और सरकार से इसे पूरा करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, टीएस शाह, ओपी चौहान, नंदलाल परवाल, डीसी खंडूजा, इकबाल सिंह, एनके सरीन, अनिल ठाकुर रघुवीर कपूर आदि मौजूद रहे।

3- मरीजों को फल वितरित कर मनाया आजादी का दिन।

स्वत्रंता दिवस के उपलक्ष में रोटरी पांवटा ने अकेले खुशी न मानते हुए गवर्नमेंट हॉस्पिटल में मरीजों व उनके साथ आए तामीरदारों को फल बांटे। प्रधान राकेश रहल ने बताया कि उनका मानना है

की खुशी बांटने से बढ़ती है व जो लोग बीमारी की वजह से इस खुशी के मौके पर अपने घर से दूर हैं उनके साथ कुछ खुशी बांटने का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर प्रधान राकेश रहल के साथ रोटरी पांवटा से अनिल सैनी, शान्ति स्वरुप गुप्ता, निर्मल अत्री व रोटरी सखी से प्रधान सोनिया भाटिया, मीनाक्षी रहल, अलका शर्मा आदि मौजूद रहे।

4- Saint Mary's Jingle Bell स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम।

पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित सैंट मैरी जिंगल बेल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसिपल/डायरेक्टर प्रीति नेगल ने इस दिवस की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे देश

के योद्धाओं के बलिदान से हमें स्वाधीनता मिली। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल स्टाॅफ से अध्यापिका कल्पना, शबनम, किरण सेठी, मिंकी व अनाया आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई बांटी गई।

5- खेल-कूद: सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप पर सोलन का कब्जा।

पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में संपन्न हुई स्टेट लेवल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन जिला में अपना दबदबा कायम किया है। 32वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी के महिला वर्ग के फाइनल मैच में सोलन ने सिरमौर की टीम को 24 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 54 टीमों के 650 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब जूनियर का महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला सोलन ने जीता, वहीं पुरुष वर्ग में भी सोलन का ही दबदबा रहा। पुरूष वर्ग के फाइनल मैच में सोलन में उना को 4 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी हासिल की  इस तरह सब जूनियर प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में सोलन का कब्जा हुआ। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि

पाँवटा साहिब में जूनियर और सब जूनियर कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एकसाथ करवाना अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कबड्डी संघ और सिरमौर कबड्डी संघ के प्रयासों से आज ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी नेशनल स्तर तक की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खेलकूद के क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं देने की योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर हिमाचल कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार भ्रांटा, प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल, सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा,  जय चौहान, ग्यार सिंह नेगी, अरविंद गुप्ता, अनिल सैनी, पवन चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

6- 20 अगस्त को सिरमौर दौरे पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष-मुख्यमंत्री: उपायुक्त 

हिमाचल  प्रदेश की 75 वीं वर्षगांठ पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 20 अगस्त को भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन यहां आयोजित हो रही इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है तैयारियों के मद्देनजर आज डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक चौगान मैदान का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगाँठ पर यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे करीब 10 हजार लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस

कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से यह प्रदर्शनियां लगाई जाएगी और दिखाया जाएगा कि हिमाचल ने अस्तित्व में आने के बाद कितनी तरक्की की है अस्तित्व में आने के समय क्या स्तिथि थी और मौजूदा में हिमाचल प्रदेश कहां खड़ा है। डीसी ने यह भी कहा कि नाहन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की 12 विभागों को जिमेवारिया सौंपी गई है। डीसी ने यह भी कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है जिसको विशेष रूप से कार्यक्रम के दौरान में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को भी इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि सभी प्रदेश
के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
वहीं, बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने उपायुक्त सिरमौर व उपमंडल स्तरीय अधिकारियों

सहित हिमाचल प्रदेश गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर पांवटा साहिब में 20 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए।

7- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 07 स्थानों पर बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. के एल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 17 अगस्त 2022 को 07 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, मंत्रालियों बी ज़ेड, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बांगरण, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली नारिवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।

(हिमाचल)

1- ठियोग में अब 200 बिस्तरों का अस्पताल: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 82 करोड़ रुपये की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। ठियोग के पोटैटो ग्राउंड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 150 बिस्तर क्षमता वाले नागरिक अस्पताल, ठियोग को 200 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, मतियाणा और बड़ागांव में उप-तहसील खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाणा

को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, नेहरू ग्राउंड (पोटैटो ग्राउंड) के सौन्दर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में प्रेमघाट चौक का नामकरण अटल चौक करने तथा रैहली मेला ठियोग को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के चार विद्यालयों को स्तरोन्नत करने के साथ एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

2- कांग्रेस ने कोरोना काल में भी की राजनीति: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी नेताओं पर विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को मोदी वैक्सीन करार देकर इसका राजनीतिकरण करने और देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन्हीं नेताओं ने अपना टीकाकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने इस अभियान को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिसके फलस्वरूप पात्र आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने में हिमाचल देश का पहला राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये लागत की मार्केट यार्ड पराला शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को समर्पित की जाएगी, जिससे जिला के बागवान लाभान्वित होंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सेब की पैकिंग के लिए 1 अप्रैल, 2022 से एचपीएमसी या खुले बाजार के माध्यम से खरीदे गए कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत उपदान वहन करने का निर्णय लिया है, इसके लिए कार्टन और ट्रे का जीएसटी भुगतान बिल, बिक्री प्रमाण और आधार के

साथ जुड़े बैंक खाते का विवरण प्रदान कर बागवान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल ठियोग के प्रथम चरण, ठियोग में 1.26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोषागार कार्यालय भवन, क्यारटू में 2.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संस्कृत महाविद्यालय, 3.36 करोड़ रुपये से नंगल देवी नैहला सड़क, 2.69 करोड़ रुपये की जय पलाना सड़क, 2.45 करोड़ रुपये से सरोग कडैयूग सड़क, 5.58 करोड़ रुपये लागत की भेखलटी धरेच गवेच सिधपुर सड़क, 4.70 करोड़ रुपये से टियाली मन्दिर नैनो सड़क, 3.33 करोड़ रुपये से रूनकली चिखड़ दनेवल सड़क, 1.77 करोड़ रुपये से कोट चुन्जर सड़क के मैटलिंग और टारिंग कार्य, 76 लाख रुपये से सब्जी मण्डी ठियोग के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, जल शक्ति उप-मण्डल ठियोग के 1.13 करोड़ रुपये से निर्मित कार्यालय भवन और ग्राम पंचायत माहोरी में 60 लाख रुपये से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया।

3- एनडीए का आठ वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय: कश्यप 

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि देश में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल देश के इतिहास में उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ठियोग के जिला स्तरीय रैहली मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने का भी आग्रह किया।
ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ठियोग ऊपरी शिमला का प्रवेश द्वार होने के कारण इस क्षेत्र में विकास के मामले में विशेष

ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि जय राम ठाकुर ने सदैव उन क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है, जो किसी न किसी कारण से उपेक्षित रहे हैं। एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ठियोग संभवतः देश की पहली रियासत थी, जहां ठियोग राज्य के तत्कालीन शासक के खिलाफ शांतिपूर्ण विद्रोह के उपरान्त लोकतांत्रिक ढंग से सरकार चुनी गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि क्षेत्र के किसान और बागवान अपनी उपज बिना किसी देरी के बाजारों तक पहुंचा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से भी अवगत करवाया।

4- बलदेयां और कोट को उप-तहसील तो कोटी को 33 केवी क्षमता के विद्युत उप-केन्द्र की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के चायल कोटी में हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के बलदेयां और कोटी में उप-तहसील खोलने, कोटी में 33 केवी विद्युत उप-केन्द्र स्थापित करने, बणी और पटचैर राजकीय उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य की भाग्य रेखाएं हैं और प्रदेश की प्रगति में इनकी मुख्य

भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में सड़कों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और कोविड महामारी के बावजूद गत साढ़े चार वर्षों के दौरान 4200 किलो मीटर लम्बी सड़कें निर्मित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आरम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक सड़क सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत लगभग 51 प्रतिशत सड़कें निर्मित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा

कि कांग्रेस नेताविहीन, मुद्दाविहीन और दिशाहीन पार्टी बन चुकी है। आने वाले वर्षों में प्रदेश में विकास की गति बनाए रखने के लिए हिमाचल और केंद्र में डबल इंजन सरकार बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं पर वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रलोभन बताने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह नेता सत्ता में आने पर इन जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने की बात कर रहे हैं।

5- भुंतर में एक दशक के बाद उतरा 42 सीटर विमान।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी के किनारे बने भुंतर हवाई अड्डे में एक दशक बाद मंगलवार सुबह 42 सीटर विमान उतरा। हालांकि पहले यह सेवा 15 अगस्त को शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब रहने की वजह से उड़ान नहीं हो सकी। दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ के बीच 42 सीटर हवाई सेवा शुरू होने से सैलानियों के साथ घाटी के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। पहले दिन जहाज में 32 यात्री भुंतर पहुंचे व 17 यात्री वापसी की उड़ान में गए। विमान का 'वाटर सैल्यूट' देकर जोरदार स्वागत हुआ। इस विमान ने अभी तक चल रहे एलायंस एयर के

72 सीटर जहाज की जगह ली है। यात्रियों को जहां छोटे जहाज से किराये में राहत मिलेगी, वहीं भुंतर से दिल्ली के लिए 20 के मुकाबले अब 35 से 40 यात्री उड़ान भर सकेंगे। एटीआर-42 उड़ान की प्रक्रिया बीते अप्रैल से चल रही थी। अब एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को शामिल कर दिया है। हालांकि, दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ के लिए दो उड़ानें होंगी या सिर्फ 42 सीटर ही उड़ेगा, इस बारे में अभी शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। किराये का भी अभी खुलासा नहीं किया गया है। भुंतर हवाई अड्डे से 72 सीटर जहाज में दिल्ली से 50 से 55 और भुंतर से दिल्ली के लिए मात्र 20 से 22 यात्री ही उड़ान भर पाते थे।

6- झूला पुल (रज्जू मार्ग) से नदी पार कर रहे अधिकारियों को ग्रामीणों ने रोका बीच में ही।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में सोलंग गांव को जोड़ने के लिए बने लकड़ी के अस्थायी पुल के साथ दो किशोरों के बहने की घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पुल के निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे तो गुस्साए सोलंग गांव के ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विभाग के अधिकारी झूला पुल (रज्जू मार्ग) से नदी पार कर रहे थे तो ग्रामीणों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। ग्रामीणों ने बीच में झूला पुल को बंद कर दिया। इससे अधिकारी कई घंटे

बीच नदी के ऊपर फंस गए। लोगों का आरोप है कि गांव को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल 10 वर्ष में भी बनकर तैयार नहीं हो पाया। जान जोखिम में डालकर लोगों को अस्थायी पुल से नदी पार करनी पड़ती है। लेकिन सोमवार को पुल बह गया। साथ ही पुल पार कर रहे दो किशोर भी बह गए, जिनके शव मंगलवार सुबह ब्यास नदी से बरामद किए गए। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीण संबंधित विभागीय अधिकारियों को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंच हैं। लेकिन, ग्रामीण जिले के बड़े अधिकारी के मौके पर आने की बात पर अड़े रहे। 

7- रजत पदक लेकर लौटे विकास का गृह क्षेत्र में जोरदार स्वागत।

कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे वेटलिफ्टर विकास ठाकुर का हमीरपुर जिला भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विकास ठाकुर को अपने पैतृक गांव पटनौण जाते हुए सर्किट हाऊस हमीरपुर में प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, विधायक नरेंद्र ठाकुर, भाजपा हमीरपुर जिला महामंत्री अभय वीर लवली, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों तथा हमीरपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने सम्मानित किया। इस दौरान

पत्रकारों से बातचीत में विकास ठाकुर ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 मैडल जीतने पर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक वह 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं, आने वाले समय में उसका रंग बदलने की कोशिश करेंगे। विकास ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में टेलेंट की कमी नहीं है। देश के मेडल लगातार खेलों में बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में खेलों में भारत और अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कुछ अच्छा कर सके इसका वह भरसक प्रयास करेंगे।

8- राजधानी में थमे निजी बसों के पहिये, एक दिन की हड़ताल से जनता परेशान।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लोकल रूटों पर निजी बसें के पहिये मंगलवार को थम गए। प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग की ओर से मांगें न मानने पर निजी बस चालक-परिचालक यूनियन एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। ऐसे में सुबह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। विशेषकर कर्मचारियों, विद्यार्थियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे। शहर के बस स्टैंड में बसों के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। शिमला में एचआरटीसी बसों की संख्या सीमित है। इसके चलते इनमें भी भारी भीड़ रही। शहर में लोकल रूटों पर करीब 120 निजी बसें हड़ताल पर रही। निजी बस चालक-परिचालक यूनियन के अध्यक्ष रूपलाल ठाकुर और महासचिव अखिल गुप्ता ने बताया कि एक साल से यूनियन प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगें उठा रही हैं लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। 11 जुलाई को यूनियन ने सांकेतिक हड़ताल का एलान किया था लेकिन आरटीओ शिमला के आश्वासन के बाद हड़ताल टाल दी। आरटीओ के आश्वासन के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। 5 अगस्त को यूनियन ने डीसी शिमला को मांगों को लेकर ज्ञापन और हड़ताल का नोटिस दिया था बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया। सरकार और प्रशासन की बेरुखी से आहत यूनियन ने 16 अगस्त मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया।

निजी बस चालक-परिचालकों ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निजी बस चालक-परिचालक यूनियन के अध्यक्ष रूपलाल ठाकुर और महासचिव अखिल गुप्ता ने बताया कि एक साल से यूनियन प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगें उठा रही हैं लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। एक दिवसीय हड़ताल के बाद भी अगर सरकार मांगें नहीं मानती तो सितंबर में प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। अगस्त के आखिर में होने वाली यूनियन की प्रदेश स्तरीय आम सभा में हड़ताल की रूपरेखा तय होगी।

ये हैं मांगे-

एचआरटीसी चालक-परिचालक भर्ती में निजी बसों के अनुभवी स्टाफ को 50 फीसदी कोटा दें। परिवहन विभाग की ओर से आई कार्ड दिए जाए,मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए,
बस स्टैंड में रेस्ट रूम की सुविधा दी जाए और
निजी बसों को बस स्टैंड में काउंटर टाइम दिए जाएं।

9- मौसम अपडेट: तीन दिन फिर बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, प्रदेश में बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से 100 से अधिक सड़कें भी बाधित रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 16, 19 व 20 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 22 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।  वहीं, राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में एक एनएच समेत 128 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। जिनमे से शाम तक अधिकांश को यातायात के लिए बहाल कर दिये गया था। 
इसके अलावा 382 बिजली ट्रांसफार्मर व 45 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित चल रही हैं। सबसे ज्यादा सड़कें चंबा, कुल्लू व मंडी जिले में बाधित रही।

शाम पांच बजे तक का कोविड/मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-