हिमाचल- आसमान से आफत....... 06 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल- आसमान से आफत.......  06 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल- आसमान से आफत.......

06 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

आपदा पर सरकार अलर्ट 
सीएम ने की डीसी-एसपी से बैठक 
पर्यटकों-नागरिकों को सरकार की सलाह
बादल फटा, कईं लापता, कैंप तबाह
डाॅ मुखर्जी को सीएम का नमन
पंचायत सेक्रेट्री का टाइपिंग टेस्ट
हिमाचली टमाटर का रंग हुआ फीका
तीसरे महीने गैस सिलेंडर हुआ महंगा 
पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण: डीसी 
गांव में नशा बेचने वाला धरा 
दो लोगों से गांजा-एक सट्टेबाज दबोचा

सिरमौर में आज 05 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: गौतम

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा योजनाओं की फीडबेक मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुॅंचाने में पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। यह बात उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय चण्डीगढ़ द्वारा आज यहां मीडिया कार्यशाला (वार्तालाप) के दौरान उपस्थित मीडिया संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाचार तथ्य पर आधारित हों तथा संवाददाताओं को आधारहीन और सनसनीखेज समाचारों को प्रेषित करने से गुरेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनैतिक

गतिविधियों को आम जनता तक पहुॅंचाने का एक सशक्त माध्यम है। अतिरिक्त महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय चण्डीगढ़ राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं को लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुॅचाने और विकास के एजेंडे को मजबूत करने के लिए पीआईबी और मीडिया के मध्य समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि पीआईबी की पहुॅंच राष्ट्रीय तथा प्रदेश की राजधानियों के पत्रकारों तक सीमित न रहकर जिला तथा खण्ड स्तर पर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियो तक भी पहुॅंचे। उन्होंने त्थयों पर आधारित पत्रकारीता पर बल देते हुए कहा कि किसी भी खबर की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए पीआईबी फैक्ट चैक प्रणाली की जापकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा0 अजय पाठक ने आयुष्मान भारत, टी0बी0 उन्मूलन तथा नशा निवारण, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी ने सूचना प्रसार में मीडिया की भूमिका, प्रधानाचार्य डाइट ऋषि पाल शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने फिट इंडिया तथा स्वच्छ भारत अभियान विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उपनिदेशक पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ हितेश रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत तथा मंच संचालन किया जबकि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पत्र सूचना कार्यालय चण्डीगढ अहमद खान ने उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला में कार्यरत समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजीटल मीडिया के संवाददाताओं के अतिरिक्त पत्र सूचना कार्यालय चण्डीगढ से तनवीर खीलजी और पवन कुमार भी मौजूद रहे।

2- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान। 

राष्ट्रनायक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती के उपलक्ष पर आज नेहरू युवा केंद्र, नाहन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन, जिला सिरमौर में रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जिसमें युवक मंडल नाहन एवं पांवटा साहिब से आए हुए लगभग 20 युवाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी

अनिल डोगरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन के रक्त बैंक अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा लगभग 18 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। अनिल डोगरा ने बताया कि उक्त शिविर में नेहरू युवा केंद्र, नाहन की ओर से श्री सुरेंद्र शर्मा (ए. पी. ए.) ने शिरकत की व कार्यक्रम का समन्वय तथा समापन किया। इस कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन की ओर से अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नाहन एवं पांवटा साहिब युवक मंडलों से भी युवा मौजूद रहे।

3- महिला मोर्चा ने आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को बांटे दूध-फल।

भाजपा आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी" की जयंती सेवा के रूप में मनाई। भाजपा महिला मोर्चा जिला सिरमौर ने भी इस मौके पर सेवा की। पांवटा साहिब मे मोर्चा की जिलाध्यक्षा शिवानी वर्मा की अगुवाई में महिला मोर्चा अपने अपने नजदीकी   आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को खाने-

पीने, जूस, दूध व फल वितरित किये। साथ ही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कोटि कोटि नमन किया। शिवानी वर्मा ने बताया कि सभी बूथों पर महिला मोर्चा ने सेवा की। इस मौके पर शिवनी वर्मा के साथ साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता, पंचायत प्रधान शिक्षा रानी, विनोद, पूजा, बिलो, तारा, बबिता, ज्योति, भागो देवी, अनुराधा व कमलजीत आदि मौजूद रही। 

4- गांव में करता था नशीली दवाओं का कारोबार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे। 

शिलाई क्षेत्र के गांव में नशे के कारोबार करने वाले एक युवक को एसआईयु सिरमौर टीम ने धर दबोचा है। युवक के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाओं की शीशियाँ भी बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम गश्त के दौरान इलाके में मौजूद थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति निवासी गांव च़डेऊ डाकघर टिम्बी तहसील कमरऊ ने काफी मात्रा में नशीली दवा की शीशियों का बेचने

के लिए अपने रिहायशी मकान में भण्डारण किया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और मकान की तलाशी ली। तो तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के मकान के अन्दर एक पिट्ठू बैग में 91 नशीली दवा की शीशियां बरामद हुई। पुलिस के मांगने पर वह व्यक्ति प्रतिबन्धित नशीली दवा की शीशियों के अपने कब्जा में रखने के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर उस व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना शिलाई में धारा 22 NDPS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मामले में अन्य पहलूओं पर भी अन्वेषण जारी है। 

5- दड़ा सट्टा का प्रलोभन देने पर एक अरेस्ट।

पांवटा साहिब पुलिस थाना की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक स्थानीय व्यक्ति निवासी बद्रीपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 45 वर्ष को उसकी तारूवाला में कन्फेक्शनरी की दुकान में दडा- सट्टा का प्रलोभन देते हुए दबोचा है। इसके कब्जा से 2130 रूपऐ और दडा- सट्टा का पर्चा भी बरामद हुआ है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में सार्वजनिक जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर मामले में आगामी कारवाई की जा रही है।

6- दो लोगों के पास से 246.05 ग्राम गांजा बरामद।

पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना पुलिस ने खोड़ोवाला-पुरुवाला मार्ग पर बीती देर शाम नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी कर दो बाइक सवार दो लोगों के पास 246.05 ग्राम गांजा बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई की शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुरुवाला थाना के एएसआई शिव कुमार, वेद

प्रकाश, आरक्षी प्रीतम सिंह सुरेंद्र सिंह और चालक गृह रक्षक मुकेश कुमार ने उक्त मार्ग पर नाका लगाया था। नाके के दौरान तलाशी के लिए बाइक को रोका गया। व्यक्ति की पहचान शमशेर निवासी गांव द्वारकापुरी नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज थाना सहारनपुर और दूसरे व्यक्ति की पहचान शराफत अली निवासी गांव पुरुवाला डाक घर गोरखूवाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोके गई बाइक में पीछे बैठे आरोपी के हाथ में पकड़े केरी बैग की तलाशी में पॉलिथीन लिफाफे में 246.05 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद बाइक सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ने करते हुए बताया कि इस मामले में पुरुवाला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस जांच में जुट गई है।

(हिमाचल)

1- मानसून अलर्ट- मुख्यमंत्री ने की उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ आपदा प्रबन्धन की समीक्षा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में बारिश के कारण संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न प्रबन्धों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भारी बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति में आपदा प्रबन्धन के लिए पूर्ण तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन और अन्य तरह की आपदा के दृष्टिगत संभावित स्थलों में पर्याप्त संख्या में लोग एवं मशीनरी तैनात की जाए। उन्होंने प्रदेश में नदियों के किनारे स्थित कैंपिंग स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित किसी भी कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आपदा प्रबन्धन के लिए जिला व उपमण्डल स्तर पर त्वरित प्रक्रिया दलों तथा आपातकालीन परिचालन केन्द्रों को 24 घंटे कार्यशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन या भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई सड़कों की मुरम्मत तुरंत की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पर्यटकों को आपदा संभावित स्थलों में जाने के सम्बन्ध में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया

जाए, ताकि पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जय राम ठाकुर ने उपायुक्तों को प्रदेश में सेब सीजन के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात परिचालन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए समयबद्ध कदम उठाए जाएं ताकि बागवानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों से आपदा प्रबन्धन की तैयारियों और कोरोना की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डॉ. आर.एन. बत्ता, मिशन निदेशक एनएचएम हेम राज बैरवा मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे, जबकि मुख्य सचिव रामसुभग सिंह बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

2- मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किए श्रद्धासुमन अर्पित।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिमला मण्डल द्वारा खलीनी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन

भारत की एकता और अखण्डता के लिए समर्पित कर दिया। उनके उच्च आदर्शों ने देशवासियों को हमेशा ही प्रेरित किया है।  इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उच्च आदर्श, विचार और लोगों के प्रति सेवा भावना हमें निरन्तर प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, भाजपा मण्डलाध्यक्ष राकेश शारदा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा संजीव देस्टा, भाजपा के संगठन पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- मुख्यमंत्री ने लिया विकासात्मक कार्यों का जायजा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग का दौरा किया और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और अन्य विकासात्मक कार्यों  का जायजा लिया। उन्होंने

अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ इन्हें समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद रही।

4- पंचायत सचिवों के 239 पदों के टाइपिंग टेस्ट की तिथि घोषित।

हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिवों के 239 पदों को भरने के लिए 20 से 22 जुलाई तक टाइपिंग टेस्ट करवाया जाएगा। विभाग की ओर से मेरिट सूची मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने टेस्ट की तिथियां तय कर दी हैं। तीन दिन तक यह प्रक्रिया चलेगी। टाइपिंग टेस्ट के बाद चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग पंचायत सचिवों के पद पर नियुक्ति दे देगा। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माध्यम से पंचायत सचिवों के 239 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाई थी। करीब 27,000 हजार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी है। इस परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड लंबे समय तक विश्वविद्यालय प्रशासन के पास पड़ा रहा। इसके बाद विवि प्रशासन ने पंचायती राज विभाग से परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड लेने के लिए कहा था। संबधित विभाग के पास टाइप टेस्ट कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण यह मामला सरकार से उठाया गया कि टाइप टेस्ट की व्यवस्था हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड से करवाई जाए। बोर्ड ने टाइप टेस्ट करवाने को हामी भरी तो विभाग ने लिखित परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड मंगाकर मेरिट लिस्ट तैयार करबोर्ड को भेज दी थी। अब बोर्ड ने इसकी तिथियां तय कर दी हैं। 

5- बंगलूरू के आगे फीका पड़ा हिमाचली टमाटर का रंग, 400 रूपये तक गिरे दाम।

हिमाचल की मंडियों में बंगलूरू के टमाटर के आगे हिमाचल के टमाटर का रंग फीका पड़ गया है। बंगलूरू के टमाटर की दस्तक के साथ ही हिमाचल प्रदेश के बल्ह के टमाटर के दाम गिरना शुरू हो गए हैं। दो से तीन दिन में ही 25 किलो के क्रेट के दाम 400 रुपये तक गिर गए। शनिवार को मंडी में एक क्रेट 700 रुपये में बिका था। पिछले दो दिन में इसी क्रेट के दाम 300 रुपये

तक पहुंच गए। टमाटर के दामों में भारी गिरावट से किसानों के चेहरे उतर गए हैं। मिनी पंजाब कही जाने वाली बल्ह घाटी में अभी भी 50 फीसदी टमाटर की फसल का तुड़ान बाकी है। बल्ह के टमाटर को लाल सोना भी कहा जाता है। आशंका जताई जा रही है कि इसी तरह दाम गिरते रहे तो बीते कई सालों की तरह इस बार भी कहीं लाल सोना खेतों में ही बरबाद न हो जाए। इससे पहले भी बल्ह के किसानों को इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा है। कई बार टमाटर कौड़ियों के भाव बिकता है। किसानों की लागत भी पूरी नहीं होती है। इस सीजन में भी दो दिन में ही जिस तरह के टमाटर के दाम गिरे हैं। इससे किसानों के चेहरे का रंग उड़ गया है। 

6- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, अब इतने मे मिलेगा एक सिलेंडर।

हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर महंगा हो गया है। इस माह उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 1155 रुपये पड़ेंगे चुकाने पड़ेंगे। होम डिलिवरी शुल्क इसमें शामिल है। एक जुलाई को घरेलू गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े थे। बुधवार को गैस कंपनियों ने 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।
मई और जून में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम पहली जुलाई से 190 रुपये कम हुए हैं। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को इस माह गैस सिलिंडर 2210 रुपये में मिल रहा है। इससे कारोबारियों को हल्की राहत मिली है। लगातार दूसरे माह व्यावसायिक सिलिंडरों के दाम घटे हैं।

7- हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, कईं लापता।

हिमाचल प्रदेश में मानसून जानलेवा साबित होता जा रहा है। राज्य में जारी मानसून की बारिश अब तबाही मचाने लग गई है। बुधवार तड़के ही जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया। पार्वती नदी के सहायक नाले चोज में बुधवार तड़के बादल फटने से एक कैपिंग साइट तबाह हो गई है। वहीं, चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। पार्वती नदी का जलस्तर उफान पर है। बगीचों और खेतों को भी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे झाखड़ी के समीप भूस्खलन होने से ठप हो गया है। 
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में जो बादल फटा है उससे यहां मलाणा डैम साइट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल्लू में मणिकर्ण घाटी की मलाणा डैम साइट पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब फ्लैश फ्लड आया है और प्रोजेक्ट की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। फ्लैड फ्लड के बाद प्रोजेक्ट की बिल्डिंग में 25-30 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। एसडीएम कुल्लू और दमकल विभाग की टीमों ने इन लोगों को निकाला है। वहीं, मलाणा में डैम सााइट के पास महिला डूबी है, जिसका फिलहाल कोई पता नही चल

पाया है। गोर हो कि मणिकर्ण के चोज में आज सुबह बादल फटा है और घर के साथ लोग भी बहे हैं। कुल्लू प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लापता लोगों की पहचान हुई है। इनमें मंडी के सुंदरनगर के रोहित, राजस्थान के पुष्कर का कपिल, धर्मशाला का रोहित चौधरी, कुल्लू के बंजार का अजुर्न नाम का युवक लापता है। इसके अलावा, इलाके में छह ढाबे, तीन कंपिंग साइड, एक गौशाला और उसमें बंधी 4 गायें भी बह गई हैं। वहीं, गेस्ट हाउस में भी मलबा घुसा है। साथ ही कुछ अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव के लिए कुल्लू मुख्यालय से होम गार्ड के जवान, दमकल विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग भेजे गए हैं. हालांकि, कसोल में जयमाला रोड पर लैंडस्लाइड के चलते टीम यह फंस गई है।
वहीं, राजधानी शिमला के ढली में आज सुबह एक गाड़ी पर पत्थर गिरने के कारण 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे ढल्ली टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल निवासी बटर नाल जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय बच्ची की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तथा आशा (16 वर्ष) व कुलविंदर (24 वर्ष) घायल अवस्था में हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शिमला ने राज्य के कई हिस्सों में 10 व 11 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।

8- नदी में कार गिरने से दो लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

हिमाचल प्रदेश में मानसून जानलेवा साबित हो रहा है। मणिकर्ण में बादल फटने के साथ ही कुल्लू के साथ लगते बबेली स्थित ब्यास नदी में एक कार गिर गई है। हादसे में दो युवक लापता हो गए हैं। कार मंगलवार देर रात को ब्यास नदी में गिरी है जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि  कार मंडी से मनाली की तरफ जा रही थी। प्रशासन ने रेस्क्यू

ऑपरेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आईटीबीपी की टीम बुलाई गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे प्रदेश में देर रात से भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले ऊफान पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश की स्थिति में बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करें। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में 10 व 11 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-