जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकार की डोनेट फोन योजना अच्छी पहल- ddnewsportal.com
जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकार की डोनेट फोन योजना अच्छी पहल
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने सरकार की योजना का स्वागत
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने डिजिटल साथी बच्चों का सहारा फोन हमारा योजना लांच की है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने सरकार की पहल का स्वागत किया है। इस संबंध में शिक्षक महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को
फोन उपलब्ध करवाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे सीधे रूप से हजारों जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिकी कमजोर होने के कारण विकट परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हजारों बच्चों के पास फोन नहीं है। हालांकि प्रदेश में बहुत से संगठनों, संस्थाओं की तरफ से बच्चों को फोन मुहैया करवाए गए हैं। जिसमें महासंघ की तरफ से भी 87 फोन बांटे गए हैं। शिक्षा मंत्री की तरफ से बच्चों का सहारा फोन हमारा डोनेट फोन योजना सार्थक सिद्ध होगी। इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संघ सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, महामंत्री सुधीर गौतम, तीर्थ आनंद शर्मा, भिसम ठाकुर, सुमित भारद्वाज ,यशवंत शर्मा, रविंद्र कुमार, भगत चंदेल, नरेंद्र कपिला, बलवीर नेगी, चतर सिंह, अशोक कुमार, जोगिंदर शर्मा, अनिल कुमार, विजय कुमार, सुशील मल्होत्रा, ललित मोहन, समेत सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस पहल का स्वागत किया है।