20 हजार दो रिजल्ट लो....... 19 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

20 हजार दो रिजल्ट लो.......  19 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

20 हजार दो रिजल्ट लो.......

19 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य 
लोकमित्र केंद्रों में भी सस्ता राशन 
पांवटा साहिब आयेंगे जयराम ठाकुर 
तीसरी, पांचवीं और आठवीं की डेट शीट
स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का शैड्यूल 
भेड़ पालकों की आजीविका 
हाॅस्टल में एंट्री को ट्रायल 
बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 
कल और परसों बिजली गुल
एनएच एक सप्ताह रहेगा बंद

सिरमौर में आज 11 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


सिरमौर (स्थानीय)

1- मुख्यमंत्री का दौरा पांवटा विधानसभा क्षेत्र में जल्द: चौधरी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द पांवटा साहिब विधानसभा के दौरे पर होंगे। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खंड विकास कार्यालय पॉवटा साहिब के सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। सुखराम चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का पांवटा साहिब दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनके करकमलों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा

योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारीयों से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा होने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक विभाग से संबंधित विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा विकास कार्यों बारे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा किया जाए ताकि योजनाओं को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं के लिए बजट उपलब्ध है उनके शीघ्र अति शीघ्र टेंडर लगाए जाएं ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिल सके। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत भुंगरनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से ग्राम बेहडेवाला, निहालगढ़, हरीपुर टोहाना, अकालगढ़ व कुंजा मतरालियो के लिए बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना के नलकूप का

भूमि पूजन किया। इस योजना के निर्माण से चार पंचायतों के लगभग 10000 लोगों को पेयजल की सुविधा का लाभ मिलेगा। समीक्षा बैठक में बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एसडीएम विवेक महाजन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कपूर, अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब केएल चौधरी, डीएफओ कुनाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. उपरेती, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

2- नया कारोबार शुरू करना है तो इस तारीख को पंहुचे नाहन: उपायुक्त

जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 3 मार्च 2022 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के हवाले से महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन जी.एस.चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन उद्योग विभाग की वेबसाइट www.emerginghimachal.hp.gov.in पर कर सकते हैं तथा जिन

आवेदकों ने अपना आवेदन कर दिया है वह 3 मार्च को उपायुक्त कार्यालय में साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 1 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं, जिसमें 25 से 35 लेकर प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर में 10.5 करोड़ रूपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

3- वर्तमान सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए वचनबद्ध: त्रिलोक कपूर

वर्तमान हिमाचल सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। यह वाक्य अध्यक्ष हिमाचल वूल फेडरेशन त्रिलोक कपूर ने आज नाहन में आयोजित एक दिवसीय भेड़ पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में सरकार भेेड पालकों के द्वार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहे। उन्होंने कहा कि भेड़ पालक अपनी आजीविका के लिए प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से चरागाह के लिए मैदानी क्षेत्रों में आते हैं और वर्ष भर कठिन जीवन व्यतीत करते हैं। इस तरह के आयोजन सभी भेड़ पालकों की समस्याओं को सुनने के लिए आयोजित किए जाते हैं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में इन भेड़ पालकों की आजीविका को बढ़ाने और इस व्यवसाय को बचाए रखने के लिए प्रयासरत

है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष बजट में भेड़ पालकों को चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए 1 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त, भेड़ पालकों के लिए वन परमिट को बढ़ाकर अब 3 वर्ष से 6 वर्ष कर दिया गया है। इससे पहले, विधायक नाहन एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 4 वर्षों में पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए 13502 बकरियां 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में भेड़ पालकों को प्रदान की गई हैं। उन्होंने भेड़ पालकों से अपील की कि वह जंगलों को सुरक्षित रखने में भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि भेड़ पालक आज मीट, दूध, खाद व अन्य कई प्रकार की ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवा रहे हैं। इन भेड़ पालकों का संरक्षण सिर्फ आजीविका के लिए ही नहीं अपितु हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य की संस्कृति को जीवित रखने के लिए भी नितांत आवश्यक है।

4- कल पांवटा साहिब और शिलाई के इन इलाकों में रहेगा पावर कट।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब के 220 केवी सब स्टेशन गिरिनगर में आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी 2022, दिन रविवार यानि कल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिकारी अभियंता अजय

चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 केवी सब स्टेशन गिरी नगर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 132/11 केवी गोंदपुर, समस्त औद्योगिक क्षेत्र, बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33 केवी बद्रीपुर, 33 केवी पुरुवाला 33 केवी सतौन, 33 केवी शिलाई तथा 33 केवी रामपुर घाट के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।साथ ही उन्होंने कहा है कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।

5- सोमवार को नाहन के इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 फरवरी, 2022 सोमवार को आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत के दृष्टिगत नाहन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी, 2022 को नाहन के

कुछ क्षेत्रों में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक सोमवार को 11 केवी शंभूवाला फीडर में मरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके कारण गांव शंभूवाला, बनकला, नेहरला,  बोहलियो, सतीवाला, गाडाभुडी, रूखडी, मालोवाला, बडाबन, मातर-भेड़ों सहित आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

6- पांवटा साहिब में 26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज।

पांवटा साहिब में 26वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अवनीत सिंह लाम्बा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष तोमर व गुरदीप सिंह गैरी ने शिरकत की। मैच शुरू होने से पहले आयोजक व शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरन मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के

माध्यम से कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर, रणजी ट्रॉफी व आगे भी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब में पहला क्रिकेट मैच मेरठ और सहारनपुर के बीच खेला गया। यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की 48 टीमें भाग ले रही हैं। उत्तर भारत की 16 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं कल से सिरमौर का क्वालीफाई राउंड शुरू हो जाएगा। जो कम से कम 18 से 20 दिन तक चलेगा। क्वालीफाई राउंड के बाद नार्थ इंडिया से टीमें आएगी, जो अपना शानदार प्रदर्शन करेगी। पहले दिन दो मैच करवाये जाएंगे। तो वहीं दूसरे दिन से तीन मैच करवाये जाएंगे। होली मेले के एक दिन पहले ही इस प्रतियोगिता का समापन होगा

7- खेल छात्रावास बिलासपुर तथा ऊना में प्रवेश के लिए 24 से 26 फरवरी तक होंगे ट्रायल।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सिरमौर मनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022-23 सत्र के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र बिलासपुर व राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर तथा ऊना लिए प्रवेश होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स जूडो और बॉक्सिंग के लिए ट्रायल 24 और 25 फरवरी को तथा कबड्डी हॉकी हैंडबॉल के लिए ट्रायल 25 फरवरी को तथा वॉलीबॉल और कुश्ती के लिए 26 फरवरी को खिलाड़ियों का ट्रायल कहलूर खेल परिसर लूहणु बिलासपुर में किया जाएगा। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रातः 9:00 बजे कहलूर खेल परिसर के मैदान में अपना पंजीकरण करवाना होगा। प्रतिभागी खिलाड़ियों की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा 13 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी की लंबाई 158 सेंटीमीटर तथा वजन 43 किलोग्राम और 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी की लंबाई 164 सेंटीमीटर और वजन 49 किलोग्राम होना चाहिए। इसी तरह, 15 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी की लंबाई 165 सेंटीमीटर तथा वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का ट्रायल प्रातः 10:00 बजे से आरंभ हो जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से टीए-डीए नहीं दिया जाएगा। ट्रायल के दौरान चुने हुए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा, बीमा, खेल सामान व आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी चयनित प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी पढ़ाई किसी भी स्थानीय स्कूल या कॉलेज से जारी रख सकते हैं। संबंधित खेलों में राज्य, राष्ट्रीय, सब जूनियर, जूनियर व स्कूली स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी न्यूनतम शारीरिक मापदंड ना पूरी करने पर भी चयन प्रक्रिया में प्रवेश के लिए पात्र होंगे तथा आयु सीमा भी 13 से 19 वर्ष के बीच अनिवार्य होगी लेकिन वरीयता 13 से 15 वर्ष की आयु के खिलाडियों को दी जाएगी।

8- एनएच 707 पर वाहनों की आवाजाही 21 से 28 फरवरी तक बन्द: डीसी

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को 21 से 28 फरवरी 2022 तक बन्द रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सीएच-84$600 से सीएच-86$350 पर वाहनों की आवाजाही को 8 दिनों तक बन्द रखा जाएगा ताकि पहाड़ की कटाई का कार्य पूरा किया जा सके। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग रोनहाट-रोहाना-मीनस पुल की तरफ से जाएंगे। जिला दण्डाधिकारी ने परियोजना निदेशक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पांवटा साहिब को इस कार्य के दौरान कामगारों और आम जनता की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री की रिपोर्ट सामान्य, मंगल संदेश पर जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने

कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं एम्स दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं। अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं हैं। आपके मंगल संदेश मिल रहे हैं, आप सभी का आभार। आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा।

2- अब प्रदेश के चार हजार लोकमित्र केंद्रों  पर भी सस्ता राशन।

हिमाचल प्रदेश के 18.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अब बाजार मूल्य से 15 फीसदी तक सस्ता राशन और अन्य सामान मिलेगा। यह सामान नामी कंपनियों का होगा। इनमें आटा, चावल, मसाले, हर तरह की दालें, साबुन, बॉडी पाउडर, क्रीम तथा अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल हैं। खाद्य आपूर्ति निगम ने सामान उपलब्ध करवाने वाली करीब 12 नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए हैं। यह सामान डिपुओं के अलावा प्रदेश के चार हजार लोकमित्र केंद्रों में उपलब्ध होगा। इसे लेकर भी लोक मित्र केंद्रों के संचालक सीएससी-ई स्टोर कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हुआ है। खाद्य आपूर्ति निगम ने लोक मित्र केंद्र संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपने केंद्रों में सामान रखने के लिए जगह

उपलब्ध करवा लें। मार्च से यह सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। लोक मित्र केंद्र संचालकों का 10 फीसदी कमीशन रहेगा। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा लोक मित्र केंद्र संचालक की मांग पर भी सामान उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम की माने तो डिपुओं में भी सस्ते सामान की सप्लाई भेजी जाएगी। प्रदेश के कई डिपुओं में जगह की तंगी है। ऐसे में सरकार ने लोगों को लोक मित्र केंद्रों में सामान उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोक मित्र केंद्रों में सस्ता राशन और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार की ओर से विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च और अप्रैल से सप्लाई कर दी जाएगी।

3- तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ग्रीष्मकालीन स्कूलों की नौ मार्च से तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं लेगा। यह परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चलेंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि तीसरी कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 19 मार्च तक चलेंगी। पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 11 से 21 मार्च, जबकि आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं नौ मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का पालना करना होगा।
 
तीसरी कक्षा की डेटशीट-

तीसरी  कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 10 मार्च से आरंभ होकर 19 मार्च को समाप्त होंगी। 10 मार्च को हिंदी विषय का पेपर होगा। 14 को गणित, 16 को पर्यावरण शिक्षा व 19 को अंग्रेजी का पेपर होगा। 

पांचवीं कक्षा- 

पांचवीं श्रेणी की वार्षिक परीक्षा में 11 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 15 को गणित, 17 को हिंदी व 21 को अंग्रेजी का पेपर होगा। 

आठवीं कक्षा-

आठवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा में 9 मार्च को विज्ञान, 11 मार्च को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य : संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 मार्च को गणित, 16 को हिंदी, 19 को अंग्रेजी, 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग व 25 मार्च को संस्कृत विषय का पेपर होगा।

4- रिजल्ट लेने के लिए भरनी होगी 20 हजार रुपये लेट फीस।

कोरोना के चलते पिछले दो सत्रों से यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी बिना परीक्षा ही प्रमोट हो गए हैं। इनमें बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने समय पर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म ही नहीं भरे हैं। अब ये विद्यार्थी मार्च में अगली कक्षा की परीक्षाएं देंगे। उन्हें पिछली कक्षाओं का रिजल्ट लेने के लिए परीक्षा फार्म भरने के साथ 20 हजार रुपये लेट फीस देनी पड़ेगी। हालांकि, प्रदेश विवि ने इन्हें परीक्षा फार्म भरने के लिए 11 महीने का समय था। बावजूद इसके इन्होंने पिछली कक्षाओं के परीक्षा फार्म समय पर नहीं भरे। इस कारण इनका रिजल्ट रुका है। यह सुविधा केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जो कॉलेजों से पात्र होने के बारे में लिखवाकर लाएंगे। उधर, प्रदेश विवि के ऑर्डिनेंस और ईसी के निर्णय के अनुसार कुलपति के पास अधिकृत शक्तियों के तहत विद्यार्थियों को राहत देने के लिए लेट फीस का प्रावधान किया गया है। यदि विद्यार्थी परीक्षा 20 हजार रुपये फीस नहीं देना चाहते हैं तो वे लेट फीस के साथ पिछली कक्षा में ही परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों के पास एक और विकल्प रहेगा। इसमें वे 400 रुपये लेट फीस के साथ पिछली परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा दे सकते हैं। यूजी डिग्री कोर्स के बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने तय समय में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं। अब इनका प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम लटक गया है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि प्रमोट होने वाले यूजी के विद्यार्थियों को 11 माह का समय परीक्षा फार्म भरने के लिए दिया था। बावजूद इसके जिन्होंने फार्म नहीं भरे हैं, उन्हें 20 हजार रुपये लेट फीस देनी होगी। तभी उनके पिछले रिजल्ट घोषित होंगे। ऐसे विद्यार्थियों के पास पिछली कक्षा की परीक्षा में फिर कम फीस देकर अपीयर होने का विकल्प भी है।

5-HPU- स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के पहले व तीसरे सैमेस्टर (रैगुलर) के अलावा द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। डेटशीट के अनुसार एम.एससी. (बॉटनी/जूलॉजी) की परीक्षाएं 3 से 21 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा कैमिस्ट्री व एम.एससी. जियोलॉजी की परीक्षाएं 3 से 22 मार्च तक, एम.एससी. एन्वायरनमैंटल साइंस की परीक्षाएं 3 से 19 मार्च तक, एम.एससी. फिजिक्स की परीक्षाएं 3 से 24 मार्च तक, एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की परीक्षाएं 3 से 21 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा एम.ए. सोशल वर्क की परीक्षाएं 3 से 16 मार्च, एम.ए. योगा की परीक्षाएं 3 से 22 मार्च तक, एम.ए. बिजनैस इकोनॉमिक्स की परीक्षाएं 4 से 25 मार्च तक, एम.ए./एम.एससी. भूगोल की परीक्षाएं 3 से 16 मार्च तक, एम.ए. संगीत की परीक्षाएं 3 से 9 मार्च तक, एम.ए. मनोविज्ञान की परीक्षाएं 3 से 22 मार्च तक, एम.ए. ग्रामीण विकास की परीक्षाएं 3 से 15 मार्च तक, एम.एमसी. की परीक्षाएं 3 से 10 मार्च तक, एम.ए. ड्राइंग एंड पेंटिंग की परीक्षाएं 3 से 7 मार्च तक, फाइन आर्ट (मिनिएचर पेंटिंग) की परीक्षाएं 3 से 9 मार्च तक, एम.ए. डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक की परीक्षाएं 3 से 16 मार्च तक, एम.ए. राजनीतिक विज्ञान की परीक्षाएं 4 से 31 मार्च तक, एम.ए. लोक प्रशासन की परीक्षाएं 3 मार्च से 4 अप्रैल तक, एम.ए. संस्कृत की परीक्षाएं 3 से 30 मार्च तक, एम.ए. समाजशास्त्र की परीक्षाएं 3 से 25 मार्च तक, एम.ए./एम.एससी. गणित की परीक्षाएं 3 मार्च से 6 अप्रैल तक तथा एम.कॉम. की परीक्षाएं 3 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी। एलएल.एम. द्वितीय सैमेस्टर की नियमित परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 3 से 11 मार्च तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

6- इन प्रोफेशनल कोर्स की डेट शीट भी हुई जारी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एम.बी.ए. पहले व तीसरे सैमेस्टर (रैगुलर) के अलावा द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा एम.सी.ए. की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा एम.टी.टी.एम. की परीक्षाएं भी 3 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक और एम.बी.ए. ग्रामीण विकास की परीक्षाएं 3 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी।
एलएल.बी. प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर रैगुलर और द्वितीय चतुर्थ व छठे सैमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी। इसके अलावा बी.ए.एलएल.बी. ऑनर्स की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। बी.ए.एलएल.बी. ऑनर्स प्रथम, तृतीय, 5वें, 7वें व 9वें सैमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी। बी.ए.एलएल.बी. की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 9 परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। ये परीक्षा केंद्र यू.आई.एल.एस. शिमला, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरिदेवी शिमला, सोलन कालेज, ऊना कालेज, एच.पी. कालेज ऑफ लॉ कालाअंब, नाहन कालेज, डी.डी.एम. साई लॉ कालेज, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी शाहपुर और नालागढ़ कालेज शामिल हैं।

7- हिमाचल- सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत।

हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (34) पुत्र मेघा राम निवासी गांव मलकोता डाकघर भरमौर और अनिश कुमार (32) पुत्र अमरजीत निवासी गांव मलकोता के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार रात को जीप में सवार होकर भरमौर से चंबा की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को अनिल कुमार चला रहा था। सुंकू दी टपरी नामक स्थान पर चालक ने गाड़ी से

नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इससे जीप के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रात को घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

8- मौसम अपडेट- हिमाचल मे फिर होगी बारिश-बर्फबारी। 

आजकल मौसम साफ रहने के चलते जहां उपरी इलाकों मे ठंड कम होने लगी हैं वहीं दिन के समय दून के तापमान मे गर्मी आ रही है। लेकिन प्रदेश मे मौसम फिर से करवट बदल सकता है। ऐसी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में

बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि 19, 20 व 21 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस दिन मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है, जिसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों सहित अन्य सभी इलाकों के अधिकारियों को सड़कें खोलने के लिए तैयार रहने की हिदायत जारी की है। प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से चौकस हो गया है, ताकि बर्फबारी की स्थिति में प्रदेश की मुख्य सड़कों विशेषकर शिमला शहर की सड़कों को तत्काल खोला जा सके। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-