दाता के दर पंहुचना दाताराम ने बनाया आसान ddnewsportal.com
दाता के दर पंहुचना दाताराम ने बनाया आसान
पातलियों शिव मंदिर रोड़ पर जाम से निजात दिलाने को दान दे दी अपनी जमीन, अब खास मौकों पर वन-वे हो सकता है ट्रेफिक
कहते हैं कि यदि किसी मे सेवा भावना कूट कूट कर भरी हुई हो तो उसके लिए जनता की दिक्कत दूर करना ही सबसे बड़ा लक्ष्य होता है। चाहे फिर उसके लिए उसे अपनी बेशकीमती जमीन और पैसा खर्च करना पड़े। ऐसी ही
शख्सियत पातलियों पंचायत के दो बार प्रधान और इस बार फिर से जनता द्वारा प्रधान पद के लिए उतारे गये दाताराम है। पंचायत मे जनसेवक के रूप मे पहचाने जाने वाले दाताराम के पिछले कार्यकाल से भी जनता बेहत खुश है और उन्हे फिर से इसी पद पर बैठता देखना चाहती है। चाहें भी क्यों न, जो इंसान पंचायत के सुख दुख का साथी हो, लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमैशा तत्पर हो, पंचायत को माॅडल बनाने की तरफ अग्रसर हो, ऐसी शख्सियत को हर कोई फिर से पंचायत का प्रतिनिधित्व देने की सोंच रखेगा ही। बात कर लेते है पंचायत की सबसे बड़ी दिक्कत की। पातलियों पंचायत मे प्रसिद्ध पातलेश्वर महादेव मंदिर है। जहां पर दूर दूर से भक्त शीश नवाने पंहुचते है। यहां पर महाशिवरात्रि मे दो दिन का बड़ा मेला लगता है जिसमे लाखों की संख्या मे श्रद्धालु आते हैं। उस दौरान अक्सर जाम की दिक्कत बहुत बढ जाती थी। क्योंकि एक ही संकरी सड़क थी। दाताराम ने इसका स्थाई समाधान करने का मन बनाया। इसके लिए सूरजपूर तिरूपति कंपनी के पास से एक सड़क बनाने की योजना बनी। रास्ते मे दाताराम की कईं बीघा बेशकीमती जमीन पड़ती थी। लेकिन लोगों की दिक्कत के आगे दाताराम ने एक पल भी नही सोंचा और अपनी निजी जमीन पर सड़क बना दी। अब उक्त मंदिर को दो सडकें एनएच से है। मेले और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान अब ट्रेफिक वन-वे हो सकता है जिससे जाम से निजात मिल रही है। यही नही उन्होंने सरदार बस्ती से भी मंदिर को सुगम सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन दान की। अब पंचायत और शहर के लोग दाता यानि ईश्वर के दर पर आसानी से पंहुच रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे सेवाभावी को जनता निश्चय ही सिर माथे पर बिठाने का मन बना रही है। पांवटा साहिब के साथ लगती पातलियों पंचायत एकमात्र ऐसी पंचायत है जहां पर सीवरेज लाईन तक बिछी हुई है। गलियाँ शहरों से भी अच्छी है और स्ट्रीट लाईट से पंचायत जगमगाती रहती है। दाताराम ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह ताला चाबी है। पंचायत मे 17 जनवरी को चुनाव है। इसलिए सभी मतदान करने पंहुचे और उनके पक्ष मे मतदान करें। उन्होंने बताया कि वह पंचायत मे जहां भी जा रहे हैं उन्हे जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है।