हिमाचल परिवहन निगम की बस सुविधा बंद- ddnewsportal.com

हिमाचल परिवहन निगम की बस सुविधा बंद- ddnewsportal.com

हिमाचल परिवहन निगम की बस सुविधा बंद

ग्रामीण झेल रहे दिक्कतें, विभाग ने सवारियों के न होने का दिया हवाला।

पांवटा साहिब से गिरिपार क्षेत्र के चौकी मृग्वाल को चलने वाली परिवहन निगम की बस एक सप्ताह से बंद कर दी गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणोंने बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में पांवटा साहिब से कमरऊ, बड़वास, चौकी मृग्वाल के लिए परिवहन निगम की बस शुरू की थी। जिसका लाभ कमरऊ, बड़वास, खजियार, चाननू, पियाई, सुनला, बाग, तिलवाड़ी व चौकी मृग्वाल के लोगों को मिल रहा था। चौकी

मृग्वाल के निवासी जगदीश चौहान, रघुवीर सिंह, मदन सिंह, उपप्रधान गुमान सिंह व राजेंद्र सिंह आदि ने बताया की परिवहन निगम की बस 2016 में शुरू हुई थी। जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल रही थी। लेकिन 28 अप्रैल से बस बंद हो गई है। जिससे लोगों को पांवटा साहिब आदि जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने जल्द बस चलाने की मांग सरकार से की है।
उधर, परिवहन निगम नाहन के आरएम रशीद मोहम्मद ने बताया की पांवटा साहिब-चौकी मृग्वाल रूट पर सवारियां नहीं है। जिस कारण फिलहाल बस सेवा को बंद कर दिया गया है।