Paonta Sahib: रिटायर्ड टीचर्स की बैठक- टैक्स स्लैब को केंद्र का जताया आभार तो हिमाचल सरकार से उठाई ये मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रिटायर्ड टीचर्स की बैठक- टैक्स स्लैब को केंद्र का जताया आभार तो हिमाचल सरकार से उठाई ये मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रिटायर्ड टीचर्स की बैठक- टैक्स स्लैब को केंद्र का जताया आभार तो हिमाचल सरकार से उठाई ये मांगे...

राजकीय सेवानिवृत्त अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब की बैठक पीएम श्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाँवटा साहिब में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष गुरदियाल सिंह सैनी ने की। इस बैठक में विभिन्न मांगो पर विचार-विमर्श हुआ तथा मांगों से के समाधान हेतु हि० प्र0 सरकार से अनुरोध किया गया।


बैठक में सर्व प्रथम केन्द्र सरकार द्वारा पेंशनर्स को 12-75 लाख तक की आय कर में छूट देने पर केन्द्र सरकार का संघ द्वारा अभार व्यक्त किया गया तथा साथ ही केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया कि हि०प्र० राज्य सरकार को अधिक से अधिक बजट उपलब्ध करवाया जाए ताकि पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति सुधर सके।
राज्य सरकार से अनुरोध किया गया कि छठे वेतन आयोग द्वारा संशोधित वेतनमान की बकाया राशी, महंगाई भत्ते की बकाया राशी व मैडिकल बिलों के भुगतान हेतू फरवरी 2025 में होने वाले बजट में विशेष बजट का प्रावधान करें ताकि पेंशनरों की लंबित बकाया राशी का भुगतान हो सके।


मेडिकल भत्ते की राशी बढ़ाकर कम से कम 1000/- रु० मासिक की जाए। पेंशनर्स को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में मिलने वाली वेतन वृद्धियों को मूल पेंशन समायोजित किया जाए। पेंशन कम्युटेशन रिकवरी की समयअवधि 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह की जाए क्योंकि जब यह योजना बनाई गई थी उस समय ब्याज दर 12% थी, जो कि अब लगभग 7% है।
इस बैठक में जिन से०नि० अध्यापकों ने अपने विचार सांझे किए, उनमें सुरजीत सिंह, गुरदियाल सैनी, एम. एल ढींगरा, अजय शर्मा, प्रवीण झांब, मेला राम, कल्याण सिंह, सीमा बोस, मधुबाला बेदी, नन्दलाल, एवम मो० शरीफ, दिनेश चौहान शामिल रहे। बैठक में सुरजीत सैनी, खजान सिंह, खेम सिंह, बालक सिंह, के एस गुलेरिया, भूषण कुमार, नरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र कुमार, भँवर सिंह रावत, जगपाल सिंह, मामराज, तारा चन्द मेहता तथा जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।