शिलाई के विधायक और पूर्व विधायक आए एक मंच पर- ddnewsportal.com
शिलाई के विधायक और पूर्व विधायक आए एक मंच पर
"एक मंच एक सोंच" के अंतर्गत हाटी मुद्दे पर रखे सकारात्मक व सहयोगात्मक विचार, हर प्रकार के सहयोग का दिया आश्वासन।
शिलाई खंड हाटी इकाई द्वारा एक ऑनलाइन google meet केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डाॅ अमी चंद कमल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक मे विशेष रूप से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक हर्ष वर्धन चौहान और पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी शामिल हुए तथा "एक मंच एक सोंच "के अंतर्गत हाटी मुद्दे पर दोनों महानुभावो ने सकारात्मक व सहयोगात्मक विचार रखे। साथ ही इस मुद्दे पर हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। शिलाई खंड द्वारा आयोजित इस मीटिंग मे सर्व
प्रथम रमेश नेगी कोषाध्यक्ष और ग्यार सिंह नेगी अध्यक्ष द्वारा शिलाई मे हाटी मुद्दे पर चल रही गतिविधियों और आगामी रणनीति को अवगत करवाया तथा हाटी जन जागरण अभियान को विस्तार रूप बनाने पर बल दिया। उसके बाद विभिन्न प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार साँझा किए जिनमे फ़क़ीर चंद चौहान उपाध्यक्ष केंद्रीय हाटी समिति, बी आर ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर, सुरेंद्र हिंदुस्तानी अधिवक्ता, प्रताप पराशर S.O., तथा राजगढ़, पांवटा, संगडाह और कमरऊ इकाईयों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। अंत मे केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष व महासचिव क्रमशः अमी चंद कमल व कुंदन सिंह शास्त्री ने इस मुद्दे की समस्त बारीकियों और आज तक हुए कार्यों की समीक्षा की तथा गिरिपार के समस्त इकाईयों को आगामी रणनीति के सन्दर्भ मे दिशा निर्देश दिए साथ ही महासचिव ने दिल्ली मे रहने वाले हाटीयों
की एक इकाई बनाने की सलाह दी। अंत मे शिलाई खंड के महासचिव बलबीर शर्मा ने सभी बैठक मे उपस्थित प्रबुद्ध लोगों का और विशेष रूप से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान और बलदेव तोमर का शिलाई खंड की ओर से धन्यवाद किया।