शिलाई में डीएसपी तो खोडोंवाला में बैठेगा एसडीओ ddnewsportal.com

शिलाई में डीएसपी तो खोडोंवाला में बैठेगा एसडीओ  ddnewsportal.com
शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रीगण।

शिलाई में डीएसपी तो खोडोंवाला में बैठेगा एसडीओ

हिमाचल कैबिनेट में एसडीपीओ कार्यालय और लोनिवि उपमंडल को मंजूरी, नेताओं ने जताया सीएम का आभार

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सिरमौर जिला के शिलाई और पांवटा साहिब को भी सौगात मिली है। शिलाई में जहां पुलिस उपमंडल को मंजूरी दे दी है वहीं पांवटा

साहिब के खोडोंवाला में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने को स्वीकृति मिली है। गोर हो कि मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोनो कार्यालयों की विधानसभा दौरे के दौरान घोषणाएं की थी जिसे अब कैबिनेट में अमली जामा पहनाया गया है। शिलाई में डीएसपी कार्यालय खुलने से जहां पांवटा पुलिस उपमंडल का कार्यभार कम होगा वहीं लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन व अन्य संबंधित कार्य के लिए अब पाँवटा साहिब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसी तरह खोडोंवाला में पीडब्ल्यूडी का उपमंडल खुलने से

गिरिपार क्षेत्र के लोगों को अपने आम के लिए शिलाई नही जाना पड़ेगा। क्षेत्र की यह मां लंबे समय से चली आ रही थी जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दोनो विधानसभा क्षेत्र में नये स्कूल, अपग्रेड और विज्ञान की कक्षाएं लगाने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य एवं नागरिक

आपूर्त विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित पाँवटा साहिब भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, शिलाई मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह तोमर, महामंत्री कमलेश पुंडीर, हितेंद्र कुमार, देशराज चौहान, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, हृदय राम पुंडीर आदि ने मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का इन सौगातों के लिए आभार प्रकट किया है।