SMC का पक्का समाधान....... 28 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

SMC का पक्का समाधान.......  28 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
शिमला: एसएमसी शिक्षकों को संबोधित करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

SMC का पक्का समाधान.......

28 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

फेस मास्क अब अनिवार्य 
शिक्षकों-बागवानों को बड़ी राहत
जलशक्ति विभाग में हजारों नौकरियां
कैबिनेट में पांवटा-शिलाई को भी सौगात 
कांग्रेस नेता ने किया राष्ट्रपति का अपमान: पात्रा
फिर 1500 करोड़ का कर्ज लेगी सरकार 
निष्कासितों की भाजपा में वापसी
तीन लाख स्कूलों में महोत्सव: महासंघ 
कांग्रेस हाईकमान कल पाँवटा साहिब में
शिलाई में आंगनवाड़ी पदों को आवेदन 

सिरमौर जिला में आज 40 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- कल पाँवटा में होंगे प्रदेश कांग्रेस के ये कद्दावर नेता...

कल यानि शुक्रवार को पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित गोयल धर्मशाला में कांगेस पार्टी का महिला सम्मेलन है। इस सम्मेलन में प्रदेश कांगेस के कद्दावर नेता पंहुचेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग पत्रकार वार्ता कर कहा कि शुक्रवार को पांवटा साहिब में आयोजित होने जा रही महिला महापंचायत और कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा वीरभद्र सिंह संबोधित करेंगी। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं में इस बात को लेकर सहमति है कि बेशक सभी नेता टिकट के लिए दावेदारी करें लेकिन जिसे भी पार्टी टिकट देगी सभी नेता उसके पक्ष में काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि नाहन में

जिले का कार्यक्रम था जबकि पांवटा साहिब में ब्लॉक का कार्यक्रम है। इसके लिए यहां सभी नेता एकजुट हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा वीरभद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान भी पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दो विद्युत सबस्टेशन स्थापित किए गए। लेकिन इस दौरान भी इतने पावर कट नही लगाए गए। लेकिन इस बार तो जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विकास के नाम पर पांवटा साहिब की जनता को गुमराह किया। इसका जवाब आने वाले विधान सभा चुनावों में जनता देगी। इस दौरान उनके साथ इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष महोब्बत अली, युवा नेता और भंगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान और विशाल वालिया आदि मौजूद रहे।

2- शिलाई डीएसपी कार्यालय और पांवटा के खोडोंवाला में लोनिवि उपमंडल को मंजूरी।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सिरमौर जिला के शिलाई और पांवटा साहिब को भी सौगात मिली है। शिलाई में जहां पुलिस उपमंडल को मंजूरी दे दी है वहीं पांवटा

साहिब के खोडोंवाला में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा दोनो विधानसभा क्षेत्र में नये स्कूल, अपग्रेड और विज्ञान की कक्षाएं लगाने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्त विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का इन सौगातों के लिए आभार प्रकट किया है। 

3-विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर सिरमौर में लगाए 18000 पौधे।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे) और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज जिला सिरमौर की सभी पंचायतों और नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब तथा नगर पंचायत राजगढ़ क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। इस अभियान के तहत केवल एक दिन में पूरे जिला में लगभग 18000 पौधे रोपित किये गए जिसके तहत जिला की प्रत्येक पंचायत में 75-75 पौधे और नगर परिषद क्षेत्रों में 200 पौधे लगाए गए। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव ने नाहन के शमशेर विला राउण्ड तथा नाहन खण्ड की ग्राम पंचायत अम्बवाला सैनवाला में पौधारोपण किया। इसके अतिरिक्त मनरेगा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायात के पदाधिकारियों एवं नगर परिषद व नगर पंचायात के पदाधिकारियों और ग्रामिण विकास एवं पंचायति राज विभाग के कर्मचारियों ने जिला के 262 स्थानों पर पौधारोपण किया। अभियान के तहत नाहन विकास खण्ड में

2550 पौधे, पच्छाद खण्ड में 2550 पौधे, शिलाई खण्ड में 2625 पौधे, संगडाह खण्ड में 2570 पौधे, पांवटा साहिब खण्ड में 2700 पौधे, तिलोरधार खण्ड में 1725 पौधे और राजगढ़ खण्ड में 2200 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिकता के समय में प्रकृति का संरक्षण बेहद जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है जोकि मानव सभ्यता के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक व रसायनों का प्रयोग न करने, पानी का सदुपयोग करने और प्राकृतिक स्तोत्रों का सदुपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने मनरेगा, स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं और पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का इस कार्य में योगदान करने पर धन्यवाद किया और उनसे इन पौधों की रक्षा करने का भी आवाहन किया। 

4- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस- हरियाणा और सिरमौर के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चलाया स्वच्छता अभियान।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आज कालाअम्ब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में जिला सिरमौर के अधिकारी व कर्मचारी और हरियाणा के जिला अम्बाला के उपमण्डल नारायणगढ़ के अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने संयुक्त रूप से मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए साफ-सफाई का कार्य किया। सफाई अभियान नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार और नारायणगढ़ की एसडीएम सलोनी शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हरियाणा और हिमाचल क्षेत्र में किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान उन नालों की भी सफाई की गई जिनके कारण वर्षा के दिनों में पानी की निकासी न होने के कारण जल भराव की स्थिति का सामना करना पड़ता था। कालाअम्ब-त्रिलोकपुर मार्ग पर बने नाले के टर्निंग प्वाईंट के पास बनी पुलिया एवं नाले की भी सफाई की गई है। इस जगह की सफाई होने से अब वर्षा के दौरान पानी के जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि आज वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे के अवसर पर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के द्वारा यहां पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की यह ड्राईव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। उन्होंने इस अभियान में अपना योगदान दे रहे सफाई कर्मियों, ग्रामीणों व अन्य लोगों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सराहनीय कार्य कर रहे है।

उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे कूड़ा-कचरा नाले एवं नालियों में न डाले और स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने बीडीपीओ संजय टांक को निर्देश दिये कि इस अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मीयों को मास्क, दस्ताने, बुट उपलब्ध करवायें तथा निर्धारित स्थानों पर डस्टबीन भी रखवाये जाएं।
नारायणगढ़ की एसडीएम सलोनी शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे प्राकृतिक संसाधनों के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उदे्श्य से मनाया जाता है। तकनीकी विकास और आधुनिक जीवन शैली की वजह से पर्यावरण में असंतुलन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के दिन यह अभियान शुरू करना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से समय-समय पर यह मुहिम दोनों जिलों के प्रशासन द्वारा आगे भी संयुक्त रूप से चलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला सिरमौर से संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग जी.एस. चौहान, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार व स्वयं सेवक, कालाअम्ब की ग्राम पंचायत प्रधान रेखा चौधरी, उपप्रधान मोहम्मद इस्लाम, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तथा उद्योग विभाग सहित हरियाणा-हिमाचल प्रदेश के अन्य विभागों के अधिकारी व ग्राम सचिव मौजूद रहे।

5- शिलाई में भरे जा रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद, करें आवेदन।

जिला सिरमौर में समेकित बाल विकास परियोजना क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व 10 सहायिकाओं के रिक्त पड़े पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई संतोष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत शिलाई के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पन्दयाट, ग्राम पंचायत नवाना भटवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दियान्डो, ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र डक्कर, ग्राम पंचायत सखोली के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खडकांह, ग्राम पंचायत बकरास के आंगनवाड़ी केंद्र बकरास व ग्राम पंचायत पनोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पनोग में 1-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रासत की आंगनवाड़ी केंद्र बाड़ी में आंगनवाड़ी सहायिका का पद

भरा जाना है और ग्राम पंचायत शीलाई के पन्दयाट, ग्राम पंचायत बांदली के डाकाबांदली, ग्राम पंचायत लोजा मानल के आंगनवाड़ी केंद्र लोजा, ग्राम पंचायत बान्दली के आंगनवाड़ी केन्द्र शरोग, ग्राम पंचायत द्राबिल के आंगनवाड़ी केंद्र द्राबिल, ग्राम पंचायत अश्याडी के आंगनवाड़ी केंद्र जिमटवाड़, ग्राम पंचायत क्यारी गुण्डाह के आंगनवाड़ी केंद्र पाब, ग्राम पंचायत नाया के आंगनवाड़ी केंद्र धकोली और ग्राम पंचायत कोटी उतरउ के आंगनवाड़ी केंद्र कोटिउतरउ-1 में आंगनवाड़ी सहायिका के 10 पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र से संबंधित हो या प्रार्थी का परिवार 1 जनवरी, 2022 तक आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के अंतर्गत आता हो। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सहायिका के लिए न्यूनतम आठवीं पास होना अनिवार्य है। यदि सहायिका के लिए कोई भी आठवीं पास पात्र महिला आवेदन नहीं करती तो पांचवी पास महिला के मामले में भी विचार किया जाएगा अगर वह अन्य शर्तें पूर्ण करती हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय न्यूनतम 35 हजार से अधिक न हो जिसका प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार, तहसीलदार या कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त समस्त प्रमाण पत्र अथवा अनुभव दिव्यांगता आरक्षित वर्ग विधवा आदि का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि, स्थान व समय से बाद में अवगत करवाया जाएगा।

6- राइजिंग सिरमौर क्लासेस के तहत नाहन में मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग।

जिला सिरमौर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला प्रशासन निशुल्क कोचिंग मुहैया करवाएगा। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि राइजिंग सिरमौर क्लासेस नाम से इस विशेष पहल की शुरूआत जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग रेलवे, बैंक परिवीक्षा अधिकारी, लिपिक, अनुभाग अधिकारी व बीमा से सम्बन्धित कोचिंग कक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यर्थी कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश का इच्छुक है वह किसी भी कार्यदिवस पर अपना पंजीकरण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में 10 अगस्त 2022 सायं 5 बजे तक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का पंजीकरण निशुल्क होगा, जबकि कोचिंग कक्षाएं शुरू होने के बाद अभ्यर्थी को मात्र 200 रुपए प्रति माह बतौर मेंटेनेंस चार्ज देना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण के बाद 01 सितंबर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के हॉल में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी जिसके हर बैच में कम से कम 100 छात्र-छात्राओं को कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा राइजिंग सिरमौर के नाम से एक सोसाइटी का गठन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर, जिला पंचायत अधिकारी व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया कि सिरमौर के दूरदराज के छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन व बायजूस कम्पनी के बीच 3 वर्षों के लिए एमओयू होगा और जिला के छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय पूरे देश में बायजूस कंपनी का कोचिंग प्रदान करने में प्रथम स्थान है जिसके चलते जिला प्रशासन ने बायजूस कंपनी को चुना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसी भी कोचिंग संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग लेने के लिए 80 हजार से लेकर 2 लाख तक की फीस ली जाती है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस तरह की कक्षाओं का शुरूआत नहान से की जाएगी जिसके बाद जिला के अन्य विकास खंडों में भी कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल मौजूद रहे।

7- कल इन 10 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. के एल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 से अधिक आयु वर्ग को 29 जुलाई 2022 को 10 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उप स्वास्थ्य केंद्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली नारिवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्सरवाला जगतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भाटावाली, मोबाइल टीम पांवटा साहिब 1 के एस इन सभी केन्द्रों में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।

8- हरियाली तीज पर रोटरी सखी का नाच-गाना। 

रोटरी सखी पांवटा साहिब ने हरियाली तीज का पर्व बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन बाता मंडी स्थित एक रिज़ॉर्ट में आयोजित हुआ। रोटरी सखी पांवटा साहिब की प्रेजिडेंट सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल और कोषाध्यक्ष सपना खुराना ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन अंजलि सिंगला , रजनी कौर और शीतल गुप्ता और सभी सखी सदस्यों ने काफ़ी

मेहनत की। तीज के कार्यक्रम को कामयाब बनाने में प्रधान सोनिया भाटिया ने सबका आभार व्यक्त किया और आगे भी क्लब द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हर तीज त्योहार में मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वाति शर्मा, पूर्णिमा बिंदिया और मीनाक्षी रहल द्वारा किया गया। लक्ष्मी बिष्ट ने गाना गाया। सभी को गिफ़्ट दिया गया। सभी ने तीज त्योहार एक साथ मिलकर मनाया और खूब आनंद लिया। 

9- फोलोअप- जांच के घेरे में आए लोगों के खाते फ्रीज।

सिरमौर जिला के खजाने में 1.69 करोड़ रुपये के गबन के आरोपों से घिरे पूर्व जिला कोषाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिरमौर पुलिस ने इस मामले में डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी भारद्वाज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है जो इस मामले की जांच करेगी, साथ ही साक्ष्य भी जुटाएगी। पुलिस ने जांच के घेरे में आए बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, जिसमें गबन की राशि ट्रांसफर किए जाने की संभावना जताई गई है। पुलिस ने संबंधित विभाग से कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगें हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके। बीते रोज ही पुलिस ने पूर्व जिला कोषाधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। मामले को गंभीरते से लेते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद एसआईटी का गठन कर जांच तेज कर दी है। बता दें कि हिपा में उपनिदेशक के पद पर तैनात सतीश कुमार पर 2012 से 2018 तक सिरमौर में जिला कोषाधिकारी के पद पर रहते हुए गबन के आरोप लगे हैं। इस मामले में विभाग ने अपने स्तर पर जांच की, जिसमें सरकार को 1.69 करोड़ रुपये का चूना लगाने की बात सामने आई। आरोपी अधिकारी ने ई पेंशन सॉफ्टवेयर में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर पेंशनरों के फर्जी वित्तीय लाभ तैयार किए। पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) के खातों से फर्जी वित्तीय लाभ तैयार कर अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा किए गए। मामला सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद जिला कोषाधिकारी कार्यालय नाहन की ओर से पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएसपी मुख्यालय की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया है। जिन खातों में राशि ट्रांसफर की गई है, उन्हें फ्रीज कर दिया है।


(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्‍क फिर अनिवार्य।

हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनना होगा। सरकार ने इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग आगे निर्देश जारी करेगा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना जाए। इस संबंध में प्रशासन व पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिन से नौ सौ से ज्‍यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस भी पांच हजार के पार पहुंच गए हैं। ऐसे में सरकार ने इस संबंध में निर्णय लिया है। मास्‍क पहनाना स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन सुनिश्‍चि‍त करेंगे। जुर्माने व चालान का प्रावधान भी किया जाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 123 एजेंडा आइटम आई, जिसमें से अधिकांश पर तीन बजे तक चर्चा हो गई। कैबिनेट की बैठक में न्‍यूनतम किराया सात रुपये से पांच रुपये कर दिया गया है। बीते दिनों मुख्‍यमंत्री ने इस

संबंध में घोषणा की थी, आज इस घोषणा पर कैबिनेट ने मोहर लगा दी। अब प्रदेश में सरकारी व निजी बसों में लोगों को न्‍यूनतम किराया मात्र पांच रुपये ही देना पड़ेगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालय शिक्षकों को सरकार ने यूजीसी स्केल की मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे सरकार पर करीब 400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। साथ ही प्रदेश सरकार कार्टन पर छह प्रतिशत उपदान देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। बागवान एचपीएमसी और हिमफैड से दो करोड़ कार्टन खरीद कर सकेंगे। जिसके तहत बागवानों को केवल 12 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा। सरकार ने एचपीएमसी को दस करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

2- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय विस्तार से।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बागवानों और फल उत्पादकों को राहत प्रदान करते हुए 15 जुलाई, 2022 से एचपीएमसी के माध्यम से बिकने वाली पैकेज सामग्री कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। एचपीएमसी को इसके लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षणिक, कार्मिक और अकादमिक स्टाफ के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित वेतनमान योजना को लागू करने को स्वीकृति प्रदान की। 01 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक प्रदत्त संशोधित यूजीसी वेतनमान से अनुमानित 337 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। वर्ष 2021-22 के लिए इस मद में वार्षिक 113 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा और चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि के लिए यह 75 करोड़ रुपये होगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में बस यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्टेज कैरेज बस सेवाओं के तहत पहले दो किलोमीटर तक न्यूनतम बस किराया वर्तमान 7 रुपये से घटा कर 5 रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जल शक्ति विभाग में बेलदार के 452 पदों को पम्प ऑपरेटरों में बदलने और 31 दिसम्बर, 2020 तक 12 वर्ष या इससे अधिक नियमित सेवाकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों, जिन्होंने शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं की है, उन्हें विभाग में शामिल करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और गैर-राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने कमला नेहरू राज्य अस्पताल, शिमला के नवनिर्मित 100 बिस्तर क्षमता के मातृ एवं शिशु देखभाल विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की ताकि माताओं एवं शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश लोकल ऑडिट विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 54 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित निर्णयों और योजना में स्थानिक और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के दृष्टिगत आर्यभट्ट जियो इन्फॉरमेटिक्स एण्ड स्पेस एप्लीकेशन सैंटर को राज्य नोडल एजैंसी घोषित करने का निर्णय लिया। यह केन्द्र सतत् विकास में इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए नोडल एजैंसी के रूप में कार्य करेगा तथा राज्य में प्राकृतिक संसाधनों से सम्बन्धित डॉटा इत्यादि के संग्राहक के रूप में भी सेवाएं प्रदान करेगा।
मंत्रिमण्डल ने गृह रक्षक कर्मियों के रैंक भत्ते में बढ़ौतरी की भी स्वीकृति प्रदान की। इससे अब कम्पनी कमाण्डर को 30 रुपये के स्थान पर 50 रुपए प्रतिदिन, वरिष्ठ प्लाटून कमाण्डर/प्लाटून कमाण्डर को 24 रुपये के स्थान पर 40 रुपये, हवलदार को 18 रुपये के बजाए 30 रुपये और सैक्शन लीडर को 12 रुपये के स्थान पर 20 रुपये रैंक भत्ता मिलेगा।
मंत्रिमण्डल ने नए पुलिस जिला नूरपुर के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की, जिसका मुख्यालय कांगड़ा जिला के नूरपुर में होगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला में लोक निर्माण विभाग के चौपाल मण्डल के अंतर्गत सराहां में नया उपमण्डल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर, भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग का नया उपमण्डल खोलने तथा रिकांगपिओ और शौंनटॉंग में दो नए अनुभाग खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में उद्योग विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से एक्सटेंशन अधिकारी (उद्योग) के 10 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के ढीम कटारू, धरोट, सरोआ, बागा चनोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिला के मंगलौर में नव सृजित 7 सिल्क वॉर्म रियरिंग केन्द्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के करसोग क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ततापानी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और विद्यालय में अनुबंध आधार पर स्कूल प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जडेरा, मंगला और भाडल में नॉन मेडिकल संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने और इनके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 7 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड़ में नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए अनुबंध आधार पर प्रवक्ता के 3 पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब शैक्षणिक खण्ड के अंतर्गत गुजर बस्ती छालूवाला गांव और शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक खण्ड बकरास के अंतर्गत हलान्हा गांव में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में चम्बा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खंगुरा एवं गढ़ गांव तथा चम्बा विधानसभा क्षेत्र के बांगबेही गांव में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गौंडपुर और किशनकोट में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के राजकीय स्नातक महाविद्यालय, थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखड़ के गांव सुखड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पद सृजित कर, भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।
 
बैठक में कांगड़ा जिला के अरला और बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं विभिन्न श्रेणियों के छः पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में फत्तू-का बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में राज्य में खाद्य प्रशासन सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियामक विभाग में सहायक आयुक्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तीन पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर में उप-रोजगार कार्यालय खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने पशुपालन विभाग में अनुबंध के आधार पर रेडियोग्राफर और प्रयोगशाला तकनीशियन का एक-एक पद भरने के अलावा विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र में पशु औषधालय बाहु को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए तीन पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की लगभग सात पंचायतें लाभान्वित होंगी। 
बैठक में ऊना जिला की बढेरा, मंडी जिला के कोट कमराढा, कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी और कोरोआ के पशु औषधालयों को

पशु अस्पतालों मेें स्तरोन्नत करने और इन नव स्तरोन्नत पशु अस्पतालों के संचालन के लिए 12 पदों को सृजत कर भरने को मंजूरी प्रदान की। 
बैठक में मंडी जिला की थुनाग तहसील की ग्राम पंचायत झंुडी के रोपा में नए पशु औषधालय को खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए दो पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के टिपरा मंे नया पशु औषधालय खोलने और इसमें आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हंे भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में कांगड़ा जिला के नुरपूर विधानसभा क्षेत्र के गांव मेहकर और गांव खेल तथा शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के गांव चौपाल में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की। इनके सुचारू संचालन के लिए नौ पदों को सृजित कर भरने केे लिए भी मंजूरी प्रदान की गई।  
मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिक डीजल, फिटर, पम्प ऑपरेटर कम मैकेनिक, स्टैनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट अंग्रेजी के नए ट्रेड शुरू करने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग में संस्कृत अनुभाग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में सोलन जिला के अर्की क्षेत्र के सायर मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में लाहौल-स्पीति जिला के त्रिलोकनाथ मेले को भी राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया। 
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के औट पुलिस थाने के तहत  गाड़गुशैणी में नई पुलिस चौकी खोलने को स्वीकृति प्रदान की। इसके संचालन के लिए छः पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। 
बैठक में कांगड़ा जिला के पुलिस थाना भवारना के तहत अस्थाई पुलिस चौकी धीरा को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने के साथ छः पद सृजित कर उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 
बैठक में मंडी जिला की पुलिस चौकी रिवाल्सर को पुलिस थाने में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित कर भरा जाएगा। 
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के ब्रह्मपुखर में पुलिस थाना खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। पुलिस चौकी नम्होल इस पुलिस थाने के अन्तर्गत कार्य करेगी।  
बैठक में मंडी जिला में अस्थाई पुलिस चौकी डैहर को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में कांगड़ा जिला में अस्थाई पुलिस चौकी थुरल को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित करने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के शिलाई में उपमंडल पुलिस अधिकारी का नया कार्यालय खोलने सहित छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले की तहसील धीरा के डाकघर व गांव चम्बी में अछरू-भरोह-चम्बी-चिड़न-लाहड़-ठाकरा सड़क का नामकरण स्वर्गीय सूबेदार गंेदा राम चौधरी की स्मृति में स्वर्गीय सूबेदार गंेदा राम चौधरी सड़क करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के खोदोनवाला/गोरखूवाला में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने तथा इस मंडल के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में शिमला जिला के ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल तथा खोलीघाट में उप-मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों के सृजन तथा भरने का निर्णय लिया गया। 
 मंत्रिमंडल ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा 360 बसों के स्थान पर 397 बसों की खरीद करने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने ऊना जिला की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दियोली में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दस बिस्तरों की क्षमता का स्वास्थ्य संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पजाहल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने सहित आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नेरचौक को पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग और एम.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम 30-30 सीटों के साथ आरम्भ करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मंजूरी दी।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिला के तंग में जल शक्ति विभाग का नया उप-मंडल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के जल शक्ति मंडल देहरा के अन्तर्गत मझीण में नया जल शक्ति उप-मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के श्रीनैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। 
बैठक में ऊना जिला के थानाकलां में नया उप-मंडल मृदा संरक्षण कार्यालय खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले की जुन्गा तहसील के शतलाई क्षेत्र में नया पटवार वृत खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में ऊना जिला की गगरेट उप-तहसील के अन्तर्गत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया पटवार वृत गुगलीहार खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मंडी सेन्ट्रल जोन में बन्दोबस्त मंडल सृजित करने और इसके लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इस नए बन्दोबस्त मंडल के अन्तर्गत पांच जिले मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति शामिल होंगे।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए धिम्मी पटवार वृत को तहसील लम्बलू से तहसील बमसन (टौणी देवी) में स्थानांतरित करने को अनुमोदन प्रदान किया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला की तहसील नाहन के चुड़ान में बांटलिग प्लांट स्थापित करने के लिए मै. हाई स्पिरिट्स फूड ब्रिवरेजिज के पक्ष में आशय पत्र की अवधि को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में शिमला जिला में ठियोग नगर के योजनाबद्ध विकास के लिए ठियोग योजना क्षेत्र के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की। 
बैठक में ऊना जिला के टाहलीवाल में नया पशु अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया और कांगड़ा जिला के ख्यानपट स्थित पशु औषधालय चन्दरोपा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसका नाम कैप्टन आत्मा राम पशु अस्पताल रखने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में सानियाल और सुरजपुर में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इनमें आवश्यक पदों को सृजित करने तथा उन्हें भरने का अनुमोदन किया।
बैठक में कांगड़ा जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरचकियां में आवश्यक पदों सहित इलैक्ट्रिशियन, वैल्डर, मकैनिक रैफ्रिजरेशन और एयर कंडिशनिंग एवं ड्यूइंग टैक्नॉलजी के चार नए ट्रेड आरम्भ करने का अनुमोदन किया गया।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 51 पद सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में राष्ट्रीय कृषि बाजार (ईएनएएम) पोर्टल के तहत पंजीकृत व्यापारियों को बाजार शुल्क/उपयोगकर्ता शुल्क में 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों के मामलों पर विचार के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी/अन्य कामगार कल्याण बोर्ड का मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया, जिससे कि बेहतर शासन एवं प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बैठक में चम्बा जिला में छोटे बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत गुवाड़, भुज्जा, साहलू, धनोटी, ताड़ी, खलोह और बयाला में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को अनुमोदन प्रदान किया गया।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अन्दवास, लक्कड़ मण्डी, सिरमौर जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर और मण्डी जिला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहर को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों के सृजन और उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हरनोट, ननहार और प्रेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस में विज्ञान (नॉन मेडिकल) की कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह में वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टटियाना में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने हमीरपुर जिला के लझियाणा और सुलहारी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में कांगड़ा जिले के कोटला, कोना, सोलन जिला के जाबल जमरोट, मण्डी जिला के बरोट और हमीरपुर जिला के बिझड़ी में नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने और आवश्यक पद सृजित करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिड़गांव में इलैक्ट्रिशियन और प्लम्बर के दो नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में कांगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगथ में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा इलैक्ट्रिशियन के दो नए ट्रेड आरम्भ करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोगधार में कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नए ट्रेड आरम्भ करने एवं आवश्यक पद सृजित कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।

3- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्तिजनक शब्द कहकर राष्ट्रपति का किया अपमान: पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्तिजनक शब्द कहकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है। इस तरह की बयानबाजी तकलीफ देने वाली है। कांग्रेस ने आज संविधान पर कुठाराघात किया है। यह सर्वोच्च सांविधानिक पद पर आक्रमण है। यह महिला के सम्मान के खिलाफ है। महिलाएं अपने संघर्ष से इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचती हैं। इस बारे में सोनिया गांधी माफी मांगें। उनके कहने पर ही यह सब हो रहा है। संबित पात्रा ने गुरूवार को आशियाना शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि वह एक जनजातीय महिला हैं। आजादी के 75 साल बाद कोई आदिवासी महिला इस पद तक

पहुंची है। इस तरह एक आदिवासी महिला के खिलाफ दिया गया बयान भी है। यह अलोकतांत्रिक बयान है और लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस सोनिया गांधी को देश की मां कहती हैं और राष्ट्रपति का अपमान कर रही है। हालांकि संबित पात्रा ने भाजपा नेताओं के कांग्रेस के जाने के सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की तर्ज पर भाजपा जीतेगी। इस संबंध में वह केवल इतना ही कहेंगे। 

4- हिमाचल सरकार फिर लेगी 1500 करोड़ रुपए का ऋण, कुल कर्ज लगभग 70 हजार करोड़।

हिमाचल प्रदेश सरकार एक बार फिर 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुमति ली गई है। वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचनाओं के अनुसार एक ऋण छह वर्ष की अवधि के लिए 600 करोड़ रुपये का लिया जाएगा। इसे तीन अगस्त 2028 तक चुकता करना होगा। दूसरी अधिसूचना के अनुसार 400 करोड़ रुपये का कर्ज नौ साल के लिए लिया जाएगा। इसे तीन अगस्त 2031 तक चुका दिया जाएगा। तीसरी अधिसूचना के अनुसार सरकार 500 करोड़ रुपये का कर्ज 15 वर्ष के लिए लेगी। इसे तीन अगस्त 2037 तक लौटा दिया जाएगा। तीनों कर्ज लेने का मकसद राज्य में

विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ाना बताया गया है। सचिव वित्त की ओर से ये तीनों अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इससे पहले 26 अगस्त 2021 में भी सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी की थीं। उसके बाद 18 नवंबर, 2021 को 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज की 500-500 करोड़ रुपये की चार अधिसूचनाएं हुई थीं। यानी, पांच महीने में 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी हुईं। फिर जनवरी 2022 में 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी की गईं। इसके बाद भी कर्ज लेने की अधिसूचनाएं जारी हुई हैं। सरकार पर कुल कर्ज 70 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने लगा है। 

 
5- SMC शिक्षकों को मुख्‍यमंत्री का पक्का आश्वासन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों के लिए पक्का समाधान निकाला जाएगा। ऐसी नीति बनाने का काम चल रहा है, जिसमें कोई कानूनी अड़चन न आए। गुरूवार को राज्य सचिवालय के बाहर सैकड़ों शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ और समय के लिए शिक्षकों को सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। समाधान की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव का प्रावधान आगामी कैबिनेट में कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की स्थिति बनती रहती है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद शिक्षकों जो हर संभवमदद हो सकती है, वह की है। पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को पिछली सरकार ने चौराहे पर छोड़ दिया था। हमने सुप्रीम कोर्ट तक उनके पक्ष में लड़ाई लड़ी। एसएमसी शिक्षक भी विषम परिस्थितियों से गुजरे हैं। एसएमसी की एक नीति के तहत शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। नियमित शिक्षक के आने पर इनकी छुट्टी करने का प्रावधान था। हमें लगा यह ठीक नहीं है। एसएमसी शिक्षक जहां लगे हैं, वहां से उन्हें नहीं हटाने का फैसला लिया। एसएमसी शिक्षकों के लिए जिंदगी भर के लिए रास्ता निकालने का बजट में एलान किया है। एसएमसी नीति का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। एसएमसी शिक्षकों के लिए कानून के तहत नीति में क्या प्रावधान किया जा सकता है, उस पर काम जारी है। कैबिनेट में इस मामले पर चर्चा करेंगे। शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पक्का काम किया जाएगा।

6- ब्रेकिंग- चेतन बरागटा फिर हुए भाजपा के, चुनाव से पहले चार नेताओं की घर वापसी।

जुब्बल कोटखाई से बीते विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त का कारण बने चेतन बरागटा को भाजपा ने पार्टी में वापिस ले लिया है। उन्हे 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उनकी भाजपा में वापसी हो गई है। गुरूवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों से पहले चार नेताओं ने भाजपा में घर वापसी की है। पूर्व सीपीएस व हमीरपुर से विधायक उर्मिल ठाकुर, जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा, धर्मशाला से राकेश चौधरी और जिला परिषद शाहपुर जोगिंदर पंकू भाजपा में शामिल हुए हैं। कांगड़ा से आम आदमी पार्टी में गए निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने वाले

राकेश चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। पार्टी में सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और हम आक्रामक तरीके से चुनाव की ओर बढ़ेंगे। इन सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की उपस्तिथि में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने यू टर्न लिया है। चेतन बरागटा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था। उन्होंने जुब्बल-कोटखाई में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था। चेतन बरागटा पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे हैं।

7- अंग्रेजी की मानसिकता से निकलना है बाहर: महासंघ 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ) की प्रेस वार्ता आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया शिमला में संपन्न हुई। जिसमें अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित किया ।उनके साथ प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रांत मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ,जिला मंत्री संजीव, जिला शिमला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेन्द्र उपस्थित रहे। पवन मिश्रा ने बताया कि 1 अगस्त 2022 को पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से 3 लाख विद्यालयों में एक साथ स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के कार्यक्रम किए जाएंगे और उनकी प्रेरणा से यहां हिमाचल प्रदेश में 10000 विद्यालयों में एक साथ   कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय में भारत माता का पूजन व शहीद सम्मान कार्यक्रम किए जाएंगे। हर विद्यालय में उस दिन एक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत माता के जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। स्कूल में पहुंचकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत माता का पूजन, भारत माता की आरती और एक वक्ता श्रोताओं के बीच में भारत की स्वतंत्रता के  लिए लड़के संघर्ष में गुमनाम बलिदानी, भारतीय

संस्कृति, भारतीय संस्कार की चर्चा बच्चों में करेंगे। कैसे इंडिया से भारत की ओर बढ़े, इसके लिए सार्थक चर्चा बच्चों के बीच में रखी जाएगी। 15 अगस्त,1947 को लगभग 600-700 वर्षों के संघर्ष के बाद भारत स्वाधीन तो हो गया परंतु आज 75 वर्ष पूरे होने पर भी चिंता का विषय है कि क्या स्वतंत्रता सही अर्थों में मिली है।  देखने पर यह लगता है कि आज भी स्व तो है पर तन्त्र सारा अंग्रेजों का है। अंग्रेजियत का है। अंग्रेजों ने लूट और मतांतरण के साथ-साथ गंभीर बेचारिक आघात भी किए और देश वासियों को मानसिक गुलामी में डाला। आज चिंता का विषय है कि कैसे इंडिया से भारत के और बड़े तथा कैसे इस अंग्रेजी और अंग्रेजी की मानसिकता से बाहर निकले।

8- मौसम अपडेट: हिमाचल में अलर्ट के बीच भारी तबाही।

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। जगह-जगह हुए भूस्खलन से प्रदेशभर में 57 सड़कें अवरुद्ध हैं। 61 बिजली टांसफार्मर ठप और 20 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। मंडी जिला के कलोट क्षेत्र में गुरुवार सुबह 7:28 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजधानी शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर मंडी के उत्तर-पश्चिम में कलोट क्षेत्र के पास 31.69 उत्तर अक्षांश और 78.90 पूर्व देशांतर पर स्थित था। भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 
शिमला जिले में कोटखाई तहसील के तहत देवगढ़ पंचायत के बाग कुफर में जमीन धंसने से एचआरटीसी की बस (एचपी 03 बी 6053) दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हल्की चोटें आई हैं। किसी प्रकार के जानी नुकसान

की कोई सूचना नहीं है। बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया है। प्रदेश में नदी नाले-उफान पर हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी -नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है। 
वहीं, सिरमौर जिले में कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाईवे 907ए कई घंटे से नैनाटिक्कर के पास बंद रहा। भारी भूस्खलन से बंद हुए

एनएच के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सोलन-मीनस सड़क कंडानाला के पास रात को बंद हो गई थी। इसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। पांवटा साहिब में भी शाम को भारी बारिश हुई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई बड़े नुक्सान की  ऊचना नही मिली थी। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-