पैंशनर्स को नया स्केल....... 30 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पैंशनर्स को नया स्केल.......
30 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
PM रैली का ट्रैफिक प्लान
कल्याण को समर्पित सरकार: सीएम
आठ साल पर चार सवाल: सुक्खु
पंजाब में लगाओ राष्ट्रपति शासन: विक्रमादित्य
सिंगर की मौत को AAP जिम्मेदार: ठाकुर
स्याही फैंकना कायरता: नाॅटी
अब मंकी पाक्स का अलर्ट
ABVP के एक करोड़ पौधे
NPS मुद्दे पर वाॅकआउट
पीएम करेंगे इनसे संवाद
एक लाख रुपये का जुर्माना
सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- NPS मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों का वाॅकआउट।
जिला सिरमौर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 पाठशालाओं के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सबसे पहला स्थान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ो देवरिया व तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेहर रहा। युवा संसद प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के 250 छात्रों ने भाग लिया। युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, आरक्षण व्यवस्था व पर्यावरण सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर जोरदार बहस की। सरकार के कर्मचारियों से संबंधित पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई सांसद प्रतिभागियों ने सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होकर सदन से वाक आउट करके अपना विरोध दर्ज किया। संसदीय प्रक्रिया के दौरान विपक्ष में गिरिपार के हाटी जनजाति क्षेत्र को उनका अधिकार देने के लिए सत्ता पक्ष की जोरदार घेराबंदी की। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Narag के प्रतिभागी छात्रों में स्पीकर की भूमिका कुमारी सिमरन ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत की। जबकि प्रधानमंत्री के रूप में दिव्यम ने सत्ता पक्ष व विपक्ष को अपने तर्कपूर्ण विचारों से संतुष्ट किया। मंत्री के रूप में मन्नत, प्रतिष्ठा, अदिति, साक्षी, अक्स व आदिति शर्मा में विपक्ष के सभी सवालों के जवाब बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल सिंह पवार जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी है, उन्होंने छात्रों को प्रेरणा दी कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदारी लेने से छात्रों का जीवन राष्ट्र के निर्माण में सहायक
होता है तथा प्रजातांत्रिक मूल्यों का बीजारोपण विद्यार्थी काल से ही शुरू हो जाता है, उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज के संदर्भ में भारतीय राजनीति में बहुत सी खामियां पैदा हो गई है, जिन्हें आने वाली पीढ़ी ही दूर कर सकती है तथा राजनीति के द्वारा देश में सौहार्द वातावरण पैदा करने की अत्यंत आवश्यकता है, निर्णायक की भूमिका में प्रधानाचार्य रवि पवार व राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता कुलभूषण, एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा और स्थानीय बीडीसी मेंबर में अपनी भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही आने वाले भावी जीवन की बुनियाद पड़ती है जो छात्रों को एक कर्तव्यनिष्ठ व जिम्मेदार नागरिक तराशने में मदद करता है। इस मौके पर एसएससी के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
2- पांवटा साहिब में खुला टाइटन का माॅडल स्टोर।
पांवटा साहिब मेन बाज़ार में टाइटन के मॉडल स्टोर का विधिवत उदघाटन किया गया। इस स्टोर में फास्ट्रैक व टाइटन के सनग्लासेज और फ्रेम्स की पूरी रेंज उपलब्ध है। टाइटन आई वियर आज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं। स्टोर में आंखों की जांच के लिए अत्याधुनिक व लेटेस्ट मशीन उपलब्ध है। स्टोर के उद्घाटन में आए टाइटन के एरिया सेल्स मैनेजर ने बताया कि पांवटा साहिब में ये स्टोर कंपनी का एकमात्र जेनुइन स्टोर है। लैटेस्ट व आधुनिक
मशीन के साथ इस स्टोर में आंखों की डिटेल्ड टेस्टिंग की जाएगी। स्टोर के ऑनर डाॅ खुराना ने बताया कि ये स्टोर उन लोगों के लिए है जो ब्रांड का सामान लेना पसंद करते हैं। इस मौके पर Titan ASM शुभम, Titan distributor दीपक मौर्या, डाॅ मदन लाल खुराना, प्रदीप खुराना, हरप्रीत सैनी, एनपीएस नारंग, राकेश रेहल, शांति स्वरूप गुप्ता, संजय सिंघल, डाॅ परवेश सबलोक, अमित गोयल, एनपीएस सहोता, मनोनीत पार्षद मयंक महावर, रिपुदमन कालरा आदि भी मौजूद रहे।
3- किसान नेता पर स्याही फैंकना कायराना हरकत: नाॅटी
भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा है कि देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी समर्थित लोगों द्वारा स्याही गिराना एक ही कायराना हरकत है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में नाॅटी सहित जसविंदर बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष पांवटा साहिब चरणजीत जैलदार प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरजीत नंबरदार सुरमूख सिंह सोलन, बृजेश शर्मा ऊना, खूबराम नेगी मंडी, हरिराम शास्त्री सिरमौर आदि ने कहा कि वह व्यक्ति जो 13 महीने
पूरी केंद्र की सरकार के सामने डटा रहा और कृषि कानूनों को वापिस करवा कर ही माना, ऐसे किसान नेता इन घटिया हरकतों से घबराने वाले नहीं हैं। कर्नाटक सरकार द्वारा टिकैत को पहले से सुरक्षा ना देना ये दर्शाता है की इसमें सरकार की ही मिलीभगत है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को इसके नतीजे भुगतने होंगे तथा हिमाचल प्रदेश में भी इसको लेकर हिमाचल के किसानों और भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। बीकेयू हिमाचल राकेश टिकैत को जल्द जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग करती है।
4- प्रधानमंत्री कल शिमला से करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद: उपायुक्त
केन्द्र सरकार के सेवा के 8 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री कल शिमला से गरीब कल्याण सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होने बताया कि इस आयोजन का सीधा संवाद सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के एसएफडीए हॉल व कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में भी आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं संवाद कार्यक्रम प्रातः 9ः45 से शुरू होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम को प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रीय कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, जब प्रधानमंत्री शिमला से लाइव होंगे और देश के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत
अपने स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर के एक भाग के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के नौ मंत्रालयों व विभागों में फैली लगभग सोलह योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। कई योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में और अरबों में है। ये सभी योजनाएं जनसंख्या के सबसे गरीब वर्ग को लाभान्वित करती हैं इसलिए, इस आयोजन को उपयुक्त रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य न केवल यह समझना है कि इन योजनाओं ने नागरिकों के लिए जीवन को आसान कैसे बनाया है, बल्कि अभिसरण और संतृप्ति की संभावना का पता लगाना भी है। यह भारत के लिए नागरिकों की आकांक्षा का आकलन करने का अवसर भी देगा क्योंकि यह वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करता है। उन्होंने बताया कि यह संवाद अपने आप अब तक के
सबसे बड़े एकल-घटनाओं में से एक होगी, जहां से प्रधानमंत्री देश के सभी जिलों के लाभार्थियों के साथ आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य और पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेशन आदि को कवर करने वाली व्यापक योजनाओं/कार्यक्रमों का उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में संवाद करेंगे। इस संवाद में प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधान मंत्री मातरू वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमरूत, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र प्रधान मंत्री मुद्रा योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में कुछ लाभार्थियों के साथ भी संवाद करेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चौनलों पर किया जाएगा। माईजीओवी के माध्यम से भी राष्ट्रीय कार्यक्रम को वेबकास्ट करने का भी प्रावधान किया गया है, जिसके लिए लोगों को अपना पंजीकरण करना होगा। इसे अतिरिक्त, सोशल मीडिया चैनलों जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से भी इा कार्यक्रम को देखा जा सकता है।
5- अवैध खनन- 7 ट्रैक्टर जब्त, एक लाख से अधिक जुर्माना।
पांवटा साहिब के रामपुरघाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर को जब्त कर 1 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना किया है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली कि रामपुरघाट में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल
रहा है। जिसके बाद वन विभाग में अंडर-ट्रेनिंग एसीएफ आदित्य शर्मा के नेतृत्व में वनरक्षक दीपराम, अनिल, रतन, प्रवीण, सीमा, कपिल व वनकर्मी कीर्तन आदि ने यमुना नदी मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने 7 ट्रैक्टर को सीज कर 1 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। मामले की पुष्टि डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने की है।
(हिमाचल)
1- PM मोदी की रैली में शिमला जा रहे तो जरूर पढें ये खबर, ट्रैफिक प्लान जारी...
यदि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मे शिमला जा रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। इससे आपको पूरी जानकारी होगी कि कैसे और किस तरह से रैली स्थल पर पंहुचना है और आपको परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से शहर में पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मंगलवार (31मई) को शहर के भीतर सड़क किनारे पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए यू टर्न लेने की भी मनाही रहेगी। रिज मैदान पर पीएम की सभा में जाने के लिए स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार से ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन ने लोगों से सुबह 8:00 बजे सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है। बाहरी क्षेत्रों से भारी संख्या में आने वाले वाहनों के
कारण अव्यवस्था न फैले इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक प्लान को लेकर किसी प्रकार का संशय हो तो 0177-2651850 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए आने वाले लोग अपना फोन, पर्स जेब में रखा अन्य सामान लाइटर, माचिस, सिगरेट सिक्योरिटी चेक के लिए अपने हाथ में निकालें, हर व्यक्ति केवल डीएफ एमडी गेट से ही प्रवेश करें।
अपना बैग, पर्स सुरक्षा चेक के लिए सुरक्षा अधिकारी को दिखाएं, पानी की बोतल, टिफिन, कैरी बैग, काला कपड़ा और अन्य भारी सामान अंदर लाना निषेध है। प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, इसलिए प्रवेश करते वक्त मास्क उतार दें। कैमरा और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना निषेध है।
यह रहेगा ट्रैफिक प्लान-
ऊपरी शिमला से आने वाले वाहन और बसें के लिए रूट:
ढली चौक से ढली बाईपास और संजौली कॉलेज चौक तक आ सकेंगे। यहीं से वापस जाना होगा।
लोगों को उतारने का स्थान: चलौंठी, संजौली कॉलेज चौक
पार्किंग: ढली-संजौली बाईपास, भट्ठाकुफर-मल्याणा बाईपास
छोटे वाहन-
रूट: ढली चौक, ढली बाईपास, संजौली कॉलेज चौक, आईजीएमसी नाला, ऑकलैंड टनल से आरकेएमवी कॉलेज होते हुए वापस लौटना होगा।
लोगों को उतारने का स्थान: ऑकलैंड टनल, आईजीएमसी नाला और संजौली चौक
पार्किंग : ढली सब्जी मंडी, भट्ठाकुफर फल मंडी, हेलीपेड रोड, ढली संजौली बाईपास (एचआरटीसी बसें पार्किंग से संजौली चौक के बीच उपलब्ध रहेंगी)।
लोअर हिमाचल की तरफ से आने वाले वाहन और बसों के लिए रूट-
रूट: टुटू, बालूगंज, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी बाईपास, टुटीकंडी, चक्कर, तवी
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक रोड और लिफ्ट
पार्किंग: तवी सड़क
छोटे वाहन
रूट: शोघी, टुटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी, टूटीकंडी एमसी पार्किंग
लोगों को उतारने का स्थान : 103 टनल, बैंड बॉक्स (विक्ट्री टनल से पीछे) लिफ्ट
पार्किंग: टुटीकंडी क्रॉसिंग एमसी पार्किंग (पार्किंग से लिफ्ट के लिए एचआरटीसी बसें उपलब्ध रहेंगी)।
सोलन की तरफ से आने वाले वाहनों और बसों के लिए रूट:
शोघी, टुटीकंडी क्रॉसिंग, 103 टनल, कार्ट रोड, खलीनी
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक रोड और लिफ्ट
पार्किंग: मल्याणा सड़क , मैहली शोघी बाईपास, टूटीकंडी क्रासिंग कनलोग बाईपास, टूटीकंडी क्रासिंग पार्किंग और तारादेवी जंक यार्ड
छोटे वाहन-
रूट: शोघी, टुटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड खलीनी, टुटीकंडी एमसी पार्किंग
लोगों को उतारने का स्थान: 103 टनल, बैंड बॉक्स (विक्ट्री टनल से पीछे), लिफ्ट
पार्किंग: टुटीकंडी क्रॉसिंग एमसी पार्किंग, (पार्किंग से लिफ्ट के लिए एचआरटीसी बसें उपलब्ध रहेंगी)।
2- हर वर्ग, हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित है प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। सरकार की सभी योजनाएं और प्रयास हर वर्ग, हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तुंगासी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए देवी-देवताओं से सब पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और यह प्रसन्नता की बात है कि सराज वासियों ने अपनी परम्पराओं और संस्कृति को जीवित रखा है तथा इसे बढ़ाने का काम किया है। कुथाह मेला आज भी पुराने दिनों की रौनक को बनाए हुए है। हमें इन परम्पराओं को आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने काम के दम पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर फिर सरकार बनाएगी। जीत के बाद हम विकास के कामों को और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कोरोना के संकट काल भी में प्रदेश में विकास की रफ्तार नहीं थमने दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज जिस मुकाम पर हैं, सराज की जनता के निरन्तर सहयोग और समर्थन की वजह से हैं। उन्होंने इस सेवा के मौके का उपयोग कर क्षेत्र के विकास को नए आयाम देने के प्रयास किए हैं। आज सराज की हर पंचायत सड़क से जुड़ी है। अब हर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। लोक निर्माण और जलशक्ति विभागों के मण्डल यहां खुले हैं। लोगों की सुविधा के लिए अनेक सरकारी कार्यालय खोले गए हैं। जंजैहली में पर्यटन केन्द्र बन कर तैयार है। जल्द ही उसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने सराज वासियों से विधानसभा चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि ये हिमाचल वासियों के लिये गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान से देश को संबोधित
करेंगे। देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर संबंधित मंत्री और सांसद और लगभग 18 लाख लोग सीधे इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके अलावा करोड़ों लोग टीवी चैनलों के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेला मैदान कुथाह के सुधार और विकास के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुंगाधार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय शोधाधार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने जंजैहली से करसोग और गाड़ागुसैनी के लिए बस सेवा आरम्भ करने की घोषणा भी की।
3- सुक्खु ने केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर पूछे चार सवाल।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखविंद्र सुक्खू ने केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने मंगलवार को शिमला में मनाए जा रहे भाजपा के जश्न पर निशाना साधा है। कहा कि मोदी शिमला आ रहे हैं तो प्रदेश को कुछ सौगात देकर जाएं। पिछले दौरों की तरह सपने न दिखाएं। हिमाचल की जनता के साथ किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। प्रधानमंत्री बताएं कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी कम करने के लिए क्या किया। सेब पर आयात शुल्क कब बढ़ेगा? हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा कब दिया जाएगा। मोदी इस पर भी अपनी चुप्पी तोड़ें। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज दें। प्रदेश में घोषित फोरलेन के लिए केंद्र सरकार जल्द बजट दे। आसमान छूती महंगाई कब कम होगी? गैस सिलिंडर 1,000 रुपये के पार हो
चुका है। पेट्रो पदार्थों की कीमतें 100 रुपये के आसपास हैं। हिमाचल सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस भर्ती पेपर लीक में करोड़ों रुपये की डील हुई है। पुलिस के पास से ही पेपर लीक हो गया। स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ। राजीव बिंदल को कुर्सी तक गंवानी पड़ी। सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। भ्रष्ट नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे? सुक्खू ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा? हिमाचल में 12 लाख से अधिक बेरोजगार हैं। प्रदेश सरकार रोजगार देने में विफल रही। डबल इंजन की सरकार बताए कि बेरोजगारों को रोजगार कब तक मिलेगा। सेब की खेती करने वाले किसानों को वादे के बावजूद आज तक राहत क्यों नहीं दी? क्यों सेब पर आयात शुल्क नहीं बढ़ाया। हाटी समुदाय को आज तक एसटी का दर्जा नहीं दिया।
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव करीब आते देख मोदी सरकार आठ साल पूरे होने का जश्न हिमाचल में मना रही है। जनता से महंगाई कम करने और युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने के झूठे वादे करने के लिए प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि जनता जानना चाहती है कि आठ साल बीत गए हैं और अच्छे दिन कब आएंगे?
4- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब की AAP सरकार जिम्मेदार: सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए रविवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब की आप सरकार द्वारा
सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज इस हत्या का कोई जिम्मेदार है तो वह पंजाब की आप सरकार ही मानी जाएगी।’’ उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह असफल है, जिसका उदाहरण आज आमजन देख रहा है।
5- पंजाब में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन: विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हुई हत्या के बाद पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। फेसबुक पर एक पोस्ट में, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया, ''''सरकार चलाना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है।'''' गायक मूसेवाला (28)
की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके साथ महिंद्रा थार जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त हमले में घायल हो गए। मूसेवाला ने हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी (आप) के विजय सिंगला से हार गए थे। विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पोस्ट में कहा ‘‘पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। सरकार चलाना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है।’’
6- कोरोना के बाद अब मंकी पाक्स का अलर्ट जारी।
वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के बाद कई देशों में इन दिनों मंकी पाक्स के मामले सामने आ रहे हैं। बेशक मंकी पाक्स का अभी भारत में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के माध्यम से जिलास्तर तक मंकी पाक्स को लेकर अलर्ट रहने के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद ऊना में जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सीएमओ ने इसकी एडवाइजरी जिला के स्वास्थ्य खंडों तक चिकित्सा अधिकारियों को जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में मंकी पाक्स के लक्षणों का उल्लेख भी किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक मंकी पाक्स एक वायरल बीमारी है। इसमें बुखार, शरीर पर दाने, रैश और सूजे हुए लिंफ नोड्स आदि लक्षण शरीर पर आते हैं। इस वायरल से शरीर में कई प्रकार की कठिनाइयां आ सकती हैं। हालांकि स्वास्थ्य प्रबंधन इसे इतना घातक नहीं
मान रहा। मंकी पाक्स जानवरों, पशु से मनुष्यों के साथ-साथ मानव से मानव में फैल सकता है। कोविड-19 की तरह यह भी श्वसन या श्लेश्मा झिल्ली (आंखों) नाक या मुंह के माध्यम से एक-दूसरे में प्रवेश करता है, जबकि शरीर के तरल पदार्थ या घाव सामग्री के सीधे संपर्क व संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों आदि के प्रयोग से भी एक से दूसरे में जा सकता है। हालांकि अभी तक मंकी पाक्स के मामले यूके, यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया और कनाडा में सामने आए हैं जिनमें कोई मौत अभी तक नहीं हुई है। सीएमओ डाक्टर मंजू बहल ने बताया किसी भी मरीज में अगर फीवर, रैश, गांठें शरीर पर कहीं भी बन जाती हैं तो उसे तत्काल आइसोलेट कर जांच के बाद लक्षणों का उपचार देने को कहा गया है। अगर मंकी पाक्स का कोई मामला आता है तो इसकी रोकथाम के लिए गाइडलाइन अनुसार स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा।
7- ABVP देशभर में रोपेगी एक करोड़ पौधे: निधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) देश भर में करीब एक करोड़ पौधे रोपेगी। इसके लिए पर्यावरण दिवस पर पांच जून से वृक्ष मित्र बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में संगठन के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी इस बार 15 अगस्त को देश भर के दो लाख गांवों में तिरंगा फहराएगी। देश भर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान चलाया जाएगा। एबीवीपी के मुखपत्र छात्र शक्ति पंजीकरण को एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। त्रिपाठी ने सरकारों के राज्य विश्वविद्यालयों में बढ़ते हस्तक्षेप को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्यों में लगातार हो रहे पेपर लीक और भर्तियों की परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है। एबीवीपी ऐसे मामलों की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगी। खालिस्तानी गतिविधियों को रोकने की मांग भी बैठक में उठी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रस्ताव में एबीवीपी का मत है कि शिक्षा नीति को पूरे देश भर में लागू किया जाए। कुछ राज्यों ने इसे लागू न
करने का निर्णय लिया है, इससे उन राज्यों के विद्यार्थी पिछड़ जाएंगे। बैठक में तमिलनाडु की छात्रा लावण्या के न्याय की लड़ाई को जारी रखने का निर्णय हुआ। त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में युक्रेन से मेडिकल विद्यार्थियों की केंद्र सरकार की ओर से करवाई गई सुरक्षित वापसी, विदेशों में छिपे वित्तीय अपराधियों, नॉर्थ ईस्ट सीमाओं पर मुस्तैदी बढ़ाए जाने की सराहना की गई। बैठक में गैंगरेप मामले में टीएमसी नेता के बयान की निंदा की गई।
राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र संघ चुनाव करवाने की पक्षधर रही है। हरियाणा, मध्य प्रदेश में आंदोलन कर अप्रत्यक्ष चुनाव करवाए गए। एबीवीपी छात्र संघ चुनाव बहाली को संघर्ष जारी रखेगी। कॉलेज कैडर की भर्ती में साक्षात्कार के सौ अंक आधार पर चयनित करने के नियम के जवाब में त्रिपाठी और एबीवीवी के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि एबीवीपी भर्ती में पारदर्शिता बरते जाने की मांग करती है।
8- बिजली बोर्ड के पैंशनर्स को मिलेगा नया स्केल।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के 20,000 पेंशनरों को नया स्केल देने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिजली बोर्ड के पेंशनरों और फैमिली पेंशन धारकों को इसका लाभ मिलेगा। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नया स्केल देने के आदेश पहले से ही हो चुके हैं। पेंशनरों को नया स्केल देने से बिजली बोर्ड प्रबंधन पर मासिक 15 से 20 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि पेंशनरों को वित्तीय लाभ देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
9- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला- आरोपी संदीप टेलर फरार।
हिमाचल प्रदेश पुलिस की दो टीमों ने राजस्थान में डेरा डाल दिया है। एक टीम पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले के आरोपी को पकड़ने के लिए करीब एक सप्ताह से वहां दबिश दे रही है तो दूसरी टीम बीते शुक्रवार को अवैध दवा कारोबार के आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई है। दोनों ही मामलों के आरोपी राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। दोनों ही आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पेपर लीक मामले के आरोपी संदीप टेलर की पत्नी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। फिलहाल दोनों जांच टीमें राजस्थान में खाक छान रही हैं। दवा कंपनी का आरोपी मालिक दिनेश बंसल सीकर में अपने साथी को दवाएं सप्लाई करता था। अब यह दवा विक्रेता अंडरग्राउंड हैं। इसे पकड़ने की कोशिश के साथ ही नारकोटिक्स की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर ली है। पुलिस छानबीन में यह सामने आया है कि 2018-19 में पंजाब में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के उल्लंघन में जैनेट कंपनी का थोक दवा लाइसेंस रद्द हो चुका है। कंपनी ने 2019 में हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी में अपना थोक दवा कारोबार शुरू किया था। पंजाब के बरनाला में भी कंपनी की एक फार्मा फैक्टरी चल रही थी। बीते दो साल के भीतर प्रतिबंधित और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन कंपनी ने किया है। बंसल पुलिस की गिरफ्त में है। एसआईटी अब सीकर में छिपे बंसल के साथी को खोजने में जुटी है। पेपर लीक मामले में एक गिरोह के किंपपिन संदीप टेलर को पकड़ने के लिए भी हिमाचल पुलिस वहां डटी है। पुलिस ने टेलर के घर पर भी दबिश दी लेकिन वह फरार है। यहां तक कि आरोपी की पत्नी स्कूल अध्यापिका भी पकड़ से दूर है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-