स्टेट लेवल चैंपियनशिप में जामनीवाला स्कूल को तीन गोल्ड सहित 7 पदक ddnewsportal.com
स्टेट लेवल चैंपियनशिप में जामनीवाला स्कूल को 7 पदक
सिंथेटिक ट्रैक पर हुई एथलेटिक्स स्पर्धा में छात्राओं ने जीते 3 गोल्ड और 2-2 सिल्वर एवं ब्रांज मैडल।
पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला की छात्राओं ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। 14 और 15 मई को हमीरपुर में सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की गई स्टेट लेवल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्कूल की सात छात्राओं ने सात पदक जीते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार राघव ने
जानकारी देते हुए बताया कि सभी सातों छात्राओं ने मैडल जीत कर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है जिसमे 3 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल है। प्रधानाचार्य ने सिरमौर एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोच विजय कुमार यादव, इकबाल कौर, प्रधान शिवराज और उप प्रधान अर्जुन नागरा आदि का खिलाडियों के साथ कोच भेजने और किराये व खाने पीने की
व्यवस्था करने के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कि छात्राओं की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इनमे जिन छात्राओं ने मैडल जीते हैं उनमे प्रीति ने शाॅटपुट, नेहा ने लांग जंप और साक्षी ने शाॅटपुट में गोल्ड मैडल, गगनदीप कौर ने 10 हजार मीटर दौड़ में और तनीषा ने लांग जंप में सिल्वर मैडल तथा ईरम और स्नेहा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीता है।