अब सिर्फ 3 घंटे---08 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अब सिर्फ 3 घंटे---08 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अब सिर्फ 3 घंटे.......

08 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

बंदिशें हुई कड़ी, PM का आया फोन, कार्य मे देरी नही, व्यवस्था के बाद शट-डाउन , एकजुटता मूलमंत्र, 40 बेड का कोविड अस्पताल, टेस्ट से जीतेंगे जंग, हेरोइन और......

1- जरूरी सामान खरीदने को सिर्फ तीन घंटे।

जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करने के बाद और बंदिशों के लिए फ्री हैंड देने पर मुख्यमंत्री बड़ा फैसला ले सकते हैं। उसी के अनुरूप देर शाम जो निर्णय आया है वो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण को रोकने मे कारगर साबित हो सकता है। प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या और कोविड से होने वाली मृत्यु में हो रही तीव्र वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के तहत 10 मई, 2021 के सुबह छः बजे से कुछ और सख्त पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में दैनिक

जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बन्द रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगोें से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी कार्यान्वयन में अपना पूर्ण सहयोेग देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से घर में ही रहने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।

2- प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कोविड-19 स्थिति की ली जानकारी।

राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरभाष के माध्यम से उनसे प्रदेश में कोविड-19 स्थिति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे प्रदेश में कोविड-19 मामलों, आॅक्सीजन, बिस्तर, आॅक्सीजन सिलेण्डर, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए हर संभव उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के वर्तमान आॅक्सीजन कोटे को 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के लिए अतिरिक्त आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार

ने पहले से ही केन्द्र सरकार को प्रदेश के लिए 5000 डी-टाईप और 3000 बी-टाईप सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रदेश को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है ताकि 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण अभियान आरम्भ किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को उन जिलों में ध्यान केन्द्रित करने का सुझाव दिया जहां पाॅजिटिविटी दर अधिक है और मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। 

3- समय पर पूरी होनी चाहिए परियोजनाएं- सीएम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और विकासात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें प्रदेश में परिवहन का मुख्य साधन हैं इसलिए विभिन्न सड़कों और पुल परियोजनाओं के निष्पादन संबंधी वांछित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का निष्पादन करने वाले विभाग के इंजीनियरों को कुशलता से कार्य करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 के लिए नाबार्ड के तहत स्वीकृत ऋण लक्ष्य 540 करोड़ रुपये है और विभाग ने 565.52 करोड़ रुपये की 114 परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि इन राजमार्गों पर यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए गुणात्मक निर्माण और रख-रखाव पर विशेष बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजमार्गों की नियमित मुरम्मत एवं रख-रखाव किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान की जा सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित विश्व बैंक पोषित परियोजनाओं के कार्य में भी तेजी लाई जानी चाहिए और इन्हें समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं जैसे कीरतपुर-नेरचैक-मनाली और परमाणु-सोलन-ढली को भी अतिशीघ्र पूर्ण करना चाहिए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पूर्ण होने जा रहे कार्यों पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य निष्पादन करने वाली एजेंसियों को परियोजनाएं शीघ्रता से पूर्ण करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।

4- पहले वैकल्पिक व्यवस्था फिर शटडाउन- सुखराम

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही किसी भी क्षेत्र में बिजली का शटडाउन लेने के निर्देश दिए हैं। कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांटों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई जारी रखी जाए। अपरिहार्य परिस्थितियों में लगातार मरम्मत कार्य जारी रखते हुए व्यवधानों को दूर किया जाए। मंत्री ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति में किसी तरह का व्यवधान न आने दिया जाए, जिससे कोरोना कर्फ्यू और धारा-144 के दौरान आम जनता घर पर ही रहे। उन्होंने कोविड केयर संस्थानों, अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांटों के लिए विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनमें किसी अपरिहार्य परिस्थितियों में आपूर्ति में व्यवधान आने को प्राथमिकता के आधार पर 24 घंटे मरम्मत कार्य कर व्यवधानों को दूर किया जाए। मरम्मत और विद्युत संबंधी नई अधोसरंचनाओं, संचार लाइनों के निर्माण की दिशा में किए जाने वाले शटडाउन और चेंज ओवर को सोच समझकर ही जब अत्यधिक आवश्यक हो तब पूर्व सूचना देकर सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति का वैकल्पिक प्रबंधन कर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला ऑक्सीजन संयंत्र सहित प्रदेश के अन्य सभी ऑक्सीजन संयंत्रों की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और इसके लिए बड़ी 132 केवी संचार लाइनों की व्यवस्था सुचारु बनाई जाए। मंत्री ने बताया कि वह समय-समय पर स्वयं इन सभी प्रबंधों की स्वयं भी समीक्षा करेंगे।

5- एकजुटता से करना है मानव कल्याण का कार्य- राज्यपाल।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जो हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष भी है, ने कहा कि राज्य रेडक्राॅस और इसकी सभी शाखाओं के अलावा सभी संबंधित स्वयंसेवियों को कोरोना महामारी के दौरान अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समय समन्वय स्थापित

कर कार्य करने का है। यह महत्त्वपूर्ण है कि रेडक्राॅस प्रशासन, गैर सरकारी संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि कोविड-19 से पीड़ित लोगों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके। राज्यपाल ने आज राजभवन में विश्व रेडक्राॅस के अवसर पर प्रदेश रेडक्राॅस द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए वितरित की जाने वाली स्वच्छता किट और अन्य सामग्री वाली रेडक्राॅस वेन को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्य रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

6- कोरोना टेस्ट करवायें, लापरवाही नही- ऊर्जा मंत्री।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश और जिला सिरमौर की जनता से आग्रह किया है कि कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रहीं हैं, इसलिए किसी भी व्यक्ति को इसके लक्षण दिखते हैं तो वह तुरंत covid-19 का टेस्ट करवायें। पॉज़िटिव आने पर हॉस्पिटल में सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब में 50 बिस्तर व आज से जुनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर में 40 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है। यहाँ covid के इलाज के लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रहीं हैं। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन हैं। उन्होंने covid मरीज़ों से आग्रह किया हैं कि वे इस बीमारी को न छुपाये। और तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि अधिकतर समय इलाज मे देरी की वजह से मरीज़ के अंदर virus अधिक फैल जाता हैं। इसलिए जल्दी-२ इसका उपचार शुरू करवाया जायें। उन्होंने कहाँ कि पाँवटा साहिब में Covid मोबाइल सेवा शुरू की जा रहीं हैं जो कोरोना के टेस्ट करेंगी। इसकी जहाँ पर भी ज़रूरत होगी इसे वहाँ भेजा जायेगा। इसके अलावा ESI गोंदपुर, PHC गोरखुवाला, PHC भगानी, CHC राजपुर, CHC कफ़ोटा, PHC सतौन, PHC कुण्डीयो, PHC माजरा, PHC रामपुर-भारापुर, PHC कोलर, PHC भरोगबनेड़ी, PHC पुरुवाला, ESI मालवा कॉटन में वैक्सिनेशन वाले दिन को छोड कर प्रतिदिन कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब में कोरोंना टेस्ट होते रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करे।

7- JC जुनेजा अस्पताल मे 40 बेड का कोविड केयर सेंटर।

राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने JC जुनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर में Covid मरीज़ों के लिये बने ऑक्सिजन युक्त 40 बिस्तरों वाले वार्ड का शुभारम्भ किया। अब सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब के साथ-साथ कोरोना के गंभीर मरीजों को इस हॉस्पिटल का भी लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने इस

मौके पर कहा कि नागरिक हॉस्पिटल में 50 बिस्तर व इस हॉस्पिटल में 40 बिस्तरों के साथ अब हमारे पास 90 बिस्तरों की सुविधा हैं। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन की सरकार की मदद के लिए प्रशंसा की और आभार जताया। 

क्राईम

8- चिट्टे के साथ दबोचे दो आरोपी।

जिला सिरमौर के पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान गांव खदाल के नजदीक सड़क पर मौजूद थी। तो नाहन से रेणुका की ओर से एक पिकअप गाड़ी मौका पर आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। पिकअप गाड़ी (HP71A-0194) में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। चालक ने पूछताछ पर पुलिस को अपना नाम बलिन्द्र सिंह निवासी गाँव ख्नैना –कटाह, डाकघर कांगटा फैलग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर तथा दूसरे ने अपना नाम रोहित परमार निवासी गांव व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताया। उक्त पिकअप गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के अन्दर से एक सिरिंज, FOIL-PAPER रोल एवं 11 ग्राम चिट्टा (HEROINE) बरामद हुई। पुलिस ने सिरिंज, FOIL-PAPER रोल, 11 ग्राम चिट्टा (HEROINE) एवं पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और दोनों के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में धारा 21, 29 ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। 

9- शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-