कटिंग कर मलबा सड़क से उठाना भूली निर्माण कंपनी- ddnewsportal.com
कटिंग कर मलबा सड़क से उठाना भूली निर्माण कंपनी
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य मे सड़क चोड़ीकरण के दौरान निकला मलबा अब भी सड़क पर, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
आजकल बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य जोरों पर है। लेकिन निर्माण कर रही कंपनियों द्वारा नियमों की अवहेलना जगह-जगह नजर आ रही है। कहीं बेतरतीब ढंग से खड्ड मे फैंका गया मलबा लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है
तो कहीं सडकों पर लगे ढेर से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। अब नया मामला राजबन से सतौन के बीच सिरमौर के बीच सामने आया है। यहां पर कटिंग के बाद कंपनी सड़क से मलबा हटाना ही भूल गई जिससे आम जनता सहित वाहन चालक की परेशानी बढ़ रही है। पोका पंचायत के पूर्व
प्रधान प्रेम सिंह चौहान बताते हैं कि कई स्थानों पर यह मलबा तीखे मोड़ों पर है। ऐसे मे आए दिन वाहन चालक साईड के लिए उलझते रहते हैं। यही नही बारिश के बाद यह मिट्टी सड़क मे घुल रही है जिससे सड़क फिसलन वाली
बन रही है और हादसों की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने एनएच ऑथोरिटी और स्थानीय प्रशासन से इस बारे त्वरित संज्ञान लेकर कंपनी को मलबा हटाने के आदेश जारी करने की मांग की है।