जिला प्रशासन भी कार्यों पर रखें नजर ddnewsportal.com

जिला प्रशासन भी कार्यों पर रखें नजर ddnewsportal.com

जिला प्रशासन भी कार्यों पर रखें नजर

नागरिक कल्याण समिति सिरमौर की बैठक मे उठी मांग, एनएच चोड़ीकरण के दौरान आ रही दिक्कतें जल्द हों दूर

नागरिक कल्याण समिति की बैठक चेयरमैन आरएम रमौल की अध्यक्षता मे समपन्न हुई। लगभग एक साल बाद हुई इस बैठक मे कईं अहम मुददों पर चर्चा हुई। बैठक मे सबसे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले मे आई भंयकर आपदा मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और

हिमाचल के लापता 10 कामगारों को जल्द ढूंढने की भी मांग की गई।
उसके बाद शहर के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। चेयरमैन आरएम रमौल ने कहा कि नगर परिषद पांवटा साहिब की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है इसलिए सभी को बधाई तथा अब काम करने का समय शुरू हो गया है और सबसे पहले स्वच्छता के मामले मे गंभीरता दिखाते हुए व्यवस्था पटरी पर लाई जानी चाहिए। एनएच ऑथोरिटी और जलशक्ति विभाग से मांग की गई

है कि एनएच चोडीकरण के दौरान पानी की पाईपे टूटने से लोगों को जो दिक्कतें आ रही है उसे समय रहते दूर किया जाए। सुनने में आ रहा है कि दोनों विभागों मे सामंजस्य की कमी के चलते कईं काॅलोनियां पानी को तरस रही है। इस मामले मे जिला और स्थानीयप्रशासन को भी हस्तक्षेप कर लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहिए। बैठक मे आरएम रमौल सहित एमएल गुप्ता, इंद्रजीतसिंह, एनडी सरीन और एमएस कैंथ आदि मौजूद रहे।