Good News: पांवटा साहिब नगर परिषद शुरू करेगी महिलाओं को जिम ddnewsportal.com

Good News: पांवटा साहिब नगर परिषद शुरू करेगी महिलाओं को जिम
रैन बसेरा के हाॅल में महिलाओं के लिए शुरू होगी सुविधा, बैठक में निर्णय, गंदे नाले के भू मालिकों की राशि भेजी एसडीएम कार्यालय को...
नगर परिषद पाँवटा साहिब महिलाओं के लिए जिम सुविधा शुरू करेगी। यह जिम रैन बसेरा भवन के हाॅल में शुरू किया जाएगा। यह निर्णय नगर परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि महिलाओं के लिए रैन बसेरा भवन के हाल में तो पुरूषों के लिए पार्क में ओपनजिम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा गंदे नाले की समस्या का समाधान करने के लिए भूमालिकों के पैसे एसडीएम पांवटा साहिब के पास भिजवा दिये गये हैं। बैठक की
अध्यक्षता चेयरपर्सन निर्मल कौर ने की। बैठक में कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में चर्चा हुई कि वार्ड नंबर-6 और सात को जोड़ने वाले गंदे नाले के लिए नगर परिषद के पास 4 करोड़ 2 लाख रूपए की राशि आई है। जिसमे से भूमि मालिकों को देने के लिए 2 करोड़ 14 लाख रूपये एसडीएम पाँवटा साहिब को भिजवा दिये गये है। उनके माध्यम से यह राशि भूमालिकों को दी जाएगी। बाकी बची 1करोड 87 लाख रूपये से गंदे नाले को कवर करने और खोखानुमा दुकाने बनाने पर नगर परिषद खर्च करेगी।
बैठक में माह जुलाई-2022 व अगस्त-2022 की आय व्यय का व्यौरा रखा गया। बैठक में दशहरा पर्व व राम लीला मनाये जाने बारे चर्चा हुई। नगर परिषद कार्यालय में सी0एल0सी के माध्यम से कार्य प्रवेक्षक के पद पर कार्यरत ललित कुमार को कनिष्ठ अभियन्ता का कार्य लेने बारे सरकार से अनुमति लेने बारे चर्चा हुई। रैन बसेेरे के साथ पार्क की तरफ खाली पडी भूमि पर ओपन केफे एरिया बनाने पर चर्चा हुई। नगर परिषद कार्यालय में लोगों के सुविधा हेतू ई-लाईब्रेरी और लाईब्रेरी बनाने बारे चर्चा हुई। नगर
परिषद की मिटिंग हॉल को प्रथम मजिंल में बनाए जा रहे हॉल में स्थानांतरित करने बारे चर्चा हुई। नगर परिषद के प्रत्येक वार्डो में एक -एक पार्क को विकसीत करने बारे व निव पत्थर सुख राम चौधरी, (विधायक), मान्नीय बहुउद्देष्य परियोजना एंव ऊर्जा मन्त्री हि0 प्र0 सरकार द्वारा रखने बारे चर्चा हुई। जिसमे से 6 पार्क का शिलान्यास कल यानि गुरुवार को हो रहा है। शहर में सिवरेज व्यवस्था बारे चर्चा हुई। नगर परिषद कार्यलय के लिए जीप/गाडी खरीद करने बारे चर्चा हुई। इस बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों का जयपूर के भ्रमण/टूर के सन्दर्भ में विचारों को सदन मे प्रस्तुत किया।