यहाँ बुजुर्ग भी दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश- ddnewsportal.com
यहाँ बुजुर्ग भी दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रोटरी क्लब पांवटा साहिब के साथ इस स्कूल मे पंहुचे पौधारोपण करने.....
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई ने रोटरी क्लब पांवटा साहिब के सौजन्य से नेशनल पब्लिक स्कूल जामनीवाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल परिसर में अमलतास, नीम, गुलमोहर, कचनार, बेल व अमरूद आदि के पौधे लगाए गए, स्कूल प्रबंधन ने इनके रखरखाव व समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सिंचाई करवाने को लेकर जिम्मेवारी ली। दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस पौधारोपण
कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डॉ विपन कालिया ने सदस्यों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया और सभी सदस्यों एवं स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर कालिया, सुधा कालिया, टीपी सिंह, विजयपाल चौधरी, ज्ञानचंद, सुंदरलाल मेहता, सरदार लखबीर सिंह, डॉक्टर के के चड्ढा, एमएस भटनागर, एसएस गुप्ता,
डॉक्टर पाल, पीसी शर्मा और रोटरी क्लब की तरफ से प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा, सचिव इंदरदीप सिंह भाटिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन शांति स्वरूप गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, डॉक्टर प्रवेश सबलोक और रिपुदमन सिंह कालरा आदि मौजूद रहे।