कफोटा- वाॅलीबाल मे गोजर तो कबड्डी मे शंखोली रहा विनर ddnewsportal.com
वाॅलीबाल मे गोजर तो कबड्डी मे शंखोली रहा विनर
कफोटा मे गांधी जयंती खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने बांटे ईनाम, सांस्कृतिक संध्या मे बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे बलदेव तोमर।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा मे क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा गांधी जयंती उत्सव के दौरान आयोजित 10वीं खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के वाॅलीबाल मे गोजर की टीम तथा कबड्डी मे शंखोली की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के समापन पर पुरूस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा
मामू ने शिरकत कर विजेता उपविजैता टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया। समीति के सचिव प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं मे कब्बडी मे विनर शंखोली और रनर जुईनल की टीम रही। बेस्ट प्लेयर संदीप कुमार शंखोली रहे। प्रथम रहने वाली टीम को 25 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता टीम को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। वाॅलीबाल के फाईनल मेच मे गोजर की टीम ने दुगाना को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। बेस्ट प्लेयर निशांत गोजर रहे। इस स्पर्धा मे विजैता को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता टीम को 10 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। इसी
प्रकार चैस मे विनर कल्याण सिंह जामना और रनर रविंदर चौहान शिल्ला रहे। एकल डांस मे विनर कनिष्का पांवटा और रनर पूजा शर्मा GSS kaffota रही। एकल गान मे विनर ऋतिक चौहान दुगाना और रनर पूजा शर्मा gss kaffota रही। रेस गर्ल्स 1500mtr मे विनर काजल शर्मा बोकाला और रनर निकिता बोकाला रही। रेस boys मे विनर राहुल kamrou और रनर अखिल शिल्ला रहे। इसी तरह बैडमिंटन अंडर-16 विनर -शिवांगी पांवटा और रनर निकुंज पांवटा साहिब रहे। बैडमिंटन सिंगल ओपन मे विनर मंगल पांवटा और रनर अभिषेक शिलाई रहे। बैडमिंटन ओपन डबल मे विनर अभिषेक और अभिषेक तथा रनर ओमप्रकाश और अनिल रहे। इस प्रतियोगिता में कबड्डी की 32 तथा वाॅलीबाल की 30 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर आयोजित हुई। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिरकत की।