सिरमौर मे कल इन पंचायतों मे होगी वोटिंग ddnewsportal.com
सिरमौर मे कल इन पंचायतों मे होगी वोटिंग
दूसरे चरण मे कुल 88 पंचायतों मे चुने जायेंगे प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य, जिला परिषद और बीडीसी के लिए भी डाले जायेंगें वोट, तैयारियाँ पूरी
जिला सिरमौर मे मंगलवार को दूसरे चरण मे 88 पंचायतों मे चुनाव होंगें। पहले चरण मे 87 पंचायतों मे सफल चुनाव के बाद अब निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां भी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर डाॅ आरके परूथी ने बताया कि मंगलवार को दूसरे चरण मे जिन पंचायतों मे चुनाव होने है उसमे राजगढ़ विकास खंड की 11 पंचायतें माटल बखोग, शाया सनौरा, धन्चमानवा, राणाघाट, नेहरटी बघोट, भाणत, करगाणू, शलाणा, दीदग, डिम्बर व कोठिया जाजर शामिल है।
शिलाई की 12 पंचायतें ग्राम पंचायत पनोग, अजरोली, हंलाह, शखोली, कान्डो भटनोल, द्राबिल, बेला, शिलाई, नाया, पाब मानल, अशीयाडी, क्यारी गुन्डाह में चुनाव होंगे।
इसी प्रकार नाहन की 11 ग्राम पंचायतें बनकला, बर्मापापडी, बिरला, पालियो, बिक्रमबाग, नेहलीधीडा, देवका पुडला, महिपुर, बगड, नावणी, रामाधौण, चाकली मे मतदान होगा।
पांवटा साहिब की 27 पंचायतों जिसमे ग्राम पंचायत भांटावाली, सैनवाला मुबारिकपुर, भंगानी, पड़दूनी, पुरूवाला, बद्रीपुर, जामनीवाला, अजोली, भुंगरनी, पोका, डांडा, हरिपुरखोल, शिल्ला, सखोली, क्यारदा, अम्बोया, खोदरी, कटवाड़ी बागड़त, भैला, शिवा, छछेती, चान्दनी, बड़वास, जामना, गुद्दी मानपुर तथा बोकाला पाब शामिल है, मे चुनाव होंगे।
संगडाह की 15 पंचायतों जामूकोटी, गनोग, छोउ भोगर, बाऊनल काकोग, भौण कडियाणा, अन्धेरी, भवाई, घन्डूरी, भलौना, टिकरी डसाकना, चौकर, भाटन भजौन्ड, सेर तेन्दुला, भराड़ी तथा संगडाह के लिए भी मंगलवार को मतदान होगा।
पच्छाद की 12 पंचायतों बनी बखोली, काटली, लाना बाका, बागथन, वासनी, धार टिक्करी, नैना टिक्कर, कोटला पंजोला, महलोग लाल टिक्कर, द्राबली, शीना तथा बनौना के लिए भी मतदान होगा।