Paonta Sahib: उद्योगपतियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक, हुई ये महत्वपूर्ण चर्चा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उद्योगपतियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक, हुई ये महत्वपूर्ण चर्चा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उद्योगपतियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक, हुई ये महत्वपूर्ण चर्चा...

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पाँवटा साहिब द्वारा हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडस्ट्रियल एरिया, गोंदपुर के सभागार में प्रदूषण के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एक्सईएन अतुल परमार द्वारा की गई।  
बैठक का उद्देश्य पोल्यूशन विभाग की गाइडलाइंस और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अनुशासन सुनिश्चित करना था। सभी उद्योगों को सूचित किया गया कि वे अपने उद्योग से उत्पन्न स्क्रैप केवल अधिकृत स्क्रैप डीलर को ही प्रदान करें। इसके साथ ही, जो भी हैज़र्डस वेस्ट (खतरनाक कचरा) उत्पन्न होता है, उसे नियमानुसार शिवालिक, बद्दी भेजा जाए।


सभी उद्योग अधिकारियों का यह कर्तव्य है कि वे सभी पर्यावरणीय और कानूनी नियमों और विनियमों का पालन करें। इसके अलावा, प्रदूषण विभाग द्वारा तैयार किए गए पोर्टल्स पर सही जानकारी भरें और उन्हें नियमित रूप से अपडेट रखें। उद्योग जगत से अपेक्षा है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। साथ ही, हाल ही में हुई एक अग्नि कांड घटना से संबंधित जानकारी भी साझा की गयी।


हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें ज्ञानवर्धक रहती हैं तथा बैठक में सभी को पोल्यूशन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में हुई एक अग्निकांड की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अतुल परमार द्वारा एक सराहनीय क़दम लिया गया, जो भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाएगा। उपाध्यक्ष अरुण गोयल ने कहा कि शिवालिक बद्दी एकल एजेंसी होने के कारण मनमाने रेट पर हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ (hazardous waste material) लेती है। यदि किसी दूसरी एजेंसी को भी अनुमति दी जाए ताकि प्रतिस्पर्धा में आकर प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ दिया जा सके।


इस बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, उपाध्यक्ष अरुण गोयल, महासचिव नवीन अग्रवाल और अन्य उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारी मंजीत कुमार जनरल मैनेजर ह्यूमन रिसोर्सेज, तिरुपति ग्रुप, मनीष बजाज, विदित हेल्थकेयर, जितेन्द्र सिंह रिलैक्स फार्मा, अरविंद शर्मा केसीएल फूड्स, अजय कुमार लेबोरेट फार्मा, मुकेश पांडे मैनकाइंड फार्मा, राम सिंह नैंज मेडिकल आदि मौजूद रहें।