कफोटा: कार्यशाला में सीखा धरातल पर लागू करें शिक्षक: रंगवाल ddnewsportal.com

कफोटा: कार्यशाला में सीखा धरातल पर लागू करें शिक्षक: रंगवाल ddnewsportal.com

कफोटा: कार्यशाला में सीखा धरातल पर लागू करें शिक्षक: रंगवाल

बीआरसीसी कफोटा में चल रही समग्र शिक्षा के तहत ईसीसीई कार्यशाला पांचवें और अंतिम दिवस में सभी अध्यापकों द्वारा प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार की गई शिक्षक अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रतीराम रंगवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा अध्यापकों को कार्यशाला में जो भी बातें बच्चों को पढ़ना के लिए सिखाई गई है उसको जमीन स्तर पर लागू करने का आह्वान किया। कार्यशाला के स्रोत समन्वयक मायाराम शर्मा, बलबीर चौहान, श्याम सिंह और प्रथम से बबली पुंडीर ने इन पांच दिनों में अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया तथा गतिविधियों के माध्यम से खेल खेल द्वारा बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। 


खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों को पढाने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा रही है। जिससे अभिभावकों का भी सरकारी विद्यालयों के प्रति रुझान बढ़ा है और सरकारी विद्यालयों में बच्चों की नामांकन संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में अभी तक अध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है जो की अभी प्रस्तावित है। प्री-प्राइमरी कक्षा कक्ष के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा 11 लाख रुपए जारी किए गए हैं। जिससे सरकारी विद्यालय में प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिए एक अलग से सुंदर कमरा तैयार करना प्रस्तावित है। जिसमें बच्चों को पढ़ाने  के लिए सभी नई आधुनिक तरीकों का प्रयोग किया जाएगा।