इस गांव से हनोल जाएगी महासू देव की पालकी ddnewsportal.com

इस गांव से हनोल जाएगी महासू देव की पालकी ddnewsportal.com

इस गांव से हनोल जाएगी महासू देव की पालकी

5 दिन मे 80 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय कर देवता के साथ धार्मिक स्थल पंहुचेंगे ग्रामीण, 11 मार्च को होंगे रवाना

शिलाई- उपमंडल के पशमी गाँव के महासू देव पालकी में अपने भक्तों के साथ 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर तीर्थ स्थल हनोल पहुंचेगे। ग्रामीणों की एक बैठक मंदिर परिसर में महासू देव की नव-निर्मित पालकी  की हनोल यात्रा पर विचार विमर्श हेतु आयोजित की गई। जिसके पश्चात निर्णय लिया

गया कि 11 मार्च को महासू देवता की पालकी अपने भक्तों सहित पैदल पश्मी से हनोल जाएगी। इस यात्रा मे पुजारी, माली, देवाल, भंडारी, बजीर, ठाणी व पूरे गाँव के लोग पांच दिन पालकी सहित पैदल यात्रा करेंगे। पुजारी आत्मा राम ने बताया कि महासू देवता की पालकी गाँव वापिस पहुंचने के तीन दिन बाद महासू देवता की पालकी देवडोली सहित शिलाई खत के 52 गावों की परिक्रमा पर निकलेगी। परिक्रमा से वापस लौटने पर पश्मी गांव में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।