राकेश रहल की टीम ने कुछ इस तरह से की अपने कार्यकाल की शुरूआत ddnewsportal.com
राकेश रहल की टीम ने कुछ इस तरह से की अपने कार्यकाल की शुरूआत
रोटरी क्लब के नये साल पर गुरूद्वारा साहिब मे शीश नवाकर लोगों को खिलाया मीठा भोजन
पांवटा साहिब के अध्यक्ष ने पहले प्रोजेक्ट में सभी के सहयोग से इस स्कूल की छात्राओं को दी हाॅकी किट्स की सौगात।
पहली जुलाई को रोटरी का नया साल आरम्भ हुआ। रोटरी पांवटा साहिब की नयी टीम ने अपने साल की शुरुआत गुरुद्वारा श्री पौंटा साहिब में माथा टेक कर की। प्रधान राकेश रहल, सेक्रेटरी महेश खुराना व ट्रेजरार राकेश गर्ग को गुरुद्वारा साहिब में सिरोपा व आशीर्वाद दिया गया व सम्मानित किया गया।
इसके बाद रोटरी पांवटा टीम ने ज्ञान चाँद गोयल धर्मशाला में अन्नपूर्णा दिवस मनाया व वहां कई लोगों को भोजन व मीठा खिलाकर अपने साल का पहला प्रोजेक्ट किया।
पहले ही दिन रोटरी पांवटा ने पांवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्र के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानपुर देवड़ा में छात्राओं को खेल में प्रोत्साहन देने
के लिए हॉकी किट्स दी। इस प्रोजेक्ट में मुख्या अथिति के रूप में डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वी पी काल्टा ने धर्मपत्नी वीणा काल्टा के साथ शिरकत की व अपने हाथों से छात्राओं को हॉकी किट्स दी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 75 हज़ार का खर्चा हुआ, जिसे स्टोन क्रशर एसोसिएशन, रोटेरियन
एनपीएस सहोता, गुरप्रीत सिंह गेरी , पास्ट प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा और विनय चंडालिया ने सयुंक्त रूप से स्पांसर किया। इन प्रोजेक्ट्स में PDG अरुण शर्मा, AG हिमांशु भाटिया, प्रेजिडेंट राकेश रहल, एनपीएस सहोता, महेश खुराना, कविता गर्ग, मीनाक्षी रहल, संजू नारंग, अनिल सैनी, राकेश गर्ग आदि ने शिरकत की व अपना योगदान दिया।