चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु

चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु

चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु

देश प्रदेश की भांति जिला सिरमौर मे भी करवाचौथ का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान जहां सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा वहीं देर शाम चांद निकलने के बाद पूजा की। सुहागिन स्त्रियों ने छलनी से चांद का दीदार कर अपने पति की सलामती और लंबी आयु की कामना की।

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन सहित गुरू की नगरी पांवटा साहिब, ददाहू, संगडाह, हरिपुरधार, शिलाई सहित छोटे छोटे गांव मे भी इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को पूजा की और रात को 8:20 बजे के बाद चांद का दीदार कर विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत खोला।

अब चार दिन बाद यानि अहोई अष्टमी को भी महिलाएं बेटे की लंबी आयु के लिए इसी तरह का कठिन व्रत रखती है। बहरहाल, जिला सिरमौर मे करवाचौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया।