Paonta Sahib: मच्छर से पैदा होने वाले रोगों की जानकारी से ही होगा बचाव: डॉ सबलोक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मच्छर से पैदा होने वाले रोगों की जानकारी से ही होगा बचाव: डॉ सबलोक  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मच्छर से पैदा होने वाले रोगों की जानकारी से ही होगा बचाव: डॉ सबलोक

पाँवटा साहिब के बहराल स्थित राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में सन फार्मा के प्रतिनिधियों ने विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मच्छर की विभिन्न प्रजातियां, मच्छर के उत्पन्न होने की परिस्थितियों तथा मच्छर से पैदा होने वाले रोगों के बारे में डॉ नीना सबलोक ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। विश्व मच्छर दिवस पर आयोजित चित्रकला के कनिष्ठ वर्ग में जसप्रीत, जीविका और खुशी देवी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग की

 चित्रकला में कल्पना, वंशिका और वंदना ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन के वरिष्ठ वर्ग में दीक्षा, कोमल और प्रीति ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग में नव्या, राधिका और शिवानी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेणु गोस्वामी ने अतिथि गणों का स्वागत करते हुए किया। बच्चों को पुरस्कार वितरण करने के पश्चात विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन

प्रकाश जोशी ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए सन फार्मा के सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कामराज चौहान ग्रेड वन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सन फार्मा से निशा देवी, आशा देवी और अनिल के साथ-साथ विद्यालय परिवार के  रेणु गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, वीरेंद्र शर्मा और रेशम कौर मौजूद रहे।