Paonta Sahib: एनीमिया मुक्त भारत के शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एनीमिया मुक्त भारत के शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एनीमिया मुक्त भारत के शिविर में उमड़ रही लोगों की भीड़

भारत विकास परिषद ने किया पांचवे निशुल्क कैंप का आयोजन, 360 महिलाएं और पुरुषों के हीमोग्लोबिन की हुई जांच 

भारत विकास परिषद पाँवटा साहिब इकाई द्वारा "एनिमिया मुक्त भारत" पांचवें शिविर का सफल आयोजन मेडीफोर्स 2 निहालगढ़ में किया गया, जिससें 360 महिलाएं ओर पुरुषों का हीमोग्लोबिन चैक किया गया। इस शिविर में हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की गई, जांच के बाद सभी महिलाओं और पुरूषों को गुड़, चना और केले वितरित किए गए। जिन महिलाओं मे खून की मात्रा कम थी उन्हे सही खानपान के बारे मे बताया गया और दवाइयाँ भी दी गई।


इस अवसर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि अगला शिविर बहुत जल्दी ही लगाया जाएगा। इस दौरान इस प्रोजेक्ट की अध्यक्षा डा. शैल सहगल, सोनिया अरोडा, महिला संयोजिका भूपेश धीमान, सह संयोजिका वंदना बंसल,

नीरज उधवानी, अरूण शर्मा, नीरज बंसल, हरविंद्र कुमार, पी सी जोशी, प्रयोगशाला तकनीशियन राधाकृष्ण और फैक्ट्री के स्टॉफ के सदस्य शामिल थे।