अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरों की नजर ddnewsportal.com

अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरों की नजर ddnewsportal.com

अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरों की नजर

शिवपूर के पास गुरुद्वारा साहिब की गुल्लक तोड़ हजारों रुपए किया हाथ साफ

पांवटा साहिब मे चोर अब धार्मिकस्थलों को भी नही छोड़ रहे। पुलिस स्टेशन पुरूवाला के तहत व विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर स्थित एक गुरुद्वारे में अज्ञात चोर ने गुरुद्वारा साहिब की गुल्लक तोड़ हजारों रुपए पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बीती देर रात अज्ञात चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया और यह सारी घटना गुरुद्वारे में

लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री चरण निवास अकालगढ़ शिवपुर के प्रधान कैप्टन जगत सिंह, उपप्रधान कीर्तन सिंह, सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह, सदस्य जोगिंदर सिंह, सुरजीत सिंह व हरबंस सिंह आदि ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुए देर रात करीब12:30 से 1:00 के बीच गुरुद्वारे की गुल्लक तोड़कर चोरी की

वारदात को अंजाम दिया है। यह सारी वारदात गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर एक चादर में पैसों का ढेर लगाता है तथा चादर को लपेट कर फरार हो जाता है। गुल्लक में कितना पैसा था इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं है। सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे हुए और घटना पर रोष प्रकट किया। पुरूवाला पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। वह खुद मौके पर गये हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।