भाजपा की बड़ी प्लानिंग....... 28 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

भाजपा की बड़ी प्लानिंग.......  28 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

भाजपा की बड़ी प्लानिंग.......

28 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

मतदान केंद्र बदलने पर तलब
पीएम मोदी की दो रैलियां फाइनल
कल कांग्रेस चार्जशीट का धमाका
पूर्व मंत्री कुलदीप को मनायेंगे कोटली
आखिरकार मान गये महेश्वर सिंह
कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी को ना
IGNOU ने बढ़ाई प्रवेश की तारीख
सिरमौर: कलाकारों के ऑडिशन 31 को
ऐसे लें रैलियों व वाहनों की अनुमति: गौड़ 
सुखराम का गिरिपार में भव्य स्वागत 
चालक ने पलट दिया ट्रक
कार में शराब के साथ दबोचे चार
मौसम इस दिन से होगा खराब


(आज की तस्वीर) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान।

स्थानीय (सिरमौर)

1- कलाकारों के चयन के लिये ऑडिशन 31 अक्तूबर को: डीसी

अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2022 के लिये कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी सी व डी के कुल 60 कलाकार चयनित किये जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड आर.के.गौतम ने कहा कि कलाकारों के चयन के लिये ऑडिशन आगामी 31 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे एसएफडीए सभागार में होगी। उपायुक्त ने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2022 की सांस्कृतिक संध्याओं में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में गीत-संगीत के प्राध्यापकों

द्वारा की जाएंगी। इच्छुक कलाकारों को 31 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे पहुंचने को कहा गया है हालांकि आडिशन देर सांय तक चलेंगी। कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। इसके अलावा इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर को उनकी मेल पर 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं। चयनित कलाकारों को उनके लिये निर्धारित प्रस्तुति की तिथि

के अनुसार दूरभाष के माध्यम से एक दिन पूर्व सूचित किया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों के लिये आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहा कि श्रेणी ए तथा बी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

2- रैलियों व वाहनों की अनुमति के लिये सुविधा पोर्टल पर करें आवेदन: सौरभ गोड़

सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ गौड़ ने उपायुक्त कार्यालय सभागार नाहन में विभिन्न राजनीतिक दलों  के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक पर्व जैसा है जिसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित रहता है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी से रैली अथवा वाहनों या फिर किसी अन्य प्रकार की अनुमति की जरूरत हो तो सुविधा पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। अनुमति दो से तीन घण्टे में प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुविधा पोर्टल अनुमति के लिये रैली इत्यादि करने से 48 घंटे पूर्व बंद हो जाएगा। इसलिये अनुमति के लिये आवेदन 48 घंटे से पहले करना होगा। सौरभ गोड़ ने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षक के

नाते वह रेणुका, पच्छाद तथा नाहन तीनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने तथा छंटनी की प्रक्रिया सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू रूप से सम्पन्न करवाई गई है। निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां सुचारू रूप से जारी हैं और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना है। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र पहुंच गए हैं। किसी मतदाता को यदि नहीं मिला हो तो वैकल्पिक 12 दस्तावेजों में से किसी एक का प्रयोग करके भी मताधिकार का उपयोग किया जा सकेगा। पर्यवेक्षक ने कहा कि वह नाहन परिधि गृह में कमरा संख्या 203 में ठहरे हैं और उनका मोबाईल नम्बर 9418483809 है। कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार अथवा अन्य लोग उनसे प्रातः 10 से 11 बजे के बीच मिल सकते हैं। वह निर्वाचन संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिये हमेशा तत्पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ने कहा कि जिला में निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला में चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए जाएंगे। इसके लिये उन्होंने आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला के समस्त एसडीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़ें।

3- राजनैतिक: कलाथा-बढाणा के लोगों ने विकास के लिए जताया सुखराम चौधरी का आभार।

पावंटा साहिब में भाजपा के प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। इस दौरान जहां वह भाजपा सरकार व पावंटा साहिब में करवाये गए विकास कार्य को जन जन तक पहुंचा रहे हैं और भाजपा के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। वहीं विकास के कारण सुविधाएं मिलने पर लोग उनका आभार प्रकट कर रहे हैं। शुक्रवार को सुखराम चौधरी गिरिपार क्षेत्र के गाँव कलाथा और गाँव भढ़ाना पंहुचे जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान सुखराम चौधरी ने कलाथा-बढ़ाना पंचायत में तीन सभाओं को संबोधित किया। लोगों तक सरकार की सभी सुविधाएँ सही समय पर पहुँची है, और आगे भी हम लगातार यहाँ के लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के जोश से निश्चित है कि आने वाले चुनाव में यहाँ से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलेगी। इस अवसर पर प्रधान देवराज चौहान, कलम सिंह तोमर, देवराज नेगी, सुनील चौहान, नितिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, इससे पहले बीते दिवस सुखराम चौधरी ने कुंजा मंतरालियों, किशनकौट, अजौली में नुक्कड़ बैठक और डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन यहाँ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है और पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से वे फिर से भारी बहुमत से जीत दर्जकर भाजपा की झोली में डालने जा रहे है। इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री राकेश मेहरालू, प्रधान नरेंद्र

कुमार, प्रधान शिक्षा देवी, भजन चौधरी, सोमनाथ, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान दौरान ग्राम पंचायत कुंजा मतरालियो में 23 परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। जिनका सुखराम चौधरी ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनका भाजपा पार्टी में पूरा मान-सम्मान किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इन लोगों के रुके-अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। गौरतलब हो कि सुखराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं और 1 दिन में 1 दर्जन से अधिक बूथों पर जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने निहालगढ़, काशीपुर, गुरुवाला मे नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है। यहाँ आधा दर्जन परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है।

4- तेज रफ्तार ट्रक पलटा, चालक घायल

पाँवटा साहिब के बहराल में एक तेज रफ्तार ट्रक टलट गया जिससे चालक घायल हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह मामला HASI अरुण कुमार न0 422 पुलिस थाना पुरुवाला, जिला सिरमौर, Static Surveillance Team -02 बहराल विधानसभा चुनाव 2022 के ब्यान पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अपनी टीम के साथ पुलिस चैक पोस्ट बहराल में गाडियों की चैकिंग कर रहा था तो उसी समय एक ट्रक मल्टीएक्सल ट्रैलर हरियाणा की तरफ से तेज रफ्तारी से पुलिस चैक पोस्ट की और आया तथा ट्रक चालक ने चैकपोस्ट से थोड़ा पीछे अपने ट्रक को सड़क से बाहर एक मोटे पेड़ से टकरा कर पलट गया। पूछताछ करने पर ट्रक न0 RJ31 GB-1535  के चालक ने इसे अपना नाम सुखविन्द्र सिंह S/O गजन सिंह निवासी गाँव केशुपुरा, तहसील अहर्लनाबाद थाना अहलनाबाद, जिला सिरसा, हरियाणा उम्र 45 वर्ष बताया है। यह सड़क दुर्घटना ट्रक चालक सुखविन्द्र सिंह द्वारा अपने ट्रक को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।

5- स्विफ्ट कार के अंदर मिली शराब की एक पेटी।

पाँवटा साहिब के बहराल बैरियर पर एक स्विफ्ट कार से 12 बोतलें शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार में सवार कार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक Static Surveillance Team बहराल बैरियर ने अपने फोन से सूचना दी कि बहराल बैरियर के पास इसकी टीम ने एक गाड़ी न0 HR-26 CH 9396 को वाहन चैकिंग के दौरान एक गाड़ी की चैकिंग की। जिसमें एक पैटी शराब देसी को गाड़ी सहित व उसमें बैठे चार लोगों सहित रोककर रखे है। चैक करने पर डिग्गी में रखी पैटी के अन्दर 12 बोतले देसी शराब Sale for only Haryana बरामद हुई। पूछताछ पर उक्त गाड़ी चालक ने अपना नाम अजीम S/O यासिन R/O VPO पीपली माजरा, तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर, हरियाणा वउम्र 30 वर्ष व पिछली सीटो में बैठे तीन व्यक्तियों ने अपने-2 नाम मोहसिन S/O अब्दुल लतीफ, अमजद S/O  जमील अहमद व मुस्तकीम S/O मोहम्मद हनीफ पता उपरोक्त बतलाये। आरोपीगण अजीम, मोहसिन, अमजद व मुस्तकीम द्वारा बाहरी राज्य से अधिक मात्रा में शराब देसी लाना व ले जाना जुर्म u/s 39(1)a HP Ex. Act की जद में आना पाया गया। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।

(हिमाचल)

1- मतदान केंद्र बदलने पर हाईकोर्ट ने चुनाव अधिकारी को किया तलब।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने नालागढ़ में मतदान केंद्र बदलने पर कड़ा संज्ञान लिया है। अदालत ने अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नालागढ़ को 31 अक्तूबर के लिए तलब किया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किए।  स्थानीय निवासी चेत राम ने 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाए जाने को चुनौती दी है। आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत बधालग के वार्ड नंबर चार के लिए तय किया गया केंद्र भारतीय चुनाव आयोग के नियमों के

विपरीत है। पंचायत में कुल सात वार्ड में से सिर्फ वार्ड नंबर चार के लिए ही 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर केंद्र बनाया गया है, जबकि सभी वार्डों के लिए दो किलोमीटर के दायरे में यह सुविधा दी गई है। अदालत को बताया गया कि इस वार्ड के लिए दो किलोमीटर के दायरे में ही पर्याप्त जगह है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और प्राथमिक स्कूल बधालग में वार्ड नंबर चार के मतदाताओं से मतदान करवाया जा सकता है। इस वार्ड में कुल 161 मतदाता हैं, जिन्हें 12 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है कि इस वार्ड के लिए बधालग स्कूल में ही मतदान केंद्र बनाए जाने के आदेश दिए जाएं।

2- पीएम 5 को सुंदरनगर तो 9 को हमीरपुर में।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में रैली करेंगे। इसी दिन वह सोलन में भी गरजेंगे। 9 को हमीरपुर के

सुजानपुर में उनका दौरा प्रस्तावित है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंडी जिले के कोटली और बल्ह में रैलियां करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 

3- 68 विधानसभा क्षेत्रों में ‘विजय संकल्प अभियान’ से भाजपा का चुनावी शंखनाद एकसाथ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिवाज बदलने के लिए प्रदेश भाजपा 30 अक्तूबर को विजय संकल्प अभियान के साथ शंखनाद करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा के सभी स्टार प्रचारक 30 अक्तूबर को प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में ‘विजय संकल्प अभियान’ से चुनावी शंखनाद करेंगे। भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुष्कर धामी, जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर समेत तमाम स्टार प्रचारकों की आने वाले

दिनों में जनसभाएं होंगी। कश्यप ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि 32 स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और वह जनता के समक्ष चुनावी रिपोर्ट कार्ड लेकर उपस्थित हो रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिसमें एम्स जैसा संस्थान हिमाचल को मिलना, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, अटल टनल और रेणुका बांध आदि प्रमुख हैं। वंदे भारत एक्सप्रेेस का हिमाचल में चलना अभूतपूर्व उपलब्धि है। यह प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के लिए विशेष लगाव का प्रतीक है। कश्यप ने कहा कि रिवाज बदलने की प्रथा 4 राज्यों से शुरू हो चुकी है। अब हिमाचल में भी रिवाज बदलने वाला है।

4- कांग्रेस की चार्जशीट 29 अक्तूबर को, घोषणापत्र भी जल्द।

कांग्रेस पार्टी प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ शनिवार 29 अक्तूबर को चार्जशीट जारी करेगी। कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। चार्जशीट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित, मंत्रियों व बोर्ड-निगमों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, हिमाचल

प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र जल्द जारी करेगी। कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि काफी संख्या में बागी नेताओं को मना लिया गया है। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस एक-दो दिन में अपनी चार्जशीट भी जारी करेगी। कांग्रेस प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। 

5- मान गये महेश्वर सिंह, नही लड़ेंगे चुनाव।

भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट से अब बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव नहीं लडे़ंगे। वह शनिवार को भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेंगे। शिमला में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे की ओर से मान-मनौव्वल के बाद शुक्रवार को भुंतर के हाथीथान में अपने समर्थकों के साथ बात कर महेश्वर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। गौर हो कि बंजार से बेटे हितेश्वर के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अटल रहने के चलते भाजपा ने महेश्वर का कुल्लू सीट से टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को दिया है। इसी से नाराज होकर महेश्वर ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन भर दिया था। नड्डा ने गुरुवार को हेलिकाप्टर भेजकर महेश्वर को कुल्लू से शिमला बुलाकर पीटरहॉफ में मनाने की

कोशिश की थी। मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी ने भी उन्हें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हटने के लिए कहा था। बैठक के बाद महेश्वर ने कहा था कि उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, लेकिन कुल्लू में अपने समर्थकों के साथ बात कर ही फैसला लेंगे। शुक्रवार को महेश्वर ने हाथीथान में अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। महेश्वर ने स्पष्ट किया कि भाजपा हाईकमान से बात हुई है कि अगर उनके साथ जुड़े कार्यकर्ताओं की संगठन और विकास कार्यों में अनदेखी हुई तो यह ठीक नहीं होगा।

6- पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार को मनायेंगे कोटली।

टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कुलदीप कुमार को मनाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरप्रीत सिंह कोटली ने शुक्रवार को कुलदीप कुमार से मुलाकात की। कोटली ने शुक्रवार को अंब में कुलदीप के साथ एक घंटे तक बैठक की। इसमें उनकी नाराजगी दूर करने और पार्टी के साथ सहयोग को लेकर बात हुई, लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने से आहत कुलदीप ने अभी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है। पहले पार्टी से टिकट देने पर सहमति और बाद में अचानक सुदर्शन सिंह बबलू के नाम पर मुहर लगने को कुलदीप कुमार ने प्रतिष्ठा का सवाल बताया। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। ऐसे में प्रदेश सह प्रभारी की कुलदीप से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दो बार विधायक रहे राकेश कालिया के भाजपा में शामिल होने और क्षेत्र में उनका प्रभाव कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए चुनौती माना जा रहा है। इसे देखते हुए कुलदीप कुमार को साधने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सुखविंद्र सुक्खू भी शनिवार सुबह हेलिकाप्टर से अंब पहुंच रहे हैं। उधर, कांग्रेस नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके और समर्थकों के मान-सम्मान की बात है। शनिवार को उनके समर्थक कार्यकर्ताओं की बैठक है। उनसे बातचीत के बाद ही कोई कदम उठाएंगे। चिंतपूर्णी से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू ने कहा कि वह हाईकमान के आदेशानुसार प्रचार में जुटे हुए हैं।

7- चुनाव ड्यूटी पर तैनात कई कर्मचारी ड्यूटी देने में जता रहे असमर्थता।

हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए हजारों कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई हैं। लेकिन, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कई कर्मचारी ड्यूटी देने में असमर्थता जता रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य कारणों से ड्यूटी देने में असमर्थता जता रहे हैं तो कुछ ड्यूटी से बचने के लिए अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी कंप्यूटराइज सिस्टम से लगने के कारण कई त्रुटियां भी सामने आ रही है। कई कर्मचारियों की दो-दो जगह ड्यूटियां लगाई गई है। यहां तक कि चपरासी को भी ड्यूटी में तैनात किया गया है। मनाली विधानसभा क्षेत्र को ही लें तो यहां 40 से अधिक कर्मचारियों की अर्जियां आई हैं। इनमें कर्मचारियों ने विभिन्न कारण बताकर ड्यूटी देने में असमर्थता जताई है। गत बुधवार को मनाली में कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी का पूर्वाभ्यास करवाया गया। लगभग 700 कर्मचारियों के लिए हुए इस पूर्वाभ्यास के दौरान कई कर्मचारियों ने ड्यूटी देने में असमर्थता जताते हुए अर्जियां भी दी हैं। एसडीएम के पास पहुंची अर्जियों में एक ने तर्क दिया है कि वह रिटायरमेंट की दहलीज पर है। कुछ वर्ष बाद उनकी रिटायरमेंट होने वाली है। स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। इस वजह से चुनाव ड्यूटी निभाने में असमर्थ है। एक ने हैपेटाइटस की बात कहकर चुनाव ड्यूटी रद्द करने के लिए अर्जी दी है तो एक ने शुगर और ब्लड प्रेशर होने की बात कहकर ड्यूटी निभाने में असमर्थता जताई है। इतना ही नहीं किसी के पांव में प्लास्टर चढ़ा है तो किसी को आंख की दिक्कत है। यही नहीं एक ही कर्मचारी की दो-दो जगह ड्यूटियां लगाई गई हैं। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लगभग 40 ऐसी अर्जियां आई हैं, जिसमें कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के ड्यूटी न देने के कारणों की पड़ताल के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। जिनकी दो जगह ड्यूटियां लगी हैं, उनकी एक जगह रद्द की जाएगी। 

8- देर शाम तक घर नहीं पहुंच सकी शहीद कुलभूषण की पार्थिव देह।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के आतंकी मुठभेड़ में शहीद कुपवी क्षेत्र की मझौली पंचायत के गौंठ निवासी कुलभूषण की पार्थिव देह शुक्रवार देर शाम तक उनके घर नहीं पहुंच सकी। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की संभावना है। पिता और छोटी बहन चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। जम्मू के अस्पताल से शहीद की देह को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ पहुंचाया गया है। चंडीगढ़ से सड़क के जरिये देह को उनके गांव पहुंचाया जा रहा है। कुलभूषण के शहीद होने की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद की माता दुर्मा देवी और पत्नी नीतू बार-बार बेसुध हो जा रही हैं। कुलभूषण के घायल होने की खबर

उनके परिजनों को पहले मिल चुकी थी। पिता और बहन जम्मू रवाना होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुके थे। चंडीगढ़ में परिजनों को जम्मू रवाना होने से पहले शहादत की सूचना मिल गई। शहीद की पार्थिव देह जम्मू से चंडीगढ़ तक सेना के हेलीकॉप्टर और यहां से सड़क के माध्यम से उनके पैतृक गांव पहंचाई जाएगी। शुक्रवार रात तक देह घर पहुंचने की संभावना है। शनिवार को ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। एसडीएम कुपवी नरायण चौहान ने कहा के उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ पहुंचा और वहां से सड़क के माध्यम से कुपवी लाया जा रहा है। देह शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

9- IGNOU में प्रवेश की तिथि अब 31 अक्तूबर तक।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न यूजी/पीजी मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री तथा डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31

अक्तूबर तक बढ़ा दी है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वैबसाइट (www.ignou.ac.in) पर अब 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए प्रदेशभर में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्रों या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के दूरभाष  0177-2624612 एवं 2624613 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

10- मौसम अपडेट: 31 अक्तूबर से बिगड़ सकते हैं मौसम के मिज़ाज।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के सभी भागों में 30 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना हैं। जबकि 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। 2 व 3 नवंबर को भी मौसम खराब रहने के आसार है।