हिमाचल: सीक्रेसी लीक हुई तो....... 30 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: सीक्रेसी लीक हुई तो.......  30 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल: सीक्रेसी लीक हुई तो.......

30 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

यहां सीमेंट फैंक डाला सड़क पर
जन शिकायतों के निवारण पर बल
निवेश को जल्द खुली नीति: सुक्खू
नये साल में राशन का अतिरिक्त कोटा
कल तक करवा लें ये फसल बीमा
नशे के खिलाफ विभाग हों सख्त: गौतम
शिलाई: बच्चों को बताया गुड-बेड टच 
पाँवटा में गुरू पर्व की रही धूम
सिरमौर: ताइक्वांडो में नेशनल से 7 पदक
हिमाचल: यहां तोड़ डाले ट्रक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) पीएम मोदी की माता हीराबेन का निधन। श्रध्दांजलि...


स्थानीय (सिरमौर)

1- कल तक करवा लें प्रधान मन्त्री फसल योजना का बीमा।

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी मौसम 2022-23 में गेहूं, व जौं फसलों का बीमा करवा सकते हैं। यह जानकारी कृषि उपनिदेशक डा. राजेंद्र ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत रबी मौसम में गेहूं, जौ का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है । किसान इन फसलों का बीमा अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्रों, बैंक व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान आवेदन करते समय अपने दस्तावेज जैसे जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजाई प्रमाण पत्र आदि लेकर

लोकमित्र केंद्रों में जाकर, बैंक व ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। लोकमित्र केंद्रों को इस बारे सूचित कर दिया गया है तथा आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऋणी किसानों के लिए यह फसल बीमा योजना ऐच्छिक कर दी गई है। जो किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते वह किसान अपने नजदीकी बैंक शाखा को सूचित करें । उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमा राशि 30 हजार रुपए व जौं की फसल की कुल राशि 25 हज़ार रुपए निर्धारित की गई है। किसानों को गेहूं की फसल के लिए 36 रुपए प्रति बीघा तथा जौं की फसल के लिए भी 30 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी। पुर्नोत्थान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कम वर्षा, सूखा, बाढ़, सैलाब, भूमि कटाव, ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत अपदाओं को कवर किया जाता है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह गेहूं, व जौं की फसलों का बीमा करवाएं, ताकि फसलों को नुकसान होने पर बीमा कंपनियों से मुआवजा मिल सके।

2- नशे के खिलाफ पुलिस और सम्बन्धित विभाग सख्त कार्रवाई करें: उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध विक्रय को रोकने के लिए पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी तथा अन्य अधिकृत विभाग त्वरित रूप से संयुक्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के कारण समाज में कई बुराइयां फैल रही हैं, युवाओं में नशावृति के प्रति बढ़ता आकर्षण, समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत घातक है जिसे हमें हर हाल में नियंत्रित करना चाहिए। उपायुक्त शुक्रवार को नाहन में हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा आयोजित आबकारी अधिनियम तथा एनडीपीएस अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकृत अधिकारी संयुक्त रूप से नशे को रोकने के लिए संयुक्त निरीक्षण और रैड करें ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकृत अधिकारियों को जनहित ज्वाईंट रैड कंडक्ट के लिए कहा ताकि दोषियों को पकड़ कर सजा दिलाई जा सके। उन्होंने नशीली दवाइयों की गैर कानूनी सप्लाई को रोकने के लिए एक टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर शुरू करने के लिए विभाग को कहा। इसके अलावा 112 नम्बर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। उपायुक्त ने जिला में भांग की खेती को नष्ट करने के लिए अधिकारियों को संयुक्त रूप कार्रवाई करने के लिए कहा। पुलिस विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022 में एक्साईज एक्ट के तहत 81 मामलों में 14.511 कि.ग्राम चरस, 499.7 ग्राम अफीम, 36.117 कि.ग्रा चुरा पोस्त,

213.391 ग्राम हेरोइन, 11.419 कि.ग्रा.गांजा, 7138 कैप्सयूल, 1545 टेबलेट,160 सिरप जब्त किए गए हैं और अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के तहत 173 मामलों में 1232.85 लिटर अवैध शराब, देशी शराब की 3305 बोतले, 2123 बोतल अंग्रजी शराब (आईएमएफए) 778 बोतल बीयर तथा 4 लिटर अवैध लाहण को जब्त किया गया। राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त सिरमौर हिमांशु पंवार ने बैठक में एक्साईज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने इन दोनों एक्ट के तहत अधिकृत अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई और एक्ट के तहत प्रदत्त शक्तियों के बारें में भी विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित एसडीएम, पुलिस, और अन्य अधिकृत विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय के माध्यम से एक्साईज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट पर संयुक्त रूप से कार्य करने का आहवान भी किया। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, विभिन्न सब डिविजनों के एसडीएम एवं उप-पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

3- पाँवटा साहिब में रही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकटोत्सव की धूम

पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक श्री गुरुद्वारा साहिब में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व को पूरी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन बेला पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया। प्रकाश पर्व में भाग लेने दूर-दराज से लाखों सिख श्रद्धालु पहुंचे और माथा टेक सुख समृद्धि की कामना की। प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी पुरी तरह मुस्तैद रहा। गुरुद्वारा साहिब कमेटी के उपप्रधान

जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, मैनेजर सरदार जगीर सिंह और कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 27 दिसंबर से भव्य नगर कीर्तन के साथ शुरू हुआ। 29 दिसंबर की रात को जाने माने कवि जालंधर, लुधियाना और अमृतसर से पांवटा साहिब कबीर दरबार में पहुंचें। जिन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी की महिमा का अपनी-अपनी कविता के माध्यम से बखान किया। इसमे स्थानीय बच्चों और बड़े कवियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड आदि राज्यों के श्रद्धालु यहां पर पहुंचें और शीश नवाया।

4- शिलाई: बच्चों को दी गुड और बेड टच की नाॅलेज।

जिला बाल सरंक्षण इकाई जिला सिरमौर द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय गंगटोली (शिलाई) में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सभी बाल संरक्षण संबंधी कानूनों व योजनाओं बारे जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के अध्यापक  फकीर चंद ने जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर के अधिकारियों का स्वागत किया व बच्चों को आरटीई (RTE) अधिनियम -2009 के बारे में जानकारी दी। जिला बाल सरंक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल

संरक्षण इकाई की कार्य प्रणाली के बारे में बच्चो को पूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act), बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006,   पोक्सो अधिनियम-2012 और PCPNDT Act-1994 आदि कानूनों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं फोस्टर केयर, आफ्टर केयर,एडॉप्शन व बाल श्रम अधिनियम -2016 और गुड टच और बेड टच के बारे में बच्चो को जानकारी दी। इस जागरूकता शिविर में विद्यालय की सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यापक फकीर चंद ने एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित करने  के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया। 

5- धौलाकुंआ क्षेत्र के 9 खिलाड़ियों की ऋषिकेश में धमक।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27-28 दिसंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में धौलाकुआं क्षेत्र से 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अक्षित धीमान को गोल्ड मेडल, नंदिनी ढिल्लो

व रिया को गोल्ड मेडल मिले। वहीं सजल तोमर ने सिल्वर तथा कुणाल तोमर, मनीष शर्मा व सोनिया ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। बच्चों ने बताया कि उनके ताइक्वांडो टीम कोच नोरिन नारु की मेहनत के कारण यह सब कुछ संभव हो सका। इन सब मेडल का श्रेय भी बच्चों ने टीम कोच को दिया है। वहीं ताइक्वांडो कोच नोरिन नारू ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

(हिमाचल)

1- सरकारी योजनाओं की सीक्रेसी लीक हुई तो खैर नहीं: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज एक बड़ा आदेश जारी किया है। सरकार ने सचिवालय में तैयार की जाने वाली योजनाओं की गोपनीयता को लीक करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर कर दी है। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर फैसले लेने की प्रक्रिया के दौरान जानकारी को लीक करने वालों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए चेताया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों सहित शाखा प्रभारियों, निजी सचिवों और अनुभाग अधिकारियों को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए हैं। पत्र में

स्पष्ट किया गया है कि सचिवालय की गोपनीय सूचनाएं लीक होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सरकारी कार्यों में कोताही बरतने और सीसीएस नियम 1964 का यह उल्लंघन हैं।
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं और फैसलों की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। पत्र में कहा है कि जब तक सरकार कोई निर्णय लेने संबंधी अधिसूचना जारी ना कर दे, तब तक किसी भी सूचना को किसी के साथ साझा न किया जाए। भविष्य में इस तरह के मामले अगर सामने आए तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

2- ट्रकों में तोड़फोड़ और सीमेंट की बोरियां फैंका सड़क पर।

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट प्लांट विवाद अब बढ़ने लगा है। बिलासपुर में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन उग्र हो गया। ट्रक ऑपरेटरों ने रैली के बीच आने वाले सीमेंट के ट्रकों में तोड़फोड़ की और सीमेंट की बोरियां भी सड़क पर फेंक कर फाड़ डालीं। ये ट्रक नालागढ़ और चंडीगढ़ से एसीसी सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ऑपरेटरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और

अदाणी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रक आपरेटरों ने नालागढ़ और चंडीगढ़ से सीमेंट लेकर आए चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा सप्लाई लेकर आए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि अदाणी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बरमाणा सीमेंट प्लांट से स्थानीय ट्रक ऑपरेटर ही माल ढुलाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह सारे देश में मनमानी कर रहा है। हिमाचल में ऐसा नहीं चलेगा।

3- जन शिकायतों के निवारण पर दिया जाएगा विशेष बल: सुक्खू 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां टूटीकंडी के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में किराए के निजी भवनों में क्रियाशील प्रमुख कार्यालयों को इस भवन में समयबद्ध तरीके से स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि परिसर में सभी खाली दीवारों पर विशाल खिड़कियों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि उचित हवा एवं रोशनी का प्रवाह हो सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग की ऊपरी मंजिलों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि इस पार्किंग में किसी भी निजी बस को खड़ा नहीं होने दिया जाए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय का भी दौरा किया और

हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने लोगों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से स्वचालित प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए व्हाट्स ऐप चैट बॉट्स एवं वॉयस बॉट्स जैसी नवोन्मेषी योजनाएं शुरू करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश रेपसवाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर प्रस्तुति दी।
विधायक अनिरुद्ध सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सुभासीष पंडा एवं देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

4- हिमाचल: जल विद्युत क्षेत्र में निवेश आकर्षित को जल्द खुली नीति: सुक्खू

हिमाचल प्रदेश सरकार निजी कंपनियों को जल विद्युत क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए शीघ्र ही एक खुली नीति लाएगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरूवार देर शाम साईं इटर्नल फाउंडेशन, न्यू शिमला द्वारा दी गई प्रस्तुति के अवलोकन के उपरांत कही।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी विद्युत परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि राज्य इन परियोजनाओं की रायल्टी से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक जगत सिंह नेगी, सुंदर सिंह ठाकुर और कुलदीप सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, सचिव ऊर्जा राकेश कंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

5- हिमाचल: डिपुओं में नये साल से राशन का अतिरिक्त कोटा।

नये साल से राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। नववर्ष पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत लाखों राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों (डिपुओं) के माध्यम से राशन का अतिरिक्त कोटा मिलेगा। एक जनवरी से एपीएल और एपीएल (आयकर) राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चावल और 500 ग्राम ज्यादा आटा मिलेगा। वर्तमान में इस श्रेणी के तहत प्रति राशन कार्ड धारक को 13 किलोग्राम आटा और छह किलोग्राम चावल मिल रहा है। अब इन्हें 13 किलो 500 ग्राम आटा और सात किलो चावल मिलेगा। इसके साथ ही राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत पंजीकृत राशन कार्ड धारकों के लिए भी राशन की आपूर्ति पहुंच गई है। एनएफएसए अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले परिवारों के तहत 75 फीसदी ग्रामीण आबादी और 50 फीसदी शहरी आबादी को कवर करता है। पूर्व में एनएफएसए राशन कार्ड धारकों के लिए राशन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम आटा और चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किया जाता है।

कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी। कोरोना की पहली लहर खत्म होने के साथ ही नवंबर 2020 में यह योजना बंद कर दी गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से मई 2021 में इसे बहाल कर कुछ समय के बाद फिर बंद कर दिया था। अब फिर से इस योजना के तहत राशन की आपूर्ति पहुंच चुकी है। एनएफएसए के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य को तीन किलोग्राम चावल और आटा मिलता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम हमीरपुर संजीव वर्मा ने कहा कि नववर्ष पर एपीएल और एपीएल (आयकर) को चावल एक किलोग्राम, जबकि आटा 500 ग्राम अतिरिक्त मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक एनएफएसए राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। 

6- पीएम की माता और डिप्टी सीएम की चाची के निधन पर सीएम ने किया शोक व्यक्त।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वह 100 वर्ष की थीं। उन्होंने आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अन्तिम सांस ली। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें इस सप्ताह के आरम्भ में अहमदाबाद के यू.एन. मेहता इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
वहीं, सीएम सुक्खू ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की चाची कांता अग्निहोत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कांता अग्निहोत्री ने ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में विगत रात्रि अंतिम सांस ली। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के सदस्यों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

7- सीएम से मिलने पंहुचे विभिन्न क्षेत्रों से लोग, दी बधाई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां प्रदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधिमंडलों और आम लोगों ने भेंट की और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बंजार क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न

विकासात्मक आवश्यकताओं से भी अवगत करवाया और उन्हें विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया।
हमीरपुर जिला के बड़सर और गलोड़ क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
नगर निगम सोलन के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की और निगम की कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न मुद्दों से उन्हें अवगत करवाया।
वहीं, स्कॉउट्स एण्ड गाइड्स के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज निदेशक उच्च शिक्षा अमरजीत शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री

सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेेंट कर उन्हें संगठन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने स्कॉउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए समाज की भलाई के लिए विभिन्न गतिविधियों का विस्तार करने को कहा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।