आउटसोर्स कर्मचारियों पर फैसला....... 01 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
आउटसोर्स कर्मचारियों पर फैसला.......
01 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कांग्रेस का मिट रहा इतिहास: मुख्यमंत्री
आनी को करोड़ों की सौगात
कैबिनेट पर कर्मचारियों की नजर
बंदिशें हटी पर मास्क जरूरी
शिक्षा हुई आम आदमी से दूर
अब व्यवसायिक सिलेंडर महंगा
नवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त
दुगाना गांव में बनेगा हेलीपैड
मेले में रहेगी सिक्योरिटी टाईट
हिमाचल में भीषण आगजनी
सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) परीक्षा पर चर्चा
स्थानीय (सिरमौर)
1- चैत्र नवरात्रि पर्व- कलश स्थापना के लिए प्रातः ये रहेगा अतिशुभ मुर्हुत, जानें पूजा की विधि।
इस बार के चैत्र नवरात्रे शनिवार 02 से आरंभ हो रहे है। जिला सिरमौर के प्रसिद्व ज्योतिषाचार्य प0 कमलकांत सेमवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्व के लिये 02 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक और प्रातः 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट के मध्य कलश स्थापित करना अति शुभ रहेगा। प0 सेमवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति मे चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। नौ दिनो तक चलने वाली नवरात्रि
पर्व मे मां दुर्गा के नौ रुपों शैलपुत्री, ब्रहमचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्विदात्री की पूजा की जाती है। उन्होने बताया कि कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रधान रुप मां शैलपुत्री की पूजा होगी। 09 अप्रैल को महाअष्टमी और 10 अप्रैल को नवमी रहेगी। इस दिन रविपुष्य योग में नवरात्र का समापन होगा। सनातन धर्म के लोग इसी दिन श्री रामनवमी तथा श्रीरामचरितमानस जयंती का पर्व भी मनायेंगे। गोर हो दो वर्ष के कोरोना महामारी से जूझते धार्मिक लोगों के लिए इस बार यह पर्व धूमधाम के साथ मनाने का अवसर है। जिसे लेकर भक्तों में खुशी है।
बॉक्स
पूजा विधि-
स्नानादि के उपरान्त घट स्थापना करें। कलश स्थापना मे मिटटी, तांबे या स्टील का कलश पूजा मे रखें। घट मे गंगाजल, जल, सुपारी, चावल, रोली, हल्दी, कमल गटठे, जौ, सिक्का व शहद आदि डालकर आम के पांच पत्ते रखे तथा नारियल पर लाल रंग की चुन्नी लपैटकर कलश पर रखें। आसन
बिछाकर अर्ध्य, वस्त्र, यज्ञोपवीत, गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, ताम्बुल, नेवैद्य व फल आदि से कलश पूजा करें। मिटटी के पात्र मे रेत-मिटटी डालकर उसमे मिलाकर जौ बीज दे तथा नित्य उसमे जल डाले। मां दुर्गा के नौ रुपों का ध्यान करें, नित्य नौ दिनो तक पूजा पाठ करें। मां दुर्गा का ध्यान कर नौ दिनो तक दुर्गा सप्तषती का पाठ करें।
क्या करें-
दुर्गा पूजा के लिये लाल फूलों का ही प्रयोग करें। घी की अखण्ड ज्योति जलाएं। पूजन के समय ओंकार सहित श्री गणेश, ब्रहमा, विष्णु, महेश व दुर्गा इन पंचदेवों व नवग्रहों का पूजन करें।
क्या न करें-
तुलसी, आक, आंवला एवं मदार के फूल न चढांए। दूर्वा न चढ़ाएं।
2- चयनित होने के पांच महीने बाद भी तैनाती नहीं, मुख्यमंत्री से गुहार।
शास्त्री पोस्ट कोड-813 की परीक्षा पास कर चुके शास्त्री अध्यापकों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में कफोटा में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर की अगुवाई में मिले शिक्षकों मनोज शर्मा, राहुल शर्मा और प्रवेश कुमार आदि नए बताया कि शास्त्री की परीक्षा उतीर्ण
कर चुके प्रदेश के 582 शास्त्री नियुक्ति की आस मे बैठे हैं लेकिन पांच माह से उन्हे तैनाती नही दी गई है। इससे वह तो परेशान है ही। साथ ही हिमाचल प्रदेश के 600 स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शास्त्री की परीक्षा उतीर्ण करने वाले शिक्षकों को जल्द तैनाती दी जाएगी।
3- गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी का चुनाव 12 अप्रैल को: रजनेश
जिला सिरमौर स्थित गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के पदाधिकारियों का चुनाव 12 अप्रैल 2022 होगा। यह जानकारी उप-पंजीयक सभाएं एवं उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा टोका साहिब सोसायटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान केंद्र एसएफडीए हॉल नाहन होगा जहाँ मतदान सुबह 11 से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व वित्त सचिव का चुनाव किया जाएगा। रजनेश कुमार ने बताया कि चुनाव का नामांकन 4 व 5 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच उम्मीदवार द्वारा स्वयं या उसके प्रस्तावक द्वारा उप-पंजीयक सभाएं एवं उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय नाहन में किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की छंटनी 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की प्रक्रिया 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच उम्मीदवार द्वारा स्वयं या लिखित रूप में प्रस्तावक द्वारा पूरी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद शेष उम्मीदवारों की सूची चुनाव चिन्ह आवंटित कर नोटिस बोर्ड पर उसी दिन शाम 5 बजे के बाद प्रदर्शित की जाएगी।
4- गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव मे बनेगा हेलीपैड।
गत दिवस शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के एक दिवसीय दौरे पर पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुगाना में हेलीपैड बनाने की घोषणा की है। यानि अब प्रदेश के हेलीपैड की संख्या में एक और नाम दुगाना के रूप में जुड़ेगा। ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए 25 बीघा जमीन दान करने का निर्णय लिया है। संभावना जताई जा रही है कि दुगाना गांव की चोटी पर घोषित इस हेलीपैड के बनने से भविष्य में पर्यटन को भी चार चाँद लगेंगे। दरअसल, जैसे ही कफोटा के हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री का उड़नखटौला
लैंड किया तो मुख्यमंत्री के पायलट ने सीएम को बताया कि यहां पर हैलिकाॅप्टर लैंड करना और उड़ाना काफी रिस्क का काम है। क्योंकि वहां आसपास मकान है और बिजली की तारें भी हेलीपैड के पास से गुजर रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय नेता बलदेव तोमर से भी इसका ज़िक्र किया। मामले की जानकारी दुगाना पंचायत के गांव दुगाना के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर ही गांव की सामुहिक 50 बीघा भूमि हेलीपैड को दान करने की बात कही। जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा में दुगाना की चोटी पर हेलीपैड बनाने की घोषणा कर दी। घोषणा के दौरान भी ग्रामीणों ने कहा कि वह 50 बीघा जमीन देने को तैयार है जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को सिर्फ 25 बीघा भूमि चाहिए।
5- सिरमौर- श्री महामाया बालासुन्दरी चैत्र नवरात्रि मेला त्रिलोकपुर में रहेगी सिक्योरिटी टाईट।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया बालासुन्दरी, मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रि मेला पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगें। यह मेला 02 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, उत्तराखण्ड़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन करने के लिए आते है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने और श्रद्धालूओं की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के सभी पुलिस प्रबन्ध किए गए है। इसके लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सैक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सैक्टर का प्रभारी राजपत्रित पुलिस अधिकारी होगा। मेला में श्रद्धालूओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृह रक्षक के 460 जवानों की तैनाती की गई है तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए 160 पुलिस और गृह रक्षक जवानों की तैनाती की गई है। मेला में संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा विडियोग्राफी भी की जाएगी और साथ ही साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाऐगी। मेला क्षेत्र में पुलिस नियन्त्रण कक्ष एवं यातायात नियन्त्रण कक्ष भी स्थापित किए गए है। दो पहिया वाहनों, हल्के वाहनो एवं भारी वाहनों के लिए अलग-2 स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। हल्के वाहनो के लिए हिमुडा कॉलोनी में पार्किंग स्थल चिन्हित है तथा भारी वाहनों के लिए वाईपास सड़क पर कुलदीप के मकान के पास स्थान चिन्हित किया गया है। मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालू की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के सामान, बैग इत्यादि को अलग-2 निर्धारित स्थानों पर चैक किया जाएगा ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मेला क्षेत्र तक न पंहुचे। कोई भी बैग लेकर मन्दिर परिसर में नहीं जा सकेगा। मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू है तथा मेला क्षेत्र में बन्दूक, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध है। त्रिलोकपुर
रोड़ कालाआम्ब पर प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा। श्रद्धालू धर्माशालाओं/सरायों में ठहर सकते है परन्तु उनके सामान की चैंकिग की जाएगी। मेला के दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने मेला में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालूओं से अपील की है कि वह अपने साथ कोई बैग, अटैची और ऐसा सामान/वस्तु लेकर न आए, जिसकी जरूरत न हो। मेला के दौरान पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें और पुलिस का सहयोग करे ताकि किसी भी श्रद्धालू की सुरक्षा को कोई खतरा उत्पन्न न हो। किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐ। मेला क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली एवं भारी वाहनों पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध रहेगा। ट्रैक्टर-ट्राली, भारी वाहनो में सफर करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक होता है, जिस कारण जिला सिरमौर पुलिस कालाआम्ब सीमा से अन्दर ऐसे वाहनों को आने की अनुमति नहीं देगी। दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग (Triple Riding) न करे और हैलमेट पहनकर ही सवारी करें। मेला में ज्यादा गहने पहन कर न आए क्योंकि भीड़ में शरारती तत्वो द्वारा ज्वैलरी चोरी होने की सम्भावना रहती है और वाहनों में ज्वैलरी एवं मूल्यवान सामान/वस्तु न रखें, जिसकी चोरी होने की सम्भावना हो।
6- नशा तस्कर महिला को सात साल का कारावास।
पांवटा साहिब में नशे के कारोबार में संलिप्त एक महिला तस्कर को अदालत ने कड़ी सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर डॉ. आबीरा बासु की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट में दोषी महिला को सात साल का कारावास और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। उप जिला न्यायवादी एकलव्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून 2013 को सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर मौजूद थी। इस बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फरीदा बेगम अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर उत्तराखंड के विकासनगर से पांवटा साहिब की तरफ आ रही है, जिसके पास नशीले कैप्सूल की खेप भी है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी हरिचंद ने डीएसपी पांवटा साहिब को मामले की जानकारी दी। इसके बाद तत्कालीन डीएसपी कुलदीप कुमार व महिला आरक्षी सुमन मौके पर पहुंचे। इसी दौरान एक स्वतंत्र गवाह मोहम्मद इनाम को भी तफ्तीश में शामिल किया गया। शाम करीब 6:45 बजे फरीदा बेगम अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर उत्तराखंड की ओर मौके पर पहुंची, जिसे पुलिस ने रोका। फरीदा बेगम के हाथ में एक बैग था। मोटरसाइकिल उसका नाबालिग लड़का चला रहा था और फरीदा बेगम से तलाशी देने के
लिए कहा गया तो वह मान गई। महिला आरक्षी सुमन ने उसके बैग में रखे लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के 27 पत्ते बरामद किए गए, जिसमें 648 नशीले कैप्सूल पाए गए। पुलिस ने जब इस बारे में इसका लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह कुछ भी पेश नहीं कर पाई। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी। आरोपी महिला का बेटा नाबालिक था और उसने पुलिस को बयान दिया कि उसके बेटे को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसीलिए उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने तफ्तीश पूरी कर अदालत में चालान पेश किया। इसके बाद मुकद्दमे में 15 गवाह और सबूतों के आधार पर अदालत ने मामले में सुनवाई की। जिसके बाद महिला को सजा हुई है।
(हिमाचल)
1- देशभर से समाप्त हो रहा कांग्रेस का इतिहास: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि देशभर से कांग्रेस का इतिहास समाप्त हो रहा है। हाल ही के चुनाव में चार राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज करके इस बात को प्रमाणित किया है। कुल्लू जिला के आनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और इसके लिए उन्होंने विकास कार्यों और जनकल्याण नीतियों के धरातल पर कार्यान्वयन तथा केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व को आधार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समर्पित होकर प्रदेश के लोगों की सेवा की है। घर बैठे लाखों वृद्धजनों को पेंशन का प्रावधान
किया। प्रदेश के गरीब लोगों के लिए अनेक नई योजनाएं कार्यान्वित की। उन्होंने कहा कि हिम केयर तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा जैसी योजनाओं से प्रदेश के लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में कोई एक परिवार ऐसा नहीं जिसके घर में गैस का चूल्हा न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग ढाई साल का समय कोरोना महामारी के दौर में गुजर गया लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने प्रयास किए कि विकास कार्य अधिक लंबे समय तक अवरुद्ध न हो। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के दौर से प्रदेश बाहर निकला है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने देश भर में निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाकर लोगों को महामारी से सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना।
2- मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के आनी में किये 70 करोड़ रुपये के उद्घाटन/शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के रघुपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को नई राहें, नई मंजिलें योजना में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र की दूरवर्ती पंचायत करशाई गाड के देहुरी में लगभग 70 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने श्वाड़ में जल शक्ति विभाग के उपमण्डल कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 69.68 करोड़ रुपये की 13 विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास भी किये। इनमें 6.77 करोड़ रुपयेे की आनी खण्ड के कुंगश तथा कराणा में बागवानी
क्षेत्र के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, आनी खण्ड में 1.23 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन के तहत दोहाड़ खड्ड से ग्राम पंचायत फनौटी और करशाई गाड के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.01 करोड़ रुपये की बहाव सिंचाई योजना सीन रोपा कूहल के कमांद क्षेत्र विकास, जल जीवन मिशन के तहत 5.55 करोड़ रुपये की करशाई गाड और विशलाधार गांवों के लिए जलापूर्ति योजना करसई गाड, बिशलाधार के संवर्द्धन कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निरमण्ड खण्ड में ग्राम पंचायत चायल, सराहन, नोर तथा रोहाणू गांवों के लिए 5.61 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, ग्राम पंचायत तुनन, पोशणा, थाचवा, जगातखाना, चाटी तथा ब्रो के लिए समेज खड्ड से 9.58 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना के संवर्द्धन, 1.59 करोड़ रूपये की जलापूर्ति योजना अवेरी के लिए अतिरिक्त स्रोत के दोहन, जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत सरगा में 5.33 करोड़ रूपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना शिल्ला बौना के संवर्द्धन कार्य, आनी खण्ड में जल जीवन मिशन के तहत 14.72 करोड़ रूपये की खुन बांदल, डुगा शिगाण, जाबण नमहोग, बखनाउ, मण्झादेश, चवाई, करशाई गाड, रोपा, शवाड़ तथा बिशलाधार पेयजल योजना, आनी में 6.80 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सब्जी मण्डी, जलोड़ी जोत में 5.71 करोड़ के नेचर इन्टरप्रिटेशन एवं सर्विस सेन्टर, बागीपुल में नोर से बजीर बावड़ी सड़क पर 4.49 करोड़ रूपये की लागत से कुरपण खड्ड पर बनने वाले 35 मीटर लम्बे डबल लेन पुल, बडिंगचा में 1.29 करोड़ रूपये की लागत से जाओं-ओडीधार सड़क पर कुरपण खड्ड पर निर्मित होने वाले 30.48 मीटर लम्बे पुल के शिलान्यास शामिल हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जुलाई माह में निरमण्ड में उन्होंने 234 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किये थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि रघुपुर व बाहरी सिराज एक खूबसूरत घाटी है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं
हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान इस क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण किया गया है और आने वाले समय में सैलानियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जाएगा। स्थानीय जनता की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने करशाई गाड पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने रोपा से लगोटी तथा कोलथा सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने, नगाण से छतरी सड़क को मुख्य सड़क परियोजना के तहत निर्मित करने तथा लगोटी स्कूल में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की भी घोषणा की। उन्होंने रघुपुर घाटी में युवाओं द्वारा कैंपिंग करने के लिए उपायुक्त कुल्लू को अनुमति संबंधी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। उन्होंने देहुरी मंदिर सराय के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने जलोड़ी जोत से रोहचला सड़क की वन स्वीकृति मिलने पर इसके लिए धनराशि का प्रावधान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलोड़ी जोत के नीचे सुरंग निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
3- कैबिनेट- आउटसोर्स कर्मचारियों पर हो सकता है बड़ा निर्णय।
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सात अप्रैल को साढ़े दस बजे सचिवालय में होनी तय बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सरकार की ओर से विभागाध्यक्षों को कैबिनेट के लिए एजेंडा तैयार करने को कहा गया है। कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग में पांच हजार मल्टी टास्क वर्करों के पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है। बीते कैबिनेट की बैठक में यह मामला एजेंडे में शामिल था, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई थी। प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर मंडी में कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की कर्मचारियों के साथ बैठक हुई है। ऐसे में यह मामला भी कैबिनेट में लाया जा सकता है। वहीं, शहरी विकास विभाग ने प्रदेश में शहरी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस मामले को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। शिमला नगर निगम के दो महीने के भीतर नगर निगम चुनाव के चुनाव होने हैं। इसको लेकर कैबिनेट में रणनीति बन सकती है।
4- कोरोना बंदिशें हटी लेकिन मास्क है जरूरी।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार के चलते राज्य सरकार ने सांस्कृतिक, राजनीतिक और किसी भी कार्यक्रम में 50 फीसदी क्षमता की मौजूदगी की बंदिश को हटा दिया है। अब जितने लोग कार्यक्रमों में शामिल होना चाहें, हो सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देश लागू रहेंगे। इसमें मास्क लगाना अभी भी अनिवार्य होगा। मास्क न लगाने पर पहले की तरह ही जुर्माना लगेगा। इस संबंध में सभी विभागों के सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है। राज्य के प्रधान सचिव राजस्व और राज्य कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में कोराना की स्थिति मे तेजी से सुधार को देखते हुए निर्णय लिया है कि कोविड को लेकर लगाई आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत बंदिशों को लागू करने की कोई जरूरत नहीं है। इन आदेशों में लिखा है कि जिला प्रशासन कोविड की स्थिति पर स्थानीय स्तर पर बराबर निगरानी रखेगा और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग के समय-समय पर जारी सुझावों को सख्ती से लागू करना होगा।
प्रार्थना सभाओं पर फिलहाल रोक-
हालांकि प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं के आयोजन पर भी फिलहाल अभी रोक जारी रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए कई नियमों के समाप्त होने के बावजूद प्रार्थना सभाएं अभी भी नहीं होंगी। 20 अप्रैल के बाद इसको लेकर शिक्षा विभाग फैसला लेगा।
5- मंहगाई: प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 256 रुपये महंगा।
महंगाई की मार जनता पर जारी है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच अब प्रदेश की जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 256 रुपये महंगा हो गया है। अप्रैल में सिलिंडर लेने के लिए व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 2433 रुपये चुकाने
पड़ेंगे। 22 मार्च को व्यावसायिक गैस सिलिंडर आठ रुपये सस्ता हुआ था। 2433 रुपये के व्यावसायिक गैस सिलिंडर में 82 रुपये डिलिवरी चार्ज शामिल हैं। उधर, घरेलू गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े हैं। इस माह 1052 रुपये में ही घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। 22 मार्च को पांच माह बाद घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
6- शिक्षा: नए सत्र में स्कूल फीस और स्टेशनरी महंगी।
कोरोना काल के दो साल बाद नए सत्र में स्कूल फीस और स्टेशनरी महंगी होने से अभिभावकों पर दोहरी मार पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों ने 10 से 20 फीसदी तक दाखिला फीस बढ़ा दी है। किताबों-कॉपियों के दाम भी 15 से 25 फीसदी तक बढ़ गए। स्कूल-वर्दी और जूते भी महंगे हो
गए। जूतों पर टैक्स पांच से 12 फीसदी हो गया। महंगाई से परेशान करीब 20 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी में दाखिला दिला दिया है। सामान्य वर्दी का जूता जो 650 में आता था, अब 800 का है। 1200 वाली वर्दी 1400 रुपये तक पहुंच गई है। स्टील बॉटल, स्कूल बैग, जुराबों में भी 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। मंडी जिले के अधिकांश स्कूलों में सबसे ज्यादा 20 फीसदी तक दाखिला फीस में बढ़ोतरी हुई है। अभिभावकों की मानें तो कॉपियों की कीमतों में दो तरीके से वृद्धि देखी जा रही है।
7- कुल्लू में भीषण आगजनी से लाखों का नुकसान, एक गाय जली जिंदा।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सरची पंचायत के बांदल गांव में जंगल की आग की चपेट में अढाई मंजिला स्लेटपोश मकान आ गया। इससे दो भाइयों का संयुक्त 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। धरातल की मंजिल में रखी एक गाय भी जिंदा जल गई। गांव में गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे मकान में आग लगी। उस समय परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोये हुए थे। अग्निकांड में 20 लाख का नुकसान हुआ है। बांदल गांव के आसपास के जंगलों में दो दिनों से लगातार आग भड़की हुई है। इसकी लपटें तेजिंद्र पाल शर्मा व हेमंत शर्मा के अढाई मंजिला स्लेट पोश मकान तक पहुंच गई। दोनों भाई अध्यापक के पद पर तैनात हैं। आग की रोशनी को देखकर सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। इस दौरान गांववासी भी घटना स्थल की ओर दौड़े। आग को बुझाने और धरातल की मंजिल में बंधी गाय को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसमें राजस्व विभाग से पटवारी विजय कुमार ने नुकसान का आकलन किया है। इसमें 20 लाख का नुकसान हुआ। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि भी प्रदान की। शरची पंचायत प्रधान रामेश्वरी ठाकुर व वार्ड सदस्य सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-