बगावत पर CM की चुटकी....... 12 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बगावत पर CM की चुटकी.......  12 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

बगावत पर CM की चुटकी.......

12 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

एम्स के उद्घाटन पर आयेंगे मोदी!
एचपी ने छूएं विकास के आयाम: सीएम
डिपु होल्डर को हर माह 20 हजार: मुकेश
तैनात होंगे 617 जेबीटी शिक्षक
छह रोपवे का होगा निर्माण
स्मृति ईरानी आएंगी हिमाचल
युकां की पसंद निगम भंडारी
पाँवटा साहिब: धरना चौथे दिन भी जारी
सतौन: तीन गायों ने तोड़ा दम
पाँवटा: भाजपा की सेंधमारी जारी
शिलाई: ऐसा विकास कभी नही हुआ: बलदेव

सिरमौर जिला में आज 03 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- गोवंश संरक्षण को चौथे दिन भी धरना जारी, मजदूर नेता ने दिया समर्थन।

पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक के समीप गो भक्तों का गोवंश संरक्षण को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी रहा। यहां पर लगातार चार दिन से गोवंश प्रेमी सचिन ओबरॉय और अजय संसरवाल धरने पर बैठे हुए हैं। बीच बीच में सामाजिक और

धार्मिक संगठनों के लोग धरनास्थल पर पंहुच रहे हैं। चार दिन से सैंकडों लोग इस धरने के समर्थन में आ चुके है। सोमवार को जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी बाकायदा पत्रकार वार्ता कर गो प्रेमियों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर गौवंश की अनदेखी के आरोप लगाये और कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही इनकी मांगे नही मानी तो आने वाले समय में सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने

होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास सेस से करोड़ों रूपये का बजट आता है फिर गोवंश सडकों पर क्यों है। उन्होंने कहा कि गो भक्त सचिन ओबरॉय नेक मांग के लिए सड़क पर बैठे हैं इसलिए सरकार को इनकी मांग जल्द माननी चाहिए। गोर हो कि जिला में सडकों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को काऊ सेंक्चूरी या सरकारी गो सदन में भेजने की मांग को लेकर सचिन ओबरॉय और उनके सहयोगी चार दिन से गौवंश को साथ लेकर धरने पर बैठे हैं। 

2- नाहन में 14 सितम्बर को होगी माॅक ड्रिल, आमजन दें सहयोग: उपायुक्त

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट आॅथारिटी) सिरमौर द्वारा 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे नाहन तथा आसपास के क्षेत्र में माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह माॅक ड्रिल भूकंप, लैंड स्लाईड आदि संभावित घटनाक्रमों के दृष्टिगत आयोजित होगी। यह माॅक ड्रिल भविष्य की आपदा संभावित घटनाओं के दौरान जरूरी एहतियात बरतने हेतु की जा रही है। इस माॅक ड्रिल के आयोजन का उददेश्य डिस्ट्रिक्ट

डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान  को   चैक करने तथा स्टेक होल्डर विभाग में आपसी तालमेल स्थापित करने के लिए है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राम कुमार गौतम ने यह जानकारी देता हुए बताया कि यह माॅक ड्रिल जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर एवं एन.आर.डी.एफ. की 14वीं बटालियन, नूरपुर कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। राम कुमार गौतम ने आम जन से आग्रह किया है माॅक ड्रिल के दौरान बनजे वाले सायरन की आवाज से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने माॅक ड्रिल के सही आयोजन के लिए शहर की जनता से अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

3- जन साधारण के प्रशिक्षण-जागरूकता को ईवीएम उपलब्ध: गौतम

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने यहां बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में प्रयोग की जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (एम-3 ईवीएम) जन साधारण के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु जिला सिरमौर के समस्त रिटर्निग आफिसर (एसडीएम) को को प्रदान की गई हैं। सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जाकर इस बारे में लोगों को जारूगरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय जिला सिरमौर स्थित

नाहन में ईवीएम मनीशें आम जनता के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के समस्त नागरिकों, राजनीतक दलों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों एवं युवाओं से आहवान किया हैं कि ईवीएम के प्रति जागरूक होने हेतु सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर (एसडीएम) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित नाहन में स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर जालकर ईवीएम मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त के अलावा समस्त रिटर्निंग आफिसर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ईवीएम/वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में उनके कार्यालय में जाकर संपर्क किया जा सकता है।

4- सतौन: लंपी चर्म रोग से ग्रस्त तीन गायों ने तोड़ा दम।

गिरिपार क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में लम्पी रोग की चपेट में आये बेसहारा तीन गायों ने सड़क किनारे एक साथ दम तोड़ दिया। तीनों गाय एक सप्ताह तक बीमारी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही, लेकिन इसकी तरफ प्रशासन व पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर में सैकड़ों पशु लम्पी रोग की चपेट में आ रहे हैं। जिसके बाद सरकार व प्रशासन ने लम्पी वायरस से निपटने के लिए संबंधित पंचायतों को निर्देश दिए लेकिन जमीनी स्तर पर यह असर देखने को नहीं मिल रहा है। इन दिनों पांवटा साहिब व सतौन क्षेत्र के आसपास कई बेसहारा गौवंश सड़कों को घूमते नजर आये है। सतौन पंचायत में कई बेसहारा पशु सड़को पर घूम रहे हैं। बताया जा रहा है की तीन गाय लम्पी वायरस की चपेट में आने से गंभीर अवस्था में एक गाय सतौन के शिव मंदिर पास व एक गाय पैट्रोल पंप के समीप एक सप्ताह से पड़ी हुई थी तथा एक गाय सीबीआई सड़क पर गंभीर अवस्था में एक सप्ताह से पड़ी हुई थी तथा तीनों गाय बीमारी की हालत में भूखे प्यासे पड़े रहे तथा एक ही दिन तीनों गाय ने दम तोड़ दिया। लेकिन स्थानीय प्रशासन व पंचायत ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और पशु पालन विभाग को भी इसकी कोई सूचना नहीं दी। सतौन निवासी सुरेंद्र शर्मा व दलीप शर्मा ने बताया कि एक गाय तो सीसीआई सड़क पर गर्भावस्था में पड़ी हुई थी तथा सुबह के समय गाय ने बछड़े के जन्म देते हुए बछड़ा आधा अंदर ही फंस गया तथा देर शाम तक लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया और गाय ने दम तोड़ दिया। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लम्पी वायरस की चपेट में आ रहे बेसहारा गौवंश की तरह ध्यान दें तथा कोई उचित व्यवस्था करें।
उधर पशुपालन विभाग सतौन के डॉक्टर अमित महाजन ने बताया की इस बारे में किसी ने समय पर कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीनों गाय दम तोड़ चुकी थी।

5- सरकार की इन योजनाओं का उठायें लाभ।

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार व शगुन योजना के तहत 31 हजार रूपये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, विधवा महिला की लडकी, अनाथ लडकी, तथा जिसके माता पिता शारीरिक रूप से विकलांग हो ऐसी लड़कियों के विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क की ओर से विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत कटाह शीतला व ददाहु में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दी। कार्यक्रम के दौरान जहां कलाकारों ने

लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए 1.50 लाख रूपये देने व हेल्पलाइन 1100 से तुरन्त शिकायतों का समाधान व मांग दर्ज करने की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों द्वारा विकासखंड़ संगडाह की ग्राम पंचायत भलोना व रणफुआ जबडोग, पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों व पीपलीवाला, पच्छाद के काटली व जामन की सैर तथा शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रास्त व धारवा में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

6- खेल-कूद: समाजसेवी मदन शर्मा ने नवाजे विजेता खिलाड़ी।

पांवटा साहिब के बातामंडी में आयोजित कबड्डी और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने शिरकत की और विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। आयोजक स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि मदन मोहन शर्मा लगातार युवाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता में भी हमेशा की तरह युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मदन मोहन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी की करीब 15 टीमों ने भाग लिया जबकि बॉलीबोल की भी 20 टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने खेल भावना दिखाते हुए रोमांचक प्रदर्शन किया। साथ ही रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी में सिरमौर टीम विजेता रही जबकि रनर अप टीम टोक्यो रही। इसी तरह डिफेंस टीम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विनर रही जबकि गोजर टीम रन अप रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही खेल भावना से खेलने पर खिलाड़ियों

की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक देखकर उन्हे बेहद खुशी हुई। खेल ना केवल मन की शांति के लिए जरूरी है बल्कि फिटनेस के लिए भी बेहद जरूरी है। मदन मोहन शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम का ही असर है कि आज गांव गांव तक युवा फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहे। खेलकूद के लिए भी समय निकालें। साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह किया क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे नशा तस्करों की जानकारी पुलिस से साझा करें और एक नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस मौके पर राजेश्वर शर्मा, अमित, विवेक शर्मा, स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक चौधरी सहित बलजीत, मनीष, लवली, लकी, विजय, सहित कई लोग मौजूद रहे।

राजनैतिक:- 

7- पाँवटा: अब नवादा पंचायत में भाजपा की सेंधमारी, 27 परिवार किये शामिल।

पाँवटा साहिब में भाजपा में मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। भंगानी में 40 परिवारों के भाजपा में मिलने के बाद बीते रविवार देर रात भगानी के बाद ग्राम पंचायत नवादा में भी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है। काग्रेस की गढ़ कही जाने वाली नवादा पंचायत में 27 परिवारों ने अन्य पार्टियाँ छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दरअसल, ऊर्जा मंत्री देर शाम जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत नवादा में लोगों से मिल रहे थे, इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा क़ि आयुष्मान भारत योजना व हिमकेयर योजना से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा हैं। उज्ज्वला योजना व गृहणी सुविधा योजना से महिलाओं को मुफ़्त गैस के सिलेंडर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना व स्टार्ट अप योजना से युवाओं को रोज़गार मिल रहा हैं। बुजुर्गों की पेन्शन की आयु सीमा 80 से 60 वर्ष की गई व पेन्शन में वृद्धि की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ़्री दी जा रही हैं, जिससे लाखों उपभोक्ताओं का बिल ज़ीरो आ रहा हैं। किसानो को

सिंचाई ट्यूबवेल हेतु 30 पेसे/बिजली दी जा रही हैं। उन्होंने कहा क़ि किसानो की फसल घर द्वार पर ख़रीदी जा रही हैं, जिसका भुगतान 24 घंटे में सीधे किसान के खाते में किया जा रहा हैं। किसान सम्मान निधि दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नवादा पंचायत में सोलर सिस्टम से 16 हैंडपम्प में मोटर डाल कर उनका विद्युतीकरण किया गया हैं। हर घर नल के तहत पाँवटा साहिब विधानसभा में लगभग 52 करोड़ से 99% घरों में नल के माध्यम से जल दिया जा रहा हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो अबकी बार धान की फसल ख़राब हुई हैं उसका उचित मुआवज़ा किसान भाईओं को दिलवाया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन को गिरदावरी करने के आदेश दे दिए गए हैं। इस दौरान भाजपा व सुखराम चौधरी की कार्यशैली को देखते हुए 27 परिवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनका स्वागत ऊर्जा मंत्री ने पार्टी का पटका पहना कर किया।

8- शिलाई में कभी नही हुआ इतना विकास: बलदेव तोमर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुहंट में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को सम्बोधित किया। स्थानीय लोगों ने बलदेब तोमर को ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया। बलदेब तोमर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही हैं और इस सरकार आम जन मानस के कार्य हुए हैं। जिसमे शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी विकास में आगे बढ़ रहा हैं। जो कार्य वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में

हुए हैं वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार रिवाज बदल रहा हैं। पहली बार जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में सरकार दौबारा रिपीट हो रही हैं जिससे शिलाई में भी भाजपा का विधायक होना आवश्यक हैं। ताकि रुके पड़े कार्य को पुनः गति मिल सके। बलदेब तोमर ने कहा कि एक ही परिवार ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राज किया हैं और उन्होंने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया। आज जो संस्थान शिलाई में खुले हैं और जिसके लिए शिलाई की जनता पिछले 40 साल से तरस रही थी। आखिर यह कार्य क्यों नही किए उस परिवार ने। उन्होंने केवल ओर केवल वोट की राजनीति की हैं विकास की नहीं। इस दौरान ग्राम पंचायत कुहंट के दाया मे 5 परिवारों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाॅयन की। 

(हिमाचल)

1- पीएम मोदी 5 अक्तूबर को आ सकते हैं बिलासपुर एम्स के शुभारंभ पर: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को बिलासपुर एम्स के शुभारंभ के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मोदी हिमाचल में तीन रैलियां करेंगे। मंडी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ये रैलियां प्रस्तावित हैं। मंडी में 24 सितंबर को मोदी चुनावी बिगुल फूंकेंगे। पड्डल में होने वाला यह कार्यक्रम युवाओं के लिए है। इसमें 40 साल तक के युवा ही हिस्सा लेंगे। बुजुर्गों के लिए अलग कार्यक्रम होगा। एक अन्य रैली कांगड़ा में प्रस्तावित है। 
मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी जिले के द्रंग के हरड़गलू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव प्रगतिशील हिमाचल के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 64.17 लाख रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण भी किए। उन्होंने कहा कि द्रंग में आईआईटी जैसा राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान पहले से ही है। अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का शानदार कैंपस भी द्रंग के बासाधार में बनेगा। 7,000 से अधिक विद्यार्थियों वाला इस स्तर का सबसे बड़ा कैंपस होगा। 

कांग्रेस में चल रही बागवत पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री कौल सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की लालसा बहुत है। कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं कि 77 साल के हो गए। अब लड़ने की जिद्द छोड़ देनी चाहिए लेकिन वह कह रहे हैं कि मैं तो चुनाव लडू़ंगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल के मुख्य पर्यवेेक्षक भूपेश बघेल से भी पूछा कि क्या जैसी घोषणाएं हिमाचल के लिए की हैं, वैसी योजनाओं का लाभ अपने प्रदेश की जनता को भी दे रहे हैं। 

2- हिमाचल ने छूएं विकास के आयाम: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 61.2 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोहों की कड़ी में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हरड़गलू में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष की विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश ने प्रगति के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश की इस प्रगति में अलग-अलग नेतृत्व तथा प्रदेश के सभी वर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इन समारोहों के आयोजन से प्रदेश के लोगों को राज्य के अतीत की पृष्ठभूमि और वर्तमान की उपलब्धियों को जानने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत पौने पांच वर्षों के प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवधि के दौरान राज्य के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सरकार ने संवेदनशीलता के साथ कार्य किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पधर में सब जज कोर्ट खोलने, ग्राम

पंचायत बह तथा ग्राम पंचायत धमच्यान में पशु औषधालय खोलने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफरी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खील तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय फूटाखल को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घराण में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय गाहंग, सनवाड़ और राजकीय उच्च विद्यालय गरलोग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब भवन पधर के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करने की घोषणा भी की।

3- इन स्कूलों में तैनात होंगे 617 नवनियुक्त जेबीटी शिक्षक।

हिमाचल प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षकों के सहारे चल रहे सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों को नियुक्तियां दी जाएंगी। 617 नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने योजना बनाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में 500 से अधिक स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर एक-एक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ाई को सुचारु तौर पर चलाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा अधिक संख्या के विद्यार्थी वाले और कम संख्या के शिक्षकों वाले स्कूलों में भी इन नए शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बीते दिनों ही जेबीटी का भर्ती परिणाम घोषित किया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने

नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को जल्द तैनाती के आदेश जारी करते हुए इसके लिए नियम भी तय कर दिए हैं। सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश हैं कि नए शिक्षकों को पहले उन्हीं स्कूलों में लगाया जाएगा जहां प्रतिनियुक्ति पर सिर्फ एक-एक शिक्षक नियुक्त हैं। प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या 500 से अधिक है। इन नियुक्तियों को किसी भी तरह के राजनीतिक या अन्य दबाव के चलते नहीं बदलने को भी कहा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के सवाल उठाए हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा सरकार ऐसा कोई भी मुद्दा आप या कांग्रेस को नहीं देना चाहती है, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के परिणाम भी जारी हो जाएंगे। ऐसे में उन्हीं स्कूलों में पहले नियुक्तियां होंगी, जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और शिक्षक कम। 

4- प्रदेश में 39 किलीमीटर लंबे छह रोपवे का होगा निर्माण।

हिमाचल प्रदेश में 39 किलीमीटर लंबे छह रोपवे का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इनके निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जिला कांगड़ा में दो, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और बिलासपुर में एक-एक रोपवे बनेगा। पांच रोपवे के निर्माण पर करीब 1,364 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि कुल्लू स्थित रोपवे निर्माण की लागत राशि अभी तय नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से बनाए जा रहे इन रोपवे का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर होगा। राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने फरवरी 2022 में इन छह रोपवे के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रालय को संस्तुति भेजी थी। पर्यटन और

धार्मिक दृष्टि से चार रोपवे बनेंगे। जिला कांगड़ा में पालमपुर थाचड़ी चौगान ग्लेशियर रोपवे और जिला बिलासपुर में बंदला से लुहणू मैदान रोपवे को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। अन्य चार रोपवे में कुल्लू में बिजली महादेव, भरमौर से भरमाणी माता मंदिर, सिरमौर के शिरगुल महादेव मंदिर से चूड़धार और जिला कांगड़ा में चामुंडा से हिमानी चामुंडा तक रोपवे को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इनके निर्माण से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बढ़ेगा और लोगों की आजीविका के साधन भी बढ़ेंगे। बता दें कि पर्यटन क्षेत्र का हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में सात फीसदी का योगदान है। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि रोपवे निर्माण को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें बताया है कि सप्ताह के भीतर प्रदेश सरकार को इसका पत्र मिल जाएगा।

5- कांग्रेस सरकार में राशन डिपो धारक को मिलेंगे प्रतिमाह 20 हजार रुपये: अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के एक माह के भीतर प्रत्येक राशन डिपो धारक को प्रतिमाह 20 हजार रुपये मिलेंगे। ताकि डिपो संचालक, डिपो सहायक और दुकान का किराये समेत अन्य खर्चों की पूर्ति हो पाए। प्रदेशभर में विभिन्न सहकारी सभाओं के तहत चल रहे राशन डिपुओं को भी निजी डिपुओं की तर्ज पर यह तमाम लाभ मिलेंगे। यह बात नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को टाउन हॉल हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति के सम्मेलन में कही। अग्निहोत्री ने कहा कि डिपो धारकों को तीन फीसदी कमीशन बहुत कम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमीशन तो केवल दलालों को मिलती है, इसलिए कमीशन का यह खेल खत्म कर स्थायी नीति बननी चाहिए। इसके साथ ही राशन डिपुओं का लाइसेंस हर साल नवीनीकरण के

बजाय आजीवन के लिए बनेगा। ताकि बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। कांग्रेस सरकार बनने पर आयकर दाताओं को भी एपीएल की तर्ज पर पीडीएस के तहत खाद्य वस्तुएं दी जाएंगी। मुकेश ने कहा कि डिपो संचालक समिति की मांगों को चुनाव घोषणापत्र में बड़े-बड़े अक्षरों में दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि डिपो संचालक मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली से काफी परेशान हैं। जो मुद्दे पांच साल में हल होने चाहिए थे वे अभी तक हल नहीं हो पाए। ऐसे में अब इस सरकार के आगे हाथ फैलाने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि जयराम सरकार जाने वाली है और कांग्रेस सत्ता में आने वाली है।

6- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 17 सितंबर को रामपुर दौरे पर।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 17 सितंबर को रामपुर दौरे पर आएंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीजी कॉलेज रामपुर के पाटबगंला मैदान में महिला मंडल सम्मेलन को संबोधित करेंगी। भाजपा मंडल ने

सोमवार को बैठक कर उनके दौरे को लेकर तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। सर्किट हाउस रामपुर में बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलबीर खूंद ने की। हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष कुलबीर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 17 सितंबर को रामपुर आएंगी। वह पाटबंगला मैदान में महिला मंडल सम्मेलन में सम्मिलित होंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी

7- युवा कांग्रेस ने किन्नौर से नेगी निगम भंडारी के लिए मांगा टिकट।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने कहा कि किन्नौर से नेगी निगम भंडारी के लिए पार्टी हाईकमान से टिकट मांगा गया है। नेगी निगम भंडारी हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। कुछ अन्य सीटों पर भी ईमानदारी से संघर्ष करने वाले साथियों की दावेदारी जताई गई है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता में कृष्णा ने विधायक जगत सिंह नेगी की ओर से नेगी निगम भंडारी पर लगाए आरोपों को

लेकर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक संगठन में गुटबाजी होती ही है। कांग्रेस में भी थी और आगे भी रहेगी। बावजूद इसके पार्टी की मजबूती के लिए सभी एकजुट होकर काम करते हैं। कृष्णा ने कहा कि भाजपा को सिर्फ वायदे करना आते हैं, निभाना नहीं। कांग्रेस ने पूर्व की सरकारों में रोजगार दिए हैं, आगे भी दिए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्ट अप फंड स्थापित किया जाएगा। युवाओं को ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। स्टार्ट अप के लिए युवाओं को फंड के साथ तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पूर्व वीरभद्र सरकार के समय में बेरोजगारी 3 से 5 फीसदी तक थी।
मौजूदा जयराम सरकार के कार्यकाल में यह 20 फीसदी तक पहुंच गई। प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या आठ लाख पहुंच गई है। 

8- पत्रकारों के मुद्दों को राजनैतिक दल दें घोषणा पत्र में स्थान: NUJ

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) हिमाचल प्रदेश इकाई की राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सोलन जिले के परवाणु में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्याध्यक्ष रणेश राणा ने की जबकि विशेष अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य शामिल हुए। बैठक में जहां पूरे वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गई वहीं आने वाले कार्यक्रमों का खाका भी खींचा गया। प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि 11 सितंबर से एक माह के लिए पूरे प्रदेश में नए सिरे से सदस्यता अभियान करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद ही जिलों व मंडलों का पुर्नगठन होगा। 10 अक्तूबर तक एक महीने में जो भी पत्रकार निर्धारित शुल्क देकर सदस्य बनेंगे वही लिस्ट नई दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पत्रकारों के हितों के लिए एक भी कार्य

नहीं किया जिसका हम यहां पर बखान किया जा सके। न तो हरियाणा-पंजाब व राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल सरकार ने पेंशन का प्रावधान किया और न ही उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए। प्रदेश पदाधिकारियों ने राज्य के तीनों दलों भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी से आग्रह किया चूंकि पत्रकार समाज का एक अभिन्न अंग है इसलिए सभी दल अपने अपने घोषणा पत्रों में पत्रकारों की मांगों को जरुर शामिल करें। इसके अलावा नवंबर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस व वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने के लिए बददी व हरोली दो स्थानों पर चर्चा हुई जिसमें अगली बैठक में निर्णय होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य व राज्य महामंत्री किशोर ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय स्तर के जो मुददे लंबित है उनको लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से हम मिलेंगे। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने भी आठ साल में पत्रकारों व मीडीया जगत के लिए कुछ खास नहीं किया। हम चाहते हैं केंद्र सरकार पत्रकारों की सामजिक सुरक्षा को लेकर कोई विशेष नीति बनाए और उनको आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ तो मिले ही साथ में किसी न किसी प्रावधान के तहत साठ साल बाद पेंशन भी मिले।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-