Paonta Sahib: अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताई अपने जोन की समस्याएं, कांग्रेस की पिपलीवाला जोन की बैठक... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताई अपने जोन की समस्याएं, कांग्रेस की पिपलीवाला जोन की बैठक...
पाँवटा साहिब कांग्रेस ब्लाॅक के पिपलीवाला जोन की बैठक किशनपुरा में पंचायत प्रधान भांटावाली राकेश कुमार के घर पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पिपलीवाला जॉन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की और पूर्व विधायक और पाँवटा कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें। और लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। पिपलीवाला खड्ड का चैनेलाइजेशन किया जाए जोड़ो में क्रिएट लगाया जाना चाहिए व पुलिया की भराई की जाए। पिपली वाला कैनाल पर पुलिया का निर्माण किया जाए। पुरुवाला हरिजन बस्ती में पानी के पीने की समस्या का समाधान किया जाए। बाहती बस्ती से गडरिया बस्ती तक जो रोड बना उसमें 200 मीटर रोड अभी तक नहीं बना उसे बनाया जाए। पातलिया पंचायत को हिमुडा के दायरे में लाया जाए। पतलिया पंचायत में पीने व सिंचाई के लिए बोर लगाया जाए। सतीवाला में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। केदारपुर में बिजली की तारे के नीचे तारे लटकी हुई है उन्हें ठीक कराया जाए। गडरिया बस्ती से कटा पत्थर जो रोड गया उसको ठीक कराया जाए। केदारपुर में जगह-जगह के कूड़े के ढेर लगे हुए कूड़े को वहां से उठाया जाए। भाटांवाली पंचायत में ट्रांसफार्मर को बड़ा किया जाए क्योंकि बार-बार लाइट जाती है व खेतों में पानी देने के लिए बोर लगाया जाए। भूपपुर तिब्बती कॉलोनी के पास बिजली के पोल चेंज किया जाए। किशनपुर में पीने वह खेतों में पानी देने का प्रावधान किया जाए। इस मौके पर पीपली वाला जॉन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने सभी मांगे पूर्व विधायक किरणेश जंग के सामने रखी और उन्होंने जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से संबंधित मांगे हैं उनका एक पत्र लिखकर विभाग को भेजा जाएगा ताकि उसे पर कार्रवाई हो सके। इस मौके पर कांग्रेस मंडल प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा कि बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया जाए। इस मौके पर जोन अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी सुखराम ने विधानसभा
इलेक्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए सो हैंडपंप और सिंचाई के बोर बिना टेंडर के लगाए हुए हैं। ना तो हैंड पंप लगा सकते हैं ना ही सिंचाई की मोटर डाल सकती है क्योंकि विभाग के किसी भी कागजों में वह बोर नहीं है। पिपली वाला जॉन के बूथ नंबर 9 से लेकर बूथ नंबर 25 के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एक बूथ 10 यूथ जोड़ने के कार्य पर जल्दी ही काम किया जाएगा। इस मौके पर भंगानी जॉन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान अजमेर सिंह, पतलियों के पूर्व प्रधान दाताराम, पिपली वाला के उप प्रधान सूफी मोहम्मद , भाटांवाली के प्रधान राकेश कुमार, महिला कांग्रेस की प्रधान ममता चौहान व सभी के कार्यकर्ता ने अपने विचार रखें। इस मौके पर राजेश कश्यप, कमल पूर्व उप प्रधान पिपली वाला, जमालुद्दीन, बुधराम, विनय कुमार, उप प्रधान पतलिया दिलबाग सिंह, सतनाम सिंह, धर्मवीर, धर्मवीर गुड्डू, धर्मेंद्र, जगदीश, रामेश्वर, परमजीत सिंह अंकुश सिंह,हीरालाल, इकबाल सिंह, महेंद्र सिंह,आशु राठौर,जीवन सिंह,रविंद्र कुमार,राजकुमार, सुनील, भूरा खान, माशूक, आबिदा, संतोष ,अजमेर, रमन कुमार, मोनू, राजा, रफीक आदि मौजूद रहे।