मंत्री ने सचिव किया संस्पेंड....... 22 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मंत्री ने सचिव किया संस्पेंड.......  22 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

मंत्री ने सचिव किया संस्पेंड.......

22 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हर मामले पर कांग्रेस की राजनीति: सीएम 
किसान की बेटी माऊंट एवरेस्ट पर
जांच की जद में ये आयोग भी
सरकार को अब दिखी मंहगाई: विक्रमादित्य 
जनता को दिया प्रलोभन: राणा
कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव
इस पद में ऐसा भी क्या
हाटी को मिलेगा हक: सिंगटा 
यमुना में डूबने से मौत
आसमानी बिजली ने लिए प्राण

सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) दिल्ली में अड़ोस-पड़ोस राज्यों के मुख्यमंत्री।

स्थानीय (सिरमौर)

1- राजगढ़: बड़ू साहिब में 347 विद्यार्थियों को मिली डिग्री।

जिला सिरमौर के राजगढ़ स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब के 9वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमे 347 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। जिसमें 281 स्नातक और 66 छात्र शामिल हैं, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। परिवार, दोस्तों और प्रियजनों की गिनती करते हुए, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस वर्ष अनन्त विश्वविद्यालय के संकाय के साथ दीक्षांत समारोह मनाया। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष अपना ध्यान और उत्सव अपने स्नातक छात्रों पर केंद्रित किया, विशेष रूप से उत्कृष्ट छात्रों जिन्होंने विश्वविद्यालय के पदक, उत्कृष्टता के लिए स्मारक पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र के साथ-साथ उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पदक प्राप्त किया। कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष और कुलपति डॉ. दविंदर सिंह , प्रो-वाइस चांसलर प्रो एएस अहलूवालिया, शासी निकाय के बोर्ड के सदस्य, अकादमिक परिषद के सदस्य, डीन, निदेशक, संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य, विशिष्ट संकाय  इस अवसर पर अकादमिक स्टाफ और कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष और कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने की। रजिस्ट्रार इटरनल यूनिवर्सिटी डॉ. एसके चौहान ने स्वागत भाषण दिया। कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रो डॉ. महेश वर्मा, कुलपति गुरु गोबिंद

सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एक भारतीय प्रोस्थोडॉन्टिस्ट और मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के निदेशक और प्रिंसिपल हैं। वह गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया और वर्ष 2020 के लिए इंटरनल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद कुलपति ने प्रत्येक छात्र को डिग्री दी और उन पर निकट भविष्य के लिए अपने आशीर्वाद की वर्षा की। प्रो वाइस चांसलर डॉ. ए एस अहलूवालिया और मुख्य अतिथि डा. महेश वर्मा द्वारा भी डिग्री प्रदान की गई। छात्रों को डिग्रियां बांटने के बाद मुख्य अतिथि ने सत्र 2020-21 के टॉपर्स को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल देकर सम्मानित किया। मेधावी शिक्षण संकाय का पुरस्कार पंजाबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिमरनजीत सिंह को दिया गया। गैर शिक्षण स्टाफ को मेधावी पुरस्कार परीक्षा विभाग की ओर से राजेश कुमार को प्रदान किया गया।

2- हाटी समुदाय के तीन लाख लोगों को शीघ्र मिलेगा हक: सिंगटा

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग ठाकुर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, बलदेव सिंह तोमर, तीन लाख लोगों को हक दिलाने के लिए केंद्र सरकार में पहल कर रहे हैं। अब कोई भी ताकत तीन लाख लोगों को हक दिलाने से वंचित नहीं कर सकती। यह बात हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने हाटी रिसर्च विंग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष हमने ने बहुत ही विस्तार पूर्वक बात रखी थी, केंद्र में वर्तमान में अब मामला भारत सरकार के कैबिनेट में जा रहा है। शीघ्र ही लोगों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के सभी फाउंडर सदस्य, पदाधिकारी, सदस्यो और दूसरे लोगो का आभार जिन्होंने इस मुद्दे के लिए अलख जगाई। प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि जनजातीय अधिकार मिलने से गिरिपार के तीन लाख लोगो का पुनरूत्थान होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को लगता है कि यह सब आसानी से हो गया उन सभी लोगो को मालूम होना चाहिए कि हमने इस मुद्दे के लिए दिन रात डॉक्टर अमीचंद कमल, कुन्दन सिंह शास्त्री, अतर सिंह तोमर, धनवीर ठाकुर आदि लोगो के साथ दस सालो से एक एक

कागज शिमला में   तैयार करवाया। अनको बार मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सरकार के अधिकारियो से मिले थे। वहीं, हाटी रिसर्च विंग के सयोजक काकू राम, सह सयोंजक सपना सूर्या, कपिल कपूर, मुख्य सलाहकार, आत्मा राम भिल्टा, वीरेंद्र, प्रियंका ठाकुर, अंजना, सुरेश सिंगटा और मीडिया प्रभारी नितिन ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के डॉक्टर अमीचंद कमल, कुंदन सिंह शास्त्री, प्रदीप सिंह सिंगटा, अतर सिंह तोमर, धनवीर ठाकुर, वेद ठाकुर, जय प्रकाश चौहान, सहित सभी लोगो के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो रहा है। इस संगोष्ठी में संदीप शर्मा, अंबिका राणा, विवेक, शुभम, आशिमा, तनु ठाकुर, शिवम् पुंडीर, कपिल सिंगटा, मनोज राणा, विकी , बाबूराम, रविन्द्र सिंह, उमेश राणा, राहुल थुंडू, कपिल, विवेक, सुरेन्द्र तोमर, राकेश चौहान, रोहित ठाकुर, सुरजीत सिंह आदि भी मौजूद रहे।

3- सिरमौर- आंगनवाड़ी में नौकरी चाहिए तो पढें ये खबर।

पांवटा साहिब बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपेष तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई 2022 को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित 27 मई 2022 को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जो पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नही कर सके तथा वह सभी शर्तें पूर्ण कर रहे हों तो वह अभ्यर्थी भी समस्त वांछित प्रमाणपत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केंन्द्र परदूनी-2 ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाडी

केंन्द्र टिपरी मंगोला ग्राम पंचायत कठवाड, आंगनबाडी केंन्द्र भगवानपुर-1 ग्राम पंचायत पिपलीवाला, आंगनबाडी केंन्द्र जम्बूखाला ग्राम पंचायत अजौली, आंगनबाडी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-7 नगरपालिका पांवटा साहिब, आंगनबाडी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-9(1) नगरपालिका पांवटा साहिब
के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केंन्द्र  जगतपुर-1 ग्राम पंचायत मेलियों, आंगनबाडी केंन्द्र  गिरी मेहराड ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाडी केंन्द्र  मेहरूवाला ग्राम पंचायत भगानी के लिए आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे। इसके अतिरिक्त वांछित देस्तावेजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार हेतू शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाणपत्र, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र, परिवार की सालाना आय का प्रमाणपत्र जो 35,000/-रू० से अधिक न हो, आंगनबाडी फीडर क्षेत्र से होने सम्बन्धी प्रमाणपत्र जो सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकर्ता / पर्यवेक्षिका द्वारा जारी किया हो, हिमाचली प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र यदि अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित हों, अपंगता का प्रमाण पत्र यदि हों, अनुभव प्रमाणपत्र यदि आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, बाल सेविका, बालवाडी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका व सिलाई अध्यापिका व शिशुपालक का अनुभव यदि हों, स्टेट होम / बालिका आश्रम इनमेटस / अनाथ / विधवा/ परित्यकता/ तलाकशुदा यदि हो, परिवार में केवल बालिका (पुत्र न हो केवल दो बालिका तक) होने सम्बन्धी प्रमाणपत्र परिवार नियोजन प्रमाण यदि हों। इन प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पांवटा के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

4- जैव विविधता के संतुलन को बनाये रखने में छात्र दे सकते हैं बड़ा योगदान: चौहान 

जिला सिरमौर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में NSS इकाई के द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया। जिसमें 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता अर्थशास्त्र रमेश चौहान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी धरती पर कई प्रकार की जैव विविधता पाई जाती है जो पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाती है। लेकिन पारिस्थितिक संतुलन के बिगड़ने से कई प्रकार की जैविक समस्याएं उत्पन्न हो रही है जो कि एक वैश्विक समस्या है। इन समस्याओं को कम करने के लिए एवं इस धरा को सुंदर बनाने के लिए छात्र वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण, चित्रकला व नारा लेखन इत्यादि गतिविधियों को अंजाम

दिया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने पाठशाला परिसर की साफ-सफाई की व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया और उसे नियत स्थान पर रखा गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में राहुल प्लस टू, मुस्कान, मेघना व समृद्धि ने भाग लिया तथा नारा लेखन में सिमरन, मिताली व आंचल ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। जबकि भाषण में मन्नत, विनम्रता व अदिति ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को बताया गया कि वे अपने आसपास हर प्रकार के पेड़ पौधों को लगाएं तथा पर्यावरण को सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्हें बताया गया कि प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण करना भी आवश्यक है। इस अवसर पर वाणिज्य प्रवक्ता प्रदीप, कला स्नातक कुमारी तारा ठाकुर, कला अध्यापक कपिल अत्री, नरेंद्र डोगरा व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

5- यमुना नदी में डूबने से श्रद्धालु युवक की मौत।

पांवटा साहिब में यमुना घाट पर नदी मे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं मे से 23 वर्षिय एक युवक प्रभजोत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह निवासी फतेहगंज सीएमसी चोक लुधियाना पंजाब की डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय युवाओं और गौताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक को मूर्छित अवस्था मे बाहर निकाला। जिसके बाद उसे पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी पंहुचे। गोर हो कि पंजाब से आए श्रद्धालुओं में से एक युवक यमुना नदी मे डूब गया। जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों ने किसी तरह से अपने आप को बचा लिया। तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री की

मौजूदगी में पुलिस ने थाना प्रभारी अशोक चौहान की अगुवाई में मौके पर पंहुचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब से सात सदस्यों का एक परिवार पांवटा साहिब गुरुद्वारे साहिब में आया था। वहां पर शीश नवाने के उपरांत परिवार यमुना घाट पर स्नान करने चले गये। इस बीच युवक गहरे पानी मे चला गया और भंवर में फंसकर डूब गया। दो अन्य सदस्य भी गहरे पानी मे चले गये थे लेकिन उन्होंने अपने आप को बचा लिया। स्थानीय युवाओं ने डूबे युवक की तलाश की और उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की सांसे थम गई थी। तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रूपये प्रदान किये गये हैं। 

6- सिरमौर- आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, एक घायल….

जिला सिरमौर में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामला पांवटा साहिब के भुंगरनी का है। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भुंगरनी में आसमानी बिजली गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि

अचानक मौसम खराब हो गया तथा मौसम खराब देख दो लोग आम के पेड़ के निचे खड़े हो गए। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए जहां पर चिकित्सकों ने कृष्ण चंद सैणी (55) निवासी कुंडियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे व्यक्ति बब्लू पंडित निवासी बिहार को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।


(हिमाचल)

1- कांग्रेस राजनीतिक मकसद से उठा रही कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अब राजनीतिक मकसद से कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को उठा रही है ताकि कुछ हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ जांच को मुकाम तक पहुंचाएगी तथा दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। पुलिस के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो बेहतर किया जा सकता था, सरकार ने वह किया। जब पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए गए तो सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। अब कांग्रेस उच्च न्यायालय के

न्यायाधीश से जांच की मांग कर रही है, साथ ही डीजीपी व सीएम का त्यागपत्र मांग रही है। विपक्ष यह सब बातें राजनीतिक मकसद से कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास पूरे साढ़े 4 वर्षों में सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिला, अब पुलिस भर्ती के मुद्दे को उठा रही है, जबकि सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की जानकारी मिलते ही रात को 11 बजे इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए तथा सुबह 9 बजे एसआईटी गठित करने के साथ पेपर को रद्द भी कर दिया। उन्होंने कहा कि एसआईटी बेहतर ढंग से जांच कर रही है तथा बहुत लोगों को गिरफ्तार किया। जांच असल दोषी लोगों के करीब पहुंच गई है, जिसमें कुछ को पकड़ लिया गया है। 

2- हिमाचल की बेटी ने फतह किया माऊंट एवरेस्ट।

अपने बुलंद हौसलों की बदौलत हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के छोटे से गांव ममलीग के किसान की बेटी बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरैस्ट को फतह कर लिया है। बलजीत कौर ने माऊंट एवरैस्ट पर शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे तिरंगा फहराकर प्रदेश के साथ देश का भी नाम ऊंचा किया। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बलजीत ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियों को 2 हफ्ते में फतह करने का रिकाॅर्ड बनाया था।

इसके बाद भी उसका हौसला और अधिक बढ़ा और एवरैस्ट चोटी को फतह करने के लिए निकल पड़ीं। पिछले वर्ष वह पुमोरी चोटी को भी लांघ चुकी हैं। बलजीत कौर का शुरूआती जीवन परेशानियों भरा रहा लेकिन उसकी हिम्मत के आगे चुनौतियों का पहाड़ भी बौना पड़ गया। बलजीत पर्वतारोही होने के साथ दौड़ भाग भी खूब करती हैं। वह योगा टीचर भी हैं। उन्हें ट्रैकिंग व पहाड़ों की चढ़ाई करना पसंद है। वह वर्ष 2016 से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरैस्ट पर फतह पाने के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं। एक बार प्रयास भी किया, लेकिन बाधाओं के कारण वह उस समय इसे फतह नहीं कर पाई थीं। 

3- सरकारी चावल की कालाबाजारी पर सभा का सचिव सस्पेंड: गर्ग

हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सरकारी चावल की कालाबाजारी मामले में कोलांवाला टोबा सहकारी सभा के सचिव को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। सप्लाई के लिए अधिकृत ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। ठेकेदार पर आरोप है कि उसने आरोपी सचिव का साथ दिया और चावल की बोरियों से भरे ट्रक राशन डिपो के बजाय मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी के घर पहुंचाए। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी, पंजीयक सहकारी सभाएं का इंस्पेक्टर, पुलिस विभाग का एक अधिकारी और

कोलांवाला टोबा पंचायत प्रधान शामिल होंगे। टीम सोमवार से जांच शुरू करेगी। टीम स्टॉक रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड खंगालने के बाद रिपोर्ट खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। जांच के बाद कुछ विभागीय अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि साल 2020 के बाद सहकारी सभा का ऑडिट नहीं हुआ है। श्री नयनादेवी जी उपमंडल में विभाग ने इंस्पेक्टर की नियुक्त ही नहीं की है। कोटकहलूर थाना पुलिस ने कोलांवाला टोबा सहकारी सभा के सचिव दर्शन कुमार को सरकारी चावल की कालाबाजारी करते पकड़ा था। एक अन्य आरोपी गुरमेल सिंह निवासी गांव जज्जर, जिला रोपड़ (पंजाब) को भी गिरफ्तार किया गया है। 90 क्विंटल चावल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सहकारी सभा के टोबा और झिड़ियां राशन डिपो को सीज किया है। स्टॉक रजिस्टर और पॉस मशीन को कब्जे में लिया गया है। दोनों आरोपी अभी जमानत पर हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पांच सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। इसके बाद आरोपियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सचिव को सस्पेंड और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

4- फर्जी डिग्री मामले में जांच की जद में निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग भी।

मानव भारती विश्वविद्यालय की ओर से बेची गई फर्जी डिग्रियों के मामले में निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग भी जांच की जद में आ गया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला रही है। एसआईटी जानना चाह रही है कि विश्वविद्यालय वर्ष 2010 से इस फर्जीवाड़े को चला रहा था, तब से लेकर अब तक विनियामक आयोग ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है। पुलिस जांच में पाया गया है कि फर्जी डिग्री का जाल देश के 12 राज्यों में फैला है। 43,000 फर्जी डिग्रियां भी बरामद की गई हैं। आरोप है कि इससे विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। गौर हो कि फर्जी डिग्री मामले की शिकायत निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने की है और इसके आधार पर ही मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्रियों का आवंटन शुरू हो जाता था। ऐसे में शुरुआती दौर पर इस विश्वविद्यालय पर कार्रवाई होती हो, तो इतना बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं होता। एसआईटी का मानना है कि यह सब जांच का विषय है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एसआईटी निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। एसआईटी को पुख्ता सुबूत मिले हैं कि जिन कोर्सों को करवाने की विवि को अनुमति नहीं मिली थी, उन कोर्सों की भी फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची गईं। इसे एसआईटी ने चार्जशीट में भी शामिल किया है। ऐसे कोर्सों की फर्जी डिग्रियां भी बरामद की गई हैं। 

5- चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को नजर आती है मंहगाई: विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोई भी निर्णय अपना राजनीतिक हित को सामने रख कर लेती है। उन्होंने कहा गुजरात और हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को आते देख अब केंद्र की मोदी सरकार को पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते मूल्य के साथ साथ महंगाई नजर आने लगी है। इसी के चलते पेट्रोल व डीजल पर से केंद्रीय एक्साइज डयूटी को कम किया गया है, जबकि लोग पिछले कई महीनों से इसके बढ़ते मूल्यों से परेशान हो रहें थे।


विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर से केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देर आए दरुस्त आए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद केंद्र सरकार ने इसके मूल्यों में कुछ कटौती कर लोगों को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनावों तक इसके दामों में कुछ स्थिरता रही पर चुनावों के तुरंत बाद ही सरकार ने इसके मूल्यों में भारी बढ़ोतरी कर लोगों को अपनी जीत का इसके मूल्यों में बढ़ोतरी का तोहफा दिया था।

6- जनता को प्रलोभन देना भाजपा का दोहरा चरित्र: राणा 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने भाजपा सरकार को आंकड़ों का बाजीगर कहा है। अभिषेक ने कहा की पेट्रोल डीजल के दाम आसमान में चढ़ा कर फिर उसके बाद नाम मात्र की कमी करके जनता को प्रलोभन देना भाजपा के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

इस सरकार ने चुनावी दौर में आसमान छू रहे पेट्रोल के दामों में नाममात्र की कमी की और चुनाव खत्म होते ही इसे फिर से आसमान पर चढ़ा दिया। दो महीने पहले तो 10 रुपए दाम बढ़ा दिए और अब कम करके वाहवाही लूट रही है केंद्र सरकार लेकिन जनता को ऐसे झूठे प्रलोभन देने का कोई फायदा नहीं है। यदि केंद्र की भाजपा सरकार सच में नागरिकों का हित चाहती है तो पैट्रोल और डीजल की कीमतों को भी जीएसटी के दायरे में लेकर आए।

7- कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर पर होगा बदलाव, बदलेंगे 10 जिलों के अध्यक्ष।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव होना है। चुनावी वर्ष में कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस के दस जिलाध्यक्ष बदलेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस में 30 नए पदाधिकारियों की ताजपोशी होनी तय है। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह मामला हाईकमान के समक्ष रखा है। जिसके बाद हाईकमान ने साफ कहा है कि प्रदेश में संगठन में बदलाव करने से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू को विश्वास में लेना होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस में नए उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों की तैनाती होनी है। इससे पहले

कार्यकारी अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास में न लेने से कुछ कांग्रेस नेता नाराज थे। अब नई नियुक्तियां करने में प्रदेशाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं की अहम भूमिका रहेगी। जिन जिलों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं, उनमें सोलन, मंडी, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, शिमला ग्रामीण शामिल हैं। शिमला ग्रामीण डीसीसी अध्यक्ष यशवंत छाजटा और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के ओएसडी रहे अमित पाल को संगठन में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि कोई नेता विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे संगठन के पद से मुक्त किया जाएगा। जिन नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है, उनको संगठन में दायित्व सौंपा जाएगा।

8- राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए हिमाचल प्रदेश में 90 आवेदन।

हिमाचल प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। इस पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनीषा नंदा, पूर्णिमा चौहान, एसएस गुलेरिया, हंसराज समेत करीब 90 प्रतिष्ठित लोग आवेदन कर चुके हैं। आवेदन करने वाले सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पत्रकारिता और अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लोग सियासी गलियारों में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस नियुक्ति की फाइल सीएम कार्यालय में विचाराधीन है। सूचना आयुक्त को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर सुविधाएं मिलती हैं। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एसके श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद रिक्त चल रहा है। यह नियुक्ति तीन साल के लिए होती है। इसी बीच अगर किसी की उम्र 65 वर्ष हो जाए तो भी सेवानिवृत्ति हो जाती है।  

9- नाके पर पकड़ा गया लकड़ी से भरा ट्रक 

हिमाचल प्रदेश के ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित वन विभाग के नाके पर लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। उक्त लकड़ी को अवैध रूप से पंजाब ले जाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह वन विभाग के रेंज अधिकारी संजीव ठाकुर की अगुवाई में विभाग की टीम पंडोगा स्थित नाके पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान ऊना से

होशियारपुर की ओर जा रहे ट्रक को रोककर जब चैक किया गया तो उसमें विभिन किस्म की लगभग 90 क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी। रेंज अधिकारी ने ट्रक चालक से जब लकड़ी से संबंधित परमिट एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा। अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जहां से दिशा-निर्देशनुसार पाने के उपरांत ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि आरओ ऊना संजीव ठाकुर ने की है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-