नहीं चलेगी सरकारी बसें....... 24 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
नहीं चलेगी सरकारी बसें.......
24 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
PM दौरे पर मौसम का साया
विक्रमादित्य बने भाजपा की चिंता
फिर बदले 10 HAS अफसर
बिजली करेगी सरकार को मालामाल
CWC की बैठक शिमला में संभव
जंगल बचाते वन रक्षक की मौत
रोहडू में वीरभद्र सिंह की छवि
मालभाड़े में हुई कटौती
सिरमौर: पालतू कुत्ते वाले सावधान
स्कूल को लकड़ी का सपोर्ट
इंसेंटिव नही तो धरना प्रदर्शन
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- बुधवार से सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन भी देगा राहत, मालभाड़े में कटौती।
पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन ने भी मालभाड़ा कम करने का निर्णय लिया है। सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन ने भी कल यानि बुधवार से मालभाड़े में तीन रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कटौती करने का फैसला लिया है। हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की संयुक्त बैठक में मालभाड़ा घटाने पर सहमति बनी। नया मालभाड़ा 25 मई बुधवार से लागू कर दिया जाएगा। गोर हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल के साथ साथ डीजल के दामों में भी राहत दी है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा इकाई अध्यक्ष सतीश गोयल और द सिरमौर ट्रक
ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा समेत उद्योगपतियों और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में मालभाड़े की दरें कम करने पर सहमति बनी। हिमाचल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा इकाई अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक यूनियन पांवटा के प्रधान बलजीत नागरा ने बताया कि बैठक में प्रति किलोमीटर तीन रुपये मालभाड़े में कटौती की गई है। बता दें कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के पास करीब 1358 से अधिक छोटे और बड़े मालवाहक ट्रक हैं, जो स्थानीय उद्योगों का कच्चा और तैयार माल भारत के विभिन्न राज्यों के कोने-कोने तक पहुंचाते हैं। ऐसे में उद्योगपतियों को भी मालभाड़ा कम करने से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
बुधवार से ये होंगी नई दरें-
स्टेशन का नाम पुराना भाड़ा नया भाड़ा
1- बंगलूरू 108800 100700
2- कोलकाता 74350 69350
3- मुंबई 71900 66900
4- अहमदाबाद 52750 48550
5- दिल्ली 17700 16950
2- महीने की 7 तारीख को लिया जाएगा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवेदकों के साक्षात्कार।
जिला सिरमौर में हर महीने की 7 तारीख को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार उनके कार्यालय के बैठक हॉल में आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि 7 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में साक्षात्कार अगले कार्य दिवस को संपन्न होंगे। इस साक्षात्कार में उन लोगों के मामले लिए जाएंगे जिन्होंने पिछले माह की 30 तारीख तक अपना पंजीकरण करवाया हो। उन्होंने बताया कि अब योजना के तहत आवेदकों को साक्षात्कार के लिए स्वयं उपस्थित होना होगा उन्हें साक्षात्कार के लिए अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। उन्होंने आवेदकों से निवेदन किया है कि आवेदन करने से पूर्व अपने प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित बैंक शाखा में अच्छी प्रकार से विचार विमर्श कर
ले ताकि बाद में लोन लेने में कोई कठिनाई पेश ना आए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार आप जेसीबी व शटरिंग के मामले कुल टारगेट के 20 प्रतिशत से अधिक अनुमोदित नहीं किए जाएंगे। इसके बजाय रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 120 प्रकार के अन्य ट्रेड जैसे कि औद्योगिक इकाइयां, ईको-टूरिज्म, डेयरी फार्मिंग यूनिट इत्यादि को चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
3- सड़कों पर पशु छोड़ने वालों व पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वालों के विरूद्व होगी कार्रवाई: डीसी
सिरमौर में पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी और कोई पालतु पशु सड़क पर पकड़ा गया तो पशु पालकों को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण व माता बाला सुन्दरी गौशाला की त्रैमासिक बैठक समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में जिला सिरमौर में आवारा कुत्तों व पशुओं की बढ़ती संख्या को कम करने व गौसदनों में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पशुपालकों से बार-बार अपील करने पर भी सड़कों पर मवेशियों की कमी नहीं आ रही है, जिससे नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब आदि क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है और इससेे सड़कों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर पशुओं के पाए जाने पर उनके मालिकों के विरुद्ध तथा जो मीट विक्रेता मुर्गे-मुर्गियों को क्रूरता पूर्वक उल्टा लटका कर लाते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नाहन शहर में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने वाले मालिकों के विरुद्ध भी
कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को शहर में पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए एक जगह की पहचान करने और पशुपालन विभाग को दुर्घटना का शिकार हुए जानवरों के इलाज की सुविधा के लिए एक स्थान चयनित कर उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। बैठक में माता बाला सुंदरी गौशाला की सालाना आय और व्यय पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को माता बाला सुंदरी गौशाला में वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि अच्छी आय अर्जित किया जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नाहन को 50 से अधिक पिट्स माता बाला सुंदरी गौशाला को बनवाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में गौशाला में सेवाएं दे रहे गौ सेवकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने पर भी फैसला लिया गया। बैठक में उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 नीरू शबनम सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
4- कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों का योगा सर्वश्रेष्ठ, जोन योगा ओलंपियाड में प्रथम।
पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या में आयोजित पांवटा साहिब जोन योगा ओलंपियाड में राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी व्यास के योगा के बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल गर्ल्स पांवटा साहिब में आयोजित जॉन लेवल अंडर-16 योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में गर्ल्स वर्ग और ब्वायज वर्ग में कोटड़ी व्यास स्कूल ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की है। आब यह बच्चे जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में भाग लेंगे जो 28 मई से बनकला स्कूल में आयोजित होने जा रहा है। स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जोन के 12 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी व्यास के बच्चों योगा ओलंपियाड में अपना परचम लहराया और उम्मीद है कि बच्चे जिला स्तर पर नाम रोशन करेंगे। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएससी प्रेसिडेंट मान
सिंह ने कहा कि इसके लिए समस्त पंचायत वासी और बच्चे बधाई के पात्र हैं। पूरा स्कूल स्टाफ व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने विशेष मेहनत करवाई है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार प्रधान अनिल कुमार एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, धर्मपाल, विद्या देवी व हेड मास्टर जैन ने बच्चों और उनके पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक को बधाई दी है। परिणाम में गर्ल्स वर्ग में कोटडी व्यास स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब सेकंड और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर थर्ड पोजीशन पर रहा। वहीं ब्वायज वर्ग में कोटडी ब्यास प्रथम, बातामंडी स्कूल सेकंड और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज पांवटा साहिब थर्ड पोजिशन पर रहा है।
5- सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में दी जानकारी।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के दौरान आज नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सतीवाला, मातर व ग्राम पंचायत लोजा मानल में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत वह सभी नागरिक जो उद्योग, सर्विस सेक्टर व्यापार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें ऋण पर सब्सिडी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी राशि 25 से लेकर 35 प्रतिशत होगी। इस योजना के अंतर्गत 40 लाख रुपए तक के ऋण पर सरकार द्वारा 3 वर्ष तक ब्याज में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लोन रीपेमेंट 5 से 7 साल के बीच हो सकती है। कलाकारों ने लोगों को बताया कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से 4 सालों में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के 9000 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इसके अलावा पिछले 4 सालों में 5622 इकाइयों को मंजूरी प्रदान की गई है। इन इकाइयों को 223 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा 4397 मामले स्वीकृत किए गए जिसमें से 4693 करोड़ रुपए का ऋण शामिल है। सभी प्रदान किए गए ऋण में से कोई भी एनपीए खाता रिपोर्ट नहीं किया गया है। वर्ष 2021-22 में इस योजना के माध्यम से 2800 इकाइयों को लाभ पहुंचाया गया। वर्ष 2021-22 में अब तक 2250 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन इकाइयों में प्रदेश सरकार की ओर से 87 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इसके अलावा सरकार के पास बहुत अधिक मात्रा में इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 18 नई गतिविधियों को शामिल किया गया है। अब कुल गतिविधियों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। योजना के अंतर्गत शामिल की गई नई गतिविधियों की सूचीड्रिलिंग यूनिटसर्वेयर यूनिटऑक्सीजन
क्रायोजेनिक टैंकर सेवाएंरेशम रिलिंग इकाइयांरेशम प्रसंस्करण इकाईएंबुलेंसईवी चार्जिंग स्टेशनपेट्रोल पंपइंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित वर्टिकल फार्मिंगकृषि उत्पादों का भंडार और परिवहनसब्जी नर्सरी तैयार करनाऊत्तक संवर्द्धन प्रयोगशालाकृषि उपकरणों व औजारों का निर्माणकृषि के लिए खुदरा दुकानों का निर्माणफार्म सेट/एग्रो पर्यटन व फार्म पर्यटनदुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधा की स्थापना उन्नयन डेरी विकास परियोजनालघु सेवा और व्यवसायिक उद्यानों की सूची में परिरक्षित चारा इकाइयों की स्थापना की गई है। कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने नाटक में महिला पात्र के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार, जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है। कलाकारों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट में सामजिक सुरक्षा पेंशन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर के मानदेय में हुई बढ़ौतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षों के लिए बनाया जाएगा तथा उसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।
6- आंजभोज का सुनोग स्कूल लकड़ी की स्पोर्ट पर: आप
पांवटा साहिब विधानसभा के आंज भोज क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय सुनाेग में आज भी छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। आम आदमी पार्टी नेता नरेंद्र परमार ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि आज विद्यालय में 6 वीं से 10 वीं तक पांच कक्षाएं चल रही है लेकिन बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय में पांच कक्षाएं चलाने के लिए पांच कमरों की जरूरत रहती है लेकिन अभी मात्र दो कमरों में ही कक्षाएं चल रही है। जब मौसम साफ रहता है तो छात्र बाहर खुले मैदान में तपती धूप में बैठकर पढ़ाई करते है।जब मौसम खराब रहता है तो एक ही कमरे में दो कक्षाएं चलती है इसका मतलब दो कमरों में चार कक्षाएं चल रही है और एक कक्षा मुख्याध्यापक के कमरे में चलती है जब मौसम खराब रहता है। ग्रामीण
इलाकों में शिक्षा व्यवस्था के ये हालत जाहिर करते है कि प्रदेश सरकार शिक्षा की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है और इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहरों में अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। वर्ष 2019 में अंबोया में हुए जनमंच मे भी स्थानीय लोगो ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज जी के समक्ष यह समस्या रखी लेकीन सिवाए झूठे आश्वासन के कुछ प्राप्त न हुआ। हालांकि पांवटा साहिब विधानसभा से सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधित्व कर रहे है वह भी अपने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सही करने में नाकाम साबित हुए है।इसी तरह से कई स्कूल भवनों में इसी तरह की संचालन व्यवस्था देखने को मिल रही है।स्कूल में बच्चों के शौचालय और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।
7- इंसेंटिव नही मिला तो धरना प्रदर्शन करेगी आशा वर्कर्स।
आशा वर्कर यूनियन ब्लाॅक राजपूर पांवटा साहिब की बैठक इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसमें चर्चा हुई कि आशा वर्कर का इंसेंटिव फरवरी 2022 से लेकर मई 2022 तक नहीं मिला है जिस पर वर्कर में भारी रोष है। 8 मई 2022 को
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आशा वर्कर्स ने सरकार से अनुरोध किया है कि 1 जून तक इंसेंटिव का भुगतान किया जाए अन्यथा 2 जून को आशा वर्कर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर महेंद्रो, बबली, गुरचरण कौर, मंजू, कमलजीत, आशा, शबनम, मोमिन, रीना, आशा, शबनम, रीना सुनीता आदि उपस्थित रही।
(हिमाचल)
1- HRTC बस चालक 29 मई रात से जायेंगे हड़ताल पर।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों की मंगलवार को निगम के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक विफल हो गई है। इसके बाद चालकों ने 29 मई रात 12:00 बजे से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। प्रबंध निदेशक के साथ मंगलवार सुबह 11:30 बजे से हुई चालक यूनियन की बैठक बेनतीजा रही। बैठक में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, लंबित नाइट ओवर टाइम जारी करने पर चर्चा हुई लेकिन ओवर टाइम जारी
करने पर सहमति नहीं बन पाई। इस कारण बैठक विफल हो गई। इसके बाद चालकों ने भारी बारिश के चलते निगम मुख्यालय के टॉप फ्लोर पर छत के नीचे प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चालक यूनियन के प्रधान मान सिंह ने बताया कि ओवरटाइम के मुद्दे पर निगम प्रबंधन के साथ सहमति नहीं बन पाई है। प्रबंधन पिछला बकाया ओवरटाइम देने के लिए तैयार नहीं है। प्रबंधन ओवरटाइम के भुगतान के लिए कमेटी गठित करने की बात कर रहे हैं जो हमें मंजूर नहीं है। 29 मई शाम 4 बजे तक यदि सभी मांगें नहीं मानी जाती तो रात 12:00 बजे से काम छोड़ो आंदोलन शुरू हो जाएगा जो 30 मई रात 12:00 बजे तक चलेगा। यूनियन छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और 2006 से ओवरटाइम एकमुश्त प्रदान करने की मांग कर रही है।
2- क्या विक्रमादित्य में वीरभद्र सिंह की छवि देख रही जनता, रोहड़ू ने चिंता में डाली भाजपा
क्या हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की छवि जनता उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह में देख रही है। गत दिन रोहड़ू में विक्रमादित्य सिंह के स्वागत को उमड़ा जनसैलाब कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है। जिसने भाजपा को भी चिंता में डाल दिया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता के बारे में कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। वीरभद्र सिंह का निधन हो चुका है, लेकिन उनकी लोकप्रियता बरकरार है। इसकी बानगी शिमला जिले के रोहड़ू में देखने को मिली है। सोमवार को दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे औऱ शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह रोहड़ू पहुंचे थे। यहां पर जनता ने उन पर खूब प्यार लुटाया। विक्रमादित्य सिंह के रोहड़ू और चिड़गांव पहुंचने पर जनसैलाब
उमड़ पड़ा। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने कंधे पर उठाकर विक्रमादित्य का स्वागत किया। लोगों की भीड़ और जनसैलाब के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपका प्यार ही मेरी असली ताक़त है और सर्वत्र हिमाचल का सर्वत्र विकास। राजा वीरभद्र सिंह अमर रहें, जय माँ भीमाकाली। बता दें कि वीरभद्र सिंह परंपरागत सीट रोहड़ू से विधानसभा चुनाव लड़ते थे। शिमला के रामपुर में उनका घर है और यहां से अपने घर की सीट के अनारक्षित होने के कारण वह कभी भी चुनाव नहीं लड़ पाए। पुनर्सीमांकन के चलते रोहड़ू सीट भी आरक्षित हुई तो 2012 में उन्होंने शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा। 2017 में उन्होंने यह सीट बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ दी और खुद अर्की से चुनाव लड़ा। गौरतलब है कि बीते साल 8 जुलाई 2021 को लंबी बीमारी के चलते वीरभद्र सिंह का निधन हो गया था।
3- प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे पर मौसम का साया।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के चलते एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर प्रकृति स्त्रोतों को भी कुछ संजीवनी मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को भी ज्यादातर हिस्सों में मौसम ख़राब बना रहा और अंधड़ के साथ बारिश भी हुई। प्रदेश में 27 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस का असर प्रदेश में 31 मई तक देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे है और शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से वो लोगों को संबोधित करेंगे। 30 मई को केंद्र सरकार के 8 साल का कार्यालय पूरा हो रहा है। इसी जश्न को मनाने के लिए ही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर शिमला आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का हवाई मार्ग से शिमला आना प्रस्तावित है लेकिन मौसम उस दिन खराब रहता है तो ऐसे में प्रधानमंत्री का
शिमला पहुंच पाना मुश्किल हो सकता है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को लेकर तैयारी जोरों से कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रिज़ मैदान पर लगने वाले मंच तक सभी चीजें लगभग तय है। अगर 31 को मौसम खराब रहता है और बारिश होती है तो प्रधानमंत्री का ये दौरा कही टल न जाए। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 26 , 27 और 28 मई को पश्चमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा, इसका असर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। 31 मई को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में पूरी तरह से कहा नहीं जा सकता कि 31 को मौसम कैसा बना रहेगा। संभावना है कि मौसम उस दिन निचले इलाकों में मौसम खराब हो। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना होती है। फिलहाल मौसम विभाग क्लाऊड मोमेंट्स को पूरी तरह से मॉनिटर कर रहा है।
4- सरकार ने बदले 10 एचएएस अफसर, दो के तबादला आदेश रद्द।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। साथ ही 12 मई को जारी दो एचएएस अफसरों के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। एचएएस अफसरों में राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी मंडी नियुक्त किया गया है। धनवीर ठाकुर कसौली के एसडीएम लगाए गए हैं। डॉ. चिरंजी लाल को भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट जिला कुल्लू, डॉ. संजीव कुमार धीमान को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर, बाबूराम शर्मा को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। चेतना खडवाल को एसी टू डीसी नाहन, विशाल शर्मा को संयुक्त निदेशक मत्स्य विभाग मुख्यालय बिलासपुर के पद पर तैनाती दी गई है। इन्हें भू अधिग्रहण अधिकारी भानुपल्ली-बिलासपुर बेरी रेलवे लाइन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। अंकुश शर्मा को आरटीओ हमीरपुर, संकल्प गौतम को एसडीएम देहरा और असीम सूद को एसडीएम भरमौर लगाया गया है। इनके अलावा एचएएस डॉ. अवनिंद्र कुमार और बच्चन सिंह के 12 मई को जारी हुए तबादला आदेश रद्द कर दिए गए हैं। डॉ. अवनिंद्र कुमार एसडीएम भटियात और बच्चन सिंह संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज के पद पर बने रहेंगे।
5- अब हिमाचल हर दिन बेचेगा 40 करोड़ की बिजली।
ऊर्जा सरप्लस राज्य हिमाचल प्रदेश आगामी 15 जून से रोजाना 40 करोड़ रुपये की बिजली बाहरी राज्यों को बेचेगा। खुली बोली के हिसाब से 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बाहरी राज्य रोजाना चार करोड़ यूनिट बिजली की खरीद कर सकेंगे। 15 सितंबर तक बिजली बेची जाएगी। तीन माह में बिजली बेचकर करीब 3,600 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। 65,000 करोड़ रुपये के कर्ज में दबी प्रदेश सरकार को बिजली बोर्ड आने वाले दिनों में थोड़ी राहत देगा। प्रदेश की बिजली परियोजनाओं में प्रदेश सरकार का शेयर होता है। बीते दिनों सरकार ने प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति को टालने के लिए अपने हिस्से के शेयर को ढाई रुपये प्रति यूनिट की
कीमत पर बिजली बोर्ड को बेचा था। अब हालात सामान्य हो गए हैं। प्रदेश में गर्मी बढ़ते ही बिजली उत्पादन भी बढ़ गया है। ऐसे में सरकार ने 15 जून से रोजाना चार करोड़ यूनिट बिजली बेचने का फैसला लिया है। बिजली की बिक्री ऑनलाइन होगी। अन्य किसी भी राज्य की बिजली कंपनियां बोली लगाकर रोजाना के लिए बिजली की यूनिटें खरीद सकेंगी। हिमाचल सरकार को इस बिक्री से रोजाना 40 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है। कट लगाने की कोई नौबत नहीं है। अब सरकार अपने हिस्से की बिजली बेचेगी। हिमाचल प्रदेश से गर्मियों में ज्यादातर पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य बिजली खरीदते हैं।
6- कांग्रेस हाईकमान भी कर सकता है हिमाचल का रूख।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शिमला में हो सकती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान में हुए नव संकल्प चिंतन शिविर में वर्किंग कमेटी की बैठक करवाने को लेकर चर्चा हुई थी। शिविर में यह निर्णय लिया गया था कि शिमला में इसका आयोजन किया जाना है। बैठक जून में प्रस्तावित है। शिमला में यह बैठक कहां और कब होगी हालांकि इसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह, एके एंटनी, पी चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खडग़े, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, ओमन चांडी, अजय माकन, मीरा कुमार, जितेंद्र सिंह, तारिक अनवर, रघुवीर मीणा, डा. लाल थनवला वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं। बैठक तय होती है तो ये सभी शिमला आएंगे। बैठक में संगठन से जुड़े अहम मामलों पर चर्चा होगी। इस साल हिमाचल सहित गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में शिमला में प्रस्तावित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले वर्ष 2003 में भी शिमला में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी।
वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त बुधवार से हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। वह 31 मई तक हिमाचल के प्रवास पर रहेंगे। 25 मई को वह मंडी जाएंगे। वहां, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। इसके अलावा वह कुल्लू, मंडी, लाहुल स्पीति, शिमला जिला का दौरा कर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
7- जंगल की आग बुझाते हुए झुलसे वनरक्षक राजेश हार गये जिंदगी की जंग।
जंगल की आग बुझाते हुए झुलसे वनरक्षक राजेश जिंदगी की जंग हार गए। झुलसने के चार दिन बाद चंडीगढ़ पीजीआई में उनका निधन हो गया। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है। जानकारी के मुताबिक ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की सैली बीट में जंगल की आग बुझाते समय 49 वर्षीय वनरक्षक राजेश कुमार झुलसे गए थे। सोमवार देर रात को पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने आखिरी सांस ली। जान जोखिम में डालने से आग बुझाते समय वह 90 प्रतिशत झुलस चुके थे। वन मंडल अधिकारी मृत्युंजय माधव ने उनके निधन की जानकारी दी है। राजेश 20 मई को वन कर्मचारियों के साथ सैली बीट के जंगल में लगी आग को शुक्रवार सुबह से ही बुझाने में लगे हुए थे। शाम तक जंगल में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया था, लेकिन तूफान
चलने से आग की लपटें अचानक तेज हो गई और राजेश कुमार आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। आग की चपेट में आये वनरक्षक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। मामले की सूचना मिलते ही खुद डीएफओ ऊना मृत्युजंय माधव ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर घायल वनरक्षक का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया। वनरक्षक राजेश कुमार और उनके साथ दो फायर वाचर आग बुझाने में लगे थे। राजेश कुमार वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत थे और पिछले वर्ष ही ये पदोन्नत होकर वनरक्षक बने थे। ऊना के गांव बदोली के रहने वाले राजेश इसी साल जनवरी में वनरक्षक के पद के लिए चयनित हुए थे। मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले राजेश के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
8- एनएच पर आपस में टकराए चार वाहन।
ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर बड़ूही में देर सायं 4 वाहन आपस में टकरा गए। जानकारी के मुताबिक पहले ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार, जिसके बाद सड़क के किनारे खड़े 2 वाहन (एक कार और टैम्पो ट्रैवलर) इसकी चपेट में
आ गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नही हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पंहुच चुकी थी और वाहनों को सड़क से हटा दिया गया था। जिससे यातायात बहाल हो पाया।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-