Paonta Sahib: यहां यूनिवर्सिटी से पंहुची इंस्पेक्शन टीम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यहां यूनिवर्सिटी से पंहुची इंस्पेक्शन टीम ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल।

Paonta Sahib: यहां यूनिवर्सिटी से पंहुची इंस्पेक्शन टीम

इन विषयों में शुरू होनी है एमए की कक्षाएँ, टीम ने लिया इन सुविधाओं का जायजा...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर भूगोल, रसायन विज्ञान और गणित में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 से स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ करने के लिए निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय का दौरा किया। समिति के सदस्य उपकुलपति नामित प्रो राजेश शर्मा

(गणित विभाग), विषय विशेषज्ञ डॉ बी आर ठाकुर (भूगोल विभाग), डॉ रमेश ठाकुर (रसायन विभाग) और गवर्नमेंट नॉमिनी डा वीना राठौर (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, नाहन ) का औपचारिक स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ऋतु पंत और पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने किया।

समिति ने महाविद्यालय के मूलभूत ढांचे, लैब्स और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। समिति की संस्तुति के आधार पर आगामी सत्र से महाविद्यालय में इन विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरंभ होंगी। इस दौरान विम्मी रानी (सह प्राध्यापक,

भूगोल), संदीप शर्मा (सहायक प्राध्यापक भूगोल), तनु चंदेल और सुश्री वंदना कांसल (सहायक प्राध्यापक गणित) और डॉ पूजा भाटी (सहायक प्राध्यापक, रसायन विभाग) के अलावा चीनू बंसल, नंदिनी कंवर, रिंकू अग्रवाल, अश्वनी चंदेल और कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा आदि मौजूद रहे।