Paonta Sahib: शैक्षणिक संस्था को आवश्यक सामग्री भेंट करना हमारा दायित्व: अलका गोयल

Paonta Sahib: शैक्षणिक संस्था को आवश्यक सामग्री भेंट करना हमारा दायित्व: अलका गोयल

Paonta Sahib: सुविधाएं हम देंगे आप अच्छे से पढ़ाई कीजिए

रोटरी पांवटा सखी की प्रेजिडेंट मीनाक्षी रहल का पुरुवाला स्कूल के स्टूडेंट्स से आह्वान, रोटरी सखी के माध्यम से पोंटिका एरोटेक ने भेंट किये 40 डेस्क

शैक्षणिक संस्था को आवश्यक सामग्री भेंट करना हमारा दायित्व: अलका गोयल

पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में आयोजित सादे समारोह के अवसर पर रोटरी पांवटा सखी की प्रधान मीनाक्षी रहल ने क्लब की तरफ से विद्यालय को 40 डेस्क भेंट किए। इस मौके पर उन्होनें कहा कि बच्चों, आज सुविधाओं की कमी नहीं है और हम आप लोगों की सुविधा के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। आप बेहतर परिणाम के लिए प्रयासरत रहो। यह डेस्क रोटरी पांवटा सखी के माध्यम से पोंटिका एरोटेक ने

पुरुवाला स्कूल को भेंट किए। इस अवसर पर पोंटिका एरोटेक की महाप्रबंधक अलका गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी शैक्षणिक संस्था को आवश्यक सामग्री भेंट करना हमारा दायित्व है। डॉ नीना सबलोक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस उम्र में बच्चों को प्रत्येक प्रकार के तनाव से दूर रहना चाहिए। इसी कार्यक्रम में रोटरी क्लब पांवटा के पूर्व अध्यक्ष राकेश रहल ने बच्चों को जनसेवा अपने जीवन में अपनाने का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम का संचालन नीरज महेश्वरी ने बखूबी किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने सभी अतिथि गणों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय को उपलब्ध करवाए गए 40 डेक्स के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अलका शर्मा, मीनाक्षी रहल, अलका गोयल, डॉ नीना सबलोक, राकेश रहल, रुपम शर्मा, गगनप्रीत, राजीव शर्मा, नीरज महेश्वरी, कामराज चौहान, विजय चौहान, रजनीश गोयल, प्रतिभा राणा समेत विद्यालय के अन्य सदस्य और पोंटिका एरोटेक के अधिकारी भी मौजूद रहे।