करोड़ों की संपत्ति फ्रीज......... 23 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
करोड़ों की संपत्ति फ्रीज.........
23 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
ऑक्सीमीटर अब 600 का, 5 और ऑक्सीजन प्लांट, नशा माफिया पर वार, टीकाकरण की रफ्तार धीमी, अनुदान के लिए आभार, कल टीकाकरण, टेट को आवेदन, नर सेवा नारायण सेवा, भाजयुमो मैदान में और.........कोविड बुलेटिन।
1- नशा माफिया पर करारी चोट, 19 मामलों में 11.37 करोड़ की सम्पत्ति अटैच।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए बहु आयामी रणनीति अपनाकर राज्य को ‘ड्रग फ्री स्टेट’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस को बड़े नशा तस्करों के अलावा छोटे तस्करों पर भी कार्रवाई करने केेे निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भांग और अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने और नशा तस्करों की सम्पत्ति को अटैच करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2020 से 30 अप्रैल, 2021 तक एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धारा के अंतर्गत कुल 2126 मामले दर्ज किए गए हैं और 2909 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस अवधि के दौरान विभिन्न खुफिया अभियानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पदार्थों की अवैध खेती का पता लगाकर इसे नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 7917 बीघा भूमि में लगभग 12.52 लाख भांग के पौधे और 52 बीघा भूमि में 2.66 लाख अफीम के पौधे नष्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भू-स्वामियों व अपराधियों के विरूद्ध 161 मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में राज्य पुलिस ने मंडी जिले के पधर की टिक्कन उप-तहसील के अंतर्गत चैहार घाटी में 66 बीघा भूमि पर 10 करोड़ रुपये मूल्य के 15 लाख अफीम के पौधे की अवैध खेती का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि
एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराधियों द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार से अर्जित चल और अचल सम्पत्तियों को अटैच करने के लिए वित्तीय जांच की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पिछले एक वर्ष में 19 विभिन्न मामलों में 11.37 करोड़ रुपये की सम्पत्ति अटैच और फ्रीज़ की गई, जिसमें जिला कुल्लू में 15 मामलों में 3.79 करोड़ रुपये की सम्पत्ति व जिला कांगड़ा में दो मामलों में 7.29 करोड़ रुपये की सम्पत्ति अटैच तथा जिला बिलासपुर के एक मामले में 18.31 लाख रुपये व जिला शिमला के एक मामले में 10.67 लाख रुपये के बैंक डिपोटिज फ्रीज़ किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा मादक द्रव्यों के खतरे को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पुलिस महा निदेशक संजय कुंडू और उनकी सम्पूर्ण टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस प्रवर्तन निदेशालय के सहयोग से ऐसे अपराधियों के विरूद्ध धन-शोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत जांच करने पर विचार कर रही है।
2- इस रफ्तार से तो टीकाकरण मे लग जायेंगे महिनों।
जिस धीमी रफ्तार से प्रदेश मे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा हैं उससे तो लगता है कि पहली डोज लगाने मे ही महिनों लग जायेंगे। हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की जो रफ्तार चल रही है उससे तो पहली डोज लगाने में ही सरकार को तीन महीने लग जाएंगे। प्रदेश में वैक्सीन की कमी चल रही है। सरकार का भी मानना है कि सप्लाई कम आ रही है। सरकार के पास अभी सिर्फ 65 हजार वैक्सीन की डोज ही है, जबकि वैक्सीन लगवाने वाले 32 लाख लोग हैं। ऐसे में अभी तक दूसरी डोज का कोई पता ही नहीं है। अभी 40 हजार लोगों को
ही वैक्सीन लगी है। वैक्सीन की कमी के चलते ही सरकार ने सप्ताह में दो दिन वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में 31 मई तक यह वैक्सीन खत्म हो जाएगी। इसके बाद कब लोगों को डोज लगेगी, इस पर संशय है। हालांकि प्रदेश सरकार ने जून में 1,19,760 डोज खरीदने का फैसला लिया है। प्रदेश में 45 साल से ऊपर और फ्रंट लाइन वर्करों की अपेक्षा 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी औपचारिकताएं की हैं। पहले रजिस्ट्रेशन, उसके बाद स्लॉट बुक कराने की माथापच्ची करनी पड़ रही है। उसके बाद भी स्लॉट बुक नहीं हो रहे। प्रदेश में अब तक इस उम्र के लोगों को दो दिन 17 मई को 20547 और 20 मई को 19796 वैक्सीन लगाई गई थी। हिमाचल को 1 लाख 7 हजार के करीब वैक्सीन मिली थी। हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि 31 मई तक वैक्सीन लगाने का शेड्यूल तय हुआ है। इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध है। सरकार जून में और वैक्सीन खरीदेगी।
3- केन्द्र सरकार ने प्रदेश के लिए पांच पीएसए प्लांट किए अनुमोदित।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में वर्तमान में आॅक्सीजन उत्पादन की स्थापित क्षमता 85 मीट्रिक टन प्रतिदिन है और उपयोगिता क्षमता 67 मीट्रिक टन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 56 मीट्रिक टन आॅक्सीजन का उपयोग हो रहा है। राज्य में 6300 डी-टाईप सिलेण्डर और 2250 बी-टाईप सिलेण्डर हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में 15 किलो लीटर लिक्विड आॅक्सीजन क्रायो सुविधा कार्यशील है। आईजीएमसी में लगभग 350 डी-टाईप क्षमता का एयर पृथीकरण यूनिट कार्यशील है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब प्रदेश के लिए पांच और पीएसए प्लांट अनुमोदित किए हैं, इन्हें डीआरडीओ के समन्वय से स्थापित किया जाएगा। इनमें से दो प्लांट आईजीएमसी शिमला तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और मिल्ट्री अस्पताल योल में एक-एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। हर प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम होगी। इसके अतिरिक्त आईजीएमसी शिमला में 20 किलो लीटर क्रायोजैनिक टैंक स्थापित किया गया है और आगामी कुछ दिनों में इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह में राज्यों में पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं और वह डाॅक्टर वाईएसपीजीएमसी नाहन, पंडित जेएलएनजीएमसी चम्बा, डाॅक्टर आरकेजीएमसी हमीरपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, डीडीयू शिमला और एसएलबीएसजीएमसी नेरचैक में कार्यशील है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर और एमसीएच जोनल अस्पताल मंडी में 1000 एलपीएम के दो पीएसए प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।
4- कल प्रदेश के 217 केन्द्रों में होगा 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा दिन 24 मई, 2021 को होगा। इसके लिए राज्य में 217 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि जिन लोगों ने टीकाकरण केन्द्र में आने के लिए शेड्यूल आरक्षित किए हैं वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही इन केन्द्रों में आएं तथा केन्द्रों में कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें। प्रवक्ता ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए बिलासपुर जिला में 12, चम्बा में 17, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 46, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में एक, मंडी में 31, शिमला में 27, सिरमौर में 17, सोलन जिला में 20 और ऊना में 16 सत्र होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल पर शेड्यूल बुक किया है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए अगला वैक्सीनेशन 27 मई, 2021 को होगा और इसके लिए कोविन पोर्टल पर सत्र 25 मई, 2021 को प्रकाशित किए जाएंगे।
5- डायमोनियम फाॅस्फेट पर अनुदान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार- सीएम
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों को डायमोनियम फाॅस्फेट उर्वरक पर अनुदान में 140 प्रतिशत वृद्धि कर राहत प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को इस उर्वरक पर मिल रहे अनुदान को 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्य में वृद्धि के बावजूद भी किसानों को यह उर्वरक 1200 रुपये प्रति बैग के पुराने मूल्य पर ही उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि डायमोनियम फाॅस्फेट भारत में दूसरा सबसे अधिक प्रयोग होने वाला उर्वरक है। हिमाचल प्रदेश में डायमोनियम फाॅस्फेट की वार्षिक खपत 1200-1500 मीट्रिक टन है। किसान इस उर्वरक को सामान्यतः रबी के मौसम में आलू और गेहूं की फसल में बुआई से ठीक पहले या बुआई के समय प्रयोग करते हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा और पांवटा साहिब व नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में इस उर्वरक का प्रयोग किया जाता है। गत वर्ष डायमोनियम फाॅस्फेट का वास्तविक मूल्य 1700 रुपये प्रति बैग था, जिसपर केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग का अनुदान प्रदान कर रही थी। लेकिन हाल ही में डायमोनियम फाॅस्फेट में प्रयोग होने वाले फाॅस्फोरिक एसिड, अमोनिया इत्यादि के मूल्य में 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसके कारण डायमोनियम फाॅस्फेट की प्रति बैग कीमत 2400 रुपये हो गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुदान में वृद्धि कर इस समस्या का समाधान किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में उर्वरक की खपत 63 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 132 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। उन्होंने कहा कि राज्य में उर्वरक वितरण प्रणाली सहकारिता नेटवर्क के अंतर्गत है और उर्वरक का वितरण 2143 सहाकारी सभाओं और डिपो धारकों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उर्वरक वितरण कार्य हिमफेड को सौंपा है और इफको को भी उसकी 620 सम्बद्ध सभाओं के माध्यम से आपूर्ति कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
6- टेट को आवेदन के लिए सोमवार से खुलेगा पोर्टल।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि टेट के लिए सोमवार से आवेदन के लिए पोर्टल खोल देगा। आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो रही है। जबकि परीक्षाएं 04 जुलाई से होंगी। अभ्यर्थी जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल-नॉन मैडीकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 जून है। 14 से 18 जून तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस में दर्शाए गए निर्देशों के अनुसार शुद्धि कर सकते हैं। 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी। अभ्यर्थियों को कैटेगिरी और सब कैटेगिरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है।
किसी अभ्यर्थी को कैटेगिरी और सब कैटेगिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिए जाएंगे। सामान्य और इसकी अन्य सब कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये और एससी-एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये है। ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क जमा करवाना होगा।
ये है परीक्षा का शैड्यूल-
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि चार जुलाई को सुबह के समय जेबीटी और दूसरे सत्र में शास्त्री विषय की परीक्षा होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल टेट 10 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे, एलटी टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक होगा। टीजीटी आर्ट्स टेट 11 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे, टीजीटी मेडिकल टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक होगा। पंजाबी विषय का टेट 18 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 तथा उर्दू विषय का टेट दूसरे सत्र में होगा।
7- ऑक्सीमीटर अब 600 रूपये तक।
कोरोना की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले प्राथमिक उपकरणों की बाजार में पर्याप्त सप्लाई होने से अब इनके दामों में काफी कमी आई है। कई उपकरणों के दाम आधे से भी कम हो गए हैं। पल्स ऑक्सीमीटर जो दस दिन पहले 2500 से 3000 रुपये के बीच बिक रहे थे, अब 600 रुपये में आसानी से मिल रहे हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत कुछ दिन पहले डेढ़ लाख रुपये तक थी लेकिन अब यह 80 हजार रुपये में मिल रहा है। 150 से 200 रुपये के बीच मिलने वाले थर्मामीटर की कीमत अब 100 रुपये के आसपास
है। ऑक्सीजन फ्लो मीटर जो पहले 4000 रुपये के बीच में मिल रहे थे, वह अब 2500 रुपये तक आसानी से मिल रहे हैं। केमिस्ट एसोसिएशन के बद्दी इकाई के प्रधान मनोज कौशल ने बताया कि कोरोना रोग में इस्तेमाल होने वाले प्राथमिक उपकरणों की पहले बाजार में उपलब्धता कम थी, जिसके चलते रिटेलर को महंगे दाम में मिलते थे। अब रिटेलरों को उपकरण सस्ते दाम में उपलब्ध हो रहे हैं। इसी वजह से दाम कम हुए हैं।
8- कोरोना के लक्षण होने पर जांच अवश्य करवाएं।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना महामारी के लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी, नाक का बहना, सांस लेने में तकलीफ या स्वाद और सूंघने की क्षमता न होने का अनुभव हो तो उन्हें कोरोना जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आया हो तो उसे भी जांच करवानी चाहिए। शीघ्र निदान और संस्थान में समयबद्ध उपचार से अच्छे क्लिनिकल परिणाम आते हैं। इस महामारी के लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य की स्थिति बहुत गंभीर होने पर ही स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार के लिए जा रहे हैं और अस्पताल में जब उनकी जांच की जाती है तो वह न केवल कोविड पाॅजिटिव पाए जाते हैं बल्कि उनके शरीर के अंगों को बहुत नुक्सान पहुंच चुका होता है।
स्थानीय (सिरमौर)
1- जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आएं कार्यकर्ता- सुखराम चौधरी।
ज़िला सिरमौर आइटी विभाग की वर्चुअल बैठक ज़िला सयोंजक विकेश तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से ऊर्जा मंत्री सुखराम चोधरी, नाहन से विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल, पच्छाद से विधायिका रीना कश्यप, हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर, हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमेन बलदेव भंडारी और भाजपा ज़िला अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। करोना काल में सेवा
ही संगठन में आइटी विभाग और सोशल मीडिया केसे काम करे, इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सेवा ही संगठन में बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता भी लोगों की सेवा में लगें ओर लोगों की हर संभव मदद COVID प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए करे, करोना संक्रमित लोगों को भोजन-पानी ओर रहने की व्यवस्था पार्टी करें और वैक्सिनेशन के लिए लोगों को प्रेरित भी करें और उनको लाने का काम भी पार्टी के कार्यकर्ता करें। साथ साथ अगर कहीं कुछ अनहोनी हो जाए और परिवार या आसपास के लोग परहेज़ करें तो पार्टी कार्यकर्ता अंतिम संस्कार भी खुद करें। ऐसे अनेक विषयों पर विस्तृत रूप से ज़िला के सभी प्रमुख नेतृत्व ने अपनी बात को रखा। और कार्यकर्ताओं को आगे आकार लोकसेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा को एक ध्येय के रूप में लेकर सभी कार्यकर्ता काम करे और कोरोना को हराएँ। जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आएं। बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने आदेश दिए की अब सिंगल नहीं डबल मास्क पहनें।
2- भाजयुमो ने बांटे मास्क, चलाया सेनिटाईजेशन अभियान।
भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब ने भाजुमयो अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता ओर भाजुमयो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी की अगुवाई में सैनिटाइजर व मास्क वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत पुरुवाला कांशीपुर से शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस
दौरान ऊर्जा मंत्री खुद भी युवाओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर सैनिटाइजर व मास्क वितरण करने निकले। इसके इलावा युवा मोर्चा के युवाओं ने carona postive लोगो के घर जाकर भी senatize छिड़काव किया और टीम बनाकर राजपुर पंचायत, पांवटा साहिब mc के वार्ड no. 5, 6 ओर 12 में भी senatize छिड़काव ओर मास्क बांटे गये।
युवा मोर्चा पावटा साहिब के अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने पावटा साहिब के सभी वासियों से अपील की है कि युवा मोर्चा की पूरी टीम इस महामारी में पांवटा साहिब की जनता के साथ खड़ी है और युवा मोर्चा पांवटा साहिब ने कुछ टीम का भी गठन किया है जो कि हर वक्त सेवा में उपस्थित रहेगी। जैसे कि किसी के पास अगर हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस नही मिल रही या death बॉडी ले जाने के लिये साधन नही मिल रहा या हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नही मिल रही या वेंटिलेटर नही मिल रहा और जो लोग postive है उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी युवा मोर्चा ने की है और कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किये है जिन पर सम्पर्क कर सकते है। चरणजीत चौधरी अध्यक्ष 9736152106, सुनील कुमार चौधरी महामंत्री 9882740007, संदीप तोमर महामंत्री 7018338150 नितिन शर्मा उपाध्यक्ष 9805715029 शामिल है। भाजुमयो अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने
सभी युवा मोर्चा के साथियों का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया है ओर ये भी कहा है कि युवा मोर्चा निरंतर अपनी सेवाएं देता रहेगा। इस दौरान संदीप राजपूत, सुशील तोमर, अब्दुल मतीन, अविनाश झाबा, कुलविंदर सिंह हंस, जसपाल, नितिन शर्मा, रोहित चौधरी, साहिल धवन, संयम गुप्ता, अविनाश सैनी, वीरेंदर चौधरी, किरण, विजय चौधरी, विक्की प्रधान आदि सेवा मे रहे।
3- रोटरी ने बुजुर्ग महिला को दी व्हील चेयर।
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा एक जरूरतमंद 68 साल की बुजुर्ग महिला शकीला पत्नी स्वर्गीय शफ़ाक़त गांव कुल्हाल जिला विकास नगर में व्हील चेयर उनकी जरूरत को देखते हुए प्रदान की गई। कुछ समय से शकीला नसों व हड्डियों की बीमारी की वजह से चलने फिरने में असमर्थ पिछले 1 साल से
थी। उनकी जरूरत को देखते हुए रोटरी क्लब पोंटा साहिब के सदस्य रोटेरियन अरुण गोयल के द्वारा यह व्हीलचेयर उनके पुत्र मोहम्मद इरफान को प्रदान की गई। यह व्हील चेयर रोटेरियन अरुण गोयल एवं रोटेरियन कविता गोयल ने उपलब्ध कराई। जिसके लिए रोटरी क्लब की तरफ से रोटेरियन अरुण गोयल और रोटेरियन कविता गोयल का तहे दिल से धन्यवाद। इस अवसर पर रोटरी प्रधान रोटेरियन अरविंदर सिंह, रोटेरियन अरुण गोयल, रोटेरियन कविता गोयल और मोहम्मद इरफान के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
4- विशाल मेगा मार्ट पर 5 हजार रूपये जुर्माना।
पांवटा बाजार में प्रोटोकॉल नियम के अनुसार गैर जरूरी सामानों की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। बार बार नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मे पुलिस प्रशासन की टीम ने पांवटा बाजार के शमशेरपुर स्थित विशाल मेगा मार्ट संचालक पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों के विपरीत गैर जरूरी सामानों की बिक्री करते पाए जाने पर संचालक पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया। इस मार्ट की कुछ शिकायतें भी बार बार आ रही थी। ऐसे में एसडीएम एवं डीएसपी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलने के साथ कुछ दुकान संचालक नियमों का पालन न करते मिले। जिस कारण मजबूरन पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और प्रोटोकॉल नियम के अनुसार गैर जरूरी सामान बेचने पर विशाल मेगा मार्ट पर पांच हजार जुर्माना ठोका। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मे शराब।
पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम गश्त के दौरान रेणुका-संगड़ाह रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो रेणुका जी की ओर से संगडाह के लिए एक सफेद रंग की कार SWIFT DEZIRE HR50C-6134 आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। उक्त कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 7 गत्ता पेटी CELLO TAP से बंद पाई और प्रत्येक पेटी के अन्दर 12/12 बोतलें शराब देसी मार्का हिमाचल न0 1 संतरा FOR SALE IN HP ONLY बरामद हुई। कार के चालक ने पूछने पर अपना नाम राजकुमार निवासी गांव छोली, डाकघर बसातियांवाला, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चिराग गांव व डाकघर कोलर, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, (हि0प्र0) बताया। उक्त दोनों व्यक्ति मौका पर पुलिस को शराब परिवहन करने बारे कोई लाईसैन्स/परमिट पेश नहीं कर सके। जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में HP EXCISE ACT, के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
वहीं एक अन्य मामले मे पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम नवादा में यातायात चैंकिग कर रही थी तो समय करीब 3.20 बजे दिन एक मोटर साईकिल HP18B-1934 बरोटीवाला की तरफ से मौका पर आया, जिसे चैकिंग हेतू रोका गया तो उक्त मोटर साईकिल चालक ने अपने आगे मोटर साईकिल पर एक बोरु रखा हुआ था, जिसकी पुलिस द्वारा मौका पर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उक्त बोरू के अन्दर से 12 बोतले शराब देसी मार्का हिमाचल न01 संतरा FOR SALE IN HP बरामद हुई। मोटर साईकिल चालक ने पूछने पर अपना नाम प्यारे लाल निवासी मुगंलावाला, डाकघर राजबन, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। उक्त व्यक्ति शराब परिवहन करने के सन्दर्भ में कोई परमिट पुलिस को पेश नहीं कर सका। जिस पर उसके विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में HP EXCISE ACT, के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
2- अनियंत्रित कार हादसे मे युवक की मौत।
अशोक भारद्वाज निवासी वार्ड न0 2, भुपपुर, पावंटा साहिब जिला सिरमौर, ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने घर के बाहर भुपपूर में सड़क के पास खडा था तो उसी समय रैनवैक्सी चौक की तरफ से एक कार HP17C-2358 बडी तेज रफ्तारी से आई और उक्त कार के चालक ने पांवटा की तरफ से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में दाहिनी तरफ को लापरवाही से कट मारा तो कार तेज गति से सडक के किनारे खडे ट्रक न0 HR63-0105 से टकरा गई और कार चालक उक्त कार में फंस गया। जिसे कार के अदंर से निकाला गया। कार चालक गुरप्रताप सिंह निवासी वार्ड न0 4 नारंग निवासी तारुवाला रोड बद्रीपुर की हस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला पंजीकृत कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
3- 55 चालान कर वसूले 31500 रूपये।
हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतू लगाए हए कोरोना कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना करने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करने, इत्यादि पर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कुल 55 चालान करते हुए 31500/- रूपऐ जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिबन्धित समय में दुकान खोलने के लिए एक दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही उसका भी चालान किया गया हैं।
4- मारपीट पर मामला दर्ज।
मैहन्दी हसन निवासी गाँव पल्होड़ी, तहसील पावटाँ-साहिब, जिला सिरमौर, उम्र 34 साल के शिकायत-पत्र पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 21 मई को समय करीब 2 बजे यह माजरा ATM से रुपये निकालकर अपने घर पल्होड़ी मोटरसाईकिल पर जा रहा था, समय करीब 2½ बजे जब यह पल्होड़ी, नुर मोहम्मद के घर के पास पहुँचा तो नुर मोहम्मद ने इसे रोका व नुर मोहम्मद व शमशाद पुत्र अमीर हसन पकड़ कर इसे मीरजान के घर ले गए और कहने लगे, तु बदमाशी करता है, आज तेरा ईलाज करते है। और उन्होने व मैनुदीन, जुलफकार को बुलाया और इन्होने मिलकर इसके साथ डंडो, लातो व हाथों से मारपीट की जिनकी मारपीट से इसे चोट आई है। जिस पर अभियोग सख्यां 61/21 Dt. 22.05.21 u/s 341, 342, 323,34 IPC में पंजीकृत थाना किया गया।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-