चौतरफा घिरे मंत्री....... 22 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चौतरफा घिरे मंत्री.......  22 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चौतरफा घिरे मंत्री.......

22 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चिट्टे वाला SHO, पीएम-सीएम बैठक, पेट्रोल पंप को स्वीकृति, खाने का अधिकार, मंत्री की बिगड़ी तबीयत, छुट्टियों का स्वागत, राॅड से पीटा छात्र, मंत्री-युवाओं की वार्ता, पांवटा को 16 करोड़, पावन यमुना महोत्सव, होगी बर्फबारी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- अड़े रहे अनशनकारी, रेडियोलॉजिस्ट के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री के साथ बातचीत विफल।

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यवस्था परिवर्तन मंच और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की बीच बातचीत एक तरह से विफल हो गई। मंच द्वारा किए जा रहे अनशन के तीसरे दिन पहले एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन अनशन स्थल पर पंहुचे और युवाओं को मनाने का प्रयास किया। लेकिन युवा नही माने, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खुद मोर्चा संभाला और बातचीत करने अस्पताल पंहुचे। बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर तीन दिन के लिए रेडियोलॉजिस्ट भेजा जाए। लेकिन प्रदर्शनकारी तीन दिन के लिए डेपुटेशन मानने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने

कहा कि अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही ये भी कहा कि रेडियोलोजिस्ट की स्थाई तैनाती तक तीन दिन डेपुटेशन और तीन दिन निजी लैब से अल्ट्रासाउंड करवायें जाएं जिसका खर्च अस्पताल वहन करें। जिस पर सहमति नही बन पाई। फिलहाल मंच का धरना जारी है। इससे पूर्व सुबह प्रदर्शनकारियों ने पिछले छः वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन के बाहर आरती की। इस बारे में पूछे जाने पर मंच के संयोजक और बाहती युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि यहां अल्ट्रासाउंड  मशीन छः वर्ष से बंद पड़ी है। लगता है सरकार किसी दैवीय चमत्कार से मशीन चलने का इंतजार कर रही है। उधर, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी अनशन स्थल पर पंहुचे और युवाओं की मांग का समर्थन किया। भाजपा नेता मदन शर्मा भी धरना स्थल पर पंहुचे और मांग का समर्थन किया। इससे पहले भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी और हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी सहित कईं धार्मिक संगठन इस मांग पर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के समर्थन में आ चुके हैं। इस प्रकार एक तरह से रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर हो रहे धरने मे ऊर्जा मंत्री चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। 

2- Good News- पांवटा नगर क्षेत्र में 84 आवासहीन लोगों को मिलेगा आशियाना। 

पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र मे अब 84 परिवारों को आशियानें मिलेंगे। नगर परिषद पांवटा साहिब के प्रयासों से आज इन आवासहीन परिवारों को स्वीकृति पत्र मिल गये हैं। नगर परिषद परिसर मे आयोजित हुए कार्यक्रम मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 84 आवासहीन लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पावटा शहर में इससे पूर्व 193 आवासहीन लोगों को मकान निर्माण के लिए 94 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है सभी व्यक्तियों के पास रहने के लिए अपना आवास हो। जिसके लिए  प्रदेश के भूमिहीन लोगों को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध

करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 3 लाख 92 हजार लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं जबकि केवल पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 8000 से अधिक लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इससे पूर्व नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल सैनी, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, सुभाष चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरपर्सन सीमा चौधरी, पार्षदगण सहित नप कर्मचारी जेई ललित गोयल, बारू राम शर्मा, मधुकर शर्मा, राजीव वर्मा आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। 

3- पेयजल, सिंचाई व मल निकासी योजनाओं पर  खर्च होंगे 16 करोड़: सुखराम चौधरी
 
पांवटा विधानसभा क्षेत्र चालू वित्त वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई व मल निकासी योजनाओं के पर 16 करोड़ से अधिक की राशि व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गोरखूवाला में सिंचाई ट्यूबवेल के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पावंटा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पर 9 करोड़ 10 लाख, सिंचाई पर 3 करोड़ 42 लाख तथा मल निकासी पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की चालू वित्त वर्ष के दौरान 9 सिंचाई ट्यूबवेल अमरगढ, सुरजपुर पातलियों-1 पातलियों-2 सतीवाला-1 व सतीवाला-2 व्यासभूड तथा श्यामभूड टौका में स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 1 करोड़ 73 लाख रुपए की राशि व्यय किए जाएगें। उन्होंने श्यामपुर भूड में सिंचाई के 1 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। इस योजना पर 19 लाख 25 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे जो कि 15 हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के लिए इस्तेमाल होगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पावटा विधानसभा क्षेत्र की भूमि बहुत उपजाऊ है जिसके लिए किसान के खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है ताकि किसानों की आर्थिकी में वृद्धि हो सके। उर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के  कार्यकाल में अब तक 41 सडक परियोजनाओं के लिए एफआरए स्वीकृति प्राप्त हुई है। जो कि  पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास

में मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम से पूर्व सुखराम चौधरी ने नगर परिषद कार्यालय पावटा साहिब के परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 84 आवासहीन लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पावटा शहर में इससे पूर्व 193 आवासहीन लोगों को मकान निर्माण के लिए 94 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है सभी व्यक्तियों के पास रहने के लिए अपना आवास हो। जिसके लिए  प्रदेश के भूमिहीन लोगों को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने गोरखूवाला में जन समस्याओं को सुना और अधिकाश का मौके पर निपटान किया। ऊर्जा मंत्री ने भगानी में लगभग 47 लाख की  लागत से बनने वाली सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया और खोडोवाला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया।

4- पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी पंहुचे धरना स्थल पर, मांग का किया समर्थन।

पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच द्वारा पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर किये जा रहे धरने के तीसरे दिन अनशनकारियों से मिलने पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग पंहुचे। उन्होंने युवाओं की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पांवटा साहिब

मे पिछले कुछ वर्षों से रेडियोलोजिस्ट का पद रिक्त पड़ा है जिससे विशेषकर गर्भवती महिलाओं को बड़ी दिक्कतें आ रही है। पांवटा साहिब के विधायक सरकार मे मंत्री है लेकिन वह पिछले चार वर्ष से यहां पर रेडियोलोजिस्ट की तैनाती करने मे विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग एकदम जायज है इसलिए वह उनका समर्थन करते हैं। सरकार को जल्द यहां रेडियोलोजिस्ट तैनात करना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा सहित प्रदीप चौहान, विवेक धीमान, मोहब्बत अली और विशाल वालिया आदि भी मौजूद रहे। 

5- आजादी के अमृत महोत्सव- काजल का नृत्य रहा सबसे अव्वल।

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आजादी का अमृत महत्व मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद दसवीं कक्षा के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के प्रवक्ता कबूल पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहाड़ी पखवाड़ा-2021 के अवसर पर लोकगीत, शास्त्री नृत्य, एकल पहाड़ी नृत्य, लोक नृत्य, नारा लेखन और चित्रकला आदि का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत में अर्जुन

तथा मनीषा संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य में चंचल पुंडीर व सहयोगी ने प्रथम स्थान तथा महिमा चौहान और सहयोगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में जूनियर वर्ग पहले स्थान पर रहा। एकल पहाड़ी नृत्य में काजल ने प्रथम तथा रीतिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में आंजना ने पहला तथा अंजली शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में नारा लेखन में शालू ने प्रथम स्थान तथा अंशुल शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सुधांशु पुंडीर में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तथा जूनियर वर्ग में तरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएमसी के पदाधिकारियों सहित स्कूल स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

6- पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार: महाजन 

उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन ने चिल्ड्रन पार्क पांवटा साहिब का दौरा किया जहां उन्होंने चिल्ड्रन पार्क की स्थिति का जायजा लिया व पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी व नगरपालिका पांवटा साहिब के सहयोग से इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा, ताकि पार्क का

नवीनीकरण करके लोगों को समर्पित किया जा सके। इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी ने पांवटा साहिब के डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होने  नगरपालिका के अधिकारीयों को आदेश दिए की इस डंपिंग यार्ड पर प्रोसैसिंग कर्मचारियों की संख्या बढाई जाए ताकि डंपिंग यार्ड में प्रति दिन आने वाले कूड़े को पर्याप्त स्थान मिल सके। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले इस डंपिंग यार्ड को चालू करने के आदेश दिए गए थे, जोकि अब पूर्ण रुप से क्रियाशील है।

7- 125 लोगों को मिलेगा डॉ. वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान: पहाड़िया 

हिमाचल प्रदेश के 100 से अधिक लोगों को 24 दिसंबर को हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के नाम पर यंगवार्ता द्वारा शुरू किया गया डॉ. वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान हिमाचल प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। जिला सिरमौर में यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा यह सम्मान वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। शुरुआती वर्ष में  यंगवार्ता  मीडिया द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए केवल मात्र शिक्षकों और इंजीनियरों को यह सम्मान दिया जाता था, लेकिन गत वर्ष इस पुरस्कार में फेरबदल किया गया है। जिसके चलते किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को यह सम्मान यंगवार्ता मीडिया द्वारा दिया जा रहा है। ग्रुप के संपादक डाॅ रमेश पहाड़िया ने बताया कि 24 दिसंबर को गुरु की

नगरी पांवटा साहिब स्थित गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज में यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यंगवार्ता  मीडिया द्वारा दिया जाने वाला सम्मान प्रत्येक फील्ड में बेहतर कार्य करने वालों को दिया जाता है। इसमें एक कृषक, बागवान से लेकर आईएएस आईपीएस और एचएएस अधिकारियों तक को शामिल किया गया है। यही नहीं इस सम्मान के खास बात यह है कि इस सम्मान के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रविष्टि नहीं मंगाई जाती है। इसका चयन यह यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा जनता की ओपिनियन से किया जाता है, जबकि कुछ कर्मचारियों, अधिकारीयों के नाम विभाग की मार्फ़त भी लिए जाते है। इसमें इंजीनियर, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, कृषक, बागवान, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाता है। इस कार्यक्रम में एचएएस ,आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है जिन्हें डॉ वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को भी पुरस्कार दिया जाता है।

8- मंडी में आयोजित होने जा रहे समारोह में पांवटा के लाभार्थी भो होंगे शामिल। 

प्रदेश सरकार के सुशासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में आयोजित हो रहे समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी व ग्रामीण ), उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत व हिमकेयर आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के इस कार्यक्रम  में शामिल होंगे। लाभार्थियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर उप मंडल अधिकारी

पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें इस बारे विस्तृत चर्चा की गई और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होने  बताया कि पांवटा विधान सभा क्षेत्र से लगभग 500 लाभार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित  होंगे। उन्होने विकास खंड अधिकारी  को लाभार्थियों की सभी प्रकार  की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।

9- पांवटा साहिब में 23 व 24 को मनाया जाएगा मनभावन यमुना, पावन यमुना महोत्सव- एसडीएम

उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन  की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई, जिसमें पांवटा साहिब में 23 व 24 दिसंबर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत  यमुना नदी के संरक्षण के लिए मनभावन यमुना, पावन यमुना महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। उन्होने बताया कि 23 दिसम्बर को मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तदोपरांत माँ यमुना की वन्दना की जाएगी तथा मुख्यातिथि द्वारा सम्बोधन के बाद सिरमौरी लोकनृत्य तथा प्रवक्ताओं द्वारा नदियों के महत्व के ऊपर अभिभाषण प्रस्तुत  किए जाएंगे। उसके उपरांत कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप और विशेष अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार मे

 सुबह दस बजे शुरू होगा। इसी क्रम में  24 दिसम्बर  को यमुना नदी के किनारे सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पांवटा साहिब में रैली भी निकाली जाएगी जिसका शुभारम्भ उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम करेंगे। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाएगा। संध्या  के समय में यमुना घाट पर आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिरकत करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग पांवटा साहिब को इस सम्पूर्ण आयोजन का  नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इस के अतिरिक्त यमुना नदी के किनारे बसी सभी पंचायतों से समन्वय स्थापित करने के लिए खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। 
उप मंडल अधिकारी ने बताया कि पांवटा साहिब में बहने वाली यमुना नदी  के साथ लगते क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस  कार्यक्रम में जिला की सभी महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस ,स्वयंसेवी, एनसीसी कैडिट व स्वयं सहायता समूह के सदस्य  भाग लेंगे।

10- देश के विकास में महिलाओं व पुरूषों का योगदान एक समान: उपायुक्त 

देश के आर्थिक विकास व उन्नति में महिलाओं व पुरूषों का योगदान एक समान है। यह बात उपायुक्त राम कुमार गौतम ने आज नाहन के बचत भवन में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेद एक्ट 2013 के बारे में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने विभागीय स्तर पर गठित समितियों के अधिकारियों निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित किसी भी छोटे मामले को अनदेखा न करें। सेमिनार में सचिव विधिक प्राधिकरण सेवाएं माधवी सिंह ने महिलाओं को कार्य स्थल पर होने

वाले यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने व अपने अधिकारों को जानने व महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न  निवारण प्रतिषेद एक्ट 2013 के कानूनी बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून किसी भी कार्य स्थल कार्यालय, दफ्तर, निजी संस्थान या सरकारी कार्यालय पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न कोअवैध करार देता है। उन्होने बताया कि इच्छा के खिलाफ छूना या छूने की कोशिश करना जिससे महिला असहज महसूस करती है, किसी भी प्रकार का प्रलोभन दे कर यौन संबन्ध बनाने की मांग करना, अश्लील तस्वीरें, फिल्में या अन्य सामग्री दिखाना यह यौन उत्पीड़न है। सेमीनार के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र नेगी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक विकास के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

(हिमाचल)

1- पीएम ने राष्ट्रीय समिति की बैठक को किया संबोधित, सीएम वर्चुअली शामिल।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक में वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी से बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री और बैठक में शामिल अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। यह उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है। आजादी का अमृत महोत्सव हमें अपनी क्षमताओं को और प्रोत्साहित करने तथा विश्व के राष्ट्रों में सही स्थान पाने के लिए ईमानदारी और सहक्रियात्मकता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित

करता है। हिमाचल प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को रिज शिमला से आरम्भ हुआ था। इस महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रदेश के 75 गांवों को गांव की कहानी अभियान के तहत चयनित किया गया है। राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रथ यात्रा, हरित ग्राम सप्ताह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह महोत्सव को मनाने के लिए अन्य विभागों द्वारा भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

2- सिरमौर- पहली बार पैट्रोल पंप के दो प्रोजैक्ट सहित एक जैविक फर्टिलाईजर प्रोजेक्ट को मंजूरी।

जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत पहली बार पैट्रोल पंप के दो प्रोजैक्ट सहित एक जैविक फर्टिलाईजर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। बुधवार को उपायुक्त राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में नाहन में चयन समिति द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत आवेदन कर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए। इस साक्षात्कार में 74 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए, जिसमें से 65 आवेदनकर्ताओं के स्वीकृत किए गए। उपायुक्त ने बताया कि चयन समिति द्वारा पहली बार सिरमौर मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत जिला में पैट्रोल पंप लगाने के लिए मंजूरी दी गई जिसके टिक्करी नियोग शिमला के अनिल कुमार शर्मा के 88 लाख के प्रोजैक्ट को मंजूरी दी गई जो कि राजगढ़ क्षेत्र में पैट्रोल पंप स्थापित करेंगे। इसके अतिरिक्त भलार रेणुका के विरेन्द्र सिंह के 84 लाख रूपये पैट्रोल पंप प्रोजैक्ट

को मंजूरी दी गई जोकि नौराधार के चाडना में पैट्रोल पंप स्थापित किया जाएगा। साथ ही योजना के अर्न्तगत राजगढ की सुनिता देबी की 1 करोड की लागत से बनने वाली एक जैविक फर्टिलाईजर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। जोकि यूरिया का विकल्प होगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग जीएस चौहान ने बताया कि साक्षात्कार में पेट्रोल पंप, शैट्रींग कृषि उत्पादों का भंडार और परिवहन उन्नयन डेरी विकास परियोजना कृषि उपकरणों व औजारों का निर्माण दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधा की स्थापना, गैस्ट हाउस, सेवाएं, स्वीट्स शॉप से सम्बन्धित प्रोजैक्ट समिति के समक्ष आए। चयन समिति में एलडीए लीड बैंक के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, पंजाब नैशनल बैंक के डीसीओ एमएस ठाकुर, एसबीआई के डीसीओ पीके मैहता, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक विपिन कुमार, उद्यान विभाग के उपनिदेशक सतीश शर्मा मौजूद रहे। 

3- मुख्यमंत्री ने कुल्लू में ईट राइट मेले का किया शुभारम्भ किया।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर, 2021 को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मण्डी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसम्बर को मण्डी में 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपये लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊंचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी

आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। सन्तुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खण्डों में 18,925 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

4- मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की बिगड़ी तबीयत।

हिमाचल प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की आज तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत खराब होने पर उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि

वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे थे कि अचानक उन्हे अस्वस्थ महसूस हुआ। जिसके बाद उन्हे अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उनके उपचार में जुटा हुआ है। 

5- फरार SHO की गाड़ी मे चिट्टा, विभाग ने किया निलंबित।

बीते दिन विजिलेंस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले रिश्वत के फरार आरोपी की गाड़ी मे स्मैक बरामद हुई है। इससे फरार एसएचओ नीरज राणा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। विजिलेंस टीम ने कार के डैशबोर्ड में रखे पर्स से 0.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। फरार एसएचओ के खिलाफ अब एनडीपीएस एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नीरज राणा को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच में अब तक की सेवाओं का रिकॉर्ड तलब किया जाएगा। अब इंस्पेक्टर योगराज चंदेल को नादौन थाना का एसएचओ नियुक्त किया है। योगराज विजिलेंस थाना हमीरपुर में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में पुलिस लाइन हमीरपुर में रहे हैं। वहीं, रिश्वत का आरोपी एसएचओ वारदात के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। विजिलेंस और हमीरपुर पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। बीते मंगलवार को लेबर चौक नादौन में दुधारू पशुओं का कारोबार करने वाले व्यापारी से 25 हजार रुपये रिश्वत लेने

और विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए वह फरार हुआ था। सेरी कल्चर रोड पर कार को खड़ा करने के बाद वह बेला के जंगल की तरफ भागा था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया है। अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाने का प्रयास कर रहा है। आरोपी पर विभागीय जांच के साथ उसकी प्रॉपर्टी की भी जांच होगी। कहां-कहां जमीनें और मकान खरीदे हैं। बैंक में खुद और परिवार के सदस्यों के नाम पर कितनी पूंजी है, यह सब जांच के दायरे में आएगा। वर्तमान में उसके पास करीब दस लाख की लग्जरी कार है। हमीरपुर विजिलेंस के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि एसएचओ को ढूंढने में टीम लगी है। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर योगराज को नादौन थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

6- छुट्टियों को रिशेड्यूल करने के सरकार के फैसले का स्वागत: महासंघ।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टियों के पैटर्न को बदलने के फैसले का स्वागत किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि इस समय पाठशालाओं में पठन पाठन का माहौल बहुत बेहतर तरीके से चला है और यह माहौल कुछ और दिन इसी तरीके से चलना चाहिए ताकि बच्चों के सिलेबस को पूर्ण किया जा सके और पढ़ाई में जो कोविड-19 की वजह से व्यवधान पड़ा है उसकी भरपाई की जाए की जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आग्रह किया है  कि तर्कसंगत तरीके से इन छुट्टियों को लोहड़ी त्यौहार के साथ जोड़ा जाए और इन छुट्टियों की रीशेड्यूलिंग करते हुए इन्हें 10 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सचिव पवन मिश्रा, नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद, कोषाध्यक्ष यशवंत शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम और  दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, उपाध्यक्ष रामकृष्ण मारकंडे, प्रवक्ता संवर्ग के उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला, टीजीटी प्रमुख अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार डीपीई प्रमुख सुरेंद्र कुमार, क्लासिकल एवं वर्नाकुलर प्रमुख तीर्थ आनंद, जेबीटी प्रमुख हेमराज, विनोद ,महिला महिला विंग उपाध्यक्षा ललिता वर्मा, सह संगठन मंत्री विष्णु शर्मा और नरेश शर्मा महिला विंग की सचिव कृष्णा चंदेल, जेबीटी संवर्ग की सचिव ज्योति महाजन, कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार व राजेंद्र कृष्ण, मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, सह

प्रमुख रविंद्र कुमार सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और जिला महामंत्रियों सहित समस्त कार्यकारिणी और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार का अवकाश को तर्कसंगत स्वरूप देकर फैसला लेने के लिए हार्दिक रूप से धन्यवाद किया है और उम्मीद जताई है हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की इस आग्रह के अनुसार इन  छुट्टियों को फेस्टिवल ब्रेक के रूप में लोहड़ी के दिनों में किया जाए जिससे त्योहारों का यह मौसम और भी खुशनुमा बन सकेगा। 
वहीं महासंघ ने कहा है कि हिमाचल सरकार द्वारा आज जेसीसी बैठक के प्रोसिडिंग का जारी कर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी हित में फैसला लेकर बहुत उत्कृष्ट कार्य किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि यह काम सिर्फ जय राम ठाकुर ही कर सकते थे। जिन्होंने पीटीए, पैट को नियमित कर विभाग में समायोजित करवाया। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार एसएमसी अध्यापको को नियमित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करें।

7- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 27 तारीख को मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के आयोजन

स्थल पड्डल मैदान का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

8- सोलन- सरकारी स्कूल के छात्रों ने पीटा निजी स्कूल का विद्यार्थी।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धुंधन के बाहर कुछ विद्यार्थियों ने एक निजी स्कूल के छात्र की निर्मम पिटाई कर डाली। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले निजी स्कूल के छात्र का रास्ता रोका और उसे लोह की रॉड से पीटा। साथ ही लात-घूंसों की बरसात कर दी। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चों के आपसी झगड़े का यह वीडियो वायरल होने के बाद 11वीं कक्षा के एक व 12वीं कक्षा के तीन विद्यार्थियों को स्कूल से निकाल दिया गया है। इसकी पुष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उदंड विद्यार्थियों को अपने विद्यालय परिसर में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय में रखकर विद्यालय का माहौल भी खराब हो सकता है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो देख उनकी आंखें नम हो गईं, किस तरह से एक विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थियों द्वारा पीटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विद्यालय स्टाफ व प्रबंधन कमेटी के बीच एक बैठक हुई । बैठक में विद्यार्थियों को निष्कासित करने का

निर्णय लिया गया।  मंगलवार को गांव पहलेजेरी डाकघर धुंधन के एक लड़के ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि वह एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद जब वह स्कूल से घर की तरफ आ रहा था तो कुछ लड़कों ने इसका रास्ता रोका और इसके ऊपर लोहे की रॉड से टांगों और बाजू में मारा जिससे उसे चोटें आई हैं। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसी घटना से संबंधित बीती रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र को कई छात्रों द्वारा पीटा जा रहा है। वहीं, बुधवार को पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां मौजूद लोगों ने ऐसे विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि किशोर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

9- मौसम अपडेट- 25-26 को हिमाचल मे भारी बर्फबारी का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि उच्च पर्वतीय भागों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के की ओर से जारी साप्ताहिक मौसम बुलेटिन के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 26 से 28 दिसंबर के दौरान राज्य के कई भागों में  मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 25 दिसंबर के अंत और 26 दिसंबर की शुरुआत से बारिश-बर्फबारी तेज होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन और आसपास भागों में मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए विभाग ने प्रशासन व लोगों को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-