सीमेंट के बढ़े भाव....... 28 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सीमेंट के बढ़े भाव.......
28 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
अब घर बनाना सपना, डिपु की दाल सस्ती, तीन दिन का ड्राई डे, कोरोना से चार मौतें, स्कूलों पर फैसला नही, बिना लाईसेंस पटाखे नहीं, बेखौफ माफिया, साल मे एक करोड़, हादसे का शिकार शिक्षक और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) अहोई अष्टमी का व्रत खोलती महिलाएँ।
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिर्फ शाम को दो घंटे बिकेंगे पटाखे: एसडीएम
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत पांवटा उपमंडल के क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित करने व निर्धारित स्थलों पर आगजनी जैसी समस्याओं के निदान हेतु व्यवस्था बनाने, आकस्मिक दुर्घटनाओं हेतु स्वास्थ्य सुविधा तथा त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए दो स्थानों का चयन किया जा रहा है इन चयनित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जाएगी इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर पटाखों का विक्रय व
भंडारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटाखा विक्रय के लिए उप मंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब से लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे जिसके लिए लाइसेंस प्रोफार्मा डिक्लेरेशन के साथ जारी कर दिया गया है। केवल लाइसेंस धारक को ही पटाखों की बिक्री व प्रदर्शन की अनुमति होगी। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग को बिक्री स्थल पर बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करवाने तथा जल शक्ति विभाग को पानी की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुकानदार को पटाखों की दुकान के साथ रेत की बोरी व पानी की व्यवस्था भी करनी होगी। उन्होंने अग्निशमन विभाग को आगजनी की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए फायर हाइड्रेंट चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइलेंस जोन निर्धारित क्षेत्र, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, न्यायालय और धार्मिक स्थल के आसपास पटाखे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल से जारी निर्देशानुसार दिवाली पर पटाखे चलाने का समय भी निर्धारित किया है जो मात्र 2 घंटे शाम को 8:00 से 10:00 बजे तक रहेगा। पटाखे भी ग्रीन विनिर्देश मानक पर ही चलाये जाएंगे। इस दौरान 3 कमेटियों का गठन किया गया। पहली कमेटी पटाख़े संबंधित जानकारी चैक
करेगी कि वह ग्रीन हों अर्थात ग्रीन ट्रिब्यूनल मानक के अनुसार हों, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ को सदस्य बनाया गया है। दूसरी कमेटी थोक विक्रेताओं को समझाएगी की किस विनिर्देश के अनुसार पर पटाखे बेचने हैं औऱ जो औपचारिकताएँ हैं उनको ध्यान में रख कर ही पटाखे बेचें औऱ जो लोग रिटेलर का काम कर रहे हैं वे लोग रिटेलर का काम न करें। इस कमेटी में मुख्य रूप से तहसीलदार व एसएचओ पुलिस विभाग होंगे। तीसरी कमेटी में तहसीलदार को कहा गया है कि वे इन सभी प्रकार के इंतजाम को सुनिश्चित करें कि वह दिशा-निर्देशानुसार के अनुरूप है या नही। अगर कोई अवहेलना करते पाया जाए तो जुर्माना होगा और पटाखों को भी सील कर दिया जाएगा। यातायात को वन-वे करने को कहा गया ताकि यातायात सेवा सुचारू रूप से चल सके और जाम न लगे। स्वास्थ्य विभाग को सभी तरह के इंतजाम रखने के लिए भी कहा गया है जिससे दुर्घटना होने पर सुविधा रहे। संवेदनशील जगहों पर वाई पॉइंट, बांगरण चौक, बद्रीपुर चौक, विश्वकर्मा चौक आदि पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की गश्त रहेगी। बैठक के दौरान वेदप्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी, नप चेयरपर्सन निर्मल कौर, पवन शर्मा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, योगराज शर्मा सुप्रिडेंट बीडीओ आफिस, राजकुमार अग्निशमन अफसर, अनिन्द्र सिंह नॉटी व्यापार मंडल, जीतराम एसआइ पुलिस स्टेशन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
2- अमेजोन में राजगढ़ की छात्रा को 1.09 करोड़ रूपये सालाना पैकैज।
हिमाचल प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर की छात्रा को यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है। बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद यूके में अमेजन कंपनी में सेवाएं देंगी। साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। साभ्या के पिता प्रदीप सूद एक व्यवसायी हैं, जबकि माता
डोली सूद बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुई हैं। जेईई की परीक्षा देने के बाद साभ्य सूद का चयन एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में हुआ था। एनआईटी हमीरपुर ने लगातार दूसरे माह अपने छात्र की एक करोड़ से अधिक के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट करवाई है।
सितंबर में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के छात्र निशांत का चयन अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1.51 करोड़ के सालाना पैकेज पर हुआ है। साभ्या सूद ने बताया कि यूके की इस कंपनी में चयन के लिए करीब 10 सप्ताह तक चलने वाली ऑनलाइन इंटरव्यू प्रक्रिया से उसे गुजरना पड़ा है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ. ललित कुमार अवस्थी और संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ. भारत भूषण शर्मा ने साभ्या को बधाई दी है।
3- पांवटा साहिब में शुक्रवार को 18 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 29 अक्तूबर को 18 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई.एस.आई. मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली जे पी, उप
स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बी डब्ल्यू, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।
ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
4- शिलाई- कार हादसे मे एक की मौत, तीन घायल।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई उपमंडल में एक कार गहरी खाई गिर गई , इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हलाहं से शिलाई की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि भीब गांव के समीप कार बैक की जा रही थी। इसी बीच चालक संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाबूराम (54) पुत्र बिरजू निवासी नाया की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि दो साल
से बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल शिलाई में भर्ती किया गया है। इस सड़क हादसे में दिनेश कुमार (26) पुत्र प्रताप सिंह, ब्रह्मदत्त (23) पुत्र बाबूराम और पवन (2) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नाया घायल हैं। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाला और पुलिस को भी सूचना दी। नायब तहसीलदार रोनहाट ने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये की फौरी राहत दी। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों की सूचना चिकित्सक से प्राप्त कर उन्हें भी फौरी राहत प्रदान की जाएगी। उधर, शिलाई पुलिस के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
5- बेकाबू हुआ खनन माफिया, वन विभाग की टीम के साथ हाथापाई।
पांवटा साहिब उपमंडल के जंबूखाला में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग टीम से हाथापाई का मामला सामने आया है। विभाग का आरोप है कि आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके से जबरन भगा कर ले गया।
उसे रोकते समय दो वन कर्मियों को हल्की चोटें भी आईं हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग जमोटवा बीट की वनरक्षक सीमा को देर रात जंबूखाला में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली। इसके बाद वन रक्षक सीमा, संदीप और वनकर्मी बलबीर की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि एक स्वराज ट्रैक्टर खाले से पत्थर
लोड कर रहा है। संबंधित ट्रैक्टर चालक के पास खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने कार्रवाई अमल में लाए जाने के दौरान ट्रैक्टर मालिक भजन सिंह निवासी बेहड़ेवाला को सूचित किया। सूचना मिलने पर भजन मौके पर पहुंचा। ट्रैक्टर मालिक ने डैमेज रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। वन विभागीय टीम का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने विभागीय टीम से गालीगलौज और हाथापाई भी की। उसके बाद जबरदस्ती ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर मौके से भगाने को कहा। खुद भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। डीएफओ ने कहा कि घटना के दौरान वनकर्मी बलबीर और वनरक्षक संदीप को ट्रैक्टर रोकने के प्रयास में हल्की चोटें भी आई हैं। पुलिस मे मामले की शिकायत कर दी है।
(हिमाचल)
1- 20 विधानसभा क्षेत्रों मे तीन दिन शराब नहीं।
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के चलते 20 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार शाम पांच बजे से 30 अक्तूबर तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है। संबंधित क्षेत्रों में आने वाले होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में शराब की बिक्री और वितरण पर रोक रहेगी। निर्वाचन अधिकारियों की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा है कि प्रतिबंध पूरे लोकसभा और विस क्षेत्रों में एक साथ लागू होगा। यदि कहीं पर भी शराब की दुकान से बिक्री होते मिली तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों ने सभी मजिस्ट्रेट एडीएम, एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वे यह सुनिश्चित कराएं कि शाम पांच बजे से सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहें।
2- सीमेंट के फिर बढें दाम, अब 450 तक मिलेगा बैग।
हिमाचल में सीमेंट बैग के दाम फिर बढ़। इस बार दाम आठ से 10 रुपये बढ़ें हैं। बीते 10 दिनों के दौरान सीमेंट बैग की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी हो गई है। बीते दिनों सीमेंट बैग की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। एसीसी और अंबुजा सीमेंट के दाम बढ़े हैं। भवन निर्माण कर रहे लोगों को इससे बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में अब सीमेंट बैग की कीमत 450 रुपये तक पहुंच गई है। दरअसल तेल की कीमतों की तरह सीमेंट की कीमतें भी बाजार तय करता है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रदेश की जनता बीते लंबे समय से सीमेंट के दामों को सरकार के नियंत्रण में लाने की मांग कर रही है। सीमेंट सहित ईंट, रेत-बजरी के लगातार बढ़ रहे दामों के चलते मकान बनाने की लागत काफी बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि सहित खाद्य तेलों के दाम बढ़ने से लोगों में पहले से ही भारी रोष है।
3- राहत- डिपु की दाल हुई सस्ती।
हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपो में सस्ती दालें मिलेंगी। एपीएल कार्ड उपभोक्ताओं को मलका 82 रुपये की बजाय अब 56 रुपये किलो मिलेगी, जबकि गरीब परिवारों को 72 की बजाय 46 रुपये और करदाताओं को यह दाल 106 की बजाय 79 रुपये किलो मिलेगी। 26 रुपये मलका दाल सस्ती हुई है। इसी तरह मूंग, दाल चना और माश में भी एक से दो रुपये की कमी हुई है। प्रदेश सरकार ने दालों का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। 10 नवंबर से पहले ये दालें डिपुओं में पहुंच जाएंगी। उपभोक्ताओं के
लिए चार दालें डिपुओं में भेजी जाएगी। उपभोक्ता इनमें पसंद की तीन दालें ले सकेंगे। प्रदेश सरकार केंद्रीय सरकारी एजेंसी नैफेड से दालों की खरीद करती है। बताया जा रहा है कि दालों के दाम गिरने और स्टॉक जमा होने से उपभोक्ताओं को सस्ती दालें मिलेंगी। अभी एपीएल उपभोक्ताओं को मलका के अलावा 67 रुपये मूंग और 70 रुपये माश की दाल दी जा रही है। इनके दाम में एक से दो रुपये की कमी आई है। प्रदेश में करीब 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को तीन दालें, दो लीटर तेल (सरसों और रिफाइंड), चीनी और नमक सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर प्रदेश को दे रही है। सरकार दालों की खरीद केंद्रीय सरकारी एजेंसी नैफेड से खरीदती है।
4- प्रदेश मे आज कोरोना से चार मौतें, 197 पाॅजिटिव।
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 72 और 65 वर्षीय व्यक्ति के अलावा मंडी में 67 संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं, आज प्रदेश में 53 विद्यार्थियों समेत 197 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को कांगड़ा जिले में 32, ऊना 10, बिलासपुर सात, चंबा और हमीरपुर में दो-दो विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद से अभी तक कुल 386 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 349 सक्रिय मामले हैं।
5- डीसी चाहतें हैं कि स्कूल बंद करने मे न हो जल्दबाजी।
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर उपायुक्त कोविड-19 वायरस के चलते स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। गुरूवार को हिमाचल के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने राज्य सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से संवाद किया। उन्होंने जिलों के स्कूलों में कोविड-19 पर चर्चा की। इस पर सभी डीसी से राय ली कि स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए कि नहीं। वीडियो कांफ्रेंस में कई डीसी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की। ज्यादातर इस पक्ष में
नहीं थे कि स्कूलों को जल्दबाजी में बंद किया जाए। अब प्रदेश में बच्चों में कोविड वायरस के चलते स्कूलों को बंद करना है कि नहीं, इस बारे में आठ नवंबर के बाद ही निर्णय होगा। उपायुक्तों की ओर से इसकी वजह यह भी बताई गई कि एक से सात नवंबर तक पहले से ही अवकाश हैं। दो दिन उपचुनाव के चलते कई क्षेत्रों के स्कूल पहले से ही बंद चल रहे हैं। ऐसे में पहले से ही अवकाश की स्थिति है। आठ नवंबर तक यह भी देखा जाएगा कि प्रदेश में कोविड नियंत्रण की क्या स्थिति है। उसके बाद ही निर्णय होगा। उपायुक्तों को स्कूलों में सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-