टिंबी स्कूल की एसएमसी ने बैठक कर किया मंथन ddnewsportal.com
टिंबी स्कूल की एसएमसी ने बैठक कर किया मंथन
कोविड-19 से बचाव हेतू कदम उठाने पर चर्चा, रखरखाव पर खर्च करने पर भी विचार
कार्तिक तोमर-शिलाई
शिलाई उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिम्बी में एसएमसी की बैठक हुई। जिसमें एसएमसी के 5 सदस्य तथा विद्यालय के पांच वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानाचार्य अनिल कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। बैठक में नई शिक्षा नीति, मुख्य उद्देश्य तथा विस्तार कोविड-19 के बचाव हेतु महत्वपूर्ण कदम, विभिन्न अनुदानों का उपयोग व रखरखाव पर खर्च, विभिन्न अनुदानों का आयोग व रखरखाव पर चर्चा, घर-घर पाठशाला आदि चल रही महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य
अनिल कुमार अग्रवाल ने उपरोक्त बिंदुओं पर समस्त जानकारी दी तथा एसएमसी के सदस्यों तथा अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही विद्यालय में अनुशासन बनाने के संदर्भ में अभिभावकों से सहयोग देने की सलाह दी। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों अथवा सदस्यों का धन्यवाद किया। इस बैठक में सबसे पहले कोविड-19 के संदर्भ में
एक शपथ भी दी गई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भाव सिंह चौहान, प्रवक्ता सोहन , प्रवक्ता रमेश चौहान, प्रवक्ता ग्यार सिंह, बलवीर शर्मा, डीपीई राजेश पुंडीर, एसएमसी सदस्य सूरत सिंह शर्मा, ज्ञान सिंह शर्मा, विनीता देवी, विद्या देवी, नीलम देवी आदि मौजूद रहे।