Paonta Sahib: संशोधित वेतनमान व महंगाई भत्ते की बकाया राशि शीघ्र जारी करें सरकार: रिटायर्ड टीचर्स ddnewsportal.com
Paonta Sahib: संशोधित वेतनमान व महंगाई भत्ते की बकाया राशि शीघ्र जारी करें सरकार: रिटायर्ड टीचर्स
पाँवटा साहिब सेवानिवृत अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन राजकीय कन्या वा पा० पांवटा साहिब में संघ अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम सचिव सुरजीत सिंह सैनी ने बैठक में पधारने पर सभी सेवानिवृत अध्यापक साथियों का स्वागत किया। बालकिशन की धर्म पत्नी की अचानक मृत्यु व हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में मारे गये व्यक्तियों को मृत्यु पर बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमे संशोधित वेतनमान व महंगाई भत्ते की बकाया राशि को शीघ्र जारी किये जाने, सेवानिवृत अध्यापको के चिकित्सा बिलों के लिए सरकार जल्दी राशि जारी करने बारे, चिकित्सा भत्ता पंजाब की तरह 1000 (एक हजार) रुपये किये जाने बारे, कम्प्यूटेशन राशि की कटौती को पंजाब, हरियाणा राज्यों की तरह समयबद्ध किये जाने बारे, जिन अध्यापकों से ज्यादा राशि काटी गई, उसे ब्याज सहित वापिस किये जाने बारे आदि विषय पर सरकार से मांग की गई।
संघ द्वारा हिम केयर योजना बन्द करने पर विरोध प्रकट किया। इसे पहले के तरह जारी रखा जाए। सम्मान समारोह में डाॅ दीर्घायु प्रसाद को संघ की कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पधारने पर मालाएं पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में गुरदयाल सिंह सैनी अध्यक्ष, सचिव सुरजीत सिंह सैनी, ओम प्रकाश, भूषण शर्मा, तारा चन्द मेहता, राजेन्द्र गुप्ता, थेबा राम, देवन्द्र शर्मा, रविन्द्र कुमार, श्याम चन्द शर्मा, नीना कौशिक, मो० शरीफ, विजय राणा, सरबन सिंह, सुरजीत सिंह, बक्शी राम, प्रवीण कुमार सहित 50 के करीब सेवानिवृत अध्यापक साथियों ने भाग लिया।