एड्स के साथ साथ कोरोना से बचाव की जानकारी ddnewsportal.com

एड्स के साथ साथ कोरोना से बचाव की जानकारी ddnewsportal.com

एड्स के साथ साथ कोरोना से बचाव की जानकारी

सोशल एक्शन फाउंडेशन ने कालाअंब क्षेत्र मे किये लोग जागरूक

सोशल एक्शन फाउंडेशन TIP कालाअम्ब नाहन सराउंडिंग एरिया ऑफिस सैनवाला में एचआईवी एड्स को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला सिरमौर के सीएमओ डॉक्टर के.के. पराशर, डॉ वीणा सांगल,

डॉक्टर विनोद सांगल हेल्थ एजुकेटर कोमल भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से शुरू की गई। इसके बाद पेंटिंग व स्लोगन कॉम्पटीशन करवाया गया। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ वीणा सांगल ने एचआईवी एड्स के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। उसके पश्चात डॉक्टर

विनोद सांगल ने कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए एचआईवी से बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ केके पराशर ने भी कार्यक्रम में आए लोगों से व्यक्तिगत रूप से परिचित होते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का जायजा भी लिया। कार्यक्रम के अंत में सोशल एक्शन फांउडेशन

के चेयरमैन अनूप कुमार ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए तह दिल से किया तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने तथा लोगों के एचआईवी एड्स से बचाव को हर संभव कोशिश करने का वादा किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन लाल, M&EA

दीप राम, काउंसलर वंदना चौहान, ORW गीता शर्मा, राहुल शर्मा, पियर एजुकेटर बबली, अंकुर, नीरज बाला, गौरव, जियामंती आदि भी मौजूद रहे।