एक्शन मे शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर- ddnewsportal.com
एक्शन मे शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर
एसडीएम कार्यालय मे प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक, टेस्टिंग मे लाई जाएगी तेजी, स्वास्थ्य विभाग को सौंपे 35 पल्स ऑक्सीमीटर, सेनिटाईजर और मास्क।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अपने पांव तेजी से पसारने रहा है। इसे देखते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर एक्शन मे आ गये हैं। शिलाई क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने एसडीएम कार्यालय शिलाई में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया कि नियमित रूप से कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी। शिलाई अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना जांच
की जा रही है। इसके साथ नैनीधार, रोनहाट, क्यारी गुंडाह व टिम्बी में भी कोरोना जांच की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य जगह पर भी कोरोना जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिलाई सिविल अस्पताल में 5 ऑक्सीजन बेड और शिलाई कॉलेज में 10 बेड कोरोना मरीजो के लिए बन गए है
उन्होंने जनता से आहवान किया कि यदि किसी को सर्दी जुकाम या बुखार की शिकायत है तो वह लापरवाही न बरते और तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। अक्सर देखने मे आता है कि लोग पहले हफ्तों तक घर पर ही सोते हैं और जब अति हो जाती है तब अस्पताल पंहुचते है। देरी हानिकारक हो सकती है। इसलिए लापरवाही न बरतें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 35 पल्स ऑक्सीमीटर, 200 बोतल सेनिटाइजर, 100 N-95 मास्क भी दिए ताकि सभी पंचायत स्तर पर जांच की जा सके।